*विश्व मुख सप्ताह के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई।*

*विश्व मुख सप्ताह के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई।*

झुंझुनूं 26 मार्च 22 विश्व मुख दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली को सीएमएचओ डॉ सीएल गुर्जर एवं पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रैली में एएनएमटीसी की छात्राओं एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने भाग लिया।
पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि 24 घंटे निरंतर ओरल हाइजीन सही बनाये रखकर अधिकतम बिमारियों से बचा जा सकता है। मुख को काफ़ी जीवाणुओं के प्रवेश का गेटवे माना गया है।
राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील जांगीड़ ने बताया कि वर्ष 2022 में डब्ल्यूएचओ द्वारा *"बी प्राउड फ़ोर योअर माउथ"* थीम जारी की गयी है। तथा *मुख सही तो तन सही* के तहत आमजन में जागरूकता जरूरी है। डॉ जांगीड़ ने बताया कि आजकल पायरिया,पेरिओडांटाईटिस, एवं दांतों में केविटी बनना काफ़ी बढता जा रहा है।
दंत रोग विशेषज्ञ डॉ विदिशा ने बताया कि मुख के हाईजीन बनाए रखना स्वस्थ रखने के लिए अति आवश्यक है तथा डीसीआई की गाइडलाइंस अनुसार समय समय दंत-मुख की जांच अवश्य करवानी चाहिए। वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डॉ राजेन्द्र ढाका ने दंत के विभिन्न रोगो के बारे में रैली के माध्यम से आमजन को अवगत करवाया जा रहा है।
वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू के अनुसार बच्चों में चाॅकलेट,बिस्किट,चिप्स आदि ओरल हाइजीन को दुषित करते हैं। चाकलेट,चिप्स आदि जीवाणुओं के लिए रेडीमेड फुड का काम करतें हैं।
ईस दौरान डॉ मगन मीणा, डॉ अरुण बाटड़, श्री मुकेश मीणा,एचसीटी नरेंद्र, मुकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

बेटी जन्म पर जिला प्रशासन का बधाई संदेश पाकर खुश हुई ममता

झुंझुनू, 25 मार्च। गुढ़ागौड़जी निवासी ममता के लिए शुक्रवार का दिन दुगुनी खुशी लेकर आया। ममता को पहली खुशी तब मिली जब उसे पहली संतान के रूप में बेटी होने का समाचार मिला तो वह बहुत खुश हुई ओर इस खुशी को जिला प्रशासन ने उस समय दोहरी खुशी में बदल दिया जब प्रशासन की ओर से महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला एवं आईसीडीएस के उप निदेशक विजेन्द्र सिंह राठौड़ प्रशासन की और से बधाई संदेश लेकर अस्पताल पंहुचे। दोनों अधिकारियों ने धन्वंतरी मल्टी स्पेसलिस्ट अस्पताल में भर्ती नव प्रसूता ममता को जिला कलक्टर के हस्ताक्षरयुक्त बधाई संदेश एवं मिठाई भेंट की। इस अवसर पर चिकित्सक प्रियंका बुड़ानिया, ममता की सास भानी देवी, पति मनोज स्वामी, भाभी अमिसा, सरिता, सुनीता, रेखा सहित विभाग के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

 गैर अधिस्वीकृत पत्रकार को भी मिलेगी 50 लाख की सहायता
झुंझुनू, 25 मार्च। कोविड 19 के अन्तर्गत ड्यूटी के दौरान संविदा कर्मचारी तथा मानदेय कर्मचारी की संक्रमित होने तथा इलाज के दौरान असामयिक मृत्यु होने पर 50 लाख रूपये की सहायता राशि के आदेश जारी किए गए थे, इसकी निरंतता में गैर अधिस्वीकृत पत्रकार को भी इसमें शामिल किया गया है। वित विभाग के शासन सचिव सुधीर कुमार शर्मा ने यह आदेश जारी किए हैं।
 जिला स्तरीय समिति की बैठक 29 मार्च को
झुंझुनू, 25 मार्च। विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अन्तर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक 29 मार्च को सुबह 11 बजे जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में आयोजित की जाएगी। समिति के सदस्य सचिव योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। 

राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शनिवार को चूरू आएंगे

चूरू, 25 मार्च। राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग 26 मार्च शनिवार सवेरे 10.30 बजे सरदारशहर में नवीन न्यायालय भवनों का उद्घाटन करेंगे तथा दोपहर 2 बजे सरदारशहर से रवाना होकर दोपहर तीन बजे चूरू सर्किट हाऊस पहुंचेंगे। वे यहां न्यायालय भवनों के लिए आवंटित भूमि का निरीक्षण करेंगे तथा चूरू सर्किट हाऊस में रात्रि विश्राम के बाद 27 मार्च सवेरे 10 बजे चूरू से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

एडीएम और तहसीलदार रहेंगे लोक सूचना अधिकारी

चूरू, 25 मार्च। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने एक आदेश जारी कर सुजानगढ़ एडीएम एवं सिद्धमुख तहसीलदार को सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत  अपने-अपने कार्यालयों के लिए राज्य लोक सूचना अधिकारी नियुक्त किया है। आदेश के अनुसार जिला कलक्टर दोनों ही कार्यालयों के लिए प्रथम अपील अधिकारी रहेंगे। दोनों अधिकारियों को अपने कार्यालयों में सूचना पट्ट लगवाने, निर्धारित प्रपत्र अनुसार पंजिकाओं के संधारण, आवेदनों के ऑनलाइन पोर्टल पर इंद्राज व समयबद्ध निस्तारण के लिए कहा गया है

जीपीएफ/बीमा/एनपीएस की कार्यशाला 28 को

चूरू, 25 मार्च।  राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की ओर से जीपीएफ, राज्यबीमा एवं एनपीएस से सम्बन्धित कठिनाइयों के निराकरण हेतु जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन 28 मार्च 2022 को दोपहर 2बजे कलक्ट्रेट स्थित सूचना केंद्र सभागार (जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय) में किया जायेगा। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उपनिदेशक महीपाल मोटसरा ने बतलाया कि कार्यशाला मेें राज्य बीमा, जीपीएफ एवं एनपीएस से सम्बन्धित नवीनतम जानकारियां साझा की जाएंगी तथा योजनाओं की ऑनलाईन कार्यपद्धति में आ रही कठिनाइयों का समाधान किया जाएगा।


औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर में दी  योजनाओं की जानकारी

चूरू, 25 मार्च। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, चूरू व विश्वकर्मा उद्योग संघ, चूरू के तत्वावधान में आजादी का अमृृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को आदर्श नर्सिंग छात्रावास, रोड नं. 02, रीको, चूरू में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया ने उद्यम स्थापना व स्थापित उद्यमों के विस्तार हेतु राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019, मुख्यमंत्री लघु प्रोत्साहन योजना, आयात-निर्यात कोड, निर्यात पुरस्कार, बाजार सहायता, प्रधानमंत्री रोजगार सृृजन योजना, दस्तकार पहचान पत्र व उद्यम पंजीयन आदि विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। चार्टर्ड अकाउन्टेंट विकास मरोटिया ने निर्यात संबंधी प्रक्रिया के बारे में विस्तृृत से बताया।

शिविर में विश्वकर्मा उद्योग संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र बुडानिया, सचिव अजीत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजु बेरवाल, जगदीश सिंह राठौड़, शंकर खण्डेलवाल, निरंजन सैन, भास्कर शर्मा, विष्णुदत शर्मा, गंगाराम बुंटीया, मुरारी सैनी सहित चूरू, तारानगर, सरदाशहर के अनेक उद्यमी उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम शनिवार को

पद्मभूषण ओलंपियन देवेंद्र झाझड़िया देंगे शिरकत

चूरू, 25 मार्च।  नेहरू युवा केंद्र चूरू की ओर से जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन 26 मार्च को प्रातः 10 बजे जिला मुख्यालय स्थित टाऊन हॉल में किया जाएगा।

जिला युवा अधिकारी एमआर जाखड़ ने बताया कि कार्यक्रम में पद्मभूषण ओलंपियन देवेंद्र झाझड़िया, चूरू विधायक राजेन्द्र राठौड़, पर्यावरणविद डॉ श्यामसुंदर ज्यानी, प्रोफेसर डॉ विवेक विजय, नेहरू युवा केंद्र संगठन राजस्थान के राज्य निदेशक पवन अमरावत, जिला प्रमुख वंदना आर्य  सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में  खेलकूद, कला, संस्कृति, भाषण, रक्तदान, सामाजिक कार्य आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया जाएगा तथा युवाओं को नशा मुक्ति, फिटनेस, पर्यावरण संरक्षण, कैरियर काउंसलिंग, योग आदि के लिए प्रेरित किया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक नीरज जांगिड़ ने टाउन हॉल चूरू में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इसमें चूरू तथा आसपास के गांवों के युवा सम्मिलित होंगे।

--

चेलेंज फॉर चेन्ज स्वरोजगार के लिए स्टार्टअप प्रस्ताव आमंत्रण

चूरू, 25 मार्च। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संचालित इन्क्यूबेशन सेल के तहत राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू में विद्यार्थियों एवं अन्य युवाओं के लिए स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ करने हेतु आई. स्टार्ट राजस्थान योजना के अन्तर्गत स्टार्टअप के लिए 31 मार्च 2022 तक प्रस्ताव ऑन-लाईन भरे जा सकते हैं।

नोडल अधिकारी डॉ. एम. एम. शेख ने बताया कि विद्यार्थियों को मूख्य रूप से 07 क्षेत्रों जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पेयजल एवं स्वच्छता, वेस्ट डिस्पोजल, सड़क सुरक्षा एवं कॉविड सुरक्षा से सम्बन्धित प्रस्ताव आई. स्टार्ट राजस्थान की वेबसाइट के माध्यम से जमा किये जा सकते हैं। इन प्रस्तावों के मूल्यांकन के पश्चात जिला स्तर से 1 लाख रुपए से लेकर राज्य स्तर पर 1 करोड़ रुपए तक की राशि उद्यमी को दी जायेगी। प्रस्ताव में तकनीक के साथ नवाचार भी होना चाहिए। प्रस्ताव व्यक्तिगत रूप से समूह के रूप में स्वयं सहायता समूह के रूप में, किसी निजी कम्पनी अथवा फर्म के रूप में भी जमा किये जा सकते हैं। युवाओं में चेलेंज फॉर चेन्ज की अवधारणाओं को विकसित कर युवाओं में स्वयं के रोजगार को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा यह योजना प्रारम्भ की गई है। महाविद्यालय में तकनीकी रूप से लेब स्थापित करने का कार्य भी सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, जयपुर ने प्रारम्भ कर दिया गया है। विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु यहां पर सम्पूर्ण प्राथमिक एवं तकनीकी जानकारी मिल सकेगी। इच्छुक विद्यार्थी एवं युवा इसमें भाग लेने के लिए ऑन लाईन आवेदन 31 मार्च 2022 से पहले कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, जयपुर द्वारा प्रशिक्षित नोडल अधिकारी डॉ. एम. एम. शेख व मेन्टर डॉ. एस.डी. सोनी से सम्पर्क किया जा सकता है।

महाविद्यालय में स्व. सेठ मोतीलाल हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन’’

झुंझुनूं:  25 मार्च 22 स्थानीय सेठ मोतीलाल (पी.जी.) महाविद्यालय,  में  स्व. सेठ मोतीलाल जी की स्मृति वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डाॅ. दिनेश सिंह रूहेला ने बताया कि इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथी  महावीर प्रसाद गुप्ता, चैन्नई प्रवासी थे। प्रतियोगिता की अध्यक्षता सेठ मोतीलाल शिक्षण संस्थान पूर्व छात्र समिति के अध्यक्ष एम.जे.एफ. लाॅयन एडवोकेट  श्रवण जी केजड़ीवाल ने की। इस प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि पूर्व छात्र समिति के कोषाध्यक्ष सी.ए.  मनीष मित्तल,  राधेश्याम ढण्ढारिया, जयपुर प्रवासी व पूर्व छात्र समिति के सह-सचिव डाॅ. डी.एन. तुलस्यान आदि थे।  कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके समस्त अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन कार्यवाहक प्राचार्य डाॅ. दिनेश सिंह रूहेला ने प्रस्तुत करते हुए प्रतियेागिता की शुरूआत की गयी। प्रतियोगिता की संयोजक डाॅ. सुनिता कटेवा ने बताया कि आज होने वाली प्रतियोगिता का विषय ’’ समग्र व्यक्तित्व विकास हेतु आॅन लाईन शिक्षा पारम्परिक शिक्षा स्थान नहीं ले सकती’’ है जिसमें  पक्ष-विपक्ष में 24 महाविद्यालयों के कुल 48 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल के रूप में डाॅ. कल्पना जानू, डाॅ. पंकज पारीक व  मुकेश कृष्णियां शिक्षाविद् के रूप में उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सेठ मोतीलाल (पी.जी.) महाविद्यालय की छात्रा दिव्यांशी शर्मा ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर प्रियांशु जाखड़ एस.बी.डी. तोदी महाविद्यालय, लक्ष्मणगढ व तृतीय स्थान पर तृप्ति, आर.आर. मोरारका राजकीय महाविद्यालय झुंझुनूं ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता की चल वैजयन्ति ट्राफी एस.बी.डी. महाविद्यालय, लक्ष्मणगढ के नाम रही। इस प्रतियोगिता में सेठ मोतीलाल शिक्षण संस्थान के डीन प्रो हरविर सिंह एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।