झुंझुनूं। जिले में टीबी यानि क्षय रोग के प्रति जनजागरूकता विकसित करने और इसके उन्मूलन के लिए गुरूवार विश्व क्षय दिवस के मौके पर अनेक कार्यक्रमों को आयोजन हुआ। यहां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सबसे महत्वाकांक्षी योजना बन चुके राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम से जिले के प्रत्येक स्वास्थ्यकर्मी की जिम्मेवारी बढ़ गई। इसलिए हमें योजनाबद्ध तरीके से कार्य योजना तैयार कर जिले में क्षय उन्मूलन के लिए कार्य करना होगा, तभी हम टीबी जैसी भयानक बीमारी से प्रदेश को मुक्ति दिलवाने में सफल होंगे। डॉ. छोटेलाल ने कहा कि जिले में क्षय रोग उन्मूलन में आ रही बाधाओं को प्रत्येक स्वास्थ्यकर्मी एक चुनौती माने, और इसका मुकाबला करने के लिए जिले में ग्रास रूट पर बेहत्तर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कार्य कर रहे स्वास्थ्यकर्मी को इस अभियान से जोड़े।
विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने संबोधन में डिप्टी सीएमएचओ हैल्थ डॉ. राजकुमार डांगी ने कहा कि जिले में टीबी के नये रोगी खोजने व इस रोग के प्रति सर्वाधिक जनजागरूकता विकसित करने के लिए जिले में 21 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत जिले के समस्त आयुष्मान भारत हैल्थ एंड वैलनेस केंद्रों के क्षेत्रों में 13 अप्रैल तक विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियों के साथ ही टीबी की जांच, उपचार, परामर्श सेवाओं सहित अनेक चिकित्सा प्रबंधन के कार्य संचालित किये जाएंगे। अपने संबोधन में डिप्टी सीएमएचओ (प.क.) डॉ. नरोत्तम जांगिड़ ने कहा कि यदि टीबी का एक भी मरीज बिना इलाज के रह जाता है या समय पर उपचार नही लेता है जो वह 10 नये मरीजों को टीबी से संक्रमित कर सकता है, इसलिए प्रत्येक स्वास्थ्यकर्मी की जिम्मेवारी बनती है कि नये टीबी रोग खोजने में तेजी लाए, जिससे संबंधित मरीज का जल्द से जल्द उपचार के साथ उसे स्वस्थ्य किया जा सके।
टीबी उन्मूलन में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मी सम्मानित
विश्व क्षय दिवस पर आयोजित इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले में क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कुल 29 स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशस्ति-पत्र के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल एवं अन्य उपस्थिति अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें जिला कार्यक्रम समन्यवक आनंद चौधरी, सूरजगढ़ एसटीएस दिनेशसिंह, खेतड़ी एसटीएलएस नवनीत कुमार, डीटीसी से टीबीएचवी पवन कुमार सहित जिले से आठ एलए-एलटी, 9 डॉट्स प्रोवाईडर एवं आठ आशा सहयोगिनियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विजयसिंह ने सभी सम्मानित होने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई देते हुए जिले में ओर अधिक सक्रियता से टीबी उन्मूलन कि दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के केंद्राधीक्षक राजेंद्रसिंह व जिला पीपीएम समन्यक मोहन चाहर ने कहा कि 24 मार्च को पूरे विश्व में क्षय रोग दिवस इसलिए मनाया जाता है, ताकि जागरूकता लाई जा सके कि मानव जाति को इस भयानक रोग से अभी मुक्ति मिलना बाकि है और इस टीबी रोग की रोकथाम, उपचार के संबंध में किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की जा सके। कार्यक्रम में सभी शहरी स्वास्थ्य केंद्रों की एएनएम, आशा सहयोगिनी, एएनएम ट्रेनिक सेंटर की सैकड़ों छात्राएं सहित जिला क्षय निवारण केंद्र के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।
प्रक्षिक्षु नर्सिग छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
इसी क्रम में प्रात: 9 बजे सीएमएचओ कार्यालय से एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की प्रशिक्षु छात्राओं ने विश्व क्षय दिवस के उपलक्ष में जागरूकता रैली निकाली। इस रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर व जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विजयसिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। टीबी संबंधित विशेष जागरूकता कैंप ओढे इन प्रशिक्षु छात्राओं ने विशेष नारों का उद्घोष करते हुए शहर के मुख्य मार्गो से भ्रमण कर आमजन को क्षय रोग के प्रति सावचेत किया।
राजस्थान सरकार
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, झुंझुनू
------
राज्य सरकार की हिस्सेदारी वाले बीआरकेजीबी की जिले में 95वीं शाखा शुरू
चिड़ावा में जीएम रवि गोयल और जिप सीईओ जवाहर चौधरी ने किया उद्घाटन
झुंझुनूं, 24 मार्च। झुंझुनूं जिले में राजस्थान सरकार की हिस्सेदारी वाली बड़ौदा राजस्थान क्षेत्राीय ग्रामीण बैंक की 95वीं शाखा का चिड़ावा में गुरुवार को शुभारंभ हुआ। बैंक के महाप्रबंधक रवि गोयल और जिला परिषद के सीईओ जवाहर चौधरी ने शाखा का फीता काटकर उद्घाटन किया। बैंक के क्षेत्राीय प्रबंधक योगेश शर्मा ने बताया कि बैंक का जिले में कैश डिपोजिट अनुपात सबसे अधिक है और जिले में सर्वाधिक ऋण वितरण करने वाला बैंक है। इस मौके पर बीआरकेजीबी के महाप्रबंधक रवि गोयल ने कहा कि बैंक जिले में इसी तरह ग्राहकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराते रहेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला परिषद के सीईओ जवाहर चौधरी ने कहा कि बैंक जिले के लोगों की आर्थिक उन्नति के लिए बेहतरीन कार्य कर रहा है। वहीं विशिष्ट अतिथि जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने कहा कि बैंक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बैंक सामाजिक सरोकार के लिए बेहतरीन कार्य कर रहा है। क्षेत्राीय प्रबंधक योगेश शर्मा ने बैंक द्वारा दी जा रही सेवाओं और बैंक की उपलब्धियों के बारे में मौजूद ग्राहकों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान उप क्षेत्राीय प्रबंधक जय राम जाट भी मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद ग्राहकों को लोन वितरित किया गया। ग्राहकों ने भी बैंक की सेवाओं पर खुशी जाहिर। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक राकेश जांगिड़ ने किया।
परिवहन राज्य मंत्राी शनिवार को आएंगे झुंझुनू
झुंझुनूं, 24 मार्च। परिवहन राज्य मंत्राी बृजेन्द्र सिंह ओला शनिवार को झुंझुनू आएंगे। जिला परिवहन अधिकारी मक्खन लाल जांगिड़ ने बताया कि राज्य मंत्राी सूचना केन्द्र सभागार में शनिवार को 3 बजे आयोजित राजस्थान रोड़ सेफ्टी शिक्षा एवं जागरूकता व हेलमेट वितरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
30 मार्च को राजस्थान दिवस पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा
झुंझुनूं, 24 मार्च। जिले में 30 मार्च को राजस्थान दिवस हर वर्ष की भांति जिले में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। जिला कलक्टर लक्ष्मण ंिसह कुड़ी की अध्यक्षता में गुरूवार को इस संबंध में बैठक आयोजित हुई। जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यह सांस्कृतिक संध्या 30 मार्च को स्काउट्स कार्यालय में होगी, जिसमें स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएंगी। जिला कलक्टर ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेन्द्र चौधरी, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड़, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक योगेश शर्मा, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, स्काउट्स सीओ महेश कालावत, गाईड सीओ सुभिता महला और कोतवाली थानाप्रभारी सुरेंद्र सिंह देगड़ा भी मौजूद रहे।
वात रोगों में कारगर है आयुर्वेद चिकित्सा पद्वति - डॉ.बाजिया
झुंझुनूं, 24 मार्च। आयुर्वेद विभाग झुन्झुनू की ओर से गुरूवार को राजकीय आयुर्वेद औषधालय एवं जराव्याधि निवारण केन्द्र बी.डी.के अस्पताल झुन्झुनू में आयोजित निःशुल्क वात रोग चिकित्सा शिविर में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए पीएमओ डॉ. वी.डी. बाजिया ने कहा कि वृद्वावस्था में स्वभाविक रूप से वात दोष प्रवृद्व होता है एवं उसके कारण होने वाली विभिन्न वात व्याधियों में आयुर्वेद चिकित्सा पद्वति अधिक कारगर है। वर्तमान युग आयुर्वेद एवं एलोपैथी के समन्वय का है जिस हेतु आवश्यक अनुसंधान अपेक्षित हैं।
शिविर के उद्घाटन सत्रा में आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डॉ. जितेन्द्र स्वामी, प्रमुख विशेषज्ञ एनिस्थिसीया डॉ. अंजना माथुर, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने वातरोगों पर विस्तार से चर्चा कर अपने अनुभव आमजन के साथ साझा किये।
शिविर मेें कुल 173 रोगी लाभान्वित हुये। विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में डॉ. महेश माटोलिया, डॉ. विनोद शर्मा, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. मोनिका शर्मा ने अपनी सेवायें प्रदान की। राजस्थान औषधालय प्रा. लि. मुम्बई के सहयोग से सभी रोगियों को निःशुल्क औषधियॉं वितरित की गयी।
इस अवसर पर विभागीय कार्मिक नथमल स्वामी, मेहरबानी, रेणुबाला, सुनिता कुमारी, पूनमबाई व अमरसिंह ने शिविर की व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया।
पेंशनर्स को जमा करवानें होंगे अपने दस्तावेज
झुंझुनूं, 24 मार्च। रक्षा पेंशन सविंतरण कार्यालय (डी.पी.डी.ओ.) झुंझूनू के माध्यम से पेंशन लेने वाले पेंशनर्स का सम्पूर्ण विवरण स्पर्श पोर्टल में स्थानान्तरित किया जा रहा है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर परवेज अहमद हुसैन ने बताया कि सभी पेंशनर्स जो कि डी.पी.डी.ओ.झुंझूनू के माध्यम से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, वे अपना आधार कार्ड, पेन कार्ड, मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आईडी 31 मार्च तक डी.पी.डी.ओ.कार्यालय में जमा करावें। वहीं बैंकांे से पेंशन प्राप्त करने वाले पंेशनर्स जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में जमा करावें।
बच्चों के मुद्दों पर सभी संवेदनशील होकर कार्य करें:डॉ.तेजपाल सिंह
ऑपरेशन मिलाप तृतीय, पोक्सो, बाल अधिकारों को लेकर बैठक का आयोजन
झुंझुनूं। पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में गुरुवार को पुलिस प्रशासन, बाल अधिकारिता विभाग व चाईल्ड लाईन 1098 के संयुक्त तत्वाधान में ऑपरेशन मिलाप तृतीय व बाल अधिकारों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी पुलिस थानों के बाल कल्याण अधिकारी, जिला बाल कल्याण समिति, बाल अधिकारिता विभाग, चाईल्ड लाईन, एचटीयू टीम सहित स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.तेजपाल सिंह ने कहां कि ऑपरेशन मिलाप तृतीय के तहत जो बच्चें गुमशुदा है उनको खोजने के लिए सभी को सामूहिक रूप से प्रयास करने के निर्देश दिऐं गऐं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में बाल श्रमिकों की संख्या बहुत ही कम है जिसे पूर्णतया खत्म किया जा सकता है। डॉ.सिंह ने कहां कि बच्चों के साथ अनेक प्रकार की अनैतिक घटनाएं घटित हो रही है बच्चों के साथ लैंगिक शोषण, शारीरिक शोषण,बाल श्रम व बाल विवाह जैसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए बच्चों के प्रति संवेदनशील होकर बच्चों को राहत प्रदान करने के कार्य पर बल दिया जाऐं। जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अर्चना चौधरी द्वारा जिले में बाल देखरेख व संरक्षण वाले बच्चों की स्थिति को स्पष्ट करते हुए बाल कल्याण समिति की भूमिका पर प्रकाश डाला। बाल अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक प्रिया चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए बच्चों के लिए विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। पुलिस उप अधीक्षक नेहा अग्रवाल द्वारा ऑपरेशन मिलाप तृतीय को लेकर चर्चा की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गऐं। इसके अलावा उन्होंने एचटीयू टीम द्वारा जिले में भिश्रावृती व बाल श्रम को लेकर की जा रही कार्यवाही के बारे में भी अवगत करवाया। राजकीय किशोर एवं सम्प्रेषण गृह अधीक्षक अंकित कुमार द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के मुद्दों पर सभी विभागों को संवेदनशील होकर कार्य करने की आवश्यकता है। वही चाईल्ड लाईन निदेशक राजन चौधरी ने संबोधित करते हुए बाल श्रम व नशा मुक्त झुंझुनूं की परिकल्पना पर चर्चा की। सेठ मोतीलाल कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ.प्रेम प्रकाश मेहरा व कुंज बिहारी शर्मा द्वारा कार्यशाला में पोक्सो एक्ट व बालकों के शिक्षा संबंधी प्रावधान की वर्तमान स्थिती के बारे में बताया गया। चाईल्ड लाईन कॉर्डिनेटर विकास राहड़ द्वारा चाईल्ड लाईन 1098 की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण समिति सदस्य मों.अख्तर, भरत लाल नूनिया, मनीषा केडिया, गुड्डी देवी, एचटीयू टीम से अजीत कुमार, रजनी, अमर सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता विजय हिंद जालिमपुरिया, डॉ.बी.बनवारी, विक्रम सिंह, सुमन बुरी,मधु खन्ना, सरला पाठशाला से अनिता पूनिया सहित नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने विचार रखे गऐं। बैठक के अंत में एचटीयू टीम के अजीत कुमार द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया वही कार्यक्रम का संचालन विजय हिंद जालिमपुरिया द्वारा किया गया।
ऑपरेशन मिलाप तृतीय, पोक्सो, बाल अधिकारों को लेकर बैठक का आयोजन
झुंझुनूं। पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में गुरुवार को पुलिस प्रशासन, बाल अधिकारिता विभाग व चाईल्ड लाईन 1098 के संयुक्त तत्वाधान में ऑपरेशन मिलाप तृतीय व बाल अधिकारों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी पुलिस थानों के बाल कल्याण अधिकारी, जिला बाल कल्याण समिति, बाल अधिकारिता विभाग, चाईल्ड लाईन, एचटीयू टीम सहित स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.तेजपाल सिंह ने कहां कि ऑपरेशन मिलाप तृतीय के तहत जो बच्चें गुमशुदा है उनको खोजने के लिए सभी को सामूहिक रूप से प्रयास करने के निर्देश दिऐं गऐं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में बाल श्रमिकों की संख्या बहुत ही कम है जिसे पूर्णतया खत्म किया जा सकता है। डॉ.सिंह ने कहां कि बच्चों के साथ अनेक प्रकार की अनैतिक घटनाएं घटित हो रही है बच्चों के साथ लैंगिक शोषण, शारीरिक शोषण,बाल श्रम व बाल विवाह जैसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए बच्चों के प्रति संवेदनशील होकर बच्चों को राहत प्रदान करने के कार्य पर बल दिया जाऐं। जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अर्चना चौधरी द्वारा जिले में बाल देखरेख व संरक्षण वाले बच्चों की स्थिति को स्पष्ट करते हुए बाल कल्याण समिति की भूमिका पर प्रकाश डाला। बाल अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक प्रिया चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए बच्चों के लिए विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। पुलिस उप अधीक्षक नेहा अग्रवाल द्वारा ऑपरेशन मिलाप तृतीय को लेकर चर्चा की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गऐं। इसके अलावा उन्होंने एचटीयू टीम द्वारा जिले में भिश्रावृती व बाल श्रम को लेकर की जा रही कार्यवाही के बारे में भी अवगत करवाया। राजकीय किशोर एवं सम्प्रेषण गृह अधीक्षक अंकित कुमार द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के मुद्दों पर सभी विभागों को संवेदनशील होकर कार्य करने की आवश्यकता है। वही चाईल्ड लाईन निदेशक राजन चौधरी ने संबोधित करते हुए बाल श्रम व नशा मुक्त झुंझुनूं की परिकल्पना पर चर्चा की। सेठ मोतीलाल कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ.प्रेम प्रकाश मेहरा व कुंज बिहारी शर्मा द्वारा कार्यशाला में पोक्सो एक्ट व बालकों के शिक्षा संबंधी प्रावधान की वर्तमान स्थिती के बारे में बताया गया। चाईल्ड लाईन कॉर्डिनेटर विकास राहड़ द्वारा चाईल्ड लाईन 1098 की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण समिति सदस्य मों.अख्तर, भरत लाल नूनिया, मनीषा केडिया, गुड्डी देवी, एचटीयू टीम से अजीत कुमार, रजनी, अमर सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता विजय हिंद जालिमपुरिया, डॉ.बी.बनवारी, विक्रम सिंह, सुमन बुरी,मधु खन्ना, सरला पाठशाला से अनिता पूनिया सहित नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने विचार रखे गऐं। बैठक के अंत में एचटीयू टीम के अजीत कुमार द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया वही कार्यक्रम का संचालन विजय हिंद जालिमपुरिया द्वारा किया गया।