राज्य सरकार के 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में झुंझुनूं पधारीं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती ममता भूपेश का वक्तव्य

 राज्य सरकार के 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में झुंझुनूं पधारीं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती ममता भूपेश का वक्तव्य


ममता भूपेश ने शहीदों के घर पहुंचकर परिजनों को बंधाया ढाढ़स


 झुंझुनूं, 20 दिसंबर। जिले की प्रभारी मंत्री एवं महिला बाल विकास विभाग की केबिनेट मंत्री श्रीमती ममता भूपेश राज्य सरकार के 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में झुंझुनूं पहुंची। उन्होंने शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए राज्य सरकार के 3 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित प्रदर्शनी के उद्घाटन से पहले हाल ही में शहीद हुए घरडाना खुर्द के कुलदीप राव और भैसावता कलां के शहीद सुजान सिंह के निवास स्थान पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढाढ़़स बंधवाया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहीदों ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देकर जिले का मान बढ़ाया है, ऐसे वीर सपूतों को जन्म देने वाली माताएं धन्य हैं। उन्होंने शहीद कुलदीप सिंह राव की बहन अभिता से भी बातचीत करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। इस मौके पर घरडाना खुर्द में ग्रामीणों ने स्टेडियम का नाम शहीद कुलदीप सिंह राव के नाम पर रखने की मांग की, जिस पर प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ने सकारात्मक आश्वासन दिया। इसके बाद ममता भूपेश ने भैसावता कलां में भी शहीद सुजान सिंह की पत्नी और माता को ढांढस बांधते हुए दुख की इस घड़ी का हिम्मत से सामना करने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दुख की इस घड़ी में शहीदों के परिवारों के साथ है।