मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का जिला कलक्टर ने किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का जिला कलक्टर ने किया शुभारंभ

 

गांवों में चिकित्सकीय जांच और उपचार का लाभ उठा सकेंगे आमजन                                                झुंंझुनूं, 15 नवम्बर। मुख्यमंतर््ी निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का जिले भर में रविवार को शुभारंभ हो गया। बड़ागांव और देरवाला में आयोजित शिविरों का जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि मुख्यमंतर््ी निरोगी राजस्थान चिरंजीवी योजना शिविर  मुख्यमंतर््ी अशोक गहलोत का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है। इसके तहत प्रत्येक ब्लक स्तर में अलग-अलग ग्राम पंचायत में इस तरह के कैम्पों आयोजन किया जाएगा। जिसमें लोगों को निशुल्क दवाई व चिकित्सकीय परामर्श व उपचार दिया जाएगा,  साथ ही शिविर में यदि कोई गम्भीर अवस्था मेें मरीज आये, तो उसके लिए एम्बुलेंस सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। सीएमएचओ डा. छोटे लाल गुर्जर ने बताया कि शिविरों में बुर्जुगों, बच्चों तथा सभी उम्र के लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श और उपचार का लाभ लिया। जिला कलक्टर ने  शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधों को कहा कि वे आम लोगों को इस कैम्प के बारे में जागरूक करें और आयोजित कैम्प का अधिक से अधिक लाभ उठाए। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि शिविर में सभी बीमारियों से सम्बन्धित विशेषज्ञ कलक्टर आपके द्वार पर आये हुए हैं, इसका लाभ उठाएं।

अनुपस्थित चिकित्सकों को नोटिस के निर्देशरू

बड़ा गांव में आयोजित शिविर में नेतर्् रोग विशेषज्ञ और आयुर्वेद चिकित्सक के अनुपस्थित रहने पर जिला कलक्टर ने सीएमएचओ डा. छोटे लाल गुर्जर को इन्हें नोटिस देने के निर्देश दिए।                             

मतदाता सूची का अपडेशन शिविरः

जिला कलक्टर उमरदीन खान ने किया मतदान बूथों का निरीक्षण

मंड्रेला और ओजटू में धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी

झुंझुनूं 15 नवम्बर। रविवार को जिले भर में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची अद्यतन करने के लिए संबंधित मतदान केंद्रों पर बीएलओ ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधित करने के आवेदन प्राप्त किए। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने भी बड़ागांव, देरवाला,  तिग्यास,  मंड्रेला और ओजटू के मतदान केद्रों का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने मंड्रेला और ओजटू में धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की।  उन्होंने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि वे 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी मतदाताओं से दूरभाष के जरिए संपर्क कर उन्हें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करें। गौरतलब है कि  रविवार को विशेष शिविर आयोजित किया गया था। अब 21 नवंबर को भी विशेष शिविर संबंधित मतदान केंद्रों पर आयोजित होगा। निरीक्षण के दौरान जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, निर्वाचन शाखा के नावेद खान भी साथ रहे।                         -----------

बाल दिवस का जिला स्तरीय समारोह आयोजित

बाल दिवस पर किया स्काउट गाइड के स्टीकर(फ्लैग )  का विमोचन

झुंझुनूं 15 नवम्बर। देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस यानी बाल दिवस को जिला प्रशासन द्वारा समारोह पूर्वक झुंझुनूं शहर के नेहरू पार्क में मनाया गया। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने इस मौके पर स्व. नेहरू को पुष्पांजली अर्पित करते हुए उपस्थित बच्चों को पंडित नेहरू के जीवन और कृतित्व के बारे में बताया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने भी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।  इस दौरान स्काउट गाइड संगठन को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार स्काउट गाइड स्थापना दिवस 7 नवम्बर के उपलक्ष्य में 10 रूपये प्रति स्टीकर(फ्लैग )  बिक्री हेतू जारी किया गया ।  स्काउट सीओ महेश कालावत और सीओ गाइड सुभिता महला ने बताया कि झुंझुनूं जिले में स्टीकर फ्लैग का विमोचन बाल दिवस कार्यक्रम के बाद जिला कलक्टर यूडी खान, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग , विप्लव न्यौला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ छोटेलाल गुर्जर, उपखण्ड अधिकारी शैलेष खैरवा, तहसीलदार अजीत जानू, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह सहित अनेक जिला स्तरीय अधिकारीयों ने किया ।जिला मुख्य आयुक्त एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला ने बताया कि स्टीकर विधालयों के माध्यम से छात्र-छात्राओं स्काउट गाइड द्वारा आमजन में स्टीकर वितरित कर धनसंग्रह किया जाकर एकत्रित राशि राज्य मुख्यालय जयपुर भिजवाई जायेगी। इस दौरान यादराम आर्य, रामदेव सिंह, नरेश तंवर, विजय गर्वा, हेमराज, कृष्णकुमार, सुमन शर्मा,दिनेश कुमार व विक्रम सहित 200 से अधिक रोवर रेंजर्स एवं प्रशिक्षु स्काउटर गाइडर उपस्थित रहे।

‘मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य‘ शिविरों का शुभारंभ* 
*जिले के आठ ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए स्वास्थ्य शिविरो में 2253 ने लिया स्वास्थ्य लाभ*

*शिविरों में 48 को टेली कन्सटेंसी के जरिए विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श कर दिया उपचार* 
*टेली कन्सटेंसी का सर्वाधिक उपयोग करने में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रह जिला* 

झुंझुनूं,15 नवंबर। जिले में रविवार को आठ ग्राम पंचायतों पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य‘ शिविरों का शुभारंभ किया गया। जिले में रविवार को आयोजित आठ ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य शिविरो के दौरान कुल 2253 लोगों को लाभ मिला। जिसमे से 48 मरीजो को टेली कन्सटेंसी के जरिये विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा परामर्श कर उपचार दिया गया। जिला टेली कन्सटेंसी के उपचार करने में प्रदेश में नागौर के बाद 48 केस के साथ दूसरे स्थान पर रहा। 
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि रविवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में देरवाला में 400, तिगियास में 195, राजोता में 216, कुलोठ कला में 208, बड़ागांव में 437, टमकोर में 326, बड़बर में 291 मरीजों को लाभ पहुंचाया।
 सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव देरवाला में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे जिला कलेक्टर ने फीता काटकर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। शिविर में 400 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। जिसमे फिजिशियन द्वारा 214 मरीज, 10 गर्भवती महिलाओं को जांच कर परामर्श और उपचार दिया गया, 25 बच्चों का उपचार किया गया। दो बच्चों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में उपचार के लिए चयनित किये गए। 3 गम्भीर एनीमिया वाली महिलाओं को आयरन सुक्रोज दिया गया। 10 लोगों का चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन किया गया। शिविर में बीसीएमओ डॉ मनोज डूडी, सरपंच राकेश मोटसरा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। 
सीएमएचओ ने बताया कि सूरजगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुलोथ कलां में आयोजित मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन स्थानीय विधायक सुभाष पूनिया व पंचायत समिति प्रधान बलवान सिंह के द्वारा किया गया शिविर में कुल 208 ग्रामीणों के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया गया जिसमें फिजीशियन के 116 दंत रोग के 17 आंखों के 24 स्त्री रोग के 9 शिशु रोग विशेषज्ञ के द्वारा 30 बच्चों को देखा गया वह 12 आयुष विशेषज्ञ के द्वारा मरीज देखे गए इनमें से 134 व्यक्तियों 30 प्लस की जांच गई टीबी के 7 लोगों के कफ की जांच की गई । मेगा कैंप हेतु चार आंखों के चार दंत रोगों के मरीजों को रेफर किया गया। कैंप के दौरान चार लोगों को टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से दो जिला स्तर के वह दो राज्य स्तर पर  ई- संजीवनी टेली कंसल्टेंसी की गई। 

डॉ गुर्जर ने बताया कि नवलगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढेवा की ढाणी में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,
 शिविर में कुल 180 ग्रामीणों के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया गया जिसमें फिजीशियन के 59 दंत रोग के 9 आंखों के 48 स्त्री रोग के 12 शिशु रोग विशेषज्ञ के द्वारा 52 बच्चों को  देखा गया,
 इनमें से 75 व्यक्तियों की 30 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों की बीपी सुगर की जांच की गई। 

इसी प्रकार मुख्यमंत्री चिंरजीवी अभियान के तहत रविवार को बड़ागांव के सीएचसी में आयोजित मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिंरजीवी शिविर का शुभारंभ जिला कलेक्टर उमरूदीन खान ने फीता काट कर किया। सीएचसी प्रभारी व अधिकारी डॉ.पंकज गोरा ने बताया कि शिविर में डॉ.मोहन लाल सोकरिया, डॉ.पूनम बुडानिया, डॉ.अनिता भावरिया, डॉ.खुश्बु राठौड़ व  डॉ.दीपचंद सैनी आदि ने मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाइयां दी गई।  शिविर के दौरान खून, सीबीसी व सुगर की करवाई गई। 30 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों बीपी,सुगर,गर्भवती महिलाओं जांच की गई।ई चिंरजीवी के माध्यम बीडीके अस्पताल व सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों से परामर्श लिया गया। इसके साथ चिंरजीवी योजना के तहत लोगों का पंजीकरण करवाया गया। एएनएम द्वारा 150 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीकाकरण किया गया। शिविर में 437 लोग लाभान्वित हुए। इस दौरान एसडीएम रामसिंह राजावत, बीसीएमओं डॉ.मुकेश कुमार भुपेश, विकास अधिकारी बाबूलाल रैगर, सरपंच संतोष सैनी, जिला परिषद सदस्य अजय कुमार भालोठिया,पंचायत समिति सदस्य दीपेंद्र सिंह,पूर्व सरपंच राजेंद्र प्रसाद सैनी, मोहन लाल,शेरसिंह,वीरेंद्र सिंह मील,सुनील,अंकित व संगीता आदि मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि चिड़ावा ब्लॉक के तिगियास में 195 मरीजो में शिविर का लाभ उठाया जिसमें पांच मरीजों को टेली कन्सटेंसी के जरिये परामर्श कर उपचार दिया गया। सामान्य मरीजो के अलावा 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की बीपी सुगर की जांच की गई।

उन्होंने बताया मलसीसर ब्लॉक के ग्राम पंचायत टमकोर में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन अलसिसर प्रधान घासीराम पूनिया द्वारा किया गया एव अध्यक्षता गोकुल चंद सोनी जी द्वारा की गयी कैम्प का एसडीएम साधुराम जाट एव तहसीलदार बबिता द्वारा निरीक्षण किया गया। शिविर में कुल 326 ग्रामीणों के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया गया जिसमें फिजीशियन के 147 दंत रोग के 10 आंखों के 30 स्त्री रोग के 32 शिशु रोग विशेषज्ञ के द्वारा 102 बच्चों को  देखा गया, इनमें से 30 वर्ष से अधिक आयु वाले 128 व्यक्तियों की बीपी सुगर की जांच की गई।
[ मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर में 48 रोगी यों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से टेलीकन्सलटेशन‌ से परामर्श लिया

झुंझुनूं। पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर में 48 रोगी लाभान्वित हुए।तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम निरंतर कार्यरत हैं।
आरएमओ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र भाम्बू ने बताया कि नाक,कान गला रोग के विशेषज्ञ डॉ दुष्यंत बसेरा ने 11रोगीयों, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ संदीप शर्मा ने 10 रोगीयों, चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ संदीप पचार ने 8 रोगी यों एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप बेनीवाल ने 8 रोगीयों को टेलीकंस्लटैशन से परामर्श दिया।तथा झुंझुनूं जिला कैम्प के प्रथम दिन नागौर के बाद द्वितीय स्थान पर रहा है। टेलीकंस्लटैशन से परामर्श सेवाएं पहली बार कैम्पों में शुरूआत की गई।जिसका आमजन अधिकाधिक लाभ ले रहा है। आगामी दिनों में संख्या में और इजाफा होने की संभावना है।

ज्यादा से ज्यादा फील्ड विजिट कर अभियान में गति लाएं अधिकारी ः वर्मा

जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने प्रशासन गांवों के संग तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान की समीक्षा कर दिए निर्देश, कहा-पूर्व तैयारी के साथ आमजन को अधिक से अधिक लाभ दें अधिकारी, अभियान में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

चूरू, 15 नवंबर। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रशासन गांवों के संग तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान से जुड़े अधिकारियों की बैठक में अभियान में अब तक अर्जित प्रगति पर व्यापक समीक्षा की और आगे के शिविरों में अधिक बेहतर ढंग से काम करते हुए राज्य सरकार की मंशा के अनुसार अधिक से अधिक लोगों केा लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी इस प्रकार निष्ठा, कुशलता और पूर्व तैयारी के साथ काम करें कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन को इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ मिले और राज्य सरकार की योजनाएं अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे। जिला कलक्टर ने कहा कि अधिकारी दफ्तरों में बैठने की बजाय अधिक से अधिक शिविरों का निरीक्षण करें और देखें कि उनके विभाग से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है। उच्चाधिकारियों से संपर्क कर एवं बेहतर मॉनीटरिंग कर उन समस्याओं का समाधान करें ताकि अधिक लोगों को अभियान का लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि कैंप में लगाए गए कुछ अधिकारी आमजन को अपने विभाग की योजनाओं की समुचित जानकारी नहीं दे पाते हैं, तो फिर आमजन को लाभान्वित किए जाने में व्यवधान पैदा होता है। सभी शिविरों में अपने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को रहने के लिए पाबंद करें तथा देखें कि शिविरों में लगाए गए कार्मिकों को शिविरों में दिए जा रहे लाभ के साथ-साथ अपने विभाग की महत्त्वपूर्ण योजनाओं के बारे में समुचित जानकारी हो। उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता से कहा कि जिले में हैंडपंपों की स्थिति पर रिपोर्ट तैयार करें और यह सुनिश्चित करें जहां अभियान में शिविर हों, वहां हैंडपंप संबंधी समस्त समस्याओं का निवारण सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी से विद्यालयों के ऊपर से जा रहे तार हटवाने, ढीले तार कसवाने सहित विभिन्न कार्यों को गंभीरता से लेने के लिए कहा। जिला कलक्टर ने कहा कि अभियान की राज्य स्तर से निरंतर मॉनीटिंरंग की जा रही है, इसलिए कोई भी अधिकारी, कार्मिक इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरते। सभी विभाग शिविरों में दी जाने वाली सुविधाओं व सेवाओं का अधिक से अधिक प्रचार करें। शिविर में रहने वाले कार्मिकों को विभाग की योजनाओं व प्रगति के संबंध में पूरी जानकारी रहनी चाहिए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में अधिक से अधिक पंजीयन करवाया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित फीडबैक दिया।

बैठक में एडीएम लोकेश गौतम, एसडीएम राहुल सैनी, कमिश्नर अभिलाषा सिंह, कृषि उपनिदेशक दीपक कपिला, आईसीडीएस उपनिदेशक सीमा सोनगरा, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय,  पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ धनपत सिंह चौधरी, सानिवि एसई सुनील कलानी, डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी, महिला अधिकारिता के सहायक निदेशक संजय कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया, सीपीओ जगदीश जांगिड़, आयोजना विभाग के सहायक निदेशक डॉ अनिल शर्मा सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों का शुभारंभ
पांच शिविरों में 1688 लोगों के बीमारियों की जांचकर किया उपचार
सोमवार को राजगढ़ के सिद्धमुख व सुजानगढ़ की पंचायत समिति लालगढ़ मे होगा शिविर
चूरू, 15 नवंबर। प्रदेश सहित जिले में प्रारंभ हुए ‘मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य‘ शिविरों का शुभारंभ रविवार को पांच ग्राम पंचायतों पर किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का रविवार को रतनगढ की ग्राम पंचायत मैणासर, सुजानगढ की ग्राम पंचायत सालासर, तारानगर की ग्राम पंचायत भालेरी, सरदारशहर की ग्राम पंचायत जैतसीसर व चूरू की ग्राम पंचायत घांघू मे शुभारंभ किया गया। प्रदेश स्तर से चिकित्सा मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने सात जिलों की 7 ग्राम पंचायतों के शिविरों का वर्चुअली शुभारंभ किया। शिविर में रविवार को 1688  लोगों की जांच व उपचार किया गया।  सोमवार को जिले के सुजानगढ़ ब्लाॅक के लालगढ़ व राजगढ़ ब्लाॅक के सिद्धमुख ग्राम पंचायत पर शिविर का आयोजन किया जायेगा।
एक ही स्थान पर मिली कई सुविधायें
शिविरों में एक ही स्थान पर लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित जांच की सुविधा मिल गई। डाॅ.शर्मा ने बताया कि शिविरों में गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण व जांच स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा किया गया। इसी तरह शिशु रोग विशेषज्ञ, फीजिशियन व दंत रोग विशेषज्ञों ने लोगों की जांच कर उपचार किया। 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर ओर तीन कॉमन कैंसर की जांचे करवाई। गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच करवाई। जेएसवाई, राजश्री योजना से लाभान्वित करना। परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया। कुपोषण से ग्रस्त बच्चों की पहचान कर पोषाहर की व्यवस्था करवाई। कैम्प में आने वाले लोगो की आंखों की जांच कर कमजोर नजर वालो और मोतियाबिंद की पहचान की गई। टीबी के सम्भावित रोगियों के टेस्ट और उपचार की व्यवस्था करवाकर शिविर में सिलिकोसिस और कुष्ट रोगों की स्क्रीनिंग भी की गई। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण से वंचित लोगो का टीकाकरण भी किया गया। जिन लोगो ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है उनके रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी कैम्पो में उपलब्ध करवाई गई। शिविर स्थलों पर ईसीजी सहित सभी जांच उपकरण एम्बुलेंस, मेडिकल मोबाइल वैन भी सुविधा उपलब्ध करवाई गई।

टेली कंसल्टेंसी से जोड़कर विशेषज्ञ चिकित्सकों से जोड़ा
सीएमएचओ ने बताया कि शिविरों के दौरान ई संजीवनी के माध्यम से ही लोगों को जोड़कर आॅनलाईन टेली कंसल्टेंसी के जरिये जोड़ कर चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई। जिला चिकित्सालय स्तर से ईएनटी, चरम रोग, मनोरोग अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध रहेगी, सुपर स्पेलिटी के लिए न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी की सेवाएं टेली कंसल्टेंसी के जरिये एसएमएस अस्पताल से उपलब्ध रहेंगे।
चिकित्सा अधिकारियों ने शिविरों की माॅनिटरिंग की
मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का जिलास्तरीय चिकित्सा अधिकारियों ने निरीक्षण कर माॅनिटरिंग की।  सीएमएचओ डाॅ. मनोज शर्मा ने सरदारशहर के जैतसीसर व चूरू की घांघू पंचायत के शिविर का निरीक्षण किया। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. भंवरलाल सर्वा ने तारानगर क भालेरी ग्राम पंचायत व उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवकरण गुरावा ने रतनगढ़ ब्लाॅक की मैणासर ग्राम पंचायत व सुजानगढ़ की सालासर ग्राम पंचायत का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। घांघू सीएचसी प्रभारी डाॅ. अहसान गौरी ने बताया कि ग्राम पंचायत घांघू में शिविर का शुभारंभ पूर्व जीएसएस अध्यक्ष परमेश्वर लाल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर समाज सेवी महावीर नेहरा, पूर्व जीएसएस अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी, सफी मोहम्मद गांधी, बन्ने खा, पूर्व सरपंच नात्थीदेवी नेहरा, बीरबल नोखवाल मौजूद रहे। सरपंच विमला देवी ने अवलोकन कर मरीजों से जानकारी ली। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने शिविर का निरीक्षण कर आमजन को राज्य सरकार चिरंजीवी योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। शिविर में बीसीएमएचओ डॉ जगदीश सिंह भाटी, डॉ अभिनव सरीन, डॉ नूतन वर्मा,डॉ अजीत गढ़वाल, डॉ मनीष चाहर, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ प्रतिभा ढाका, डॉ राकेश फोगाट, डॉ कविता माहिच व डॉ मामराज सारण आदि ने अपनी सेवाएं दी।
शिविरों की सफलता के लिए हो सघन मॉनिटरिंग
सीएमएचओ डाँ.मनोज शर्मा ने बताया कि  चिकित्सा सुविधाओं को आमजन की पहुंच तक ले जाने के उद्देश्य से ही इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को इन शिविरों का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि 14 नवंबर से 31 मार्च तक चलने वाले इन शिविरों की सघन मॉनिटरिंग करने के बीसीएमओ को निर्देश दिए है।-------

बाल दिवस पर जिला कलक्टर द्वारा गोद ली गई बेटी लक्ष्मी सम्मानित

मुख्यमंत्री ने वीसी के जरिए किया बाल अधिकार सप्ताह का शुभारंभ, जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएचए गौरी, सीईओ रामनिवास जाट एवं एडीएम लोकेश गौतम सहित अधिकारी रहे मौजूद

चूरू, 15 नवंबर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने बड़ी-बड़ी विकास परियोजनाओं के रूप में आधुनिक भारत की नींव रखी और हमेशा रचनात्मक सोच के साथ काम किया। उन्होंने कहा कि राज्य में बालकों के सर्वांगीण विकास और बेहतर शिक्षा के लिए समुचित कदम उठाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री रविवार को वीसी के जरिए आयोजित बाल अधिकार सप्ताह के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जिला कलक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र के वीसी कक्ष में जिला कलक्टर द्वारा गोद ली गई बेटी लक्ष्मी को प्रशस्ति पत्र देकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी, सीईओ रामनिवास जाट, एडीएम लोकेश गौतम, बाल अधिकारिता विभाग के नरेश बारोठिया आदि ने लक्ष्मी को सम्मानित किया। इस दौरान बाल कल्याण समिति की शर्मिला देवी, मनोज कुमार सैनी, डीईओ माध्यमिक निसार अहमद खान, डीईओ प्रारंभिक संतोष महर्षि, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, महिला अधिकारिता के सहायक निदेशक संजय कुमार, चाइल्डलाइन समन्वयक रूकैया, केंद्राधीक्षक भंवरी सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश में बालकों के विकास के लिए शैक्षणिक ढांचे को मजबूत किया गया है। अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूल खोले गए हैं, जिनमें प्रवेश के लिए अब होड़ लगती है। उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा के दौरान सरकार ने सभी परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए न केवल रोडवेज में यात्रा निःशुल्क की, अपितु अन्य बसें किराये पर लगाकर निःशुल्क यात्रा करवाई। जिला कलक्टरों को निर्देशित कर परीक्षार्थियों के रहने-खाने आदि की व्यवस्था एनजीओ, सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से करवाई। हम चाहते हैं कि प्रदेश के हर बच्चे को आगे बढने का अवसर मिले, इस दिशा में समुचित प्रयास किए जा रहे हैं।

शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार ने बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूलों में बाल सभाएं शुरू करवाई हैं। यूपीए सरकार द्वारा देश में शिक्षा का अधिकार दिया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि नेहरू ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ देश के नवनिर्माण का काम किया और देश को मजबूती से आगे बढाया। अहिंसा एवं शांति निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने भी विचार व्यक्त किए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता डॉ समित शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। बाल अधिकारिता विभाग की आयुक्त अनुप्रेरणा सिंह कुंतल ने आभार जताया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने गुब्बारे उड़ाकर बाल अधिकार सप्ताह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों  का सम्मान किया गया।

विद्यार्थियों को मौके पर ही एप डाउनलोड करवाया

चूरू, 15 नवंबर। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय में अर्हता तिथि 1 जनवरी 2022 को को लेकर चल रहे मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत वोटर हेल्पलाइन एप पंजीकरण हेतु कार्यक्रम रखा गया। प्रधानाचार्य महेश कुमार सोनी के अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में बीएलओ चंदगी राम दूत ने अभियान की जानकारी दी। बीएलओ मुबारक  ने ऎप डाउनलोड करने के बारे में विस्तार से बताया। विद्यार्थियों को मौके पर ही एप डाउनलोड करवा कर रजिस्ट्रेशन करवाने की प्रक्रिया करवाई गई। इस अवसर पर बीएलओ राजकुमार सैनी व  संजय गुप्ता ने सहयोगी भूमिका निभाई।

गौड़ ब्राह्मण महासभा ने महमिया का किया सम्मान l
जयपुर/ झुंझुनूं। राजस्थान गौड़ ब्राह्मण महासभा ने प्रदेशाध्यक्ष विजय हरितवाल एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट पंकज प चलंगिया  के नेतृत्व में जयपुर स्थित कार्यालय पर गत 17 अक्टूबर को हुए विप्र परिचय सम्मेलन में झुंझुनू जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले एवं शानदार प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने पर प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमिया का साफा माला पहना , सम्मान पत्र देकर अभिनंदन किया। इस मौके पर अध्यक्ष हरितवाल ने कहा कि महमियां जिले के ऊर्जावान एवं समाज के प्रति निष्ठावान सामाजिक कार्यकर्ता है, जो समय समय पर प्रदेश में अपनी भागीदारी निभाते हैं । ब्राह्मण युवक-युवती विवाह परिचय सम्मेलन में सक्रिय भागीदारी निभाने तथा समाज को एकजुट करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने को लेकर उमाशंकर महमिया को गौड ब्राह्मण महासभा द्वारा सम्मानित किया गया है और यह आशा करते हैं की सदैव इनकी सेवाएं समाज को अनवरत मिलती रहेगी । महमियां विदेशों में रहने वाले समाज के प्रवासियों को मिलकर समाज हित में अनेक अनुकरणीय कार्य करने हेतु प्रेरित करने व संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं। इस अवसर पर नेपाल मारवाड़ी ब्राह्मण सेवा संस्थान के निवर्तमान अध्यक्ष  राजेश शर्मा, एवं सज्जन शर्मा मनफरा वाले,आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे
विश्व मधुमेह दिवस पर नर्सिंग स्टूडेंट्स ने रैली निकाल कर दिया जागरूकता का संदेश

झुंझुनूं।15नवंबर
पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि राजकीय बीडीके अस्पताल में मधुमेह दिवस मनाया गया। एवं मधुमेह रोगियों की जांच एवं उपचार किया गया है।
पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने हरी झंडी दिखाकर नर्सिंग स्टूडेंट्स की मधूमेह जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली श्री मुकेश मीना नर्सिंग अधिकारी प्रथम के नेतृत्व में बीडीके अस्पताल से मुख्य मार्ग से होते हुए बैनर,नारे लगाते हुए क्लैक्ट्रैट तक पहूंची। जहां मधुमेह के बारे में  जागरूकता का संदेश दिया। तत्पश्चात वापस बीडीके अस्पताल में पहूंची।
रैली को शिशू रोग विशेषज्ञ एवं आरएमओ डॉ जितेंद्र भाम्बू, एनसीडी प्रभारी डॉ कपिल सिहाग, डॉ ओमप्रकाश गजराज, डॉ जावेद अहमद, डॉ दुष्यंत बसेरा, नर्सिंग अधीक्षक श्री किशनलाल टेलर ने संबोधित किया।तथा समस्त स्वास्थ्यकर्मियों ने आमजन में जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र भाम्बू ने बताया कि बीडीके अस्पताल में मधूमेह के 15-20 रोगी यों को प्रतिदिन निःशुल्क जांच एवं दवा प्रदान की जाती है। बच्चों में भी मधूमेह के केसेज में वृद्धि हो रही है। अतः समय पर जांच जरूरी है।