कल्याणकारी योजनाओं से सुगम हुआ आमजन का जीवन ः गहलोत

 कल्याणकारी योजनाओं से सुगम हुआ आमजन का जीवन ः गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चूरू गल्र्स कॉलेज भवन, सखी वन स्टॉप सेंटर सहित जिले के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण


चूरू, 19 दिसम्बर। राज्य सरकार के तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित समारोह में जागृति बैक टू वर्क योजना, आईएम शक्ति उड़ान योजना, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना और डीबीटी वाउचर योजना सहित विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने चूरू जिला मुख्यालय पर 6 करोड़ की लागत से निर्मित राजकीय कन्या महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध राजकीय डीबी जनरल अस्पताल के 20 बैडेड पीआईसीयू, 10 बैडेड एनआईसीयू तथा 15 बैडेड आईसीयू,  जिला मुख्यालय पर बने महिला अधिकारिता विभाग के सखी वन स्टॉप सेंटर, जिले के 18 पुलिस थानों में बने स्वागत कक्षों, जिले के 6 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों (अंग्रेजी माध्यम), का लोकार्पण किया। इनमें महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भालेरी, झारिया, राजपुरा, बनियाबास गोपालपुरा, सांखू फोर्ट, बापूनगर रतनगढ़ शामिल हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने तारानगर सीएचसी में एनएचएम में बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट के साथ-साथ कानूता, बीदासर व छापर में दानदाता द्वारा बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट का भी लोकार्पण किया।

इस दौरान जिला मुख्यालय स्थित वीसी कक्ष में जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा, एसपी नारायण टोगस, लोहिया कॉलेज प्राचार्य दलीप पूनिया, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ महेश मोहन पुकार, सानिवि एसई शिशपाल सिंह,  महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया, आईसीडीएस डीडी सीमा सोनगरा, सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक डॉ अनिल शर्मा, सीडीईओ संतोष महर्षि, डीईओ माध्यमिक निसार अहमद खान, पशुपालन विभाग के डॉ अशोक शर्मा सहित अधिकारीगण मौजूद थे। सुजानगढ़ पंचायत समिति स्थित वीसी कक्ष में विधायक मनोज मेघवाल, सभापति नीलोफर गौरी, पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा, सरपंच सविता राठी आदि मौजूद रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने विगत तीन वषोर्ं में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं ताकि वंचित, पिछड़े एवं जरूरतमंद वगोर्ं को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके और आमजन का जीवन सुगम बनाया जा सके। हमारा प्रयास रहा है कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, हर व्यक्ति को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मिलें और हर परिवार को सामाजिक सुरक्षा मिले। हमारी सरकार इस उद्देश्य को पूरा करने में सफल रही है। उन्होंने इस दौरान 12 विभागों के करीब 1122 करोड़ रूपए के 1194 विकास कायोर्ं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों ने जन कल्याण पोर्टल मोबाइल ऎप एवं ई-मित्र एट होम का शुभारंभ तथा उड़ान योजना के शुभंकर, संचार रणनीति पुस्तिका एवं पोस्टर का विमोचन भी किया। साथ ही, प्रतीकात्मक रूप से 8 एम्बुलेंस और 2 बाइक एम्बुलेंस को रवाना किया। प्रदेश में करीब 100 एम्बुलेंस विभिन्न जिलों में भेजी जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किशोरियों एवं महिलाओं को निःशुल्क सैनेटरी नेपकीन वितरण के लिए आज जो उड़ान योजना शुरू की है, उसमें धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। योजना के पहले चरण के लिए राज्य सरकार ने 200 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाएं, सामाजिक कार्यकर्ता, एनजीओ तथा अधिक से अधिक जनभागीदारी के साथ इस योजना को सफल बनाया जाए, ताकि गांव-ढाणी तक महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

श्री गहलोत ने राज्य सरकार द्वारा विगत तीन वषोर्ं में किए नवाचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार की अनिवार्य एफआईआर रजिस्ट्रेशन की नीति के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। पहले दुष्कर्म के करीब 33 प्रतिशत केस कोर्ट के इस्तगासे से दर्ज होते थे। अब वे कम होकर 15 प्रतिशत पर आ गए हैं। इसी प्रकार महिला अपराधों के त्वरित अनुसंधान के लिए हर जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर का पद सृजित होने से दुष्कर्म के मामलों में अनुसंधान का औसत समय 274 दिन से घटकर 73 दिन रह गया है। उन्होंने कहा कि थानों में फरियादियों की सुनवाई के लिए स्वागत कक्ष निर्माण की अनूठी पहल की गई है। इसका मकसद थाने में आने वाले हर फरियादी की बात मान-सम्मान के साथ सुनना है। प्रदेश के करीब 90 प्रतिशत थानों में स्वागत कक्ष बन चुके हैं।

मुख्यमंतर््ी ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए 50 करोड़ रूपए खर्च कर ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए अब तक 26 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उठाए गए कदमों के परिणामस्वरूप मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में काफी गिरावट आई है। हमारा प्रयास है कि यह शून्य स्तर पर आए।

शिक्षा मंतर््ी डॉ बीडी कल्ला, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री  परसादी लाल मीणा, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश,  पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

प्रमुख शासन सचिव सूचना एवं जनसम्पर्क अभय कुमार ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने कोविड एवं आर्थिक चुनौतियों के बावजूद प्रदेश में विकास कायोर्ं को गति देकर अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया है। प्रमुख शासन सचिव महिला एवं बाल विकास श्रीमती श्रेया गुहा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

*वृहद स्तर पर लॉन्च की गई उड़ान योजना देश में राजस्थान की एक अनूठी पहल -महिला एवं बाल विकास मंत्री*


जयपुर 19, दिसम्बर। राज्य सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री श्री अशोेक गहलोत द्वारा रविवार को मुख्यमंत्री निवास से आई एम शक्ति उड़ान योजना,जागृति-बैक टू वर्क योजना तथा प्रदेश में झुंझुंनू, चूरू, बूंदी एवं हनुमानगढ़ चार जिलों में नवनिर्मित सखी वन स्टॉप सेंटर का लोकार्पण किया गया। 

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस योजना से राजस्थान की 1 करोड़ 20 लाख महिलाओं को आने वाले समय में चरणबद्ध तरीके के जोड़कर लाभान्वित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में महिला एवं बाल विकास  विभाग की स्टॉल का अवलोकन करते समय मुख्यमंत्री ने उन्हें कहा कि उड़ान योजना में धन की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। श्रीमती भूपेश ने कहा कि मुख्यमंत्री की स्वच्छ और स्वस्थ राजस्थान व निरोगी राजस्थान की संकल्पना का सपना साकार करने की कड़ी में महिलाओं को स्वच्छता व स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आगे बढ़ाने का काम उड़ान योजना के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाएं आज भी माहवारी जैसे विषय पर खुलकर नहीं बोल पाती है। उन्होंने बताया कि इतने बड़े स्तर पर यह देश में राजस्थान की अपने आप में एक अनूठी पहल है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जागरूकता एवं निःशुल्क सेनेटरी वितरण हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा के बिन्दु संख्या 125 में वर्णन अनुसार - ‘‘Health एवं Hygiene’’ को ध्यान में रखते हुए छात्राओं एवं किशोरियों को सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराये जा  रहे है। अब इसका दायरा बढ़ाते हुए सभी महिलाओं को, आवश्यकतानुसार यह सुविधा ‘‘मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना’’ के माध्यम से उपलब्ध करवायी जायेगी। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में, जहां  घूंघट प्रथा भी है तथा महिलायें अपनी ऐसी समस्यायें किसी से संकोचवश कह नहीं पाती हैं व इस कारण अनेक रोगों से ग्रसित हो जाती हैं तथा उन्हेें समय पर इलाज भी नसीब नहीं होता। अतः महिला SHG, सामाजिक संस्थाओं एवं NGOs के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाकर सेनेटरी नैपकिन का वितरण करवाया जायेगा। इस हेतु इन संगठनों को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इस योजना में 200 करोड़ रूपये का प्रावधान प्रस्तावित है।’’ इसकी अनुपालना में विभाग द्वारा आई एम शक्ति उड़ान योजना बनाई गई।


*राज्य स्तरीय प्रदर्शनी आपका विश्वास-हमारा प्रयास में दिख रहा आमजन का उत्साह*


जयपुर, 19 दिसंबर। राज्य सरकार के तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में जवाहर कला केन्द्र में चल रही प्रदर्शनी आपका विश्वास-हमारा प्रयास में रविवार को आमजन का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला। यहां चल रही प्रदर्शनी में विशेष तौर पर युवाओं का उत्साह देखते ही बनता है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की स्टॉल पर राज्य सरकार के प्रकाशन सुजस, सरकार की उपलब्धियों पर जारी बुकलेट, सफलता की कहानी और सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित ब्रॉशर को लेकर विजिटर्स ने जबरदस्त रुचि दिखायी।


प्रदर्शनी में बीकानेर से आए विजिटर हिमांशु ने बताया कि वे जयपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें सरकारी योजनाओं से संबंधित सभी तरह का साहित्य एक ही जगह मिलने से उनका काम न केवल आसान हो गया बल्कि प्रदर्शनी में जिस तरह से योजनाओं को विजुअलाइज किया गया है उससे इसे समझना भी आसान हो गया।


सवाईमाधोपुर से आए चंचल नामा ने बताया कि एक ही परिसर में सरकार की सभी योजनाओं के बारे में इतनी उपयोगी जानकारियां मिलना अकल्पनीय है। उन्होंने कहा कि वो बहुत खुश है कि छुट्टी के दिन वो यहां आये, और उनका आना पूरी तरह से सफल रहा। जयपुर की अनुप्रिया ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 7D थिएटर के रोमांच के अनुभव को शानदार बताया।


प्रदर्शनी में सरकार की योजनाओं से संबंधित क्विज कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें हर घंटे विजिटर्स को इनाम जीतने का मौका मिल रहा है। अजमेर के सुरेन्द्र ने यहां चल रही क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और इनाम भी जीता। प्रदर्शनी में लोक कलाकारों द्वारा सरल और सहज तरीके से नुक्कड़ नाटक के जरिए सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है।


प्रदर्शनी में कृषि विभाग की स्टॉल पर किसानों से जैविक कृषि उत्पादों के बारे में भी लोगों ने रूचि दिखायी। परिवहन विभाग की स्टॉल पर सिमुलेटर में बैठकर ड्राइविंग टेस्ट का रोमांच भी लोगों ने अनुभव किया। वन विभाग की स्टॉल से ‘घर-घर औषधि योजना’ के औषधीय पौधों और इनके बारे में जारी साहित्य को लेकर विजिटर्स उत्साहित दिखे।

*महंगाई के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार- घोघरा*

*"मोदी हटाओ महंगाई घटाओ" -तौगड*


सीकर 19 दिसंबर


भारतीय युवा कांग्रेस सीकर की ओर से आज केंद्र सरकार की विफल आर्थिक नीतियों व दिन प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई के विरोध में आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष  श्री गणेश घोघरा व राजस्थान यूथ कांग्रेस प्रभारी एडवोकेट मंजू भरत तौगड की अगुवाई में एसके स्कूल सीकर के खेल मैदान से जाट बाजार तक विशाल जन चेतना पद यात्रा निकाली व जाट बाजार में आम सभा की ।


यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता जन चेतना पदयात्रा में मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व जाट बाजार में जन चेतना पदयात्रा आम सभा के रूप में तब्दील हुई ।


आम सभा को संबोधित करते हुए यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश घोघरा ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा व इस बार केंद्र सरकार में सत्ता परिवर्तन की बात कही । युवाओं से आह्वान किया कि कंधे से कंधा मिलाकर महंगाई का विरोध करें वह भाजपा सरकार की विफल आर्थिक नीतियों को गांव गांव ढाणी ढाणी तक पहुंचाये ।


मंच को संबोधित करते हुए राजस्थान यूथ कांग्रेस की प्रभारी एडवोकेट मंजू भरत तौगड ने कहा कि कहा कि भाजपा सरकार के 7 साल के शासन में आम जनता पूरी तरह तरसत हो गई है महंगाई 4 गुना बढ़ गई है मंजू भरत तोगड ने संबोधित करते हुए कहा कि  मोदी हटाओ महंगाई घटाओ ।


सीकर जिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला ने संबोधित करते हुए कहा कि अब आम आदमी को मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठानी होगी वह हम सबको मिलकर आने वाले समय में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार का सूपड़ा साफ करना है उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह मोदी सरकार के महंगाई के खिलाफ हो रहे आंदोलनों में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले तो आमजन को महंगाई के बारे में बताएं ।


आम सभा को राजस्थान यूथ कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष संजीता सिहाग , सीकर जिला कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष नरेंद्र बाटड , एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश नागा, प्रदेश सचिव सुखराम डोडवाडीया ,महिमा चौधरी ने भी संबोधित किया ।


सीकर यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिनेश झीगर ने यूथ कांग्रेस के प्रदेश व  जिले भर से आये हूये पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया ।

मंच का संचालन धोद पंचायत समिति सदस्य कुलदीप रणवा ने किया ।


इस दौरान सीकर यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र मावलिया, nsui के पूर्व जिला अध्यक्ष रामनिवास खिचड़, अंकित पारीक,श्रीमाधोपुर तहसील अध्यक्ष अशोक महरौली, धोद तहसील अध्यक्ष महिपाल भामू, लक्ष्मणगढ़ अध्यक्ष मुनाराम बुडानिया, दातारामगढ़ तहसील अध्यक्ष मुकेश गढ़वाल,खण्डेला तहसील अध्यक्ष हरलाल मुवाल , पेवा सरपंच चूनीलाला  जयानी, भढाडर सरपंच विजय बगड़िया,सेवादल शहर अध्यक्ष रविकांत तिवारी, सानगरवा सरपंच नितेंद्र गुर्जर,जगदीश धायल,कुलदीप आजाद , मुकेश भींचर, वेद प्रकाश राय, सुभाष सुभाष ओला, राजू गुर्जर,नरेंद्र छबरवाल, महावीर डोगीवाल, मुकेश खोखर, मनोज चैलासी,अजय नायक, वसीम खान, जितू सेवद, देवी लाल जाखला, अरविंद ओला समेत यूथ कांग्रेस   के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे ।

शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग:लाखों का इलेक्ट्रॉनिक आइटम जलकर हुआ राख, स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू


झुंझुनूं जिले के बिसाऊ थाना इलाके में बस स्टैंड के पास मुख्य बाजार में आज अल सुबह शॉर्ट सर्किट से एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। दुकान से धुंआ निकलते देख स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किये और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे बिसाऊ थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि अलसुबह अजान के वक्त बस स्टैंड के पास भवानी इलेक्ट्रॉनिक आइटम की दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी जिस पर जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे । जांच करने पर सामने आया कि आग से लाखों का इलेक्ट्रॉनिक आइटम जलकर रख हो गया। प्रथम दृष्टया आग शार्ट सर्किट से लगना सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


दुकान के मालिक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बिसाऊ बस स्टैंड के पास इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। कल रात 9 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। आज अल सुबह अजान हुई तो वहां से गुजर रहे व्यक्ति ने मुझे फोन कर बताया कि दुकान से धुंआ बाहर निकल रहा है। उसके बाद मैं दुकान पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया। दुकान मालिक सुरेंद्र ने बताया कि दुकान में रखा करीब ढाई से तीन लाख का इलेक्ट्रॉनिक आइटम जलकर राख हो गया। वहीं आग लगने से दुकान के गल्ले में रखे 15 हजार भी जलकर राख हो गए।

आत्मरक्षा के लिए कौशल के साथ-साथ हौसला जरूरी

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में चल रहा छह दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण संपन्न

चूरू, 19 दिसंबर। जिला मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास लेवल थर्ड में में चल रहे छह दिवसीय गैर आवासीय महारानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के समूह एक और दो के शिविर रविवार को संपन्न हुए। 20 दिसंबर से 54 महिला शारीरिक शिक्षकों का आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रारंभ होगा।

समापन अवसर पर जिला किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य एडवोकेट रामेश्वर प्रसाद प्रजापत ने बाल अपराध एवं पोक्सो कानून की विस्तृत जानकारी से प्रतिभागियों को लाभान्वित किया। कार्यक्रम अधिकारी समसा अर्जुन सिंह राठौड़ ने प्रतिभागियों को विद्यालय में जाकर कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं को प्रशिक्षण देने एवं आंतरिक व्यवस्था संचालन के गुर बताए। राठौड़ ने बताया कि विद्यालय में 20 छात्राओं का ट्रूप बनाना है। ट्रूप में एक टूप लीडर नियुक्त करना है और प्रत्येक विद्यालय को मिलने वाली अनुदान राशि का उपयोग कैसे करना है, ये भी बताया।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बजरंग लाल सैनी ने आज के दौर में महिलाओं की वेशभूषा के बारे में एवं विज्ञापनों, सिनेमा एवं टीवी धारावाहिक में प्रस्तुत की जा रही अश्लीलता से अवगत करवाया और कहा कि इन सब चीजों क लड़कियों एवं महिलाओं को विरोध करना चाहिए। टीवी पर चलने वाले धारावाहिक के प्रति भी सचेत किया और स्वयं के बच्चों एवं छात्र छात्राओं को भारतीय परंपरागत वेशभूषा पहनने के लिए प्रोत्साहित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें अपने आप को एक आदर्श माता एवं शिक्षिका के रूप में प्रस्तुत करना होगा। आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रभारी अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खालिद तुगलक ने बच्चों एवं विद्यालय की छात्र छात्राओं को मोबाइल एवं नेट के इस्तेमाल से सचेत करने की बात कही।  उन्होंने मोबाइल पर वीडियो गेम एवं नेट के गलत उपयोग के बारे में चेताया और कहा कि छात्र-छात्राओं को तभी मोबाइल एवं नेट का इस्तेमाल करने दें, जब आप स्वयं उनके पास हो। वर्तमान युग में बढ़ रहे अपराधों में मोबाइल की भूमिका अहम है, अतः बच्चों एवं विद्यार्थियों को इनसे दूर रखा जाए।

इस दौरान राउमावि लाखाऊ के 5 वर्षीय छात्र चैतन्य टुहानिया ने महान कवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता कृष्ण की चेतावनी अपनी ओजस्वी वाणी एवं हाव-भाव के साथ प्रस्तुत की, जिसे समस्त उपस्थित लोगों ने सराहा। कैंप प्रभारी राजेंद्र पूनिया, रेखा मीणा व्याख्याता ने भी अपने विचार व्यक्त किए। केआरपी शारदा बेनीवाल, मंजू पूनिया, नीलकमल एवं सुरेखा मीणा, सुशीला सारण, कृष्णा ने आयोजकीय भूमिका निभाई भूमिका निभाई एवं प्रतिभागियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

चलती कार में आग लगने से मचा हड़कंप:बुहाना सतनाली सड़क मार्ग की घटना,ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान



झुंझुनूं के बुहाना इलाके मे चलती कार में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। कार में आग लगने की घटना बुहाना के सतनाली सड़क मार्ग पर हुई जहां हरियाणा के साेहडी बासडी निवासी महावीर अपनी कार से धूलवा गांव जा रहे थे। अचानक चलती कार से धुआं निकलने लगा और कार में आग लग गई। इसके बाद कार चालक महावीर ने तुरंत कार से कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते चंद मिनटो में कार जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंची बुहाना थाना पुलिस ने बताया कि कार चालक जरा सी भी देरी करता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।


बुहाना थानाधिकारी महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि बुहाना सतनाली मार्ग पर यह हादसा हुआ है। कार चालक महावीर अपने चचेरे भाई के साथ धूलवा में अपने किसी रिश्तेदार से मिलने आया था जहां बाबा सीता नाथ कुई के पास यह हादसा हो गया। कार के आग लगने से कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। पुलिस ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 हेतु कश्यप को मलोट विधानसभा प्रभारी लगाया 


शनिदेव मन्दिर कश्यप नगर में धोक देकर पंजाब के लिए हुए रवाना 


झुंझुनूं 19 दिसम्बर । भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने आगामी वर्ष 2022 में प्रस्तावित पंजाब विधानसभा चुनाव हेतु झुंझुनूं जिले से भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुभाष कश्यप को पंजाब प्रदेश के मुक्तसर जिले की मलोट विधानसभा क्षेत्र का प्रवासी प्रभारी लगाया है । भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुभाष कश्यप के साथ रविवार को राजस्थान से भाजपा के कई नेता भटिंडा के लिए रवाना हुए है । रवाना होने से पूर्व श्रीहरि कालू जी महाराज मन्दिर एवम श्री शनिदेव मन्दिर कश्यपनगर में सभी ने धोक देकर पूजा अर्चना की एवम भाजपा को जिताने का संकल्प लिया ।

 राजस्थान से भाजपा ने पंजाब राज्य की 117 विधानसभा मेसे  9 जिलों की 32 सीटों पर कार्यकर्ता भेज कर पंजाब विधानसभा में भाजपा का परचम लहराने का संकल्प लिया है ।

  भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवम भाजपा प्रदेश मंत्री अशोक सैनी को पंजाब में प्रदेश प्रवासी बनाया गया है । 

  राजस्थान से  प्रवासी कार्यकर्ताओं के साथ अशोक सैनी, अभिषेक मटोरिया, राकेश शर्मा रींगस,सुभाष कश्यप झुंझुनूं, चन्द्र सैन नालोट, मोहन सिंह मेहरा  टोंक, प्रमोद डेलू सँगरिया, प्रतीक नंदवाना बाराँ , जयवीर सिंह किरड़ नागौर, मनीष शर्मा भरतपुर, चिराग शर्मा भरतपुर, सहित आठ दर्जन भाजपा कार्यकर्ता रविवार को भटिंडा के लिए रवाना हुए ।

 भटिंडा में सोमवार को सुबह 10 बजे राजस्थान के प्रवासी कार्यकर्ताओं की बैठक में पंजाब के  बरनाला, भटिंडा शहर, भटिंडा ग्रामीण, फरीदकोट, संगरूर, फाजिल्का, मोगा व मुक्तसर आदि 9 जिलो की 32 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की चुनावी रणनीति बनेगी ।

  झुंझुनूं जिले में भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान रखने वाले सुभाष कश्यप ने अब तक पार्टी में युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री, युवा मोर्चा जिला कार्यालय मंत्री, उदयपुरवाटी ग्रामीण मण्डल महामंत्री, जिला प्रवक्ता किसान मोर्चा, जिला सह सयोंजक अंत्योदय अभियान, जिला सह सयोंजक प्रशिक्षण अभियान, विधानसभा सह प्रवासी, सहकारिता प्रकोष्ठ में झुंझुनूं जिला सयोंजक,लोकसभा चुनाव के साथ साथ विधानसभा व उपचुनावों में विस्तारक, भाजपा प्रदेश कार्यालय में मॉनिटरिंग का कार्य सहित संगठन में दर्जनों पदों पर कार्य करने का अनुभव रखने वाले श्री कश्यप को बेहतर चुनावी रणनीतिकार  के रूप में भी जाना जाता है ।


ब्रेकिंग न्यूज़ सीकर


भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभापति जीवन खां व सीकर विधायक राजेंद्र पारीक का फूंका पुतला


पुतला दहन से पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जाट बाजार  पर प्रदर्शन


शहर में घूम रहे बेसहारा जानवरों के स्थाई समाधान की मांग को लेकर किया प्रदर्शन


 सांड के हमले में एक व्यक्ति की हुई थी मौत व एक व्यक्ति हुआ था इन दिनों घायल


 सांड की चोट से मौत होने व एक व्यक्ति के घायल होने से लोगों में है भयंकर आक्रोश


 स्थाई समाधान जल्द नहीं होने पर भाजपा ने बड़े आंदोलन की दी चेतावनी


नगरपरिषद प्रतिपक्ष नेता अशोक चौधरी व भाजपा जिलाध्यक्ष इंदिरा चौधरी के नेतृत्व में किया गया प्रदर्शन-

प्रभारी मंत्री सोमवार से चूरू में, विकास प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन

राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, पुस्तिका का करेंगे विमोचन, विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण, मंगलवार को भी होंगे कई कार्यक्रम

चूरू, 19 दिसम्बर। राज्य के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग मंत्री तथा चूरू जिला प्रभारी मंत्री बृजेंद्र िंसह ओला सोमवार को चूरू आएंगे। प्रभारी मंत्री राज्य सरकार के तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने बताया कि प्रभारी मंत्री सोमवार दोपहर 2.15 बजे चूरू पहुंचकर सूचना केंद्र में आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे तथा जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2.30 से 5 बजे तक विभिन्न विभागों के कार्यों का लोकार्पण, शुभारंभ व शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रभारी मंत्री मंगलवार सवेरे 10 बजे कलक्ट्रेट में जिला पर्यावरण योजना का विमोचन करेंगे तथा 10.35 बजे जिले की नई जिला वेबसाइट की लॉन्चिंग करेंगे।  इसके बाद 11 बजे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के बाद वे दोपहर 2 बजे सुजानगढ़ में सीकर-नोखा सड़क (स्टेट हाइवे-20) के चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। प्रभारी मंत्री मंगलवार दोपहर 3.15 बजे सुजानगढ़ से जयपुर के लिए रवाना होंगे।

--


मतदान के दिन सबंधित क्षेत्र में रहेगा अवकाश

चूरू, 19 दिसम्बर। जिले में 21 दिसम्बर को प्रस्तावित राजगढ पंचायत समिति के वार्ड संख्या 14 तथा सरदारशहर पंचायत समिति के वार्ड संख्या 2 में सदस्य के चुनाव के लिए होने वाले मतदान के दिन सबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) साँवर मल वर्मा ने बताया कि यदि किसी स्थान पर पुनर्मतदान की स्थिति बनती है तो पुनर्मतदान के दिन भी संबंधित क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

वंचित वर्ग को समान हिस्सेदारी देनी ही होगी : थानवी

जोधपुर में हुआ राज्य स्तरीय कथा अलंकरण समारोह

*चूरू के गोठवाल को मिला सत्यप्रकाश जोशी कविता सम्मान*


जोधपुर/चूरू 20 दिसम्बर। सामाजिक समता और समानता की कोरी बातें ही नहीं वंचित वर्ग को वाजिब हक देना ही होगा। यह समय ऐसा समय है जब मीडिया संस्थानों, सरकारी उपक्रमों को आत्ममूल्यांकन करना होगा और जातीय, धार्मिक, लैंगिक भेदभाव को समझना होगा और मिटाना होगा।
उक्त विचार हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति ओम थानवी ने रविवार को जोधपुर में आयोजित कथा संस्थान के राज्य स्तरीय अलंकरण समारोह में बतौर समारोह अध्यक्ष व्यक्त किए। थानवी ने कहा कि साहित्यकार चुप्पी के वाहक नहीं होते, वे बोलने के हिमायती होते हैं और उन्हें गलत का विरोध करते हुए असत्य का खंडन करना चाहिए।
समारोह के मुख्य अतिथि एनएसडी के उपाध्यक्ष एवं साहित्यकार प्रो. अर्जुनदेव चारण ने कहा कि छंदबद्ध इस संसार में सम्मान की पुरानी परंपरा  रही है और हम उस परंपरा के निमित्त मात्र हैं। समारोह के विशिष्ट अतिथि एवं साहित्य अकादेमी नई दिल्ली में राजस्थानी भाषा संयोजक मधु आचार्य आशावादी ने कहा कि साहित्य एवं पत्रकारिता के सम्मान को समर्पित और व्यक्तिशः आहुत ऐसे आयोजन होना गौरव हैं। 
समारोह में पहाड़सर-चूरू के उम्मेद गोठवाल को राजस्थानी काव्यकृति "पेपलौ चमार" के लिए अतिथियों ने "सत्यप्रकाश जोशी कविता सम्मान" प्रदान किया। गोठवाल की कृति "पेपलौ चमार" एवं "च मानी चमार" का जिक्र करते हुए संस्थान निदेशक चैनसिंह परिहार ने कहा कि राजस्थानी दलित साहित्य में यह बड़ा काम है।
समारोह में नंद भारद्वाज, कैलाश मनहर, रत्नकुमार सांभरिया, मुरलीधर वैष्णव, डाॅ मदन सैनी, शंकर सिंह राजपुरोहित, निसार राही, चंदनसिंह भाटी, डाॅ कृष्णकुमार आशु को उल्लेखनीय सम्मान प्रदान किए गए।

समारोह में कथा संस्थान के संस्थापक सचिव मीठेश निर्मोही ने स्वागत भाषण दिया, संस्थान अध्यक्ष प्रो. जहूर खां मेहर ने धन्यवाद दिया। चैनसिंह परिहार, मनसा नायक, दशरथ सोलंकी ने सहयोग किया। कार्यक्रम में पदम मेहता, डाॅ आईदान सिंह भाटी, प्रो सोहनदान चारण, डाॅ गजेसिंह राजपुरोहित, डाॅ दुलाराम सहारण, दयापाल सिंह पूनिया, डाॅ सुखदेव राव, पदमजा शर्मा, हबीब कैफी, किरण नीतिला, चांदकौर जोशी, बसंती पंवार, राजेद्र बारहठ, माधव राठौड़ सहित अनेक साहित्यप्रेमी मौजूद रहे।