*गुर्जर आंदोलन के मुखिया कर्नल किरोड़ी बैंसला का निधन*

          *गुर्जर आंदोलन के मुखिया कर्नल किरोड़ी बैंसला का निधन*
*लंबे समय से बीमार चल रहे थे कर्नल किरोड़ी बैसला,मणिपाल हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस,उनके बेटे विजय बैंसला ने की उनके निधन की पुष्टि,लंबे समय से गुर्जरों के लिए लड़ाई लड़ रहे थे कर्नल बैसला*                                  इन्टर्नशिप करने वाले आशार्थियों को अपलोड करनी होगी उपस्थिति रिपोर्ट

झुंझुनूं, 31 मार्च। मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे आशार्थियों को राजकीय संस्थाओ एवं कार्यालयों में प्रतिदिन कार्य दिवस में 4 घण्टे इन्टर्नशिप करना अनिवार्य किया गया हैं। रोजगार कार्यालय झुंझुनूं द्वारा जिन आशार्थियों को इन्टर्नशिप के लिए  विभाग या कार्यालय आंवटित कर दिये गये हैं, उन्हें 8 अप्रेल तक उपस्थिति सूचना अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से ईईएमएस पोर्टल पर अपलोड करनी होगी,  अन्यथा उनका बेरोजगारी भत्ता बन्द कर दिया जायेगा। जिला रोजगार अधिकारी दयानन्द यादव ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01592-232631 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

स्व. डॉ अर्चना शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ लालसोट, दौसा को हत्या के झूठे मुकदमे में फंसा कर आत्महत्या के लिए बाध्य करने की घटना से राज्य का समस्त चिकित्सा समुदाय आहत और क्षुब्ध है ! 

इस जघन्य घटना के विरोध में अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ द्वारा डॉ अजय चौधरी 

अध्यक्ष, अरिस्दा 

डॉ शंकर बामनीया

महासचिव, अरिस्दा के आदेशानुसार आज पूरे दिन के घटनाक्रम और राज्य शासन द्वारा कार्यवाही नहीं करने के उपरांत IMA के निर्णय के साथ आज 31 मार्च 2022 को OPD कार्य के पूर्ण बहिष्कार का निर्णय लिया गया है। 

अतः आपातकालीन सेवा के अलावा समस्त चिकित्सा सेवाओं का बहिष्कार किया जाएगा। साथ ही अगर राज्य शासन द्वारा इस जघन्य अपराध को क़ारित करने वाले दोषी पुलिस अधिकारियों और समाजकंटक असामाजिक तत्वों के विरुद्द विधि सम्मत कार्यवाही नहीं की जाती है और स्व. डॉ अर्चना शर्मा को न्याय नहीं दिया जाता है तो आगामी 1 अप्रेल 2022 के बाद भी राज्य के सभी सेवारत चिकित्सक आपात क़ालीन सेवाओं को बंद करने पर भी विचार कर समय और परिस्थिति अनुसार निर्णय करेंग

-------

राजस्थान दिवस पर मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

झुंझुनूं, 31 मार्च। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ग्रामीण हाट आबुसर में उद्यम प्रोत्साहन सस्थान झुन्झुनूं द्वारा राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें जिले के दस्तकारों द्वारा निर्मित आरीतारी का कार्य, कागजी पोटरी, बुंदी बन्धेज, शेखावाटी ओढनी, कढाई के घाघरे, बीजिया एवं पुराने गोटापत्ती से सुसज्जित अंगरखी, लकड़ी की कलात्मक वस्तुएं आदि उत्पाद प्रदर्शित किये गये ।  इस अवसर पर आयोजित की गई मेहन्दी प्रतियोगिता में कोमल नूआं ने प्रथम स्थान, शबा खान नूआं ने द्वितीय स्थान तथा समां खान नूआं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिनको नगद इनाम एवं प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया। प्रदर्शनी में कुल 39 दस्तकारों ने भाग लिया। प्रदर्शनी में आयोजित मेहन्दी प्रतियोगिता में प्रेरणा जाखड,़ सहायक स्थल अभियन्ता रीको तथा प्रियका एवं बीना कुमारी जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र झुन्झुनूं द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई गई। उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस दौरान रीको से मोहित सिंघल सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक तथा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र झुन्झुनूं के हनुमान प्रसाद जोशी अतिरिक्त निजी सचिव, शुभकरण उद्योग प्रसार अधिकारी एवं दिनेश कुमार सोनी, सहायक लेखाधिकारी-ाा, विरेन्द्र सिह आदि उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में सत्यम शिवम सुन्दरम संस्था नूआं की संचालक अनिता कंवर ने बताया कि जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा प्रतिवर्ष इस प्रकार के आयोजन कर जिले के दस्तकारो को अपने उत्पाद प्रदर्शन का प्लेटफार्म प्रदान किया जाता है।

निर्यात पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

झुंझुनूं, 31 मार्च। वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिये जिले के उत्कृष्ट निर्यातको को राज्य निर्यात पुरस्कार योजना 2019 के अन्तर्गत चयन करने के संबंध में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं योजना की जानकारी विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है। उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि आवेदनकर्ता विभागीय वेबसाइट से आवेदन पत्र का प्रिन्ट लेकर पूरी तरह भरे हुए आवेदन पत्र को उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र या संयुक्त निदेशक, उद्योग एवं वणिज्य (निर्यात) की ईमेल आई डी पर 23 अप्रेल तक प्रस्तुत कर सकते हैं।-                                          -राजस्थान दिवस पर निकाली रैली

झुंझुनूं 31 मार्च। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में बुधवार को राजस्थान दिश्स के अवसर पर स्काउट गाइड ने स्वच्छता चेतना रैली निकाल कर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के स्काउट्स गाइड्स तथा राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे स्काउट्स गाइड्स द्वारा रैली का आयोजन किया गया। सी.ओ.गाइड सुभिता कुमारी महला एवं सी.ओ स्काउट महेश कालावत ने हरी झण्डी दिखाकर स्काउट गाइड कार्यालय से रवाना किया। रैली में स्थानीय संघ झुंझुनूं गुवा, स्काउट्स गाइड्स ने शिरकत की। नवलगढ़ अलसीसर, मण्डावा, सूरजगढ़, खेतडी, चिड़ावा के 200 से अधिक इस दौरान वरिष्ठ स्थानीय संघ अलसीसर सचिव रामचन्द्र मीणा, स्थानीय संघ मण्डावा सचिव जयचन्द भडिया, स्काउटर ताराचन्द यादव, रामदेव सिंह गढ़वाल, स्काउट प्रभारी डॉ. रणवीर सिंह, शिवप्रसाद वर्मा, रामफूल मीणा, स्काउंटर विजय कुमार गर्यो, हेमराज, रोवर लीडर विक्की कुमार अमरचन्द बियाण, दिनेश कुमार, गाइडर निर्मला रेपस्वाल, सरीता कुल्हरी, अंजू सैनी, आदि उपस्थित रहे।

राजस्थान दिवस पर पड़ोस युवा संसद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

वक्ताओं ने युवाओं से की नशे से दूर रहने की अपील

झुंझुनूं , 31 मार्च। युवा अपनी ताकत समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान दें, युवा अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ेंगे, तो निश्चय ही उन्हें सफलता प्राप्त होग। यह विचार जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने नेहरू युवा केंद्र व जिला पर्यावरण सुधार समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पड़ोस युवा संसद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थान दिवस के अवसर पर व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद प्यारेलाल ढुकिया ने की। कार्यक्रम में इंडियन अस्थमा केयर सोसाइटी जयपुर के सचिव धर्मवीर कटेवा ने युवाओं को नशे से दूर रहकर महात्मा गांधी के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने भारतीय संसदीय प्रणाली पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बालिकाओं को भी नशे से बचने की अपील की। वहीं नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी मंगल जाखड़ ने जिले में नेहरू युवा केंद्र द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नेहरू युवा केंद्र एक स्वायत्तशासी संगठन है, जो भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से संबद्ध है और युवाओं के लिए कार्य करता है। जिला पर्यावरण समिति के सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में ज़िले भर के पंद्रह युवा क्लबों को खेलकूद सामग्री मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान की गई।  इस अवसर पर चिड़ावा, नवलगढ़, उदयपुरवाटी, बुहाना, सिंघाना, पिलानी , अलसीसर क्षेत्र के पंद्रह से अधिक युवा प्रतिभाओें को प्रशस्ति पत्र, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति की सदस्या मनीषा केडिया ने बाल कल्याण समिति द्वारा बच्चाें के बारे में किये जा रहे कार्याें पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर हरकोरि देवी बालिका पीजी महाविद्यालय की निदेशक इंद्रमणि ढुकिया, बाल कल्याण समिति की सदस्या गुड्डी देवी सोमरा, भरत लाल नुनिया, सीमा अग्रवाल, महिला सुरक्षा सलाह केंद्र से सरोज मूंड व राखी आलड़िया, स्वाधार गृह की परामर्शदाता वंदना सैनी,, रेखा कुमारी, विनीता जांगिड़ , सहित सैकड़ाें युवा मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विजय लक्ष्मी पुरोहित द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला पर्यावरण सुधार समिति के सचिव एवं राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त राजेश अग्रवाल ने उपस्थित जनसमुदाय को संस्था की गतिविधियों से अवगत करवाया। कार्यक्रम में मुकेश वर्मा, प्रेमचंद सैनी, चंद्र प्रकाश जालान, अभिषेक मुरारका, पूजा शर्मा सहित अनेक युवा मौजूद रहे।

कलाकृति ‘राधा में उकेरी गई कृष्ण लीला ने मन मोहा

राजस्थान दिवस के उपलक्ष में जिला प्रशासन एवं उद्योग विभाग की ओर से हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन, जिला प्रमुख वंदना आर्य एवं सीईओ रामनिवास जाट ने किया शुभारंभ

चूरू, 31 मार्च। राजस्थान दिवस के उपलक्ष में जिला प्रशासन एवं उद्योग विभाग की ओर से बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में आयोजित हस्तशिल्प प्रदर्शनी में लगाई गई चंदन की लकड़ी की बनी कलाकृतियों ने खास ध्यान आकर्षित किया। मोरथल के रामचंद्र, रोहिताश आदि द्वारा बनाई गई कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बनाई गई राधा कलाकृति में उकेरी गई कृष्ण के जन्म से लेकर उनके जीवन की विभिन्न घटनाओं को देखकर सभी हैरान हुए बिना नहीं रह सके।

प्रदर्शनी के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि यहां जिले में बने हुए उत्पादों को देखकर बहुत प्रसन्नता हुई। उन्होंने कहा कि इन उत्पादों की गुणवत्ता में कमी नहीं है, इन्हें बेहतर मार्केटिंग और प्रोत्साहन की जरूरत है। उन्होंने राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राजस्थानी संस्कृति और कला को आगे बढाने के लिए हमें काम करना  चाहिए।

अध्यक्षता करते हुए सीईओ रामनिवास जाट ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले कलाकारों की आर्थिक सुरक्षा जरूरी है, तभी वे अपनी कला को जिंदा रख पाएंगे। उन्होंने चंदन की लकड़ी पर की गई कारीगरी के साथ अन्य उत्पादों की भी सराहना की।

विशिष्ट अतिथि रवि आर्य, बैंक ऑफ बड़ौदा आर-सेटी के निदेशक रामदयाल विश्नोई, राजवीर सिंह, हंसराज धाभाई ने भी विचार व्यक्त किए। उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया ने अतिथियों का स्वागत किया और प्रदर्शनी की जानकारी दी। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी का अवलोकन कर अतिथियों ने उत्पादों की सराहना की। हस्तशिल्प प्रदर्शनी तथा उत्कृष्ट उत्पाद एवं बूंदी-बंधेज प्रतियोगिता में चंदन की लकड़ी पर की गई अनूठी कारीगरों को देखकर सबने दांतों तले अंगुली दबा चली। इसके अलावा स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए उत्पादों ने भी मन मोह लिया।

परीक्षा का तनाव दूर करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी 1 अप्रैल को करेंगे बच्चों से संवाद

चूरू, 31 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 अप्रैल, 2022 को ‘परीक्षा पे चर्चा’ के 5वें संस्करण के दौरान दुनिया भर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे।

केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ओआर चौधरी ने बुधवार को इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि परीक्षा पे चर्चा एक बहु-प्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री एक जीवंत कार्यक्रम में अपनी अनूठी आकर्षक शैली में परीक्षा के तनाव और संबंधित क्षेत्रों से संबंधित छात्रों द्वारा पूछे भए गए सवालों के जवाब देते हैं। उन्होंने बतायाकि परीक्षा पर चर्चा एक औपचारिक संस्था बन रही है जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री सीधे छात्रों से बातचीत करते हैं। परीक्षा पे चर्चा न केवल पूरे भारत में बल्कि अन्य देशों में भी भारतीय प्रवासियों तक पहुंचाया जा रहा है। ओ. आर. चौधरी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि परीक्षा पे चर्चा युवाओं के लिए तनावमुक्त माहौल बनाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बड़े आंदोलन एग्जाम वॉरियर्स का हिस्सा है। यह एक ऎसा आंदोलन है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और समाज को एक ऎसे माहौल को बढ़ावा देने के प्रयासों से प्रेरित है, जहां प्रत्येक बच्चे के अद्वितीय व्यक्तित्व का उत्सव मनाया जाता है, प्रोत्साहित किया जाता है और खुद को पूरी तरह अभिव्यक्त करने की सुविधा प्रदान की जाती है। यह कार्यक्रम पिछले चार वषोर्ं से स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है। पीपीसी के पहले तीन संस्करण नई दिल्ली में टाउन हॉल इंटरएक्टिव प्रारूप में आयोजित किए गए थे। इस कार्यक्रम का दूरदर्शन (डीडी नेशनल, डीडी न्यूज डीडी इंडिया रेडियो चैनलों, टीवी चैनलों एडुमिनोफइंडिया, नरेन्द्रमोदी, पीएमओइंडिया, पीआईबीइंडिया के यूट्यूब चैनलों सहित डिजिटल मीडिया दूरदर्शन नेशनल, मायगॉवइंडिया, डीडीन्यूज, राज्यसभा टीवी स्वयं प्रभा पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

सालासर मेले में हों पुख्ता इंतजाम, बेहतर अनुभव लेकर जाएं श्रद्धालु : सिहाग
जिला कलक्टर ने सालासर मेले को लेकर आयोजित बैठक में तैयारियों को लेकर दिए निर्देश, सोशल डिस्टेंसिंग सहित विभिन्न एहतियात रखने की हिदायत
चूरू, 31 मार्च। जिले के सालासर बालाजी धाम में 2 अप्रैल से 16 अप्रैल तक भरने वाले विशाल मेले में इस बार भी ढोल, डीजे और नगाड़ों तथा श्रद्धालुओं के पेट-पलानिया आने पर भी प्रतिबंध रहेगा। जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बुधवार को सालासर हनुमान सेवा समिति में मेले की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों एवं समिति पदाधिकारियों की बैठक ली तथा मेला ग्राउंड सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया।

इस मौके पर जिला कलेक्टर ने सालासर हनुमान सेवा समिति की ओर से श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं की सराहना की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि मेले की व्यवस्थाएं इस प्रकार से हों कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो तथा वे एक बेहतर अनुभव लेकर यहां से जाएं।
जिला कलेक्टर ने बैठक के दौरान मेले की पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, सफाई, पार्किंग, ट्रैफिक और कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया और समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए कहा। जिला कलेक्टर ने इस दौरान चिकित्सकों, चिकित्सा कर्मियों, एंबुलेंस एवं दवाओं की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा को दिए।  जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह सालासर प्रवेश करने वाली मुख्य सड़कों को मोटरेबल रखें। जिला कलेक्टर ने सालासर के विभिन्न स्थानों पर गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सरपंच से कहा तथा समुचित संख्या में रोडवेज बसें चलाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने इस दौरान आवारा पशुओं की समस्या का निस्तारण करने, फायर ब्रिगेड व्यवस्था को फंक्शनल रखना सुनिश्चित करने, कानून व्यवस्था के लिए समुचित संख्या में जाब्ता तैनात करने तथा सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश भी प्रदान किए।

पूर्व जिला प्रमुख भंवरलाल पुजारी ने जलदाय विभाग की पुरानी टंकी के स्थान पर नई पेयजल टंकी स्वीकृत कर बनवाने का अनुरोध किया, जिस पर जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता जेआर नायक को इसका प्रस्ताव बनवा कर भिजवाने के निर्देश दिए।
हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदा नंदन पुजारी ने मेले के दौरान समिति द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं से अवगत करवाया और आश्वस्त किया कि समिति प्रशासन और नागरिकों के सहयोग से मेले की व्यवस्थाएं बेहतर रहेंगी।
इस दौरान एडीएम डॉ नरेंद्र चौधरी तथा एसडीएम मूलचंद लूणिया ने विभिन्न प्रशासनिक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा।
बैठक में एडिशनल एसपी जेपी बोहरा, डीवाईएसपी रामप्रताप, धर्मवीर पुजारी, रवि शंकर पुजारी, मांगीलाल पुजारी, विकास अधिकारी हरिराम चौहान, एसएचओ संदीप कुमार सहित अधिकारीगण, कर्मचारी एवं समिति पदाधिकारी मौजूद रहे।

सरदारशहर में दूध व आटे के पांच नमूने लिये
खाद्य सुरक्षा टीम ने की कार्रवाई
शुद्ध के लिये युद्ध अभियान


चूरू,  31 मार्च। जिले में चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा टीम ने 30 मार्च को  दूध व आटे के पांच नमूने लिये।  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि बुधवार को खाद्य सुरक्षा टीम ने कार्रवाई कर पांच नमूने लिये हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूल सिंह बाजिया ने बताया कि  सरदार शहर में आज दिनांक 30 मार्च 2022 को सरदार शहर में फर्म चाणक्य डेयरी सवाई बास डेलाना से दूध का एक नमूना लिया गया। डेयरी में सप्लाई करने वाले तीन वाहनों के  सवाई बास डेलाना सरदारशहर में तीन नमूने लिये। तारानगर में लक्ष्मी फ्लोर मिल तारानगर से गेहूं के आटे का एक नमूना लिया गया है। आटा मिल संचालक कों पैकिंग पर उत्पादन तिथि व बेच नंबर लिखने के लिए पाबंद किया गया।

पांचों नमूनों को प्रयोगशाला जयपुर जांच के लिए भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
डेयरी संचालकों व दूध वाहन मालिकों को शुद्ध दूध खरीदने व विक्रय करने के लिए पाबंद किया गया।
व्यापारियों को शुद्ध खाद्य सामग्री बेचने व साफ सफाई रखने के लिए पाबंद किया गया।
सीएमएचओ मनोज शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान दूध, मावा, पनीर, आटा, बेसन, खाद्य तेल, घी, सूखा मेवा, मसाला की जांच की जा रही है। अभियान के दौरान डिकॉय आपरेशन भी किए जाएंगे। जांच दल द्वारा संस्थाओं का निरीक्षण कर नमूने लिए जाएंगे तथा फूड सेफ्टी एवं स्टैंडर्ड एक्ट 2006 एवं नियम 2001 के प्रावधानों के अनुसार मिलावटी माल को मौके पर ही नष्ट करने की कार्यवाही की जाएगी।
-----

परिवार कल्याण के तहत होंगे सास-बहू व पति सम्मेलन
जिले में एक अप्रेल से शुरू होगा मिशन परिवार विकास कार्यक्रम
चूरू, 31 मार्च। जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिवार कल्याण के तहत एक अप्रेल से मिशन परिवार विकास कार्यक्रम की शुरूआत होगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष से जिले में मिशन परिवार विकास कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है। परिवार कल्याण के साधनों के बारे में योग्य दंपतियों को जागरूक किया जायेगा। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के तहत जिले में आशा सहयोगिनी नव दम्पति नई पहल किट भेंट करके सजीव रिश्ता कायम करते हुये परिवार कल्याण के साधन व उपयोग के लिये जागरूक करेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सास-बहू व पति सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। आंगनबाड़ी केन्द्र पर आयोजित होने वाले सास बहू सम्मेलन में परिवार कल्याण के अंतराल साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा। दो बच्चों वाले दंपत्तियों को प्रेरित किया जायेगा और परिवार कल्याण के बारे में सर्वमान्य राय बनाई जायेगी। दो बच्चों में अंतराल साधन के रूप में इंजेक्टबल अंतरा इंजेक्शन लगवाने पर पहली बार लाभार्थी एवं आशा सहयोगिनी को मानदेय दिया जायेगा।

----
लू व तापघात के लिए एडवायजरी जारी
चिकित्सा विभाग की ओर से बचाव रोकथाम के लिए की जाएगी गतिविधियां
चूरू, 31 मार्च। बदलते मौसम और बढ़ते तापमान का देखते हुए लू व तापघात से बचाव रोकथाम लिए चिकित्सा विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। राज्य में मलेरिया, डेंगू से बचाव के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से गतिविधियां की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि लू व तापघात से बचाव व रोकथाम के लिए विभाग की ओर से राज्य सरकार की एडवायजरी के अनुसार गतिविधियां व कार्रवाई किए जाने के लिए सभी बीसीएमओ को निर्देश दिए गए हैं।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवकरण गुरावा ने बताया कि एन्टोमोलोजिकल सर्विलैंस के आधार पर एंटीलार्वल, एंटीएडल्ट सोर्स रिडक्शन की गतिविधियां की जाएगी। वहीं एंटीलार्वल, एंटीएडल्ट, सोर्स रिडक्शन के काम आने वाले स्प्रे पम्प, फोगिंग मशीन आदि उपकरणों की स्थिति तथा आवश्यक इन्सेक्टीसाइड की उपलब्धता, लॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला औषधि भंडार के प्रभारी को मौसमी बीमारियों की दवाओं की सुनिश्चितता के निर्देश दिए हैं। चिकित्सा संस्थान प्रभारियों को भी आवश्यक दवाइयों की सुनिश्चितता के निर्देश दिए हैं।
राजकीय बीडीके अस्पताल क्वालिटी एवं ईको फ्रेंडली में प्रदेशभर में टाॅप*

झुंझुनूं 31 मार्च 22 पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं ने ईको फ्रेंडली एवं कायाकल्प कार्यक्रम के तहत क्वालिटी केयर में प्रदेशभर में टाप स्थान अर्जित किया है।
आरएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी, आईपीडी एवं आईसीयू की क्वालिटी केयर में काफ़ी बढ़ोतरी हुई है।तथा अस्पताल में पांच आक्सीजन प्लांट आने से,  300 बेड का अस्पताल अब 500 रोगीयों को भी आक्सीजन मुहैया करवाने में सक्षम है।
हैल्थ मैनैजर एवं राष्ट्रीय क्वालिटी असैसर डॉ नावेद अखतर ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत पहली बार शुरू किए गए ईको फ्रेंडली कार्यक्रम में बीडीके अस्पताल प्रदेशभर में प्रथम रहा है। जिसके लिए 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि अस्पताल को प्रदान की जाएगी।
पीएमओ डॉ बाजिया ने बताया कि अस्पताल कायाकल्प कार्यक्रम में प्रदेशभर में द्वितीय स्थान पर रहा है।जिसके लिए 20‌लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
पीएमओ डॉ बाजिया ने बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम में
-अस्पताल का सोन्द्रीयकरण,
-साफ-सफाई
-मरीजो की सुरक्षा
-सक्रमण नियंत्रण
-हाईजीन
-पर्यावरण की अनुकूलता
-बायोमेडिकल वेस्ट इत्यादि मानकों को आधार बनाकर प्रदेशभर के सभी अस्पतालों को रैंकिंग प्रदान की जाती है। अस्पताल में बेतरतीब ओपीडी को  "वन ब्लाॅक-वन स्पैशियलिटी ओपीडी थीम"  के तहत व्यवस्थित किया गया है।तथा साईनैज को दुरस्त किया गया है।
पीएमओ डॉ बाजिया ने बताया कि अस्पताल को ईको फ्रेंडली बनाने हेतु अनेकों बार स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा स्वैच्छिक श्रमदान किया गया है।तथा वृक्षारोपण की मुहिम चलाते हुए हरित बीडीके बनाने हेतु 3000 पौधारोपण किया गया है। सम्पूर्ण अस्पताल को स्वच्छ बनाने हेतु सीवरेज डालकर जोड़ा गया है।तथा वार्डो के बीच में खाली पड़ी जगहों को पार्कों में तब्दील किया गया है।फायर फाईटिंग सिस्टम को दुरुस्त किया गया है।अस्पताल में डायलिसिस, कैंसर उपचार,हिपैटाईटिस का उपचार, उच्च स्तरीय आईसीयू आदि को ध्यान रखकर रैंकिंग प्रदान की गई है।
क्वालिटी कंट्रोल हेतू पीएमओ डॉ वीडी बाजिया, आरएमओ डॉ जितेन्द्र भाम्बू, एमसीएच प्रभारी डॉ पुष्पा रावत, डॉ अंजना माथुर, डॉ संदीप नेमीवाल, डॉ सिद्धार्थ शर्मा, डॉ नावेद अखतर, डॉ सपना झाझडिया, डॉ सलीम , डॉ हरिश कौशिक, नर्सिंग अधीक्षक श्री किशनलाल दर्जी, एचसीटी नरेंद्र, गायत्री, कुंदनबाला,सरिता ,राजेन्द्र यादव,विजय,कविता, जमील,रामनिवास, भुपेंद्र आदि की टीम निरंतर मॉनिटरिंग करती है तथा व्यवस्थाओं को दुरस्त करती रहती है।
*******
चारागाह विकास एवं उधानिकी कार्य फलदार पौधों के बचाव के लिए उगाई गई सरसों की बिक्री हुए लाखो मेे
बुहाना:- ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण, पंचायत समिति बुहाना  द्वारा चारागाह विकास एवं उधानिकी कार्य ग्राम भालोट मैं तीन हेक्टेयर भूमि में फलदार पौधों को सर्दी से बचाव हेतु प्रायोगिक तौर पर उगाई गई सरसों के फसल की नीलामी चारागाह स्थल भालोट मैं बुधवार को रखी गई जिसकी न्यूनतम आरक्षित बोली दो लाख रुपए रखी गई! नीलामी की शर्तों के अनुसार आरक्षित मूल्य की बीस  % राशि जमा करवा कर खरीददारों ने नीलामी में भाग लिया जिसमें 17 चक्कर तक बोली लगाई गई जिसमें नरेंद्र पुत्र  श्री बलवीर सिंह ग्राम भालोट की बोली रुपए 325500 अधिकतम रहने पर क्रय समिति द्वारा नरेंद्र कुमार के पक्ष में बोली स्वीकृत कर ली नीलामी की शर्तों के अनुसार 50% राशि मौके पर जमा करवाई नीलामी प्रक्रिया मनोज कुमार गौड़ अधिशासी अभियंता पीआइए जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण पंचायत समिति बुहाना की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा संपादित हुए जिसमें श्रीमती मोनिका सहायक अभियंता पिआईए चिड़ावा, घनश्याम पारीक सहायक लेखा अधिकारी, संदीप कुमार गोठवाल कनिष्ठ अभियंता,  नरेश कुमार सहायक विकास अधिकारी, विकास ग्राम विकास अधिकारी भालोट  प्रदीप कुमार सचिव वाटर शेड कमेटी एवं ग्रामीण उपस्थित थे!
******
*डॉ अर्चना शर्मा के दोषियो पर कार्रवाही एवं कठोर कानून की मांग पर राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं समेत सभी अस्पतालों में विरोध प्रदर्शन किया गया*
झुंझुनूं 31 मार्च 22 राज्य अरिसदा के आहृवान पर महिला चिकित्सक डॉ अर्चना शर्मा को  आत्महत्या हेतु प्रेरित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं समेत जिलेभर में चिकित्सकों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
अरिसदा अध्यक्ष डॉ एस ए जब्बार ने बताया कि प्रातः 9 बजे राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में समस्त चिकित्सकों ने डॉ अर्चना शर्मा के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए, तत्पश्चात समस्त चिकित्सकों ने 02 मिनट का मौनव्रत रखकर डॉ शर्मा की आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी  गई।
अरिसदा उपाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि बीडीके के सभी चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज करवाया।तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।तथा अगर 72 घंटे तक कोई कार्रवाई नहीं होती है,तो 1 अप्रैल को पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा। चिकित्साकर्मियों पर हमले, मारपीट, अभद्रता करने एवं अनावश्यक दबाब बनाने से मनौबल गिरता है। जिससे रोगीयों का उपचार भी प्रभावित होता है । अध्यक्ष डॉ एस ए जब्बार, महासचिव डॉ राजेन्द्र ढाका उपाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र भाम्बू के नेतृत्व में सभी चिकित्सकों ने जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुडी को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की इस दौरान अध्यक्ष डॉ एस ए जब्बार, महासचिव डॉ राजेन्द्र ढाका, उपाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र भाम्बू, डॉ राजवीर राव, डॉ पूष्पा रावत, डॉ सुजाता, डॉ मधू, डॉ प्रमोद, डॉ कैलाश कुमार, डॉ सिद्धार्थ शर्मा, डॉ सलीम, डॉ संदीप पचार, डॉ सुशील सैनी, डॉ राजेन्द्र पायल, डॉ राजेश डूडी आदि उपस्थित रहे।
सीएचसी चिड़ावा में डॉ जयप्रकाश धायल, डॉ अनिल लांबा, डॉ रघुवीर मील आदि ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया।
सीएचसी बगड़ में डॉ जुगलाल बुडानिया, डॉ आंनद बुडानिया,आदि ने विरोध प्रदर्शन किया।
नवलगढ़ में चिकित्सकों ने डॉ अर्चना शर्मा के दोषियों को सजा दिलाने हेतु काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
कोलीड़ा में बीमार सियार का बच्चा मिला

मंगलवार को एक बच्चा मृतावस्था में मिला था।

कोलीड़ा। गांव में दादिया रोड़ स्थित जाखड़ों की ढ़ाणी में बुधवार को सियार का एक बच्चा बीमार अवस्था में पाया गया। जिसका इलाज चल रहा है। ढ़ाणी के सुखदेव सिंह जाखड़ ने बताया कि मंगलवार को उनके गेहूं के खेत में एक सियार का बच्चा मृत अवस्था में मिला था। दूसरे दिन बुधवार को भी गेहूं के खेत में एक अन्य सियार का बच्चा देखा गया। जो बीमारी की वजह से बेहाल था।
सुखदेव सिंह के पुत्र राकेश जाखड़ ने बताया कि दूसरे बच्चे को पकड़ कर वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। इस पर वन विभाग के कर्मचारी व पशुचिकित्सक मौके पर पहुंचे। डाक्टर की मदद से बीमार सियार के बच्चे का इलाज शुरू किया है। बीमार सियार का बच्चा चार से छह माह की उम्र का बताया जा रहा है। बीमारी की वजह से सियार की हालत काफी नाजुक है हालांकि उसका इलाज चल रहा है।  
पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने मेंटरिग विजिट किया

राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं के पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने जिला अस्पताल नीमकाथाना की एसएनसीयू की मेंटरिंग विजिट की गई।
डॉ बाजिया ने नवजात शिशु ईकाई के एक एक बिंदु की गहनता जांच की गई।तथा बीडीके अस्पताल झुंझुनू के शीर्ष स्तर पर बने रहने के अनुभव साझा किए।
ईस दौरान बीडीके अस्पताल झुंझुनूं के नवजात शिशु ईकाई के नर्सिंग इंचार्ज ने नवजात शिशुओं की पल-पल की मानिटारिंग की जांच की।तथा संक्रमण नियंत्रण हेतु हैंड वासिंग की महता बताई।
डॉ बाजिया ने बताया कि नवजात शिशु ईकाई में सतत् मानिटारिंग एवं संक्रमण नियंत्रण अत्यंत महत्वपूर्ण है। चिकित्सको एवं स्टाफ का नेशनल नियोटल रिस्सटेशन में सुप्रशिक्षित होना आवश्यक है।तथा रिकार्ड संधारण का भी बारिकी से जांच की गई