कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

13 साल से फरार चल रहे गुढ़ागौड़जी थाने के स्थाई वारंटी करणी सिंह व सोहन उर्फ सोना कंवर को किया दस्तयाब

झुंझुनूं 25 अगस्त 21 अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान जयपुर द्वारा दिनांक 05.07.21 से दिनांक 31.08.21 तक वांछित अपराधियों की गिरफतारी हेतु विशेष अभियान सम्पूर्ण राजस्थान में चलाया जा रहा है। जिसके तहत  पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं  मनीष त्रिपाठी व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विरेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन एंव वृताधिकारी एससी / एसओ सैल  देवेन्द्र सिंह आरपीएस के दिशा निर्देशन में एव अनिल सिंह उनि टीम प्रभारी के निकट सुपरविजन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु अलग अलग टीमों का गठन किया गया।
1- गठित टीम द्वारा  दिनांक 24.08.2021 को पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी के 420,468,471 भादस मामले में 13 साल से फरार चल रहे वांछित स्थाई वारंटी करणी सिंह व सोहन उर्फ सोना कंवर को ग्राम मालासी वास राजलदेसर जिला चुरू से दस्तयाब कर पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी जिला झुंझुनूं को सुपूर्द किया गया।
गठित टीम -
1  अनिल सिंह उनि प्रभारी एएचटीयू
2  बाबूलाल सउनि टीम सदस्य
3  शीशराम कानि 783 टीम सदस्य
4 विजयपाल कानि चालक 1080 टीम सदस्य।
पुलिस थाना चिडावा द्वारा दहेज प्रताडना के मामले में 23 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफतार               झुंझुनूं 25 अगस्त 21 अतिरिक्त महानिदेश पुलिस अपराध शाखा राजस्थान जयपुर द्वारा दिनांक 5.7. 2021 से 31.8.2021 तक वांछित अपराधियों की गिरफतारी हेतू विशेष अभियान सम्पूर्ण राजस्थान मे चलाया जा रहा है। जिसके तहत  पुलिस अधीक्षक  जिला झुंझुनूं  मनीष त्रिपाठी आईपीएस व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार  वृताधिकारी वृत चिडावा  सुरेश कुमार शर्मा आरपीएस वृताधिकारी चिड़ावा के दिशा निर्देशन में एवं मन थानाधिकारी भगवान सहाय पु० नि० के निकट सुपरविजन में वांछींत अपराधीयो, स्थाई वारण्टी, पीओं, मफरूर व्यक्तियों के विरुध चलाये गये अभियान में अलग अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीम में  बलबीर सिंह एचसी 2543  अमित कानि 759  सन्दीप कानि 345 के द्वारा दिनांक 24.8.2021 को कार्यवाही करते हुए दहेज प्रताडना के मामले में 23 साल से फरार स्थाई वारण्टी सुरेश नायक पुत्र  बाबूलाल उर्फ लाबूराम जाति नायक उम्र 44 साल निवासी ढाणी रघूनाथगढ तन दातिल थाना प्रागपुरा जयपुर ग्रामीण को थाना सुरजगढ़ के एफआईआर नं० 116 / 1998 कोर्ट केस संख्या 716 / 1998 धारा 498ए 406 भादस में गिरफतार किया गया ।

उचित मूल्यों की दुकानों के लिए 26 अगस्त को होंगे साक्षात्कार

झुंझुनूं 25 अगस्त। जिला रसद अधिकारी कपिल झाझडि़या ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 23 अगस्त को राजकीय अवकाश घोषित किये जाने के कारण नगर परिषद क्षेत्रा की रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य की दुकानो के लिये आयोजित किये जाने वाले साक्षात्कार अब 26 अगस्त को 2 बजे आयोजित किये जायेगें। शेष साक्षात्कार कार्यक्रम यथावत रहेगा।

20 सूत्राी कार्यक्रम की बैठक 31 अगस्त को

झुंझुनूं 25 अगस्त। बीस सूत्राी कार्यक्रम की द्धिस्तरीय समिति की बैठक 31 अगस्त को शाम 4 बजे जिला कलेक्टर उमरदीन खान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। मुख्य आयोजना अधिकारी वशिष्ठ शर्मा ने संबंधित अधिकारी को सम्पूर्ण सूचनाओं सहित बैठक में उपस्थित सुनिश्चित करने की अपील की है।

ग्राम सूर्यनगर का नाम परिवर्तित करके मांझवा की ढ़ाणी किया

झुंझुनूं 25 अगस्त। जिला कलक्टर यूडी खान ने बताया कि भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 16 के प्रावधानों के अन्तर्गत सूरजगढ़ तहसील के राजस्व ग्राम सूर्यनगर का नाम परिवर्तित कर ‘‘ मांझवा की ढ़ाणी (सूर्यनगर) कर दिया गया है भविष्य में इस गांव का उल्लेख इसी नाम से किया जाएगा।                                          

गोगामेंड़ी मेला स्थगित

झुंझुनूं 25 अगस्त। देवस्थान विभाग के आयुक्त जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले की नोहर तहसील के गोगामेड़ी में लोकदेवता गोगाजी का मेला भरना प्रस्तावित था लेकिन राज्य सरकार के निर्देश अनुसार कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर आमजन के स्वास्थ्य की रक्षा की दृष्टि से राज्य सरकार ने इस उक्त मेले को स्थगित कर दिया है गौरतलब है कि गोगामेड़ी के मेले में लाखों की संख्या में श्रदालु आते हैं ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने की आश्ंाका के मद्देनजर में फैसला लिया गया है।

जिले में आज इन स्थानों पर होगा कोेविड का टीकाकरण

झुंझुनूं 25 अगस्त। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक समस्त आयु वर्ग के व्यक्तियों को  प्रथम एवं द्वितीय डोज से 25 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ग्रामीण क्षेत्रों में कोविशिल्डकोवैक्सीन वैक्सीनेशन के लिए अनेक स्थानों को चिन्ह्ति किया गया है। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जाबासरटमकोरमलसीसरहरिपुरापीपल का बासहंसासरकुल्हरियो की ढाणीजीवा वाली ढाणीबिजुसरमालसरचन्द्रपुरावारिसपुराहेतमसरहमीरवासरिजाणीनुआदिलोईपिलानीखुर्दनूनियां गोठड़ाविजयपुरापदमपुराकेहरपुरा कलांसुलतानाचीमा का बासबिशनपुरा व अगवाना कंलाश्योसिंहपुराकेहरपुराढंढारबास बिजोलीमंड्रेलाबबाईतातीजालालगढ़ (रामकुमारपुरा)पदेवा (दलेलपुरा)त्यौंन्दाडाडा फतेहपुराझुझारपुर (मानोता कंला)देवताश्यामपुरा (नगली सलेदी सिंह)हरडि़यासिहोडघोडीवारा खुर्दडूमराकसेरूनवलडीसौथली डूण्डलोदखिरोडगाोरियां (जैतपुरा)धमोरादुडि़याठोठीनिहालोठभिर्रकाकड़ाकुहाड़वासमाकड़ोडुमोली खुर्दघरड़ाना खुर्दबिशनपुरा में कोविशिल्ड वैक्सील लगाई जाएगी।

यहां लगेगी कोवैक्सीन की पहली और दूसरी डोज: लाम्बा गोठडा,नालपुरबडाउनांदभूदा का बासबाडेटबुहानासिघाना  में कोवेक्टसीन की डोज लगाई जाएगी।

शहरी क्षेत्रा में झुंझुनूं के सिटी डिस्पेन्सरी रोड नंबर एक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रमें 60 वर्ष से अधिक वर्ग के बुजुर्गो एवं दिव्यांगो को केवल द्वितीय डोजशहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बसंत विहारशहीद पिरू सिंह स्कूल न्यू कॉलोनी सी.सै. स्कूल में विदेश जाने वाले व्यक्तियों एवं प्रतियोगी परिक्षा में भाग लेन वाले अभियर्थीयो के लिए प्रथम एवं द्वितीय डोजझुंझुनूं के पंसारी अस्पतालजिला जेल डिस्पेन्सरीमें ऑपन साईटचिड़ावा के राजकला बालिका उ.मा. वि. पिलानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रपिलानीखेतड़ी के जयसिंह स्कूलउदयपुरवाटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रबिसाऊ के साामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रनवलगढ़ के सेटेलाईट उप जिला अस्पतालयूपीएचसीमुकुन्दगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविशिल्ड़ वैक्सीन लगाई जाएगी। कोवैक्सीन झुंझुनूं के जिला अस्पतालबी.डी.के.मण्डावा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,बगड़ के साामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रचिड़ावा के डालमिया बायेज स्कूलसूरजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रखेतडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोवेक्सीन लगाई जाएगी।

प्रभारी मंत्री भाटी बुधवार को चूरू में

चूरू, 25 अगस्त। जिला प्रभारी मंत्री एवं उच्च शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), राजस्व, उप निवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी 25 अगस्त को प्रातः 11.30 बजे चूरू पहुंचकर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे।

जिला कलक्टर साँँवर मल वर्मा ने बताया कि प्रभारी मंत्री इसी दिन दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक सर्किट हाउस चूरू में आमजन से रूबरू होंगे तथा सायं 5 बजे चूरू से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।


दिव्यांगजनों हेतु स्कूटी योजना

चूरू, 25 अगस्त। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत जिले में राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत दिव्यांगजनों एवं रोजगार करने वाले दिव्यांगजनों को कार्य स्थल पर जाने हेतु निःशुल्क स्कूटी विद रेट्रोफिटमेंट उपलब्ध करवाई जायेगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया ने बताया कि आवेदक पात्रता एवं शर्तों के अनुरुप निर्धारित आवेदन मय वांछित पूर्ण दस्तावेजों के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चूरू में प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि वांछित दस्तावेज - निःशक्तता प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र/ पेंशन पीपीओ, नियमित अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र, रोजगार प्रमाण पत्र, विकलांगता दर्शाते हुए फोटो प्रति-चार, शपथ पत्र आवेदन के साथ आवश्यक है।


विद्या सम्बल योजना ः गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति

चूरू, 25 अगस्त। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित ‘‘विद्या संबल योजना’’ के तहत शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए विद्यालय स्तरीय छात्रवासों में कठिन विषयों की कोचिंग के लिए विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों को गेस्ट फैकल्टी लगाया जाएगा। इनकी नियुक्ति पूर्ण रूप से अस्थाई होगी एवं इस योजना के तहत कक्षा 9 से 12 तक के छात्र लाभान्वित होंगे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया ने बताया कि संबंधित सेवा नियमों में अंकित योग्यता व पात्रता रखने वाले सेवानिवृत कार्मिक तथा निजी अभ्यार्थियों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कक्षा 9 व 10 हेतु गेस्ट फैकल्टी के लिए 350 प्रति घंटा मानदेय अधिकतम 25 हजार रूपये मासिक तथा कक्षा 11 व 12 हेतु 400 रूपये प्रति घंटा मानदेय अधिकतम 30 हजार रूपये मासिक देय होगा। प्रस्ताव/ आवेदन सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जिला कार्यालय में आमंत्रित किए जायेंगे।


राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष का यात्रा कार्यक्रम

चूरू, 25 अगस्त। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल 25 अगस्त को प्रातः 11 बजे चूरू पहुंचकर सद्भावना सप्ताह के तहत राजकीय विधि महाविद्यालय, चूरू में आयोजित ‘‘नशा मुक्ति से महिलाओं के जीवन पर प्रभाव व मुक्ति का मार्ग’’ विषय पर व्याख्यान देंगी तथा जिले में संचालित बाल गृहों, अस्पतालों, पुलिस थानों, छात्रावासों का निरीक्षण कर बच्चों को कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव के उपायों की समीक्षा करेंगी। अध्यक्ष बेनीवाल इसी दिन दोपहर 3 बजे चूरू से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।

गांधीजी के प्रिय भजन गायन प्रतियोगिता में दिखा विद्यार्थियों का उत्साह

चूरू उपखंड में भारती, कुसुम और दिव्या रहीं अव्वल, सद्भावना सप्ताह अंतर्गत सभी उपखंडों पर हुई एकल व समूह गायन प्रतियोगिता,

चूरू, 25 अगस्त। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष के उपलक्ष में राज्य सरकार के कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से मनाए जा रहे सद्भावना सप्ताह के तहत मंगलवार को जिले में हुई उपखण्ड स्तरीय एकल व सामूहिक गायन प्रतियोगिता ‘गांधीजी के प्रिय भजन’ में विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बना।

जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बागला बालिका उमावि में चूरू उपखंड स्तरीय गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी अभिषेक खन्ना ने कहा कि गांधी दर्शन जीवन जीने की एक कला है। उन्होंने कहा कि महापुरुषों द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलकर हमें उनके द्वारा स्थापित आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महापुरूषों के जीवन दर्शन को अंगीकार करना ही हमारे लिए महापुरुषों के प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि है। खन्ना ने कहा कि गायन एक कौशल है और इसमें भी दक्षता हासिल कर युवा एक जोरदार मुकाम हासिल कर सकते हैं।

गांधी-150 के जिला संयोजक दुलाराम सहारण ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से गांधीजी के 150 वें जयंती वर्ष के उपलक्ष में हो रहे इन आयोजनों से गांधी दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि आजकल के युवा प्रतिभावान हैं। उन्हें बस एक दिशा देने की जरूरत है। वे अपनी रुचि के क्षेत्र में बहुत आसानी से आगे बढ सकते हैं।

गांधी-150 के उपखंड संयोजक रियाजत खान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बापू के 150 वें जयंती वर्ष के उपलक्ष में आगे भी विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाएंगे, जिनमें विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर मिलेगा। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सांवरमल गहनोलिया ने सद्भावना सप्ताह में आयोजित होने वाली गतिविधियों की जानकारी देते हुए गांधी जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खालिद तुगलक ने प्रतिभागियों का आह्वान किया कि वे गांधी जीवन दर्शन पर चलकर देश में अपना सक्रिय योगदान दें। आरपी हवासिंह सहारण ने गायन प्रतियोगिता के नियम व थीम की जानकारी दी।

संस्था प्रधान निर्मला गहलोत ने बताया कि प्रतियोगिता में एकल गायन में 14 एवं समूह गायन में 8 समूहों सहित कुल 42 प्रतिभागियों ने भाग लिया। चूरू उपखंड स्तरीय एकल गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राउमा बागला चूरू की भारती प्रजापत, द्वितीय स्थान पर राबा बागला उमावि की कुसुम सैनी एवं तृतीय स्थान पर केन्द्रीय विद्यालय चूरू की दिव्या शर्मा रहीं। समूह गायन प्रतियोगिता में केन्द्रीय विद्यालय चूरू प्रथम, राजकीय पुत्री पाठशाला चूरू द्वितीय एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोयनका चूरू तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर गांधी प्रकोष्ठ अधिकारी उम्मेद गोठवाल, प्रकोष्ठ सहायक दयापाल सिंह पूनिया, केन्द्रीय विद्यालय की विद्या आर्य, पत्रकार नरेन्द्र शर्मा, आरपी असलम खान, राजेन्द्र चौबे, नीना भारती, श्रीमती राजकौर, माधुरी शर्मा उपस्थित थी।

सद्भावना सप्ताह अन्तर्गत संगोष्ठी बुधवार को

बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल रहेंगी मुख्य वक्ता


चूरू, 25 अगस्त। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष के उपलक्ष में राज्य सरकार के कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से मनाए जा रहे सद्भावना सप्ताह के तहत बुधवार को राजकीय विधि महाविद्यालय चूरू में संगोष्ठी तथा सर्वहितकारिणी पुत्री पाठशाला में जिला स्तरीय गायन प्रतियोगिता होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार गौतम ने बताया कि बुधवार प्रातः 11 बजे राजकीय विधि महाविद्यालय, चूरू में संगोष्ठी ‘नशे से बच्चों तथा महिलाओं के जीवन पर प्रभाव व मुक्ति का मार्ग’ आयोजित होगी। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल तथा आयोग सदस्य शिवभगवान नागा संगोष्ठी के वक्ता रहेंगे तथा जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट, एसडीएम अभिषेक खन्ना शिरकत करेंगे।
गांधी 150 के जिला संयोजक दुलाराम सहारण ने बताया कि सप्ताह अन्तर्गत बुधवार को जिला स्तरीय ‘गांधी के प्रिय भजन’ एकल एवं समूह गायन प्रतियोगिता जिला मुख्यालय स्थित राजकीय सर्वहितकारिणी पुत्री पाठशाला माध्यमिक विद्यालय में सवेरे 11 बजे आयोजित होगी। मंगलवार को हुई उपखण्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे। प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय आने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। सभी संभागियों को प्रमाण पत्र दिये जायेंगे।

मुख्य सचिव आर्य ने दिए प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान की पूर्व तैयारी के निर्देश

चूरू, 25 अगस्त। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा है कि 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रशासन शहरों के संग तथा प्रशासन गांवों के संग अभियान गुड गवनेर्ंस की दिशा में राज्य सरकार की एक अनूठी पहल है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्व तैयारी रखें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जा सके।

मुख्य सचिव आर्य मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संभागीय आयुक्त तथा जिला कलक्टरों के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खान एवं पेट्रोलियम विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, नगरीय विकास, गोपालन, आयुर्वेद तथा विधि एवं विधिक कार्य विभागों के विभिन्न मुद्दों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस दौरान चूरू जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष से जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा, एडीएम लोकेश कुमार गौतम, चूरू पीएमओ डॉ. एफ एच गौरी, रतनगढ पीएमओ डॉ. राजेन्द्र गौड़, सानिवि एसई सुनील कालानी, डीएसओ सुरेन्द्र महला, नगर परिषद चूरू के आत्माराम प्रजापति, पशुपालन के संयुक्त निदेशक धनपत सिंह, रतननगर नगरपालिका के द्वारका प्रसाद, सुजानगढ आयुक्त सोहनलाल आदि ने वीसी में भाग लिया।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। अभियान के तहत लगभग 20 विभागों से संबंधित मुद्दों का समाधान आमजन को सुलभ करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाना चाहिये, जिससे अधिकतम लोग इससे लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर प्रभावी अधिकारियों की कैम्पों में नियुक्ति तथा अधिकतम विभागों की उपस्थिति सुनिश्चित करें, ताकि आमजन की समस्याओं का मौके पर ही त्वरित निस्तारण किया जा सके। आर्य ने बताया कि लम्बित पट्टों के निस्तारण से लेकर मनरेगा, कृषि, महिला बाल विकास, बिजली-पानी जैसे मुद्दों का समाधान एक ही स्थान पर आमजन को मिल सकेगा। इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत कृषि भूमि रूपान्तरण, सिवायचक भूमियों का हस्तान्तरण, कच्ची बस्तियों के नियमन आदि कार्य किये जाएंगे। 31 मार्च तक चलने वाले इस अभियान के जरिये 10 लाख पट्टे आवंटित करने का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्य सचिव ने जिला कलक्टरों को निर्देश दिये कि सभी जिलों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के लिए पाइप लाइन डालने तथा अन्य कायोर्ं के लिए विभिन्न विभागों से स्वीकृति प्राप्त करनी होती है। उन्होंने निर्देश दिये कि इस कार्य के लिए जिलों में सिंगल विंडो सिस्टम विकसित करें। उन्होंने कहा कि गैस कम्पनियों को समयबद्ध स्वीकृतियां जारी करने के लिए जिलों में नोडल ऑफिसर भी नियुक्त किया जाना चाहिये। मुख्य सचिव ने कहा कि जिस तरह राज्य सरकार घर घर पानी और बिजली पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है, प्रदेश में घर-घर गैस लाइन का सपना भी शीघ्र ही पूरा होगा। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 19 जिलों में यह काम शुरू हो चुका है तथा 8 सालों में गैस पाइपलाइन के जरिये 46.22 लाख गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही 636 सीएनजी स्टेशन स्थापित किये जाएंगे, जिसमें से 66 स्थापित किये जा चुके हैं। 

मुख्य सचिव ने कहा कि जिला कलक्टर जिलों न्यायालय भवनों एवं न्यायिक अधिकारियों के आवासों के लिए भूमि आवंटन का कार्य प्राथमिकता से करें। उन्होंने बजट घोषणा के तहत नवीन आयुर्वेद, योग प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय तथा राज्य के 58 में से शेष रहे 44 ब्लॉक मुख्यालय पर आयुर्वेद, यूनानी तथा होम्योपैथी औषधालयों की स्थापना हेतु खोले जाने के लिए भी भूमि चिह्विकरण तथा आवंटन का कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए कहा। आर्य ने राज्य में 5000 डेयरी बूथ खोलने की योजना के तहत डेयरी बूथों के आवंटन के भी निर्देश दिये। आर्य ने कहा कि जिलों में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों, स्टाफ क्वार्टर्स तथा अन्य कायोर्ं के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए तैयारियों तथा प्रोटोकॉल की पालना के साथ- साथ मौसमी बीमारियों से बचाव की भी पूरी तैयारी करें। उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार के जरिये आमजन को इन बीमारियों के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि अस्पताल इस तरह से तैयारी रखें कि यदि तीसरी लहर आती है, तो कोविड के साथ नॉन कोविड मरीजों को भी समुचित चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके। मुख्य सचिव ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के साथ साथ सामान्य टीकाकरण की प्रगति के बारे में भी सचेत रहें। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन जिलों में सामान्य टीकाकरण कम है, वहां अगले 15 दिनों में विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा किया जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि वेंटीलेटर तथा ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर ऑपरेट करने के लिए स्टाफ को पर्याप्त ट्रेनिंग दी जाए तथा सुनिश्चित किया जाए कि ये उपकरण चालू हालत में हैं, ताकि समय पर इन्हें काम लिया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर सुनिश्चित करें कि स्कूल खुलने से पहले टीचिंग स्टाफ तथा अन्य कर्मचारियों का कोविड टीकाकरण हो गया हो।

बैठक में प्रमुख शासन सचिव राजस्व आनन्द कुमार, प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवासन कुंजी लाल मीणा, शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग भवानी सिंह देथा, शासन सचिव पंचायती राज मंजू राजपाल, शासन सचिव आयोजना नवीन जैन, शासन सचिव ग्रामीण विकास केके पाठक तथा शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सिद्दार्थ महाजन ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से अपने विभाग के विभिन्न मुद्दों को रखा।

बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव पीएचईडी सुधांश पंत, प्रमुख शासन सचिव गृह एवं परिवहन अभय कुमार, प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग राजेश यादव आदि ने भाग लिया।