पंचायत समिति में साधारण सभा की बैठक आयोजित
झुंझुनूं, 26 अगस्त। जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी ने पंचायत समिति झुंझुनूं की साधारण सभा की बैठक में भाग लिया। पंचायत समिति सदस्यों ने बैठक में सदस्यों ने प्रस्तावों के सम्बन्ध में जिला प्रमुख ने उपस्थित सभी अधिकारियों को बैठक निर्णयों की 7 दिवस में पालना करने, बैठक में सम्बन्धित सभी अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, सदस्यों द्वारा रखी जाने वाली समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के लिए निर्देश दिये। बैठक की अध्यक्षता प्रधान पुष्पा चाहर ने की।जिला प्रमुख ने बैठक में अवगत कराया कि कुछ ग्राम पंचायतों द्वारा पंचायती राज योजनाओं में प्राप्त राशि का उपयोग नहीं करने के कारण करोड़ों की राशि उनके खातों में पड़ी है जो खेदजनक विषय है। उन्होंने सभी सरपंच से अनुरोध किया कि जब राशि प्राप्त होती है तो बिना भेद-भाव व अति आवश्यक्ता वाले कार्य करवाये जावे और कोई दिक्कत आ रही तो प्रधान व मुझे जानकारी दी जावें। बैठक में उपस्थित कृषि अधिकारी को ग्राम पंचायतों में सरपंच के सहयोग से किसानों को कृषि योजनाओं की अधिकाधिक जानकारी देने, मिटटी-पानी की जॉच व अधिक आय के लिए उन्नत किस्म केे कृषि कार्यो के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, विकास अधिकारी राकेश कुमार जानू पंचायत समिति के सदस्य, ब्लॉक के समस्त सरपंच, अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
धोखाधडी का आरोपी गिरफतार: झुंझुनूं 26 अगस्त 21मनीष त्रिपाठी, आई. पी. एस. पुलिस अधीक्षक, जिला झुंझुनूं के आदेशानुसार विरेन्द्र मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं लोकेन्द्र दादरवाल वृताधिकारी वृत झुंझुनूं के निर्देशन मे सुरेन्द्रसिंह देगडा पु.नि. थानाधिकारी, थाना कोतवाली झुंझुनूं के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा धोखाधड़ी के मामलों में वांछित आरोपी श्याम चौहान उर्फ कन्हैयालाल सैन को दिनांक 24.08.2021 को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।अपराध का विवरण:- दिनांक 02.08.2021 को परिवादी कपिल शर्मा पुत्र श्री शंकरलाल जाति ब्राहम्ण निवासी नांद हाल जीत नगर झुंझुनूं ने एक रिपॉट इस आश्य की पेश की कि श्याम चौहान नाम के व्यक्ति ने इन्डियन पब्लिक स्कूल के पास हैयर सैलून की दुकान कर रखी थी जिससे मेरा लेन देन शुरू हो गया उसने मुझे कहा कि मैने जयुपर मे प्लाट खरीदा है 15 लाख रूपये की मुझे आवश्यकता है तो मैनें उसको 15 लाख रूपये दे दिये जिस बाबत उसने मुझे एक्सीस बैंक झुंझुनूं के चैक व एक स्टाम्प पर भी लिखकर दिया तथा जयपुर कुकस में अपना एक मकान भी बताया उक्त श्याम चौहान 05.10.2020 को अचानाक गायब हो गया जिसने नाम बदलकर आधार कार्ड बनाया हुआ था जब मैने पता किया तो उसके सास ससुर व साले ने चाकू दिखाकर धमकी दी आदि पर अ.स. 407/21 धारा 420, 120बी भादस में दर्ज कर अनुसंधान किया गया।
दौराने अनुसंधान मुल्जिम श्याम चौहान उर्फ कन्हैयालाल पुत्र मुन्नालाल सैन जाति नाई उम्र 31 साल निवासी गणपतपुरा वार्ड न 29 मानसरोवर जयपुर को बाद अनुसंधान गिरफतार किया गया।
विशेष विवरण- आरोपी श्याम चौहान का वास्तविक नाम कन्हैयालाल सैन है जो ठगी की वारदाते करने
का आदतन अपराधी है। सन 2017 में उक्त कन्हैयालाल सैन झुंझुनूं शहर मे मण्डावा मोड पर आकर रहने लगा व इन्डियन पब्लिक स्कूल के पास हैयर सैलून की दुकान खोल ली और अपना वास्तविक नाम छुपाकर यहां पर श्याम चौहान के नाम से रहने लगा। श्याम चौहान के नाम से ही आधार कार्ड व इसी नाम से अन्य पहचान के दस्तावेज बनाये। यहां पर कई लोगों को अपने प्रभाव में लेकर अधिक ब्याज देने के लिये राजी कर चार-पांच लोगों से करीब पच्चास लाख से एक करोड़ के बीच नगद रूपये प्राप्त कर लिये प्रारम्भ में कुछ रकम उसने वापस लौटाकर विश्वास जमा लिया। पिछले वर्ष अक्टुबर नवम्बर माह में स्वयं का दुकान का सामान समेटकर यहां से फरार हो गया और अपने मोबाईल नम्बर स्वीच ऑफ कर लिया व बताये गये पते से फरार हो गया। जब पीडित लोगों को ठगी का अहसास हुआ तो उक्त श्याम चौहान के खिलाफ थाना कोतवाली झुन्झुनू पर परिवादी कपिल शर्मा ने 15 लाख रूपये ठगने तथा परिवादी हरिसिंह ने इक्तीस लाख पच्चास हजार रूपये ठगने के प्रकरण दर्ज करवाये है। उक्त श्याम चौहान उर्फ कन्हैयालाल को आज दिनांक 25.08.21 को माननीय न्यायालय में पेश कर पी / सी रिमाण्ड हासिल कर इस बाबत अनुसंधान किया जा रहा कि उसने स्वयं की पहचान के उक्त फर्जी दस्तावेज कहां और कैसे बनवायें है जिससे फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का भी खुलासा होने की संभावना है।
टीम का विवरण:
01 सुरेन्द्रसिंह देगडा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली झुंझुनूं। 02. श्री रामेश्वरलाल सउनि पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनू
03. रोहिताश कानि 1383 पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनूं
04. रमेश कानि 261 पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनू
अल्पसंख्यक छात्रवृति के लिए संस्थान के केवाईसी आवेदन शुरू
झुंझुनूं 26 अगस्त। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीस ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय को दी जाने वाले पोस्ट मेट्रिक व मेरिट कम मीन्स छात्रवृति के लिए नेशलन स्कॉलरशिप पोर्टल पर यदि किसी संस्थान का ऑनलाईन पंजियन नहीं है, तो नेशनल स्कॉलरशीप पोर्टल पर अविलम्ब के.वाई.सी. आवेदन करते हुए आवेदन की हार्ड कॉपी मय दस्तावेज इस कार्यालय में सत्यापन करवाना सुनिश्चित करें। संस्थान के ऑनलाईन पंजियन के अभाव में यदि कोई छात्र-छात्र छात्रवृति से वंचित होता ह,ै तो इसकी समस्त जिम्मेदारी संस्था प्रधान की होगी।
जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक 31 अगस्त को
झुंझुनूं 26 अगस्त। उप वन संरक्षक राजेन्द्र कुमार हुड्डा ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशों की पालना में जिला कलक्टर उमरदीन खान की अध्यक्षता में 31 अगस्त को शाम 5.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में घर-घर औषधि योजना की क्रियान्वति के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित होगी। उन्होंने संबधित अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
जिला पर्यावरण समिति की बैठक भी 31 को ः उप वन संरक्षक राजेन्द्र कुमार हुड्डा ने बताया कि जिला कलक्टर उमरदीन खान की अध्यक्षता में 31 अगस्त को 3.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारी को पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों की पालना में रिपोर्ट सहित उपस्थित होने का श्रम करें। वहीं जिला स्तरीय आपदा प्रबन्धन समूह वन क्षेत्रों में अग्नि की घटनाओं के संबंध में भी बैठक आयोजित की गई है।
जिला स्तरीय हाट आयोजन समिति की बैठक आज
झुंझुनूं 26 अगस्त। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि जिला कलक्टर उमरदीन खान की अध्यक्षता में 26 अगस्त को शाम 3.30 बजे जिला स्तरीय हाट आयोजन समिति की बैठक आयोजित की जानी हैं, जिसमें 23 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक प्रस्तावित अमृता हाट के आयोजन के संबंध में अनेक मुद्दों पर विचार किया जाना प्रस्तावित है।
जिला स्तरीय फोरम की बैठक आज
झुंझुनूं 26 अगस्त। जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय टीबी प्रभावित समुदाय की समस्याओं के निस्तारण तथा उन्हें सशक्त बनाने के लिए जिला स्तरीय फोरम की बैठक 25 अगस्त को जो कि अपराहन 26 अगस्त को शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। उन्होंने संबंधित अधिकारी को बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।
*प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पटवार संघ प्रतिनिधिमंडल मिला राजस्व मंत्री से*
झुंझुनूं 26 -08-21 लंबे समय से चली आ रही राजस्थान पटवार संघ के आंदोलन के बाद 3 जुलाई को सरकार के साथ राजस्थान पटवार संघ के हुए समझौते को लागू करवाने के लिए आज प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नेमीवाल के नेतृत्व में झुंझुनू पटवार संघ राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से मिलकर जल्दी से जल्दी समझौते को लागू करवाने के लिए वार्तालाप की राज्य मंत्री हरीश चौधरी ने आश्वस्त किया कि जल्दी ही वरिष्ठ पटवारी के पद को सर्जित कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी झुंझुनू पटवार संघ की तरफ से जिलाध्यक्ष राजेंद्र थालोड क्षेत्रीय सलाहकार नरेश झाझरिया मीडिया प्रभारी होशियार सिंह खीचड़ रामस्वरूप सैनी अमित कुमार अनु कुमारी राजेश जांगिड़ आदि पटवारी शामिल हुए तथा समझौते को लागू करवाने के लिए मंत्री महोदय से मुलाकात की मंत्री जी ने आश्वस्त किया कि जल्दी ही आपके समझौते का इंप्लीमेंट किया जाएगा
बारिश नहीं होने की स्थिति में प्रबंधन के लिए तैयार रहें अधिकारी ः भाटी
प्रभारी मंत्री ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, कहा-चुस्त-दुरुस्त रहें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, 2 अक्टूबर से प्रस्तावित राजस्व अभियान के लिए रहें मुस्तैद
चूरू, 26 अगस्त। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा है कि जिले में बरसात कम होने से किसानों को नुकसान हुआ है। यदि बारिश नहीं होती है और अकाल की स्थिति बनती है तो सभी प्रशासनिक अधिकारी राहत प्रबंधन के लिए तैयार रहें।
प्रभारी मंत्री बुधवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, जिला प्रमुख वंदना आर्य, एसपी नारायण टोगस, पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया, सीईओ रामनिवास जाट, एसडीएम अभिषेक खन्ना सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अकाल की स्थिति में आमजन को पेयजल और चारे आदि के लिए परेशान नहीं होना पड़े, इसके लिए अभी से ही एक्शन प्लान बनाकर काम करें। उन्होंने कहा कि कृषि एवं राजस्व विभाग भी अपने सर्वे में वस्तुस्थिति की जानकारी दें ताकि किसानों को फसल बीमा एवं अन्य राहत मिल सके।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से 2 अक्टूबर से प्रस्तावित प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के लिए सभी संबंधित विभाग से अभी से ही पूर्व तैयारी सुनिश्चित करें। अभियान की सार्थकता इसी में है कि अभियान का अधिकतम लाभ आमजन को मिले तथा ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो। यही हमारी कोशिश रहनी चाहिए।
जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें अधिकारी
प्रभारी मंत्री ने कहा कि अधिकारीगण आमजन की समस्याओं के समाधान और जिले के विकास में जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए बिंदुओं को तवज्जो देकर उनका निस्तारण करें। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के समाधान और प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है। अधिकारी भी इसी भावना और मंशा को समझते हुए लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में जो भी विकास कार्य चल रहे हैं, उन्हें गति देकर तत्काल पूर्ण करें ताकि समयबद्ध ढंग से उनका लाभ आम जनता को मिल सके। लोगों को समुचित बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं और रोजगार मिले, इस संबंध में अधिक सक्रियता और सतर्कता से कार्य करने की जरूरत है।
महानरेगा में दें अधिकाधिक रोजगार
प्रभारी मंत्री ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट से कहा कि वह विकास अधिकारियों से प्रस्ताव लेकर महानरेगा में अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत करवाएं ताकि ग्रामीणों को रोजगार के लिए परेशान नहीं होना पड़े। महानरेगा कार्यों की बेहतरीन मॉनीटरिंग करवाएं ताकि लोगों को बेहतर मजदूरी मिले। उन्होंने जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता के के कस्वां से कहा कि वे जिले में लोगों को समुचित बिजली आर्पूति सुनिश्चित करें और लंबित कृषि कनेक्शन जल्दी करवाएं। इसके लिए सामान आदि की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करें। किसानों को समय पर कनेक्शन मिलेंगे तो वे आगामी फसल ले पाएंगे। प्रभारी मंत्री ने सानिवि अधीक्षण अभियंता सुनील कालानी को निर्देश दिए कि जयपुर रोड स्थित आरअोबी के संचालन के संबंध में जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
कोविड की तीसरी लहर के लिए रहें तैयार
प्रभारी मंत्री ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर अभी से तैयारी दुरुस्त रखें। जिले में प्रस्तावित ऑक्सीजन प्लांट्स का काम पूरा करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी रोगी को दिक्कत नहीं हो। मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए समुचित इंतजाम रखें। डोर टू डोर सर्वे में गुणवत्ता सुनिश्चित करें और किसी प्रकार के मौसमी बीमारी या कोविड-19 के लक्षण किसी मरीज में प्राप्त होने पर तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया करावाएं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन करवाएं तथा निजी अस्पतालों को इस योजना से जोड़ें ताकि आमजन को योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। जिला अस्पताल से लेकर उप स्वास्थ्य केंद्र तक दवाओं की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विधायक-सांसद निधि से जिले में एंबुलैंस खरीद की कार्यवाही तत्काल पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोविड को देखते हुए नियमों में शिथिलन दिया गया है, उसे देखते हुए तत्काल खरीद कार्य करें।
घर-घर पहुंचाएं औषधीय पौधे
प्रभारी मंत्री ने उप वन संरक्षक राकेश दुलार से कहा कि घर-घर औषधि योजना का समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और यह देखें कि लोगों को इस योजना का समुचित लाभ मिले। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान इन औषधीय पौधों की महत्ता हम सभी ने जानी और समझी है, लोग इनके बारे में जागरुक हुए हैं। ये पौधे प्रत्येक तक पहुंच सके, इस दिशा में समुचित प्रयास करें।
फेल हुए ट्यूबवैल की जगह नए स्वीकृत करें
विधायक मनोज मेघवाल ने सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और कहा कि वैक्सीनेशन कैंप में किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो, इसके लिए अधिक प्रबंधित ढंग से प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने क्षेत्र में फेल हो चुके ट्यूबवेल की जगह नए ट्यूबवेल स्वीकृत करने की आवश्यकता जाहिर की, जिस पर प्रभारी मंत्री ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल फेल ट्यूबवेल का सर्वे कर उसकी जगह नए ट्यूबवेल स्वीकृत करवाएं। मनोज मेघवाल ने कहा कि 2 अक्टूबर से शुरू हो रहे राजस्व अभियान के लिए अभी से ही अधिकारियों को पूरी तैयारियां सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले।
बरसात नहीं होने से हुआ नुकसान
जिला प्रमुख वंदना आर्य ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों की पेयजल समस्या सहित विभिन्न बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित किया और कहा कि जिले में बरसात नहीं होने से काफी नुकसान है तथा एक बड़े क्षेत्र में तो किसान बुआई भी नहीं कर पाए हैं, ऎसे में किसानों के कल्याण के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सभी संस्थानों की सेवाओं को दुरुस्त रखा जाना जरूरी है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज की विभिन्न व्यवस्थाओं में बेहतरीन की जरूरत बताई।
जिले के विकास कार्यों की जानकारी दी
जिला कलेक्टर साँवरमल वर्मा ने जिले में चल रहे विकास कार्यों एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में प्रभारी मंत्री को जानकारी दी तथा आश्वस्त किया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक सुनिश्चित किया जा रहा है। इस दौरान कोषाधिकारी रामधन, पीएमओ एफएच गौरी, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ महेश पुकार, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, लोहिया कॉलेज के प्राचार्य दिलीप पूनिया, जिला शिक्षा अधिकारी निसार अहमद खान एवं संतोष महर्षि, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता केके कस्वां, पीएचईडी एक्सईएन रामकुमार झाझड़िया, उप वन संरक्षक राकेश दुलार, जीपीएफ के सहायक निदेशक महिपाल मोठसरा, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विश्वास मथुरिया, सानिवि एसई सुनील कालानी, सीमा सोनगरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीण मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री ने की जन सुनवाई, समस्याओं के निस्तारण के निर्देश
चूरू, 26 अगस्त। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने आमजन के अभाव अभियोग सुने और समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान उन्होंने लोगों की बिजली, पानी, स्वास्थ्य सहित विभिन्न व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं की सुनवाई की और कहा कि राज्य सरकार समस्याओं के त्वरित एवं संवेदनशीलता से निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर उन्होंने जिला अस्पताल में विभिन्न जांच आदि के लिए बढाई गई दरों पर पुनर्विचार के लिए कहा।
इस दौरान विधायक मनोज मेघवाल, जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा, सभापति पायल सैनी, एसडीएम अभिषेक खन्ना, पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया, पूर्व जिला प्रमुख भंवर लाल पुजारी, पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, रियाजत खान, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, जमील चौहान, राधेश्याम चोटिया, पूर्व उप प्रमुख सोहन लाल मेघवाल, चिमनाराम कारेल, शेर खान मलकान, मुश्ताक खान, विकास मील, हेमंत सिहाग, महेंद्र सिहाग, आरिफ पीथीसर, डॉ जेबी खान, मुबारिक अली भाटी, बलदेव सहारण, ओम महर्षि आदि मौजूद थे।
भार्गव के निधन पर प्रभारी मंत्री ने जताई संवेदना
चूरू, 26 अगस्त। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने ओम कॉलोनी निवासी गिरधारीलाल भार्गव की धर्मपत्नी एवं जनसंपर्ककर्मी राजेंद्र भार्गव की भाभी रेशमी देवी भार्गव के निधन पर ओम कॉलोनी स्थित उनके घर पहुंचकर गहरा शोक व्यक्त किया।
प्रभारी मंत्री बुधवार शाम ओम कॉलोनी स्थित रेशमी देवी भार्गव के आवास पर पहुंचे तथा पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को ढाढस बंधाया तथा ईश्वर से उन्हें यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
इस मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय, सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा, विश्वास सांगवान, दीपक भार्गव आदि मौजूद रहे।
प्रशासनिक सूचनाओं के लिए एप का शुभारंभ
चूरू, 26 अगस्त। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी एवं जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा ने बुधवार को जिले के नागरिकों को प्रशासनिक सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा तैयार जीपीआरओएम एप का शुभारंभ किया।
जिला कलक्टर ने इस दौरान जिला परिषद सभागार में मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को एप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस एप के माध्यम से जिले के नागरिकों को प्रशासन एवं विभिन्न विभागों द्वारा लिए गए निर्णयों, बैठकों, कार्यों से संबंधित समाचार आदि उपलब्ध होंगे। एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी ने एप की विशेषताएं बताईं। इस दौरान विधायक मनोज मेघवाल, जिला प्रमुख वंदना आर्य, जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, सीईओ रामनिवास जाट, एसडीएम अभिषेक खन्ना, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।
नशा एक अभिशाप है, इस बुराई को रोकना जरूरी है
- संगीता बेनीवाल
चूरू, 26 अगस्त। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा है कि नशा एक अभिशाप है, नशा धीरे-धीरे व्यक्ति के जीवन में प्रवेश कर घर, परिवार, समाज को बर्बाद कर देता है, अतः इस बुराई को रोकना जरूरी है।
बेनीवाल बुधवार को राजकीय विधि महाविद्यालय चूरू में राज्य सरकार के कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से मनाये जा रहे सद्भावना सप्ताह के तहत ‘‘नशे से बच्चों एवं महिलाओं के जीवन पर प्रभाव व मुक्ति का मार्ग’’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि नशा एक व्यक्ति करता है पर उसके दुष्प्रभाव व दुष्परिणाम पूरे परिवार में बच्चों व महिलाओं पर पड़ता है, इसलिए परिवार में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में नशा फैशन बन गया है, आज नई पीढी की महिलाएं भी नशे से अछूती नहीं है। आज के परिवेश में तनाव व व्यक्ति की महत्वाकांक्षाओं ने और सपनों के पूरे न हो पाने की स्थिति में नशे की लत को बढावा मिला है। व्यक्ति के तनाव और विफलता ने नशे की लत को बढाने में सहयोग दिया है तथा गलत संगत और परिवार की पृष्ठभूमि भी नशे की लत को बढावा देती है।
बेनीवाल ने कहा कि फैशन व आधुनिकता के दिखावे में भी युवा नशे की और आकर्षित हो रहे है, ऎसे में सब का दायित्व बन जाता है कि हम लोगों को नशे के दुष्प्रभाव व दुष्परिणाम के संबंध में जागरूकता फैलाएं। उन्होंने कहा कि हम एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका में हों और देश व समाज के हित में नशे से मुक्ति की दिशा में काम करें। उन्होंने कहा कि हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम नशे के प्रति जागरुक रहकर लोगों से तनाव व उपेक्षा के संबंध में बातचीत कर नशे से दूर रहने के महती प्रयास करें।
इस अवसर पर आयोग के सदस्य शिवभगवान नागा ने कहा कि देश में 99 प्रतिशत अपराध नशे के कारण होते हैं, नशा एक ऎसी बुराई है जो मन मंदिर में प्रवेश कर व्यक्ति व परिवार को नुकसान प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से विमुख कर नए समाज का निर्माण करें। उन्होंने कहा कि घर परिवार में महिलाओं और बच्चों को नशे के दुष्परिणामों का अधिक सामना करना पड़ता है। आयोग द्वारा राज्य में महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए कारगर प्रयास किये जा रहे है। नागा ने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा व्यक्ति को आर्थिक, सामाजिक एवं शारीरिक नुकसान पहुंचाता है, अतः हमें युवाओं को नशा करने से रोकना होगा।
जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयन्ती वर्ष के उपलक्ष में जिले में 9 से 15 अगस्त तक अगस्त क्रांति सप्ताह मनाया गया एवं 20 से 26 अगस्त तक सद्भावना सप्ताह मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें महात्मा गांधी के जीवन दर्शन को अंगीकार करने की महती जरूरत है।
गांधी-150 के जिला संयोजक दुलाराम सहारण ने कहा कि नशे के बिना भी बहुत अच्छा जीवन जिया जा सकता है, हमें गांधी के जीवन दर्शन को जीवन में आत्मसात कर परिवार, समाज व देश के योगदान में महती भूमिका निभानी चाहिए। गांधी-150 के उपखण्ड संयोजक रियाजत खान ने महिला शक्ति की महता बताते हुए कहा कि महिलाएं अपने घर-परिवार में अपने पारिवारिक सदस्यों को अच्छे संस्कार देकर नशे से दूर रख सकती है।
राजकीय विधि महाविद्यालय चूरू के प्राचार्य डॉ एसके सैनी ने आश्वस्त किया कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा महात्मा गांधी के आदर्शों की पालना की जायेगी। इस अवसर पर गांधी प्रकोष्ठ अधिकारी उम्मेद गोठवाल, प्रकोष्ठ सहायक दयापाल सिंह पूनिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया, जमील चौहान, मुबारक भाटी, विकास मील, बजरंग हर्षवाल, बेगराज खरींटा, नर्सिंग छात्र-छात्रएं एवं महिलाएं उपस्थित थी।
----
सद्भावना सप्ताह का समापन समारोह कल
मधु आचार्य एवं हरीश बी शर्मा का होगा व्याख्यान
गायन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी किया जाएगा पुरस्कृत
चूरू, 26 अगस्त। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष पर आयोजित सद्भावना सप्ताह का समापन समारोह गुरुवार को इंद्रमणी पार्क में होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार गौतम ने बताया कि प्रातः 9 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में गांधी-दर्शन और सद्भावना विषयक संगोष्ठी भी होगी। भारत सरकार की साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली के राजस्थानी परामर्शक मंडल के संयोजक मधु आचार्य आशावादी तथा साहित्यकार-चिंतक हरीश बी शर्मा संगोष्ठी के मुख्य वक्ता रहेंगे।
गांधी-150 समिति के चूरू संयोजक रियाजत अली खान ने बताया कि जिला कलक्टर साँवरमल वर्मा के मुख्य आतिथ्य में होने वाले इस कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति पायल सैनी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट, डीवाईएसपी ममता सारस्वत, उपखंड अधिकारी अभिषेक खन्ना आईएएस बतौर अतिथि रहेंगे।
गांधी-150 समिति के जिला संयोजक दुलाराम सहारण ने बताया कि सप्ताह के दौरान आयोजित हुई गांधी के प्रिय भजन प्रतियोगिता के जिला स्तरीय विजेता विद्र्याथियों को कार्यक्रम में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सहभागी रहे कार्यकर्ताओं का भी सम्मान होगा।
आयोग अध्यक्ष द्वारा सम्प्रेषण गृह एवं बालिका आश्रय गृह का निरीक्षण
अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
चूरू, 26 अगस्त। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित संचालित सम्प्रेषण गृह एवं बालिका आश्रय गृह का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों एवं व्यवस्थापकों को आवश्यक निर्देश दिये।
श्रीमती बेनीवाल ने सम्प्रेषण गृह में भोजन, पानी व चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिये कि सम्प्रेषण गृह में बच्चों के लिए भोजन व चिकित्सा की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बाल कल्याण समिति के सदस्य मनोज सैनी से बाल कल्याण से संबंधित शिकायत प्राप्त कर शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
श्रीमती बेनीवाल ने बालिका आश्रय गृह का निरीक्षण कर व्यवस्थापक को निर्देशित किया कि गृह में पल रही 5 बालिकाओं के पालन पोषण में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इस अवसर पर आयोग के सदस्य शिवभगवान नागा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया, बाल कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित थे।
सद्भावना सप्ताह ः जिला स्तरीय गायन प्रतियोगिता
हमें राष्ट्रपिता के पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है
- श्रीमती संगीता बेनीवाल
चूरू, 26 अगस्त। राज्य सरकार के कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से मनाये जा रहे सद्भावना सप्ताह के तहत बुधवार को राजकीय सर्वहितकारिणी पुत्री पाठशाला चूरू में जिला स्तरीय गायन प्रतियोगिता आयोजित हुई।
इस अवसर पर राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल ने कहा है कि आज हमें राष्ट्रपिता के पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे साथ जीवन पर्यन्त रहती है, जीवन में कोई भी काम छोटा-बड़ा नहीं होता है, अपने पैरों पर खड़ा होना जीवन में मायने रखता है, अतः पहले पूर्ण शिक्षा फिर शादी के बारे में सोचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई के प्रति जागरुक रहकर शिक्षा से जुड़ना आवश्यक है। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का प्रिय भजन ईश्वर - अल्लाह एक है, यह सुनने पर व्यक्ति को बहुत सुकून मिलता है।
कार्यक्रम में श्रीमती बेनीवाल ने जिला स्तरीय एकल व सामूहिक गायन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जिले के सभी प्रतिभागियों को सहभागिता सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी बधाई के पात्र है जिन्होंने उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस अवसर पर आयोग के सदस्य शिवभगवान नागा, गांधी-150 के जिला संयोजक दुलाराम सहारण, गांधी प्रकोष्ठ अधिकारी उम्मेद गोठवाल, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के उपखण्ड संयोजक रियाजत खान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सांवरमल गहनोलिया, गांधी प्रकोष्ठ के सहायक अधिकारी दयापाल सिंह पूनिया, हरीसिंह सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी उपस्थित थे।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सद्भावना सप्ताह के तहत जिला स्तरीय एकल व सामूहिक भजन गायन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। एकल गायन प्रतियोगिता में राउमावि सरदारशहर के राहुल कर्वा प्रथम एवं राउमावि गुडावड़ी (सुजानगढ) के प्रिंस परिहार द्वितीय स्थान पर रहे हैं तथा सामूहिक गायन प्रतियोगिता में केन्द्रीय विद्यालय चूरू एवं द्वितीय स्थान पर राउमावि सरदारशहर के छात्र-छात्राएं रही है।