जिला कलक्टर ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा रोड़वेज बस स्टैण्ड की व्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी
झुंझुनू, 17 जुलाई। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने शनिवार को बीडीके अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने यहां पर महिला, पुरूष एवं बच्चों के वार्डो में जाकर वहां की चिकित्सा व्यवस्था के साथ-साथ बिजली, पंखे, रोशनी, साफ-सफाई की जानकारी प्राप्त की। जहां पर व्यवस्थाएं संतोषप्रद पाई गई। उन्होंने यहां पर भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की और अस्पताल के पीएमओ डॉ. वीडी बाजिया सहित चिकित्सकों एवं कार्मिकों की प्रशंसा कर अस्पताल की व्यवस्थाओं की सराहना की। यहां पर उन्होंने एक्सरे रूम में जाकर डिजिटल एवं सामान्य एक्सरे मशीनों का फीडबैक लिया। जिला कलक्टर ने बीडीके अस्पताल में बने आदर्श कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया और वहां पर दूसरी डोज लगाने आए लोगों से व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। जिला कलक्टर ने अस्पताल परिसर में स्थापित होने वाले ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। अस्पताल परिसर में संचालित हो रही इंदिरा रसोई एवं गांधी पुस्तकालय का भी अवलोकन किया, यहां पर उन्होंने भोजन बनाने वाली महिलाओं से भोजन की गुणवत्ता तथा प्रतिदिन आने वाले लोगों की जानकारी प्राप्त की। वहीं पुस्तकालय का निरीक्षण करते हुए उन्होंने प्रतिदिन के समाचार पत्र भी उपलब्ध करवाने की बात कही।
रोड़वेज बस स्टैण्ड पर देखी विभिन्न व्यवस्थाएंः
जिला कलक्टर ने इसके बाद रोड़वेज बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने प्याऊ के आसपास व्यापक साफ-सफाई रखने, बंद पड़े पंखों को सुचारू रूप से चलाने, दुकानदारों से उचित दरों पर सामान की बिक्री करने, बंद पड़ी ई-मित्रा मशीन को फिर से शुरू करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने बस स्टैण्ड पर संचालित महिला एवं पुरूष शौचालयों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने शौचालयों की नियमित रूप से साफ सफाई करने के निर्देश दिए। बस स्टैण्ड पर लगे कचरों के पात्रों को साफ करवाने के लिए भी संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।
डीटीओ ऑफिस में बने ड्राईविंग ट्रेक का किया निरीक्षणः
जिला कलक्टर उमरदीन खान ने इसके बाद जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय में मोटर ड्राईविंग टेस्ट के लिए बनाए गए ट्रेक का निरीक्षण किया और निरीक्षक ओंकारमल से इस संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ट्रेक के आसपास उगे झाड़-झंखाड़ एवं पत्थरों को हटाने के निर्देश भी दिए।
मनरेगा के तहत हुए कार्यों का भी किया निरीक्षणः
जिला कलक्टर यूडी खान इसके बाद मनरेगा कार्यों का निरीक्षण करने के लिए मुकुंदगढ़ और मंडावा के ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने घोड़ीवारा में श्मशान भूमि में किए गए पौधारोपण, पबाना में चल रहे ग्रेवल सड़क निर्माण एवं श्मशान भूमि में किए गए पौधारोपण का निरीक्षण किया। इसके बाद जिला कलक्टर ने चूड़ी चतरपुरा में आदर्श श्मशान भूमि का अवलोकन किया और वहां पर बड़ी साईज के पौधे लगाने, यहां बने कुंड का उपयोग पौधों में पानी देने में करने के भी निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कब्रिस्तान में खाली जगहों पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने वाहिदपुरा में स्कूल के पास खाली जगह पर मनरेगा के तहत हो रहे पौधारोपण कार्य का भी निरीक्षण किया और यहां पर बड़ी संख्या में लगने वाले पौधों की देखभाल के लिए सरपंच की ओर से तारबंदी से कवर करने की बात कही।
योग शिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर शुरू
झुंझुनूं, 17 जुलाई। आयुर्वेद विभाग झुंझुनूं के उप निदेशक कार्यालय में शनिवार को वैलनेस सेंटर के महिला व पुरुष योग शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में उप निदेशक डॉ. सुभाष द्वारा भगवान धन्वंतरी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यशाला में योग गुरु डॉ. राकेश सैनी उदयपुरवाटी ने प्रशिक्षण दिया। गौरतलब है कि जिले की 22 पंचायतों में प्रतिदिन महिला व पुरूष योग शिक्षकों द्वारा योग कराया जाएगा। डॉ. राकेश सैनी ने कहा कि योग से रोगों से बचाव व उपचार दोनों ही होता है। कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर व पोस्ट कोविड-19 में योग बेहद उपयोगी है, इसलिए घर-घर योग पहुंचाना है। इस अवसर पर डॉ. कपिल गोठवाल, नथमल स्वामी, डॉ. मुकेश मीणा, डॉ. रोहताश सैनी आदि उपस्थित रहे।