कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

अगस्त क्रांति सप्ताह के समापन समारोह में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने आयोजन सहभागियों का किया सम्मान

सत्य और अहिंसा से गांधी ने आजादी की लड़ाई को दिया अनूठा नेतृत्वः भाटी

चूरू, 16 अगस्त। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष के उपलक्ष में चल रहे अगस्त क्रांति सप्ताह रविवार को कलक्ट्रेट स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर ‘हिन्द स्वराज ः हिंदुस्तान कैसे आजाद हुआ‘ विषय पर विचार संगोष्ठी के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने आयोजन में सहभागिता करने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया।

राज्य सरकार, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति तथा जिला प्रशासन की ओर से जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं चूरू जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में लाखों ज्ञात-अज्ञात लोगों ने अपना योगदान दिया लेकिन महात्मा गांधी का योगदान सर्वाधिक महत्वपूर्ण रहा। गांधी ने सत्य और अहिंसा का प्रयोग करते हुए स्वाधीनता संग्राम को अनूठे ढंग से खड़ा किया और न केवल आजादी हासिल की अपितु दुनिया को अपनी बात कहने का सत्याग्रह जैसा जोरदार हथियार भी दिया। भाटी ने कहा कि हमें अपने जीवन में गांधी के आदशोर्ं को स्थान देना चाहिए। गांधी की खासियत यह है कि वे सबसे पहले अपने आचरण में कोई चीज लाते हैं, फिर वे उस पर कोई बात कहते हैं। बदलाव की शुरुआत हमेशा खुद से होनी चाहिए। भाटी ने जिले के सभी महाविद्यालयों में गांधी साहित्य एवं गांधी दर्शन कॉर्नर शुरू करने के लिए महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति एवं जिला प्रशासन, चूरू को बधाई दी और कहा कि इससे युवाओं को गांधी दर्शन से जुड़ने में मदद मिलेगी। भाटी ने अगस्त क्रांति सप्ताह के दौरान विभिन्न रूपों में सहयोग करने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया।

अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर ने सप्ताह भर के जोरदार आयोजन के लिए महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति को धन्यवाद दिया और कहा कि गांधी हमेशा प्रासंगिक बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज हमें गांधी को पढ़ने, समझने और गांधी दर्शन पर चलने की जरूरत है। गांधी हमें यह सिखाते हैं कि हम अपने जीवन को अपने आचरण के दम पर कैसे आसाधारण ऊंचाई तक ले जा सकते हैं। पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया ने कहा कि गांधी ने पूरे देश को एकजुट कर हमें आजादी दिलाई। हमें गांधी के मूल्यों को अपना कर उनके प्रति कृतज्ञता जाहिर करनी चाहिए। नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने कहा कि समाज में भेदभाव के खात्मे और स्वच्छता को लेकर गांधी ने जो काम किया और जो संदेश दिया, वह अपने आप में अद्भुत है। गांधी के बिना आजाद भारत की कल्पना ही असंभव है।

इस दौरान एसपी नारायण टोगस, जेएनयू के सह आचार्य डॉ गंगासहाय मीणा, राजस्थान विवि में सहायक आचार्य सुमन मौर्य, एडीएम लोकेश शर्मा, सीईओ रामनिवास जाट, एसडीएम अभिषेक खन्ना,  पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, जमील चौहान आदि मंचस्थ रहे।

गांधी-150 के उपखंड संयोजक रियाजत खान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि गांधी ने पूरी दुनिया को जो जीवन जीने का तरीका दिया है, उसके लिए हम सभी को उनका कृतज्ञ होना चाहिए। आभार व्यक्त करते हुए गांधी-150 के जिला संयोजक दुलाराम सहारण ने कहा कि पूरे सप्ताह के दौरान चूरू में देशभर के बुद्धिजीवियों को सुनने का अवसर मिला और लोग लाभान्वित हुए। उन्होंने सप्ताह भर के आयोजनों की जानकारी देते हुए आगामी सद्भावना सप्ताह के दौरान भी इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा जाहिर की। संचालन गांधी प्रकोष्ठ अधिकारी उम्मेद गोठवाल और कमल शर्मा ने किया।

कार्यक्रम में डॉ जगदीश प्रसाद, कृषि उपनिदेशक दीपक कपिला, डिस्कॉम एसई केके कस्वा, सीडीपीओ सीमा सोनगरा, जिला साक्षरता अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया, गांधी प्रकोष्ठ के दयापाल सिंह पूनिया, प्रकोष्ठ के ओंकार मल, मुबारिक अली भाटी, इकबाल खान, विकास मील, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, कॉलेज प्राचार्य दिलीप पूनिया, प्रो एचआर ईसराण, हेमन्त मंगल, तहसीलदार पृथ्वी सिंह मौर्य, जयभारत सिंह, आसिफ खान, धर्मेन्द्र चौधरी, दीपक सिंह,  रमजान खान, एलडी जोशी, मोनिका सैनी, हरिप्रकाश इंदौरिया, जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लाम्बा, आबिद मोयल, सिराज खान जोइया, दीपिका सोनी, ज्योति सिंह, सुनीता बाकोलिया, योगेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

’एक राष्ट्र का विजन पेश करते हैं गांधी

कार्यक्रम में बतौर वक्ता पधारे जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के सह आचार्य डॉ गंगा सहाय मीणा ने कहा कि हिन्द स्वराज एक राष्ट्र का विजन पेश करती किताब है जिसमें पूंजीवादी लोकतंत्र की आलोचना है, चुनावी राजनीति की समीक्षा है। गांधी ने लोकतंत्र की सीमाओं को 112 साल पहले भांप लिया था, जिन्हें हम आज भी दुरुस्त नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि संस्कृति हमारा भीतरी आचरण है तो सभ्यता हमारी बाहरी उपलब्धियां हैं। गांधी ने भारतीय सभ्यता की खूबियों को तार्किक ढंग से उभारा तो कमियों को दुरुस्त करने की बात की। गांधी ने सामाजिक बुराइयों को हमारी अंदरूनी समस्या बताया, उन समस्याओं को समझने और सुलझाने में अंबेडकर हमारी मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि हम गांधी की राह पर चलना चाहते हैं तो हमें असमानता और ऊंच नीच को सिरे से खत्म करना होगा। मीणा ने हिन्द स्वराज के राजस्थानी अनुवाद के लिए दुलाराम सहारण की सराहना करते हुए कहा कि गांधी ने मातृभाषा को सबसे ऊपर रखा था और अंग्रेजियत का हमेशा विरोध किया।

गांधी चिंतन को समझने की जरूरत

बतौर वक्ता कार्यक्रम में शिरकत करते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय में सहायक आचार्य सुमन मौर्य ने कहा कि गांधी ने सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और वैचारिक पहलुओं पर हमारा भरपूर मार्गदर्शन किया है, हमें गांधी चिंतन को समझने की जरूरत है। गांधीवाद एक जीवन शैली है और गांधी हमें बताते हैं कि कैसे हम विचारों को अपने आचरण में जगह दे सकते हैं। गांधी ने सत्य को ईश्वर माना और सिद्धांत विहीन राजनीति को खारिज किया।  गांधी का मानना था कि विज्ञान मानवता से परिपूर्ण होना चाहिए। मौर्य ने कहा कि गांधी ने राजनीति में जिस शुचिता और वैचारिक उच्चता की बात की, यदि उस पर आज आचरण हो तो बहुत सारी समस्याओं का समाधान आसानी से निकल सकता है।

 गांधी प्रकोष्ठ का किया अवलोकन

इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कलक्ट्रेट में शुरू किए गए गांधी प्रकोष्ठ का भी अवलोकन किया और कहा कि इससे बापू के 150 वें जयंती वर्ष के उपलक्ष में होने वाले आयोजनो में उत्कृष्टता आएगी। प्रकोष्ठ अधिकारी उम्मेद गोठवाल ने उन्हें अब तक की गतिविधियों से अवगत करवाया। इस दौरान जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा, गांधी-150 के जिला संयोजक दुलाराम सहारण, उपखंड संयोजक रियाजत खान, रतन जांगिड़, दयापाल सिंह पूनिया भी मौजूद रहे।

तीसरी लहर को लेकर रहें अलर्ट, सुदृढ़ रहें चिकित्सा व्यवस्थाएं ः वर्मा

जिला कलक्टर ने कोविड वैक्सीनेशन डीटीएफ की बैठक में दिए निर्देश, कहा- वैक्सीनेशन स्थल पर बेहतरीन हों व्यवस्थाएं

चूरू, 16 अगस्त। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने कहा है कि कोरोना से फिलहाल काफी राहत है, इसके बावजूद हमें तीसरी लहर की आशंकाओं के मध्येनजर अलर्ट रहना चाहिए और हमारी चिकित्सा व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहनी चाहिए।

वे सोमवार को अपने कक्ष में आयोजित कोविड वैक्सीनेशन डिस्टि्रक्ट टास्क फोर्स की बैठक में वैक्सीनेशन व अन्य चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा कर रहे थे। जिला कलक्टर ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन व्यवस्थाओं में निरंतर सुधार लाएं, वैक्सीनेशन साइट पर कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन होना चाहिए। जिला कलक्टर ने कहा कि मौसमी बीमारियों को लेकर लगातार सतर्क रहें, बीमारियों से बचाव के लिए उपाय करें एवं लोगों को जागरुक भी करें। उन्होंने जिले में विभिन्न ऑक्सीजन प्लांट स्थापना को लेकर चर्चा की और ग्राम पंचायतों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि वे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से निजी अस्पतालों को जोड़ें तथा आमजन को अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन के लिए प्रोत्साहित करें। जिला कलक्टर ने कहा कि डोर टू डोर सर्वे जारी रखें तथा किसी भी प्रकार के बीमारी के फैलाव की सूचना पर तत्काल आवश्यक कदम उठाएं।

आरसीएचओ डॉ विश्वास मथुरिया ने अब तक की कोविड वैक्सीनेशन की स्थिति से अवगत करवाया। पीएमओ डॉ एफएच गौरी ने जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की प्रगति, मौसमी बीमारी से बचाव के उपाय तथा तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, एडिशनल सीएमएचओ डॉ बीएल सर्वा, डिस्कॉम एसई के के कस्वां, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सीडीपीओ सीमा सोनगरा, नर्सिंग अधीक्षक बजरंग हर्षवाल, एसीपी मनोज गर्वा आदि मौजूद रहे।

बीस सूत्री कार्यक्रम में चूरू जिला लगातार तीसरे साल प्रथम

जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा-मार्च का इंतजार नहीं करें, अभी से ही लक्ष्यों की प्राप्ति में जुटें

चूरू, 16 अगस्त। बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन में चूरू जिला राज्य में लगातार तीसरे साल प्रथम स्थान पर रहा है। वर्ष 2020-21 की रैंकिंग से जुड़े अधिकांश बिंदुओं में जिले को ए ग्रेड मिला है। सोमवार को जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में यह जानकारी दी गई।

सीपीओ जगदीश प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि वर्ष 2020-21 में जिले को महानरेगा में रोजगार सृजन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न बिंदुओं में ए ग्रेड मिला है। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर ने गत वर्ष की रैंकिंग के लिए अधिकारियों को साधुवाद दिया और कहा कि वे इस  वर्ष के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मार्च का इंतजार नहीं करें और अभी से ही पूरी सक्रियता से जुटकर लक्ष्य प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति को मिले, हमें इस दिशा में सतत प्रयास करने चाहिए। किसी भी कार्यक्रम का क्रियान्वयन निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने चूरू जिला सहकारी भूमि विकास बैंक के अधिकारी से कहा कि किसानों को फव्वारा आदि में सब्सिडी का समुचित लाभ प्रदान करते हुए लाभान्वित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें ताकि उनका लाभ पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंच सके।

 इस दौरान सीईओ रामनिवास जाट ने बिंदुवार समीक्षा करते हुए प्रगति में सुधार के लिए निर्देश दिए। बैठक के दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली, ग्रामीण क्षेत्र में निर्मित आवास, शुद्ध पेयजल आपूर्ति कार्यक्रम, पर्यावरण संरक्षण एवं वन वृद्धि, ग्रामीण सड़क, पंपसेटों को बिजली सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर निर्देश दिए गए।

बैठक में डिस्कॉम एसई के के कस्वां, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता जेआर नायक, जलदाय (पर््रोजेक्ट) अधीक्षण अभियंता, सानिवि अधीक्षण अभियंता सुनील कालानी, डीएसओ सुरेंद्र महला, उद्योग महाप्रबंधक योगेश शर्मा, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सीडीपीओ सीमा सोनगरा, कृषि उपनिदेशक दीपक कपिला, आरसीएचओ डॉ विश्वास मथुरिया, बजरंग हर्षवाल सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

शिक्षण संस्थानों में नियमित शिक्षण गतिविधियां एक सितम्बर से शुरू

चूरू, 16 अगस्त। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु निर्धारित किये गये प्रोटोकॉल व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये गये दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए शिक्षण संस्थानों को खोलने का निर्णय लिया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चूरू के अध्यक्ष साँवर मल वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार जिले के सरकारी/ निजी विश्वविद्यालय/ महाविद्यालय/ विद्यालयों (कक्षा 9 से 12 तक) की नियमित शिक्षण गतिविधियों का संचालन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ एक सितम्बर, 2021 से प्रारम्भ किया जायेगा। शिक्षण संस्थानों के शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ एवं संस्थान आवागमन हेतु संचालित बस, ऑटो एवं कैब के चालक को 14 दिन पूर्व वैक्सीन की कम से कम एक डोज अनिवार्य रूप से लेनी होगी। जिले के समस्त कोचिंग संस्थान अपने शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ के वैक्सीन की दोनों खुराक की अनिवार्यता की शर्त के साथ एक सितम्बर, 2021 से बैठक क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ संचालित हो सकेंगे साथ ही संबंधित संस्थान द्वारा ई-इंटीमेशन के माध्यम से बैठक क्षमता एवं वैक्सीनेशन की सूचना अपलोड करनी होगी। नियमित कक्षाओं के अध्ययन के लिए छात्रों की बैठक व्यवस्था उपस्थित कक्ष की क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी।

आदेशानुसार ऑनलाईन/ डिस्टेंस लर्निंग अध्यापन का प्रीफेरड माध्यम रहेगा तथा कक्षा एक से 8 तक की नियमित शिक्षण गतिविधियां आगामी आदेश तक केवल ऑनलाईन माध्यम से संचालित रहेगी।

राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय गुसांईसर में ध्वजारोहण

चूरू, 16 अगस्त। राजकीय आयुर्वेद औषधालय, गुसांईसर (रतनगढ) में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह (15 अगस्त) में चिकित्सा अधिकारी लीलाधर शर्मा ने ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर कम्पाउंडर राकेश बड़जाती, प्रधानाध्यापक भवानी शंकर, राजेन्द्र झिकनाड़िया, भागीरथ शर्मा, मनोहरलाल सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

एस. एस. मोदी विद्या विहार परिवार ने मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

झुंझुनूं शहर के गौरव पथ पर स्थित एस. एस. मोदी विद्या विहार प्रांगण में देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह कोविड-19 से संबंधित निर्धारित सुरक्षा मानकों के साथ विभिन्न सावधानियों को ध्यान में रखते हुए बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य ट्रस्टी शशिकांत मोदी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि भगवती प्रसाद चैखानी, विद्या अग्रवाल, विद्यालय समन्वयक मनीष अग्रवाल, अकादमिक निदेशक एलके कांडपाल व प्राचार्य विजय मसीह ने ध्वजारोहण के साथ किया।
विद्यालय समन्वयक मनीष अग्रवाल, अकादमिक निदेशक व प्राचार्य महोदय ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। विद्यालय ट्रस्टी शशिकांत मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस कोरोना काल में हम सब सावधानी बरतें और निश्चित लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने का भरसक प्रयास करें।
सीए मनीष अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए उन्होंने देश को स्वतंत्र कराने वाले सभी महापुरुषों को नमन किया। उन्होंने कहा कि देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर ऐसे 75 कार्यों की सूची बनायें जो देश विकास में समर्पित हों। शिक्षा का अधिकार के माध्यम से हम गरीब बच्चों को पब्लिक स्कूलों में पढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर सकें। आज हम देख रहे हैं बच्चों में नैतिक शिक्षा की कमी होती जा रही है। हम ऐसे बच्चों का निर्माण करें जो नैतिकता से भरपूर हों और देश विकास में योगदान दे सकें।
इस अवसर पर संगीत शिक्षक आत्माराम जाँगिड़ और विद्यालय स्टाफ ने देशभक्ति गीतों से विद्यालय वातावरण को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया। विद्यार्थियों ने तन समर्पित मन समर्पित .... देश भक्ति गीत से माँ भारती को नमन किया। विद्यालय की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा रेचल ने अंग्रेजी भाषण व कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा खुशी धायल ने हिन्दी भाषण के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस का महत्त्व बताया। कक्षा तीन की छात्रा मिहिका अग्रवाल ने देशभक्ति कविता प्रस्तुत कर सबके मन में जोश भर दिया।
विद्यालय ने विद्यार्थियों और शहर के गणमान्य लोगों को स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व में फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव प्रसारण द्वारा शामिल किया।
प्राचार्य विजय मसीह ने आभार व्यक्त किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश के राष्ट्रीय पर्वों को धूमधाम से मनाने का आह्वान किया। देश के सम्मान को बनाये रखने की बात कही। वर्तमान विकट परिस्थितियों का सावधानीपूर्वक डटकर मुकाबले की सलाह दी। समाज के लोग इस दिन के महत्त्व को समझें और देश सेवा में योगदान दें।
मुख्य अतिथि व गणमान्य मेहमानों को विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन भावांशी शर्मा व दीपांशी ने बखूबी निभाया।
मुम्बई प्रवासी ट्रस्टी ऋषि बरासिया व प्रेमलता मोदी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मंगलकामनाएं प्रेषित की।