रक्षित और रितिका को मिलेगी सहायता राश
सेही कलां में प्रशासन गांव के संग शिविर में तुरन्त मिली स्वीकृत
एसडीएम दीपांशु सांगवान ने सौंपा स्वीकृति पत्र
झुंझुनूं 03 नवम्बर। प्रशासन गांवों संग अभियान के तहत सेही कलां में आयोजित शिविर में विशेष योग्यजन महिला ललीता देवी पत्नी शेर सिंह निवासी-सेही कलां जिसने विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र के लिए वर्ष 2017 में आवेदन किया था, परन्तु प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभ प्राप्त नहीं होने के कारण शिविर प्रभारी दीपांशु सांगवान, उपखण्ड अधिकारी, सूरजगढ़ से निवेदन किया शिविर प्रभारी ने प्रार्थी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पालनहार योजना में आवेदन करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के काउण्टर पर भेजा। जिस पर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सूरजगढ़ दिनेश कुमार ने चिकित्सा विभाग से समन्वय कर उक्त महिला का आक्षेपित निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी करवाया तथा कनिष्ठ लेखाकार अक्षय कुमार के विशेष प्रयासों से विशेष योग्यजन के दो बच्चों को पालनहार योजना में जोड़कर विशेषयोग्यजन के पुत्र रक्षित एवं पुत्री रितिका प्रत्येक को 1000/रू प्रतिमाह व 2000/-रू एकमुश्त वार्षिक की तत्काल स्वीकृती जारी करवाई गई, जिससे महिला ने प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी दीपांशु सांगवान, विकास अधिकारी विनोद कुमार, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार उपस्थित रहे।प्रियंका को पेंशन एवं बच्चों को पालनहार योजना का मिला लाभ
पति की मौत के बाद सहारा बनी सरकार
03 नवम्बर। सिंघाना पंचायत समिति की पुहानिया ग्राम पंचायत में मंगलवार को आयोजित शिविर के दौरान प्रियंका कुमारी पत्नी विक्रम शिविर प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी एवं शिविर सह प्रभारी ब्लॉक विकास अधिकारी दारा सिंह से मिली और उनको बताया कि उसके पति कि थोड़े समय पहले ही मृत्यु हुई है और उसेे पेंशन एवं एन्य कोई योजना का लाभ नहीं मिल रहा है एवं परिवार कि आर्थिक स्थिति भी कमजोर है। जिससे बच्चों का पालन पोषण करना कठिन हो रहा है। इसलिए सरकार की योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जाये। महिला को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के काउण्टर पर भेजा जहां पर महिला ने दीपक कुमार (सूचना सहायक) सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को बताया कि पेंशन के लिए कुछ दिन पहले आवेदन किया गया है। आज कैंप के दौरान उक्त महिला का पीपीओ न. जारी करवाकर अन्य सभी दस्तावेंज मंगवाकर तुरन्त शिविर में ही ई-मित्र पर पालनहार का ऑनलाईन आवेदन करवाया गया, तुरन्त शिविर में ही 500/-रूपये पेंशन एवं- 1000/-रूपये पालनहार की स्वीकृति आदेश जारी किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, पूर्व प्रधान हरपाल चौधरी, विकास अधिकारी दारा सिंह उपस्थित रहे।--------
जिला कलेक्टर ने दी जिले वासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं
झुंझुनू 3 नवंबर। जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने जिलेवासियों को धनतेरस पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। जिला कलक्टर ने अपील की है कि यह त्यौहार हंसी खुशी के साथ बनाएं और कोविड़ गाईड लाईन की पालना सुनिश्चित करें।
नवंबर में विभिन्न स्थानों पर होंगे शिविर, बुधवार को 7 ग्राम पंचायतों में होगा समस्या समाधान
चूरू, 03 नवंबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत नवंबर माह में विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसी सिलसिले में 3 नवंबर बुधवार को जिले के 7 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने बताया कि बुधवार 3 नवंबर को डोकवा, बुकनसर बड़ा, भानीपुरा, सहजूसर, सिमसिया बीदावतान, गुलेरिया व दूंकर में शिविर होंगे। इसी प्रकार 8 नवंबर को बेवड़, सात्यूं, साडासर, सावर, जसरासर, गोगासर, रणधीसर, इंयारा में, 9 नवंबर को चांदगोठी, बनियाला, रणसीसर, दूधवा मीठा, बीनादेसर बीदावतान, नौरंगसर में, 10 नवंबर को नवां, ढिंगी, नैनासर सुमेरिया, ढाढरिया बणीरोतान, गौरीसर, चरला, ज्याक में, 11 नवंबर को थिरपाली बडी, नूहंद, धीरवास छोटा, भोजासर छोटा, बीनासर, टिडियासर में शिविर होंगे। उन्होंने बताया कि 12 नवंबर को गुलपुरा, भनीण, राजासर पंवारान, नाकरासर, कुसुमदेसर, कोलासर, ढाणी कालेरा में, 13 नवंबर को गोठ्यां बड़ी, लसेड़ी में शिविर होंगे।
इसी प्रकार 15 नवंबर को ढंढाल लेखूं, कालवास, जैतासर, जासासर, लूंछ, मुरड़ाकिया, ढाणी स्वामियान में, 16 नवंबर को विजयपुरा, मिखाला, रोलासर, तोलासर, सातड़ा, लाछड़सर में, 17 नवंबर को नीमां, जसवंतपुरा, भालेरी, मेहरी राजवियान, डालमाण, रायपुरिया, मेलूसर, बडावर व बंबू में, 18 नवंबर को सुलखनिया छोटा, राजपुरा, ढाणी पांचेरा, बुकनसर छोटा, मोलीसर बड़ा, हुडेरा अगुणा, हरासर में, 20 नवंबर को नौरंगपुरा में, 22 नवंबर को कालरी, आनंदसिंहपुरा, आसपालसर बडा, खेजड़ा दिखणादा, सहनाली छोटी, दाउदसर, भानीसर तेजसिंहोतान, बैरासर में, 23 नवंबर को बींजावास, रैयाटुंडा, शिमला, बोघेरा, रिबिया, बछरारा बड़ा, भासीणा में, 24 नवंबर को ढाणी मौजी, कोहिणा, बिल्यूबास रामपुरा, मेहरासर उपाधियान, खंडवा पट्टा चूरू, सीतसर व गिरवरसर में, 25 नवंबर को भुवाड़ी, मूंदीताल, सारायण, बरजांगसर, कोटवाद ताल, नूंवा, गेडाप में शिविर होंगे।
26 नवंबर को ठिमाऊ छोटी, लीलावटी, सोमसीसर, जैतसीसर, जोड़ी पट्टा सात्यूं, जोगनिया बीदावतान, न्यामा व रेडा में, 27 नवंबर को बैरासर छोटा में, 29 नवंबर को सांखू, पिचकराई ताल, चलकोई बणीरोतान, हामूसर, गुडावड़ी व कल्याणसर में, 30 नवंबर को मोडावासी, लाखलाण, रायपुरा, खींवासर, सिकराली, सारोठिया में शिविर होंगे।
---
नए आधार केंद्र खोलने के लिए आवेदन 11 नवंबर तक
चूरू, 03 नवंबर। चूरू जिले के पंचायत समिति एवं नगरीय क्षेत्रों में चिन्हित सरकारी कार्यालयों में आधार नामांकन, अद्यतन केंद्र स्थापित किए जाने के लिए पात्र व्यक्तियों से 11 नवंबर दोपहर तीन बजे तक आवेदन आमंत्रित किए जा सकते हैं।
सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक मनोज गर्वा ने बताया कि चिन्हित केंद्रों पर आधार नामांकन एवं अद्यतन कार्य के लिए रजिस्ट्रार (सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग) के अधीन नामांकन एजेंसी राजकॉम्प इन्फो सर्विस लिमिटेड द्वारा आधार ऑपरेटर को यूआईडीएआई, नई दिल्ली से आधार (पंजीकरण एवं अपडेट) विनियम 2016 अनुसार कार्य हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया जाना प्रस्तावित है। जो भी पात्र व्यक्ति नामांकन ऑपरेटर के तौर पर यूआईडीएआई, नई दिल्ली एवं सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, राजस्थान द्वारा निर्धारित निर्बंधनों एवं शर्तों के अनुसार कार्य करने का इच्छुक है, वह निर्धारित प्रपत्र में 11 नवंबर दोपहर तीन बजे तक कलक्ट्रेट स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के जिला कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन कर सकता है। पात्रता, शर्तें एवं चिन्हित कार्यालयों की सूची के लिए कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
घांघू की बेटी तरन्नुम, रुकसार और ममता ने किया गौरवान्वित
चूरू, 3 नवंबर। गांव घांघू की तीन बेटियों ने एमबीबीएम में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्राता एवं प्रवेश परीक्षा नीट-2021 में अखिल भारतीय स्तर पर बेहतरीन मेरिट के साथ चयनित होकर गौरवान्वित किया है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, गांव के युनुस खान की बेटी तरन्नुम बानो ने ऑल इंडिया स्तर पर 3100 वीं रैंक प्राप्त की है, वहीं गांव के असलम खान की बेटी रुकसार बानो ने 8059 वीं और ममता राहड़ ने 11169 वीं रैंक के साथ सफलता प्राप्त की है। तरन्नुम बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थी। तरन्नुम ने कामयाबी का श्रेय अपने दादाजी मरहूम अल्लादीन खां, पिता यूनुस खान, माता जरीना खातून और गुरुजनों को दिया है। शुरू से पढ़ाई में होशियार रही रुकसार बानो की प्रारम्भिक शिक्षा गांव में ही हुई। रूकसार जब छोटी थी तो इनके दादा मरहूम भंवरू खां ने इनको डॉक्टर बनाने का सपना देखा था और आज रूकसार ने न केवल अपने दादा बल्कि पूरी कौम का व गांव का नाम रोशन किया है। रूकसार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मरहूम दादा भंवरू खां, पिता असलम खान, माता रहीशा बानो सहित परिवार जनों एवं गुरुजनों को दिया है।
राजस्थान पुलिस में सहायक उप निरीक्षक प्रेमचंद राहड़ की बेटी ममता राहड़ ने अपनी सफलता का श्रेय दादा रामकरण राहड़, पिता प्रेमचंद राहड़ और मां राजेश को दिया है। तरन्नुम और रुकसार गांव घांघू में मुस्लिम समाज से बनने वाली पहली महिला डॉक्टर होंगी। तरन्नुम, रुकसार और ममता की सफलता पर सरपंच विमला देवी, उप सरपंच पूर्ण सिंह शेखावत, सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा, जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी, पूर्व सरपंच नाथी देवी, सहायक विधि परामर्शी धर्मपाल शर्मा, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट युनुस खान, बरकत अली, विनित राहड़, वार्ड पंच अमित सेवदा, मूलचंद, गुलशन भार्गव, नेमीचंद जांगिड़, केशर देव गुरी, बीरबल नोखवाल, संजय दर्जी आदि ने बेटियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है।
बेहतर पूर्व तैयारी से अधिकाधिक लोगों को दें अभियान का लाभ ः आर्य
मुख्य सचिव ने प्रशासन गांवों के संग अभियान, चिरंजीवी योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की
चूरू, 03 नवंबर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान सहित विभिन्न बिंदुओं पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने मुख्य सचिव को अभियान के दौरान जिले में किए जा रहे कार्यों और ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किए जाने के प्रयासों की जानकारी दी।
इस दौरान चूरू जिला मुख्यालय स्थित वीसी कक्ष में एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ रामनिवास जाट, नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, आईसीडीएस उपनिदेशक सीमा सोनगरा, डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी, सानिवि एसई सुनील कलानी, पीएचईडी एसई जेआर नायक, एसीएफ दिलीप सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रशासन गांवों के संग अभियान की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि अभियान के दौरान होने वाले कार्यों का समुचित प्रचार-प्रसार करें ताकि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन शिविरों का पूरा लाभ मिले। सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा सामाजिक सुरक्षा योजना में ज्यादा लोगों को लाभान्वित करें। शिविर से पूर्व ही एक्सरसाइज कर लाभान्वित होने वाले ग्रामीणों को चिन्हित करें और शिविर का लाभ दें। इस दौरान उन्होंने आई.एम. शक्ति उड़ान योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं तक पहुंचे, इसके लिए समुचित कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण योजना है, इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें और लोगों को कन्वींस कर यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक परिवार का पंजीयन इस योजना में हो। उन्होंने कहा कि महज 850 रुपए में होने वाली इस बीमा से अनेक परिवारों को राज्य में लाखों रुपए की चिकित्सा सुविधाओं का निःशुल्क लाभ मिला है। ऎसे में लोगों को समझाएं कि यह अत्यंत महत्त्वपूर्ण और उपयोगी योजना है। मुख्य सचिव ने गांधी दर्शन से जुड़े कार्यक्रमों की भी समीक्षा की और बेहतर आयोजनों के साथ-साथ उनकी रिपोर्ट समय पर राज्य स्तर पर भिजवाने के लिए कहा। इस दौरान विभिन्न विभागों से जुड़े उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे।
सफलता की कहानी
ग्रामीणों को सरकार की अनूठी सौगात साबित हो रहे हैं प्रशासन गांवों के संग शिविर
चूरू, 03 नवंबर। राज्य सरकार की खास पहल पर जिले में संचालित किए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर ग्रामीणों के लिए राज्य सरकार की अनूठी सौगात साबित हो रहे हैं। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा की समुचित मॉनीटरिंग और उपखंड अधिकारियों की संवेदनशीलता के चलते इन शिविरों का भरपूर लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। शिविरों से आ रही सफलता की कहानियां इस बात की परिचायक हैं कि राज्य सरकार की मंशा के मुताबिक लोगों के बरसों पुराने प्रकरणों का निराकरण हो रहा है और सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच रहा है।
ग्राम पंचायत भामासी में पिछले दिनों लगा शिविर इसी प्रकार एक परिवार के लिए राहत का संदेश लाया, जब 34 खातेदारों के खाते का आपसी सहमति से विभाजन किया गया। सहायक शिविर प्रभारी तहसीलदार पृथ्वीसिंह मौर्य के मुताबिक, भामासी पंचायत के गांव बरड़ादास पटवार मण्डल बूंटिया के कृषक खातेदारों भंवर सिंह, सायर सिंह, हनुमान सिंह, प्रभू सिंह आदि ने ग्राम बरड़ादास की 85.1740 हैक्टर कृषि भूमि का खाता विभाजन करने का निवेदन किया। इस कृषि भूमि के समस्त 34 खातेदारों को अधिकारियों के साथ-साथ ग्राम पंचायत सरपंच एवं अन्य मौजीज ग्रामीणों द्वारा समझाईश की गई, जिस पर सभी खातेदारों ने सहमति व्यक्त करते हुवे राजीनामा पेश किया एवं राजीनामा के साथ मौके पर अपने-अपने कब्जा काश्त के अनुसार नजरी नक्शा सहमति के हस्ताक्षर सहित पेश किया। चूरू तहसीलदार के निर्देशानुसार समस्त खातेदारों का विभाजन प्रस्ताव तैयार करवाया जाकर खाता विभाजन का आदेश शिविर के दौरान ही जारी किया गया। शिविर के दौरान ही खातेदारों को अलग-अलग खातों की जमाबन्दी की नकल दी गई। खातों की जमाबन्दी नकल प्राप्त करते ही खातेदारों के चेहरे खिल उठे और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी 34 खातेदारों ने राज्य सरकार एवं शिविर प्रभारी को धन्यवाद दिया। इस प्रकरण में कृषि भूमि एक ही परिवार की चार पीढ़ियों के व्यक्तियों के नाम संयुक्त खातेदारी में चली आ रही थी। खाता संयुक्त होने से तथा खातेदारों की संख्या अधिक होने से प्रत्येक सह खातेदार को सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ प्राप्त करने में भारी असुविधा हो रही थी परन्तु शिविर प्रभारी, सरपंच ग्राम पंचायत भामासी ग्राम पंचायत भामासी व ग्राम बरड़ादास के मौजीज व्यक्तियों की समझाईश से अन्ततः खाता विभाजन होकर अलग-अलग कायम हो गये एवं वषोर्ं से हो रही असुविधा से ग्रामीण किसानों को निजात मिली।
ईश्वर के घर आया उजाला
बीदासर पंचायत समिति के जोगलसर गांव के रहने वाले ईश्वर राम पुत्र जैताराम कुम्हार ने बताया,
‘मेरे घर पर बिजली का कनेक्शन नहीं था। इस वजह से मेरे बच्चों को पढ़ाई आदि करने में और हमें भी कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था। बच्चों की पढ़ाई भी डिस्टर्ब होती थी। मैं पिछले काफी वर्षो से लाईट कनेक्शन के लिए प्रयास करता रहा, लेकिन मेरे घर पर लाईट नहीं लगी। प्रशासन गांवों के संग अभियान में लगे शिविर में मैं अपनी समस्या लेकर पहुंचा तो कैम्प प्रभारी एसडीएम श्योराम वर्मा व विधायक मनोज मेघवाल ने मेरी समस्या को समझते हुए कैम्प के दिन ही समस्या के समाधान करवाने का भरोसा किया और कैम्प समाप्ति से पूर्व ही मेरा विद्युत कनेक्शन जारी कर दिया गया।’
कन्यादान योजना का मिला लाभ
जोगलसर में लगा शिविर गांव के राजूसिंह व भंवर सिंह के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ। बीदासर एसडीएम श्योराम वर्मा ने बताया, जोगलसर में आयोजित कैम्प में दो भाई राजू सिंह और भंवर सिंह पेश हुए और अपनी कमजोर आर्थिक हालत का जिक्र करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की कन्यादान योजना में किए गए ऑनलाइन आवेदन की जानकारी दी। इस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। विभाग द्वारा तत्काल दोनों भाइयों की बेटियों संजना कंवर व श्रवण कंवर को ‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’ के तहत 41.000- 41,000 की स्वीकृति जारी की दी गई। इसी प्रकार बीपीएल महिला सुमित्रा कंवर को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में दो पुत्रियों के विवाह के लिए 52 हजार रुपए की सहायता स्वीकृत की गई।
हाथोंहाथ मिला परित्यक्ता प्रमाण पत्र
जोगलसर निवासी पप्पू देवी ने बताया, ‘मेरे पति ने मुझे 8 वर्ष से छोड़ रखा है। उसके बावजूद मुझे परित्यक्ता प्रमाण पत्र जारी नहीं होने की वजह से कोई सरकारी लाभ नहीं मिल पा रहा था। सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गाँव के संग अभियान शिविर में मुझे एसडीएम श्योराम वर्मा की तत्परता से हाथोंहाथ परित्यक्ता प्रमाण पत्र मिल गया। अब विभिन्न सरकारी योजनाओं में मुझे अपनी पात्रता के अनुसार लाभ मिल सकेगा। मैं इन शिविरों के लिए राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं उपखंड अधिकारी का बहुत आभार व्यक्त करती हूं।’
फिर से आ सकता है कोरोना, सावधान रहें लोग
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने एडवाजयरी जारी कर कहा, विभिन्न देशों में फैल रहा कोरोना, देश में भी आ सकती है लहर
चूरू, 3 नवंबर। जिला मुख्यालय स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ महेश मोहनलाल पुकार ने दिवाली के त्यौहार को देखते हुए लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का अनुकरण करने की अपील की है।
पुकार की ओर से जारी एडवाजयरी में कहा गया है कि अभी कोविड खत्म नहीं हुआ है। रूस, अमेरिका आदि देशों में कोरोना फैला हुआ है। हो सकता है, यह अपने देश में भी आ जाए। यह कन्फर्म नहीं कहा जा सकता है लेकिन इसकी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए त्यौहार पर अनावश्यक भीड़ नहीं करें। कोरोना का संक्रमण हमें घेर ले, हमें उसके पहले ही सावधान रहना है। कोविड की गाइडलाइन, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना आदि का ध्यान रखना है। अपनी सावधानी बरतें। मेडिकल टीम द्वारा रेंडम आरटी-पीसीआर कराया जा रहा है। किसी भी प्रकार के लक्षण आने पर आगे आकर जांच करा सकते हैं। दूसरी लहर में लोगों ने बीमारी का जो मंजर देखा है, हम वैसा मंजर वापस नहीं देखना चाहते हैं। इसके लिए जरूरी है कि हम स्वयं आगे आकर ध्यान रखें।