फ्लैगशिप योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर अंतिम छोर तक पहुंचाएं लाभ ः उषा शर्मा
मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश
चूरू, 26 मार्च। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक इनका लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें।मुख्य सचिव शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा कर रही थीं। इस दौरान जिला मुख्यालय स्थित वीसी कक्ष में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, एसीईओ धीरज सिंह आईएएस, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी, एडीईओ सांवर मल गुर्जर सहित अधिकारीगण मौजूद थे।
मुख्य सचिव ने फ्लैगशिप योजनाओं में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सराहना करते हुए अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर अत्यधिक संवेदनशील हैं और उनकी मंशा है कि योजनाओं का लाभ आम लोगों तक त्वरित गति से पहुंचाया जाएं। मुख्य सचिव ने सभी विभागाध्यक्ष को अपने स्तर पर मॉनीटरिंग के निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि सभी फ्लैगशिप योजनाओं का प्रभावी तथा सक्रिय रूप से निष्पादन किया जाए। मुख्य सचिव ने ’शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान में सभी जिलों द्वारा सौ प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर सराहना करते हुए कहा कि इससे आम लोगों को बेहद राहत मिल रही है। उन्होंने इसे सतत् और बड़े स्तर पर चलाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कलक्टर्स को अच्छी रेंकिंग बनाए रखने के लिए विभिन्न कारकों पर केन्दि्रत कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना को बेहद महत्वपूर्ण और परोपकारी बताते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ प्रदान कर सफल बनाने को कहा। मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के बारे में डाटा एंट्री पूरी कराने, प्रचार-प्रसार बढ़ाने और अपनी क्षमता के हिसाब से जांच बढ़ाने के निर्देश प्रदान किए। मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि एक रुपये किलो गेहूं फ्लैगशिप योजना के तहत कोई भी पात्र व्यक्ति इस लाभ से वंचित ना रहे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग पवन कुमार गोयल ने महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय योजना के बारे में बताते हुए कहा कि वर्ष 2019-20 से 562 महात्मा गांधी विद्यालय खुले हैं, जिसमें 88 हजार बच्चे अध्ययनरत हैं।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने मुख्य सचिव को विभिन्न योजनाओं को लेकर की जा रही कार्यवाही से अवगत करवाया। जिला कलक्टर ने सीएमएचओ, बीसीएमओ तथा विभिन्न अधिकारियों को फ्लैगशिप योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन को लेकर निर्देश प्रदान किए और कहा कि राज्य सरकार द्वारा इसे अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है। ये आमजन को सीधे लाभ से जुड़ी योजनाएं हैं, इसलिए इनके क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यदि संकल्प हो मजबूत तो हर बाधा कर सकते हैं पार ः झाझड़िया
पद्मभूषण ओलंपियन देवेंद्र झाझड़िया ने खेलकूद सामग्री वितरण कर दिया फिटनेस का संदेश, 20 युवाओं को उत्कृष्ट सेवा सम्मान व 15 नवयुवक मंडलों को खेल सामग्री वितरित
चूरू, 26 मार्च। नेहरू युवा केंद्र की ओर से शनिवार को हुए जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पद्म भूषण देवेंद्र झाझड़िया ने युवाओं को फिटनेस के गुर दिए। इस दौरान 20 युवाओं को उत्कृष्ट सेवा सम्मान दिया गया तथा 15 नवयुवक मंडलों को खेल सामग्री वितरित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि युवा देश का भविष्य होते हैं और नेहरू युवा केंद्र जैसे संस्थानों की ओर से युवा शक्ति के लिए किया जा रहा कार्य अपने आप में अनूठा और सराहनीय है। उन्होंने युवा संसद में भारत की संसदीय परंपराओं की जानकारी देते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और लोकतांत्रिक परम्पराएं यहां के लोगों के रक्त में प्रवाहित होती हैं।
सर्वोच्च खेल रत्न अवार्डी देवेंद्र झाझड़िया ने इस अवसर पर अपने खेल जीवन के संस्मरण साझा किए और कहा कि फिट इंडिया और खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रम चलाकर भारत सरकार द्वारा जिस प्रकार से खेलों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है, उससे देश में खेल प्रतिभाओं में निरंतर निखार आ रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपना एक टारगेट तय करके एकाग्रता के साथ प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि मनुष्य का संकल्प मजबूत हो तो ऎसी कोई बाधा नहीं, जो पार नहीं हो।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति प्रधान दीपचंद राहड़, ओम सारस्वत, डॉ विवेक विजय आदि ने भी विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नेहरू युवा केंद्र समन्वयक मंगल जाखड़ ने सभी का स्वागत किया।
इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रस्तुत शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर किया गया योगभ्यास प्रदर्शन शानदार रहा। युवाओं ने नशा मुक्ति पर अनेक नाटकों के द्वारा लोगों की वाहवाही बटोरी। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए नृत्य नाटिका के माध्यम से नन्हे मुन्ने बच्चों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। नीरज जांगिड़ ने आभार जताया। संचालन नेमीचंद जांगिड़ एवं रवि दाधीच ने किया। इस अवसर पर लोकेश सैनी, रत्ना कोठारी, ज्योति शर्मा, एनवाईसी स्वयंसेवक सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।इतिहास को पढ़ते और समझते हुए हमें अपना स्वयं का इतिहास भी बनाना है ः रेहाना रियाज
स्वतंत्रता सेनानी हनुमान सिंह बुडानिया स्मृति दिवस पर हुआ आयोजन
चूरू, 26 मार्च। देश की आजादी के लिए हमारे वीर योद्धा साहस पूर्वक, स्वाभिमान से लड़े, यातनाएं सही और देश को दोहरी गुलामी से मुक्त कराया। वे न डिगे, न झुके। आज उनके इतिहास को हम याद करते हैं, सुनते हैं, समझते हैं तब लगता है कि इतनी यातनाओं के बाद भी वे देश के लिए जीए और देश के लिए लड़े। हमें उनके इतिहास से सीख लेते हुए आगे बढ़ना है और अपना स्वयं का इतिहास दर्ज कराना है।भारत की आजादी के पचहतर साल आयोजन शृंखला में जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से स्वतंत्रता सेनानी हनुमान सिंह बुडानिया के स्मृति दिवस पर शनिवार को स्थानीय राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने यह विचार व्यक्त किए।
आयोग अध्यक्ष रियाज ने कहा कि हनुमान सिंह बुडानिया जेल की यातनाओं से गुजर रहे थे, तब न केवल पूरा गांव अपितु बुडानिया परिवार की स्ति्रयां भी नेतृत्व के लिए आगे आ खड़ी हुईं। आज हमें इस सामूहिकता को समझना है और देश की सामूहिकता को बचाए और बनाए रखना है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष आईएएस डॉ. धीरज सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय आंदोलन के इतिहास में प्रांतीय आंदोलनों की बहुत बड़ी भूमिका है। हमारे क्षेत्रीय नायक किसी भी मायने में राष्ट्रीय नायकों से कम न थे और ऎसा कहें कि इन्हीं नायकों के बूते पर राष्ट्रीय आंदोलन पूरे देश में गतिशील था।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राजस्थान विश्वविद्यालय सिंडिकेट के पूर्व सदस्य प्रोफेसर हनुमानाराम ईसराण ने कहा कि जोर-जुल्म के रियासत युगीन संघर्ष में हनुमान सिंह बुडानिया सच्चे योद्धा थे। वे बिना किसी लालच के लड़े। जेलों में सत्याग्रह किया। वे आजादी मिलने तक ही नहीं, बीकानेर रियासत का राजस्थान में विलय होने की प्रक्रिया के बीच तक जेल में रहे। ऎसे योद्धाओं को याद करना स्वतंत्रता के 75वें वर्ष आयोजन का असली काम है।
प्रारंभ में अतिथियों ने स्वतंत्रता सेनानी हनुमान सिंह बुडानिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्रभारी अनिल कुमार ने स्वागत उद्बोधन दिया। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक डॉ. दुलाराम सहारण एवं हनुमान सिंह बुडानिया की पौत्रवधू डॉ. अमिता बुडानिया ने धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में बुडानिया के पुत्र एडवोकेट यशपाल बुडानिया, अरुण बुडानिया, पुत्री विद्याधरी बुडानिया भी मंचासीन रहे। कार्यक्रम में समाजसेवी महेश कुमार मिश्रा, राजीव बहड़, रामरतन सिहाग, डॉ. सुमेर खीचड़, किशन उपाध्याय, जगवंती बुडानिया, नरेंद्र सैनी, सुनीता बाकोलिया, ज्योति सिंह, विशाल बुडानिया, घनश्याम सिंह राठौड़, मोहित बुडानिया, अनिल खीचड़, विजय बुडानिया, रोहित तेतरवाल, महाविद्यालय के प्राध्यापक अनुज कुमार, सतीश कुमार सेन, नितेश, अंजू, डॉ. सरोज हारित आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में एनएसएस के प्रभारी, छात्राओं की सक्रिय भूमिका रही। स्वयंसेवक निर्मला जांगिड़, उर्मिला पारीक, मधुरिमा प्रजापत, जया शर्मा, रितु गुर्जर ने व्यवस्था-सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन अहिंसा प्रकोष्ठ के प्रभारी उम्मेद सिंह गोठवाल ने किया।
स्वतंत्रता सेनानी बुडानिया के नाम से खुले राजकीय कृषि कॉलेज
राजस्थान सरकार द्वारा नियुक्त आजादी-75 आयोजन समिति के जिला संयोजक डॉ. दुलाराम सहारण ने मंच से मांग करते हुए कहा कि चूरू जिला मुख्यालय पर अंचल के स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से स्थाई स्मारक हों। इसी कड़ी में सरकार जिला मुख्यालय पर राजकीय कृषि महाविद्यालय खोलें और खेती-किसानी से जुड़े, स्वतंत्रता सेनानी, किसान आंदोलन के नायक चौधरी हनुमान सिंह बुडानिया के नाम से कृषि कॉलेज का नामकरण हो। सहारण ने कहा स्त्री-शिक्षा की अलख जगाने वाले स्वामी गोपालदास के नाम से राजकीय कन्या महाविद्यालय हो एवं अन्य सेनानियों की स्मृति सहेजने हेतु जिला मुख्यालय पर म्यूजियम का निर्माण हो।
राजस्थान दिवस पर होंगे लोकरंग की खुशबू से भरपूर कार्यक्रम
चूरू, 26 मार्च। राजस्थान दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न विभागों के सहयोग से लोकरंग की खुशबू से भरपूर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र चौधरी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर नेचर पार्क स्थित स्वामी गोपालदास मुक्ताकाश मंच पर 30 मार्च शाम 6.30 से 8.30 बजे तक जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने इस संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद, पर्यटन विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग तथा स्काउट्स सीओ को निर्देश प्रदान किए हैं।
आवेदन आमंत्रित
चूरू, 26 मार्च। राज्य सरकार की ओर से राज्य के उत्कृृष्ट निर्यातकों को उनकी एक्सपोर्ट परफॉर्मेंस के आधार पर चयनित करने एवं पुरस्कृृत करने के उददे््श्य से ‘‘राज्य निर्यात पुरस्कार योजना 2019’’ के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए चयन करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं।
उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया ने बताया कि आवेदन पत्र का प्रारूप एवं योजना की प्रति विभागीय वेबसाइट http://industries.rajasthan.
जलापूर्ति बंद रहेगी
चूरू, 26 मार्च। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता (प्रोजेक्ट) राममूर्ति ने बताया कि आपणी योजना फेज द्वितीय रतनगढ़ - सुजानगढ़ वृहद् पेयजल परियोजना के अन्तर्गत स्थापित सरदारशहर मुख्य हैडक्वार्टर पर स्थित 1600 के. डब्ल्यू. पम्प सैट्स पर लगे बटरफ्लाई बाल्य (700 एमएम डाया) की मरम्मत के लिए 27 मार्च सवेरे दस बजे से 28 मार्च सवेरे दस बजे तक मुख्य पम्प हाउस से जलापूर्ति बन्द रहेगी, जिसके कारण सरदारशहर से रतनगढ़ सेक्शन, रतनगढ़ से सुजानगढ़ सेक्शन, राजलदेसर, लक्ष्मणगढ़-फतेहपुर सेक्शन, रतनगढ़ ग्रामीण एवं रतनगढ़ शहरी क्षेत्र की पेयजलापूर्ति प्रभावित एवं अवरुद्ध रहेगी।
21 दिवसीय शिविर 28 मार्च से
चूरू, 26 मार्च। लोहिया कॉलेज प्राचार्य दिलीप सिंह पूनिया ने बताया कि बी.ए. भाग प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय भूगोल के सभी स्वयपाठी परीक्षार्थियों की भूगोल विषय की प्रायोगिक कक्षाओं का 21 दिवसीय शिविर 28 मार्च से प्रारम्भ होगा, जिसमें सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति आवश्यक है।
भूगोल विभाग प्रभारी डॉ एमएम शेख ने बताया कि उपस्थिति के अभाव में प्रायोगिक परीक्षा में बैठना सम्भव नहीं होगा। विद्यार्थी फीस शुल्क रसीद व परीक्षा आवेदन की फोटो प्रति व आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। प्रथम दिवस प्रातः 10.00 बजे भूगोल विभाग में उपस्थित होना है। टाईम टेबल की सूचना भूगोल विभाग के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जायेगी।
प्रशासन शहरों के संग अभियान में विधायक बुडानिया ने पट्टे वितरित किये
पट्टे पाकर खुश हुए क्षेत्रवासी
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक बुडानिया ने कहा कि अभियान में कम कीमत में पट्टे बनने से गरीब लोगों को बहुत लाभ मिला है। विधायक बुडानिया ने कहा कि आमजन की समस्याओं को देखते हुए इस अभियान को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 31 मार्च तक बढ़ा दिया है जिससे इससे वंचित लोगों को फायदा मिलेगा।
पालिकाध्यक्ष प्रियंका बानो ने अभियान का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने के लिए कहा।
इस दौरान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रधान संजय कस्वा, जयचन्द शर्मा, मोहरसिंह ज्याणी, मुंशी तेली, कृष्ण सहारण, हरिसिंह बेनीवाल, सहदेवसिंह भाटी, भागीरथ भामी, याकूब तेली, एडवोकेट अनिल स्वामी, जासम खोखर, कुन्दन सैनी, निर्मला सिंघल, राजेंद्र सारण, अधिशासी अधिकारी अरुण कुमार सोनी, दौलतगिरी गोस्वामी, महेंद्र सरावगी, ओम सरावगी, बाबू हुसैन कुरेशी, मंगलचंद शर्मा, अदरीश सैयद सहित पार्षदगण पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।