प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने किया ध्वजारोहणस्वर्ण जयंती स्टेड़ियम में आयोजित हुआ जिला स्तरीय समारोह

प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने किया ध्वजारोहण

स्वर्ण जयंती स्टेड़ियम में आयोजित हुआ जिला स्तरीय समारोह

झुंझुनूं, 15 अगस्त। जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्य सरकार के तकनीकी शिक्षा, स्वास्थ्य, सूचना एवं जनसम्र्पक विभाग के राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने स्वर्ण जयंती स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में झंडारोहण कर ध्वज की सलामी ली। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने इसके बाद परेड का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री डॉ. गर्ग के द्वारा परेड की सलामी लेने के बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़़ ने राज्यपाल कलराज मिश्र का शुभकामना संदेश और भाषण पढ़ा। इसके बाद प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग और जिला कलक्टर उमरदीन खान ने जिले में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली प्रतिभाओं, कलाकार, कोरोना वारियर्स, खिलाड़ियों, कर्मचारियों, अधिकारियों को सम्मानित किया। इसके बाद विभिन्न कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। राष्ट्रगान के साथ जिला स्तरीय समारोह का समापन हुआ।


मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने देश के लिए जान की बाजी लगाने वाले शहीदों, रणबांकुरों, स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए  जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सुरक्षित एवं मजबूत रखने के लिए हमें सजग रहना होगा। देश की एकता व अखण्डता को जिससे खतरा हो उससे लड़ना होगा। राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में ढाई वर्ष में हर क्षेत्र में विकास के कार्य कर आयाम स्थापित किए है। उन्होंने कहा कि कोरोना में सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी भामशाह, दानदाताओं ने उत्कृष्ठ कार्य किए है जो साधुवाद के पात्र है। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष में कोरोना की चुनौती के बावजूद सरकार ने विकास के लिए नई नीतियां, कार्यक्रम एवं योजनाओं से हर क्षेत्र एवं वर्ग को राहत दी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, सफाई, सड़कों के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में प्रदेश ने सराहनीय कार्य किए है। मुख्य समारोह से पहले प्रभारी मंत्री डॉ. गर्ग को र्सकिट हाउस में गार्ड्स द्वारा सलामी दी गई। समारोह के बाद डॉ. गर्ग शहीद स्मारक पहुंचे और वहां पर पुष्पचक्र अर्पित कर ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्वाजंलि अर्पित की। इस मौके पर जिला कलक्टर उमर दीन खान, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने भी पुष्पचक्र अर्पित किए गए।

जिला स्तरीय समारोह के बाद गाड़िया भवन में अखिल भारतीय युवा अग्रवाल संगठन कील ओर से प्रभारी मंत्री के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यहां पर संगठन द्वारा प्रभारी मंत्री ने केक काटकर अपना जन्म दिवस मनाया। इस मौके पर जिला कलक्टर उमर दीन व पुलिस अधीक्षक मनीषा त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।

सरकारी कार्यालयों पर हुआ ध्वजारोहण ः

75वे स्वतंत्रता दिवस पर रविवार को जिला कलक्टर उमरदीन खान द्वारा जिला कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया गया था। जहां पर पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कलक्टर निवास पर भी जिला कलक्टर द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिला परिषद के मुख्य भवन पर जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगदीश प्रसाद गौड़ ने ध्वजारोहण किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एस.पी. मनीष त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के भवन पर जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने ध्वजारोहण किया।

 

इनका हुआ सम्मान ः

75 वे स्वाधीनता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में शहीद वीरांगना जैनब बानु एवं प्रिया कंवर को शॉल, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पतर्् देकर सम्मानित किया गया। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी.डी. बाजिया, प्रमुख विशेषज्ञ मेडिसियन डॉ. अनिल महलावत, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. मीणा, कनिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. कैलाश राहड़, वरिष्ठ स्तर््ी रोग विशेषज्ञ डॉ. पुष्पा रावत, आरसीएचओ डॉ. दयानन्द सिंह, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सलीम जाजोदिया, सहायक निदेशक आयुर्वेद डॉ. जितेन्द्र स्वामी, नर्स द्वितीय श्रीमती पुजा, एलएचवी कुमारी टी बी, वार्ड बॉय राकेश, वार्ड बॉय मोहन लाल, राजकीय सामान्य चिकित्सालय, नवलगढ़, बिड़ला सार्वजनिक अस्पताल पिलानी, स्काउट सचिव महेन्द्र सिंह, रोवर स्काउट दिनेश कुमार, सफाई कर्मचारी नारायण, सफाई कर्मचारी दिनेश, सफार्ई कर्मचारी श्यामलाल, संतोष कुमार चन्देलिया

सफार्ई कर्मचारी पंकज कुमार, फायरमेन मुकेश कुमार, भूतपूर्व सैनिक हवलदार नेमीचन्द, भूतपूर्व सैनिक सिपाही राजेश जानू, गायक कार जाकिर अब्बासी,

भामाशाह एवं समाजसेवी के रूप में कैलाश हाकीम,  डॉ. मधुसूदन मालानी, डॉ. रवि शर्मा, दी आनंदी लाल पोदार ट्रस्ट नवलगढ़, श्री राणी सती मंदिर ट्रस्ट झुन्झुनू, केसीसी अस्पताल खेतडी नगर का सम्मान हुआ। खिलाड़ी के रूप में एथलेटीक्स वनम शर्मा, मंजीत कुमार, सेपक टेकरा से निखिल कुमार, ताइक्वांडो मंजीत सिंह कस्वा, भारोतोलन के खिलाड़ी अजय सिंह का सम्मान किया गया।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद अनीस खान, तहसीलदार खेतड़ी कृष्ण सिंह यादव, नायब तहसीलदार मण्डावा सुनिता, विकास अधिकारी उदयपुरवाटी बाबुलाल रैगर, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र थोरी, सहा. प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया, वरिष्ठ सहायक सुरेन्द्र िंसंह, कनिष्ठ सहायक अरविन्द कुमार, पटवारी, भू-अभिलेख कलेक्ट्रेट राजेश कुमार, पटवारी संजीव कुमार खटकड़, ग्राम विकास अधिकारी सुमन यादव, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय के कम्प्यूटर ऑपरेटर संदीप वालिया, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (नरेगा) राजेश कुमार, मैट, ग्राम पंचायत लालपुर गोपीराम सैनी, ऑक्सीजन प्लांट मैनेजर संदीप कुमार, व्याख्याता राजवीर, अध्यापक विक्रम सिह, बैंक ऑफ बडौदा, बडौदा क्षेतर््ीय राजस्थान ग्रामीण बैंक, मूर्तिकार वीरेन्द्र सिंह शेखावत, योगाचार्य पवन कुमार सैनी, जमील अली पठान, तैराक मनीष चौधरी, मुकेश माजूं, चौकीदार श्री चन्द, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन, आशा सहयोगिनी रेखा, आशा सहयोगिनी सुनिता के भी जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।