मंगलवार को 8 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर
झुंंझुनूं, 16 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत जिले में मंगलवार को 8 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने बताया कि 16 नवम्बर को भडौन्दा खुर्द, हेतमसर, नांद, खुड़ाना, घसेड़ा, गोठड़ा, ककराना, माण्डासी में शिविर आयोजित होंगे।
------
22नवम्बर को होगा ‘‘राजस्थान रन टू रजिस्टर मैराथन‘‘ का आयोजन
झुंंझुनूं, 16 नवम्बर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के प्रचार- प्रसार के संबंध में जिले में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी उमर दीन खान ने बताया कि 15 से 20 नवम्बर तक वोटर सेल्फी कान्टेस्ट के तहत प्रत्येक विधानसभा द्वारा 2 श्रेष्ठ प्रविष्ठियों को प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह दिया जााएगा। इसके लिए प्रत्येक श्रेणी (युवा, महिला, वरिष्ठ नागरिक, वरिष्ठ योग्यजन) के मतदाता का श्रेष्ठ प्रविष्टियों के लिए चयन किया जाएगा। इसी प्रकार 20 नवम्बर को ‘‘राजस्थान रन टू रजिस्टर मैराथन‘‘ की जाएगी, जिसमें जिला मुख्यालय पर 50-100 विद्यार्थियों की छोटी मैराथन ई.एल.सी. के माध्यम से करवाई जाएगी।
-------
मौसमी बीमारियों के संबंध में चिकित्सा विभाग को दिए दिशा निर्देश
झुंंझुनूं, 16 नवम्बर। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे मौसमी बीमारियों की रोकथाम की प्रभावी कार्ययोजना तैयार करें। वर्तमान में डेंगू जैसी मौसमी बीमारियों तथा आने वाले समय में स्वाईन फ्लू के प्रकोप को रोकने की योजना अभी से तैयार कर लेवें। उन्होंने सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर को निर्देश दिए कि वे चिरंजीव स्वास्थ्य योजना के तहत ग्राम पंचायतों मे लगने वाले शिविरों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करवाएं और अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से लाभान्वित करवाएं। वे सोमवार को कलेक्टे्रट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। जिला कलक्टर ने कोरोना सैम्पलिंग बढ़ाने, मेडिकल सर्वे को प्रभावी बनाने, कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरी डोज में प्रगति लाने, वैक्सीनेशन अभियान तथा चिरंजीच योजना में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने, मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए आई.ई.सी. गतिविधियां आयोजित करने सहित अनेक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान जलदाय, विद्युत, नगर परिषद, खाद-बीज वितरण के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए।
-------
औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन मंगलवार को
झुंंझुनूं, 16 नवम्बर। पंचायत समिति नवलगढ़ में 16 नवम्बर को औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा। उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर में मौके पर ही विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं तथा ऑनलाईन प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुक्षम खाद्य उन्नयन योजना, ऑनलाईन आयात निर्यात कोड जारी करने संबंध जानकारी एवं राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना की जानकारी दी जाएगी। एक्सपोर्ट लाईसेंस बनवाने वाले इच्छुक उद्यमी जीएसटी रजिस्टे्रशन, उद्यम पंजीयन, बैंक चैक की कॉपी, आधार कार्ड एवं पेन कार्ड की एक-एक प्रतिलिपी साथ लेकर आवें।
रीको झुंझुनूं में 23 भूखण्डों का आवंटन ई-निलामी शुरू
झुंझुनूं 16 नवम्बर। रीको झुंझुनूं द्वारा 23 भूखण्डों के आवंटन की ई-निलामी प्रक्रिया 15 नवम्बर से प्रारंभ की गई है। जिसके लिए अमानत राशि 29 नवम्बर तक जमा कराई जा सकती है। इसके बाद ऑनलाईन बिडिंग 30 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक होगी। बोलीदाता ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से रीको की वेबसाईट पर ई-ऑक्शन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
------
जिले के 8 लोगों ने प्रशिक्षण शिविर में लिया भाग
झुंझुनूं 16 नवम्बर। शान्ति एवं अहिंसा निदेशालय एवं महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट आफ गवर्नेस एंड सोशल साइंसेज, जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प में झुँझुनु जिले से जिला संयोजक मुरारी सैनी के नेतृत्व में 8 लोगों ने भाग लिया। जयपुर संभाग से कुल 35 लोगों ने भाग लिया। सेवाग्राम वर्दा महाराष्ट्र से आये देश के प्रख्यात गाँधीवादी अमरनाथभाई, मनोज एवं प्रशांत भाई ने शिविर में प्रशिक्षण दिया 7 दिन अलग अलग विषय को लेकर बताया गया आने वाले समय में इस विभाग का जिला स्तर पर भी विस्तार किया जाएगा और प्रशिक्षण जिले और ब्लॉक की टीम को भी दिया जाएगा जिसके लिए सरकार प्जल्दी कदम उठाएगीराजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे देश में गाँधी के सिद्धांतों को बच्चों और युवाओं और आम जन तक पहुँचाने के लिए शान्ति और अहिंसा निदेशालय के नाम से विभाग बनाया है जिसके निदेशक राजस्थान गाँधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक मनीष शर्मा को 8 नवम्बर को बना दिया गया है समापन मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर जिले के गाँधी जीवन दर्शन समिति और जिला प्रशासन द्वारा किए गये कार्य की जानकारी दी मुख्यमंत्री ने जिले में किए गए कामों की सराहना की। इस दौरान जिले के सभी ब्लॉकों के संयोजक, मेहर कटारिया,निरंजन सैनी, हरिराम, श्यामलाल सैनी, महेन्द्र सींगोंदिया, डॉ विनोद सैनी, एडवोकेट दीपक सूरजगढ़ मौजूद रहे।
***
भामरवासी शिविर में पहुंचे जिला कलक्टर
आमजन को दी विभिन्न योजनाओं की जानकारी
झंुझुनूं 15 नवम्बर। जिलेभर में चल रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गांव भामरवासी में आयोजित शिविर में जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, सरपंच व विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे। कलक्टर यूडी खान ने लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा तो लोगों ने सरकार व प्रशासन की प्रशंसा करते हुए अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। जिला कलक्टर ने इस मौके पर रास्तों के प्रकरण के निस्तारण केे तरीके भी बताएं, वहीं आबादी भूमि के बाहर बसे लोगों को पट्टे जारी करने के तरीके के बारे में भी मार्गदर्शन दिया। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं यथा मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर, ग्रामीण ओलम्पिक खेल तथा महिला स्वास्थ्य से सम्बन्धित 17 नवंबर से शुरू होने वाली पेड वितरण योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वहां पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र में लोगों को इन योजनाओं के बारे में जानकारी देवें, ताकि आमजन इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सके। ग्रामवासियों की तरफ से बजरंग सिंह ने जिला कलक्टर और समस्त अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
सुमित्रा देवी को पुत्री के विवाह पर मिला राज्य सरकार से बड़ा सहारा
शिविर में तुरंत ही मिला 51 हजार रूपए का स्वीकृति आदेश
झुंझुनूं, 16 नवंबर। झुंझूनूं जिले की खेतड़ी पंचायत समिति की मान्दरी ग्राम पंचायत की सुमित्रा देवी ने सोचा भी नहीं था कि इस सोमवार को सप्ताह की शुरूआत इतनी शुभ होगी, लेकिन जैसे ही वे ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांव के संग शिविर में पहुंची, उन्हें यह अहसास हुआ कि राज्य सरकार बीपीएल परिवारों और बेटियों के लिए कितनी संवेदनशील है। दरअसल सुमित्रा देवी पत्नी बद्रीप्रसाद ने अपनी बेटी निर्मला का विवाह कुछ समय पहले किया था, कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते उनकी कमर पहले से ही टूटी हुई थी। सोमवार को शिविर में आकर उन्होंने यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की डेस्क पर दी। जहां ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दिलदार सिंह सांखला , और सूचना सहायक राजू सैनी ने सुमित्रा को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार राज्य सरकार उनकी बेटी की शादी में उनकी 51 हजार रूपए की मदद कर सकती है। इसके बाद सुमित्रा से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त शिविर में ही ई-मित्र पर आवेदन करवाया गया, जिसे तुरंत स्वीकृति प्रदान की गई। सुमित्रा को षिविर प्रभारी और खेतड़ी उपखंड अधिकारी जयसिंह, विकास अधिकारी सीआर मीणा, तहसीलदार विवेक कटारिया,,सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दिलदार सिंह संाखला और सरपंच किताब देवी ने स्वीकृति आदेश सौंपा। इस मौके पर सुमीत्रा देवी ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में लाभान्वित होने पर खुषी जाहिर करते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया।
आम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों को वार्ड सभा एवं ग्राम सभा की बैठकों में पढ़कर सुनाये जाने के निर्देश जारी
झुंझुनूं 16 नवम्बर। झुंझुनू भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन क्षेत्रें में मतदाता सूची का प्रकाशन सभी मतदान केंद्रों के साथ-साथ विभाग की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है। सभी मतदान केंद्र एवं रजिस्ट्रीकरण कार्यालय में बूथ लेवल अधिकारी द्वारा उपस्थित रहकर 1 नवंबर से 30 नवंबर तक दावे एवं आपत्तियों के ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन प्राप्त कर सकते है।
जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी निर्देशानुसार राज्य के सभी 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में वार्ड सभा ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन बैठकों में बूथ लेवल अधिकारी प्रारूप मतदाता सूची एवं मतदाता सूची से संबंधित विभिन्न आवेदन पत्रों के साथ उपस्थित रहेंगे। वार्ड सभा ग्राम सभा में उपस्थित जनसमूह के समक्ष बीएलओ द्वारा मतदाता सूची की प्रविष्टियों का पठन किया जाएगा, इसके साथ साथ मतदाताओं की पहचान भी की जाएगी। इस बैठक में ऑनलाइन पंजीकरण एवं आयोग द्वारा विशेष योग्यजन एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को मतदान के समय पोस्टल बैलट के माध्यम से दी गई मतदान की सुविधा की भी जानकारी दी जाएगी। वार्ड सभा ग्राम सभा की बैठकों के दौरान पात्र व्यक्तियों से मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य के पंजीकृत सभी मतदाताओं एवं मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए पात्रता रखने वाले सभी व्यक्तियों से आह्वान किया है कि वह वार्ड सभा ग्राम सभा की बैठकों में उपस्थित होकर निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त करें और आवश्यकता अनुसार विभिन्न आवेदन पत्र प्रस्तुत करे।