नवंबर में विभिन्न स्थानों पर होंगे शिविर, बुधवार को 7 ग्राम पंचायतों में होगा समस्या समाधान
चूरू, 02 नवंबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत नवंबर माह में विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसी सिलसिले में 3 नवंबर बुधवार को जिले के 7 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने बताया कि बुधवार 3 नवंबर को डोकवा, बुकनसर बड़ा, भानीपुरा, सहजूसर, सिमसिया बीदावतान, गुलेरिया व दूंकर में शिविर होंगे। इसी प्रकार 8 नवंबर को बेवड़, सात्यूं, साडासर, सावर, जसरासर, गोगासर, रणधीसर, इंयारा में, 9 नवंबर को चांदगोठी, बनियाला, रणसीसर, दूधवा मीठा, बीनादेसर बीदावतान, नौरंगसर में, 10 नवंबर को नवां, ढिंगी, नैनासर सुमेरिया, ढाढरिया बणीरोतान, गौरीसर, चरला, ज्याक में, 11 नवंबर को थिरपाली बडी, नूहंद, धीरवास छोटा, भोजासर छोटा, बीनासर, टिडियासर में शिविर होंगे। उन्होंने बताया कि 12 नवंबर को गुलपुरा, भनीण, राजासर पंवारान, नाकरासर, कुसुमदेसर, कोलासर, ढाणी कालेरा में, 13 नवंबर को गोठ्यां बड़ी, लसेड़ी में शिविर होंगे।
इसी प्रकार 15 नवंबर को ढंढाल लेखूं, कालवास, जैतासर, जासासर, लूंछ, मुरड़ाकिया, ढाणी स्वामियान में, 16 नवंबर को विजयपुरा, मिखाला, रोलासर, तोलासर, सातड़ा, लाछड़सर में, 17 नवंबर को नीमां, जसवंतपुरा, भालेरी, मेहरी राजवियान, डालमाण, रायपुरिया, मेलूसर, बडावर व बंबू में, 18 नवंबर को सुलखनिया छोटा, राजपुरा, ढाणी पांचेरा, बुकनसर छोटा, मोलीसर बड़ा, हुडेरा अगुणा, हरासर में, 20 नवंबर को नौरंगपुरा में, 22 नवंबर को कालरी, आनंदसिंहपुरा, आसपालसर बडा, खेजड़ा दिखणादा, सहनाली छोटी, दाउदसर, भानीसर तेजसिंहोतान, बैरासर में, 23 नवंबर को बींजावास, रैयाटुंडा, शिमला, बोघेरा, रिबिया, बछरारा बड़ा, भासीणा में, 24 नवंबर को ढाणी मौजी, कोहिणा, बिल्यूबास रामपुरा, मेहरासर उपाधियान, खंडवा पट्टा चूरू, सीतसर व गिरवरसर में, 25 नवंबर को भुवाड़ी, मूंदीताल, सारायण, बरजांगसर, कोटवाद ताल, नूंवा, गेडाप में शिविर होंगे।
26 नवंबर को ठिमाऊ छोटी, लीलावटी, सोमसीसर, जैतसीसर, जोड़ी पट्टा सात्यूं, जोगनिया बीदावतान, न्यामा व रेडा में, 27 नवंबर को बैरासर छोटा में, 29 नवंबर को सांखू, पिचकराई ताल, चलकोई बणीरोतान, हामूसर, गुडावड़ी व कल्याणसर में, 30 नवंबर को मोडावासी, लाखलाण, रायपुरा, खींवासर, सिकराली, सारोठिया में शिविर होंगे।
अस्पताल के बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़:बदमाशों ने एंबुलेंस, कार और स्कूटी को क्षतिग्रस्त किया; सीसीटीवी फुटेज से पुलिस कर रही बदमाशों की तलाशझुंझुनू के चूरू रोड पर बंधे के बालाजी के पास देर रात कुछ बदमाशों ने अस्पताल के बाहर खड़ी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। बदमाशों ने अस्पताल के बाहर खड़ी एक एंबुलेंस,एक कार और स्कूटी को तोड़फोड़ कर काफी नुकसान पहुंचाया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली पुलिस के अनुसार घटना रात 2 बजे की बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि चूरू रोड पर स्थित एक निजी हॉस्पिटल के बाहर खड़ी एक एंबुलेंस ,कार और एक स्कूटी को बदमाशों ने तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। पुलिस को अस्पताल के गार्ड और मरीजों के परिजनों ने बताया कि रात दो बजे बाइक सवार कुछ बदमाश आये और अस्पताल के बाहर खड़ी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ कर फरार हो गये।पुलिस अस्पताल और आस पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
नए आधार केंद्र खोलने के लिए आवेदन 11 नवंबर तक
चूरू, 02 नवंबर। चूरू जिले के पंचायत समिति एवं नगरीय क्षेत्रों में चिन्हित सरकारी कार्यालयों में आधार नामांकन, अद्यतन केंद्र स्थापित किए जाने के लिए पात्र व्यक्तियों से 11 नवंबर दोपहर तीन बजे तक आवेदन आमंत्रित किए जा सकते हैं।
सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक मनोज गर्वा ने बताया कि चिन्हित केंद्रों पर आधार नामांकन एवं अद्यतन कार्य के लिए रजिस्ट्रार (सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग) के अधीन नामांकन एजेंसी राजकॉम्प इन्फो सर्विस लिमिटेड द्वारा आधार ऑपरेटर को यूआईडीएआई, नई दिल्ली से आधार (पंजीकरण एवं अपडेट) विनियम 2016 अनुसार कार्य हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया जाना प्रस्तावित है। जो भी पात्र व्यक्ति नामांकन ऑपरेटर के तौर पर यूआईडीएआई, नई दिल्ली एवं सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, राजस्थान द्वारा निर्धारित निर्बंधनों एवं शर्तों के अनुसार कार्य करने का इच्छुक है, वह निर्धारित प्रपत्र में 11 नवंबर दोपहर तीन बजे तक कलक्ट्रेट स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के जिला कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन कर सकता है। पात्रता, शर्तें एवं चिन्हित कार्यालयों की सूची के लिए कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
*ड़ेंगू मुक्त झुंझुनूं के लेकर जागरूकता रैली का आयोजन*
झुंझुनूं। ड़ेंगू मुक्त झुंझुनूं को लेकर मंगलवार को शहर में नर्सिंग स्टॉफ की जागरूकता रैली का आयोजन किया । रैली को सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने सीएमएचओ ऑफिस मण्डावा मोड़ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो शहर की एक नम्बर रोड़ से होते हुए गांधी चौक तक पहुँची। जहां से नर्सिंग स्टाफ आवंटित वार्डो में पहुंच कर पानी एकत्रित होने वाली जगहों पर एमएलओ का छिड़काव किया गया। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी यूपीएम सियाराम पूनिया, डीएसी संजीव महला,आईईसी कोर्डिनेटर डॉ महेश कड़वासरा सहित स्टॉफ मौजूद रहें। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया ड़ेंगू मलेरिया कंट्रोल के लिए विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है। आमजन को भी पानी एकत्रित होने वाले स्थानों की नियमित सफाई करनी चाहिए। ड़ेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है अतः घर मे परिंडे, गमले, कूलर आदि को साफ रखना चाहिए।