चेयरमैन गुप्ता की अध्यक्षता में पालिका बैठक संपन्न
सूरजगढ़। नगर पालिका हॉल में बुधवार को पालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी गुप्ता की अध्यक्षता में नगर पालिका साधारण सभा की बैठक संपन्न हुई बैठक में कोआपरेटिव बैंक को आरक्षित दर पर भूमि देने, गूगाणा व शहर में हो रहे अतिक्रमण हटाने, तहसील - एसडीएम कार्यालय आवास, पेंशन संध, पटवार संघ विश्रामगृह गो अस्पताल व बीसएमओ कार्यालय को निशुल्क भूमि देने सहित पालिका में ड्राइवर पद स्वीकृत करने पर विचार विमर्श किया गया। वार्ड नंबर 9 की पार्षद सपना चंदेलिया ने सफाई कर्मचारियों की भर्ती का मुद्दा उठाया, वार्ड नंबर 9 के खाड़ी मे गंदा पानी का डिग्गी /डैम का मुद्दा उठाया, भारत के संविधान रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बुहाना चौक को डॉ भीमराव अंबेडकर का नाम दिया जाए और बाबा साहब की मूर्ति भी बुहाना चौक पर लगाई जाए। बैठक में अधिशासी अधिकारी सहित वाइस चेयरमैन रामस्वरूप जांगिड़ पार्षद हितेश चेतीवाल, कैलाश शर्मा, महावीर सैनी, योगेश सोनी, अनीता बड़सी वाल, सपना चंदेलिया, आरिफ कुरैशी, राजेंद्र सौंकरिया, सरोज शर्मा, एडवोकेट अजय जडेजा, हरीश बाकोलिया, अशोक सैन सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे
झुंझुनूं 14 अप्रैल 22 घटना दिनांक 15.11.2021 को संजय कुमार पुत्र फुलचन्द जाति जाट उम्र 34 साल निवासी मोई सद्दा ने सिंधाना पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई की मैंने मोई सदा के पास चिडावा सिंधाना सडक मार्ग पर होटल कर रखा है। होटल पर बामनवास निवासी पवन कुमार नायक को देखरेख के लिये रखा हुआ है, आज दिनांक 16 नवम्बर 2021 दोपहर 2 बजे के करीब मोई पुरानी निवासी अरूण कुमार पुत्र अपने 5, 6 लोगो के साथ बाईको पर सवार होकर आए उक्त लोगों ने होटल कर्मचारी पवन कुमार को जाति सूचक गाली गलोच कर उसके साथ मारपीट करने लगे तो पवन कुमार दोडकर होटल के कमरे में घुस गया तथा पिछे पिछे ये लोग भी कमरे में घुस गये और कमरे रखे सामान को आग लगा दी और पवन कुमार को अन्दर कमरे में बन्द कर बाहर से कुंदी लगा दी। पवन कुमार कमरे की पिछे की खिड़की को खोलकर खेतो के तरफ भाग कर अपनी जान बचाई व मुझे मोबाईल कर सारी घटना के बारें में बताया व अरूण कुमार अपने साथियों के साथ मिलकर होटल के आगे पिछे के सारे शीशे तोड दिए उक्त लोगो ने होटल में रखा फीज, एसी, बैड सहित करीब तीन लाख रूपये का सामान जलाकर राख कर दिया। मामला दर्ज कर से सिंघाना पुलिस ने 01. अरूण सोमरा पुत्र मोहर सिहं जाति जाट निवासी मोई पुरानी 02. विरेन्द्र पुत्र बलबीर जाति जाट निवासी मोई पुरानी 03. विकाश पुत्र महेन्द्र सिहं जाति जाट निवासी मोई पुरानी 04. प्रितम पुत्र महिपाल सिहं जाति जाट निवासी मोई पुरानी 05. अंकित पुत्र विजेन्द्र सिहं जाति जाट निवासी भैसावता खुर्द के खिलाफ जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर उक्त आरोपीगणों की काफी तलाश की गई। आरोपीगण घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर उक्त दोनो आरोपीगणो की सूचना मिलने पर गटीत टीम द्वारा आज दिनांक 13.04.2022 को भजनाराम थानाधिकारी सिधाना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 8000 रूपये के 02 ईनामी बदमाशो 01. अरूण सोमरा पुत्र मोहर सिहं जाति जाट निवासी मोई पुरानी ( ईनामी अपराधी 5000 रूपये) 02. विरेन्द्र पुत्र बलबीर जाति जाट निवासी मोई पुरानी (ईनामी अपराधी 3000 रूपये) को गिरफ्तार किया।
20 सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान 20 को आएंगे झुंझुनू
झुंझुनूं, 14 अप्रैल। 20 सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति के उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान 20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे कलेक्टे्रट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियाें की बैठक को सम्बोधित करेंगे। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि डॉ. चन्द्रभान इस दौरान कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं स्टेट फ्लेगशीप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेेंगे।
------
अप्रेल माह में दो जगह होगी रात्रि चौपाल
झुंझुनूं, 14 अप्रैल। आमजन की समस्याओें की सुनवाई कर उनके त्वरित समाधान व निराकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा नागरिकों को सुशासन उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी अप्रेल माह में 2 ग्राम पंचायतों में रात्रि चौपाल कर जन सुनवाई करेंगे। 19 अप्रैल को जिला कलक्टर पातुसरी में तथा 26 अप्रेल को अलसीसर में रात्रि चौपाल करेंगे।
-------
जिला प्रमुख की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न
झुंझुनूं, 14 अप्रैल। ग्रामीण विकास प्रशासन एवं स्थापना समिति की बैठक जिला परिषद के सभा भवन में जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सामाजिक कुप्रथाओं को त्यागने एवं महिलाओं के उत्थान के साथ-साथ महिला अधिकारिता, बाल विकास प्रारम्भिक शिक्षा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं के बारे चर्चा की गई। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने बताया कि सदस्यों द्वारा बैठक में जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निर्मित सार्वजनिक सड़कों पर नालियों, सिंचाई के फव्वारों तथा अन्य स्रोतों से पानी पड़ा रहने के कारण नव निर्मित सड़के समयावधि से पहले ही टूट जाती है तथा सड़कों पर अतिक्रमण भी किया हुआ है तथा रास्ते की रिकार्ड के अनुसार चौड़ाई भी मौके पर नहीं है की शिकायत की। बैठक में क्षतिग्रस्त, अतिक्रमित सड़कों, रास्तों का सर्वे कर चिन्हीकरण किया जाकर रिपोर्ट भिजवाने, सड़कों को नुकशान पहुॅचाने वाले व्यक्तियों को पाबन्द करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के स्वामित्व की सड़कों के लिए अधीक्षण अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की स्वामित्व की सड़कों के लिए विकास अधिकारियों को निर्देशित किये जाने का निर्णय लिया गया तथा इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के प्रकरणों में चर्चा कर निर्णय पारित किये गये।
****
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटे खिलाड़ियों का किया सम्मान
झुंझुनू, 14 अप्रेल। राजस्थान मिक्स मार्शल आर्ट्स संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मिक्स मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन गजानंद विहार स्थित आरके स्पोर्ट्स अकैडमी में किया गया, जिसमें राज्य भर से विभिन्न जिलों की टीमों ने लिया । झुंझुनू मिक्स मार्शल आर्ट के डायरेक्टर राकेश सैनी ने बताया कि झुंझुनू जिले के बगड़ स्पोर्ट्स जोन अकैडमी के खिलाड़ी देवांश गोल्ड मेडल पंकज स्वामी गोल्ड मेडल भव्य बिजारणिया गोल्ड मेडल व खिलाड़ी अंशु कवर सिल्वर मेडल जीता यह खिलाड़ी 19 से 22 मई को नीमच मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। झुंझुनू के जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह व अनिल कटेवा जेईएन, भड़ौंदा ने सभी खिलाड़ियों को झुंझुनू आगमन पर माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया तथा राज्य स्तरीय खेलने के लिए बधाई दी।
परिवहन मंत्री बिजेन्द्रओला के सम्मान समारोह की तैयारियां जोर शोर से झुंझुनूं 14 अप्रैल 22 को जिला मुख्यालय में राजकीय बीडीके अस्पताल में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव झाझङिया की अध्यक्षता एवं नर्सिंग अधीक्षक किशन लाल टेलर के मुख्य आतिथ्य में नर्सिंग ऑफिसर की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 12 मई 2022 अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस को जिला स्तर पर मनाए जाने रूपरेखा पर चर्चा हुई।नर्सिंग ऑफिसर सुनील शर्मा ने बताया 24 अप्रैल 22 को जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार द्वारा पुरानी पुरानी पेंशन बहाली के उपलक्ष्य में परिवहन मंत्री बिजेन्द्र ओला के होने वाले सम्मान समारोह मैं अधिक से अधिक चिकित्साकर्मीयों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए!इस संबंध में चर्चा की गई मीटिंग में उदयपुरवाटी से प्रदीप, अरविंद स्वामी, अनिल मीणा, गंगाधर मौर्य, नवलगढ़ से संदीप चौधरी, जिला अस्पताल से राम सिंह डूडी, ओमप्रकाश रेगर, सुरेश मिल, ओमप्रकाश जांगिड़, शाहनवाज कुरेशी, मनोहर लाल, हजारीलाल, विजय जाखड़, नरेश कुमार, कुंदन बाला, सुभाष बाकरा, निशात सरीन, सुनीता कङवासरा,मंजू बाला, सविता चौधरी, संजू, नीलम, कौशल्या, विनीता,शीला, पुनम,गायत्री,रुपकला, शकुन्तला, सुनिल खरींटा, संजेश, राजपाल, सरदार सिंह, सहित अनेकों नर्सिंग ऑफिसर उपस्थित थे!
प्रधान रहेंगे ब्लॉक स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष
ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले 18 अप्रैल से, 63 प्रकार के उपचार एवं 172 प्रकार की दवाएं रहेंगी उपलब्ध
चूरू, 14 अप्रैल। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 18 से 30 अप्रैल तक आयोजित होने वाले ब्लॉक स्वास्थ्य मेलों के लिए संबंधित प्रधान की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय कमेटी में एसडीएम सह अध्यक्ष, बीडीओ उपाध्यक्ष तथा बीसीएमओ सदस्य सचिव रहेंगे। इसके अलावा सीडीपीओ (ग्रामीण एवं शहरी), ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, जिला अथवा उप जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी अथवा सीएचसी प्रभारी बतौर सदस्य समिति में शामिल रहेंगे।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि मेलों में अधिकाधिक लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं, आवश्यक दवाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी तथा राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड जारी किए जाएंगे। चिकित्सा शिक्षा प्रदान करना, आधारभूत चिकित्सा सेवाएं, टेली कन्सलटेशन, रेफरल, योग व मेडिटेशन, डिजिटल स्वास्थ्य आई कार्ड तैयारी किए जाने जैसे कार्य भी इस दौरान किये जाएंगे। इस मेले में 63 प्रकार के उपचार एवं 172 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी।
इस आयोजन के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति में सांसद राहुल कस्वां, सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया, तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया, सरदारशहर विधायक भंवर लाल शर्मा, चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़, रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि, सुजानगढ़ विधायक मनोज कुमार मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर चूरू, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुजानगढ़ को सदस्य तथा सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा को सदस्य सचिव के रूप में शामिल किया गया है। चूरू एडीएम को चूरू, राजगढ़, तारानगर व सरदारशहर के लिए तथा सुजानगढ़ एडीएम को रतनगढ़, सुजानगढ़ तथा बीदासर ब्लॉक के लिए समग्र प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर नियमित मॉनीटरिंग के लिए कहा गया है।
जलियांवाला बाग हत्याकांड से गोरों का काला और क्रूर मन आया सामने ः प्रो. ईसराण
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जलियांवाला बाग शहादत दिवस पर जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से राजकीय मेडिकल कॉलेज में हुआ आयोजन
चूरू, 14 अप्रेल। भारत की आजादी आंदोलन में बलिदानों का इतिहास बड़ा गौरवशाली है। यह इतिहास मानगढ और जलियांवाला बाग के माध्यम से अंग्रेजों के क्रूरतम तथा घृणित अत्याचारोंं से भरा पड़ा है, परंतु उन्हीं घटनाओं ने जनमानस में क्रांति का बीज बोने का काम किया। ऎसी ही घटनाओं के माध्यम से भगतसिंह एवं ऊधमसिंह जैसे नौजवान भारत के गौरवशाली इतिहास के स्वर्णिम पन्ने बन सके। जलियांवाला बाग हत्याकांड से गोरे अंग्रेजों का काला और क्रूर मन सामने आया तथा दुनिया ने महसूस किया कि भारत की स्वतंत्रता की मांग एक जरूरी मांग है।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जलियांवाला बाग शहादत दिवस पर जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से राजकीय मेडिकल कॉलेज में हुई संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए शिक्षाविद प्रो. एच.आर. ईसराण ने ये विचारव्यक्त किए। प्रो. ईसराण ने कहा कि शांत, अहिंसक और निहत्थी भीड़ पर बर्बतरतापूर्ण गोली चलाने का ऎसे उदाहरण विश्व-इतिहास में कम ही मिलते हैं। यह जलियांवाला बाग कांड ही था कि जिसने आम भारतीय के मन में अंग्रेजों की दासता के प्रति नफरत भर दी और वे अपनी आजादी का लक्ष्य पाने की दिशा में और प्रत्यनशील हुए।
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता सहायक लेखाधिकारी रामनिवास मीणा ने कहा कि रोलट एक्ट की पृष्ठभूमि में जब भारतीय जनता ‘नो अपील, नो वकील, नो दलील’ के बंधन से त्रस्त थी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दमनकारी कानून का प्रतिरोध करने जलियांवाला बाग में उपस्थित थी, तब इसी अभिव्यक्ति की आजादी का दमन जनरल डायर ने हजारों जानें लेकर करना चाहा। मीणा ने कहा कि उन्होंने तो ऎसा करना चाहा परंतु भारतीय जनमानस उनके दमन से और अधिक मुखर होकर प्रस्तुत हुआ जिसका परिणाम कालांतर में पूर्ण आजादी प्राप्त होना रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज के डॉ. गजेंद्र सक्सैना ने कहा कि जलियांवाला बाग हत्याकांड ने भारतीय सोये हुए जनमानस को उद्वेलित किया और आजादी पाने के लक्ष्य के प्रति अग्रसर किया।
कार्यक्रम में डॉ. राजेश कुमार सिंह, सुचित्रा देवलालीकर, डॉ. उत्तम कुमार, रवि सेन, डॉ. पूर्णिमा शर्मा, हीरासिंह मीणा, डॉ. राजूराम डूडी, कुलदीप बिजारणियां, हेमेंद्र, अमरचंद, आशीष, नरेंद्र सोनी, मो. जावेद, सत्यवीर सिंह, कैप्टन मदन सिंह, सुभाष जांगिड़, रौशन कुमार, वेदप्रकाश, जगदीश प्रसाद, गिरीश सोनी आदि उपस्थित रहे। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के चूरू उपखंड संयोजक रियाजत अली खान ने स्वागत किया। अहिंसा प्रकोष्ठ सहायक घनश्यामसिंह राठौड़ ने अतिथियों का माल्यार्पण किया। धन्यवाद महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक डॉ. दुलाराम सहारण ने दिया। संचालन अहिंसा प्रकोष्ठ प्रभारी उम्मेद सिंह गोठवाल ने किया।
विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर दी बिल्डिंग नेशन थ्रू एज्युकेशन अभियान की जानकारी
चूरू, 14 अप्रैल। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष बलजीतसिंह के निर्देशानुसार बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रमोद बंसल द्वारा राजकीय उ.मा. विद्यालय ढाढर एवं राजकीय कन्या उ.प्राथमिक विद्यालय ढाढर में विधिक साक्षरतों शिविरों का आयोजन किया गया। सचिव द्वारा बिल्डिंग नेशन थ्रू एज्युकेशन अभियान के तहत् मिड-डे-मिल के तहत विद्यार्थियों को दी जाने वाली भोजन सामग्री का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान एनजीओ अन्नपूर्णा महिला सहकारी समिति, बालरासर तंवरान द्वारा विद्यालयों में मिड-डे-मील के तहत भोजन हेतु राशन का आवंटन किया जाना बताया गया। भोजन वितरण का कार्य एवं भोजन की गुणवत्ता सही पाई गई। विद्यार्थियों द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होना बताया गया। निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार, 2009 की जानकारी देते हुये निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार, स्थानीय प्राधिकारी और माता-पिता के कर्तव्य, विद्यालयों एवं शिक्षकों के उत्तरदायित्व, प्रवेश के लिए किसी प्रति व्यक्ति फीस और अनुवीक्षण प्रक्रिया का न होना, प्रवेश के लिए आयु का सबूत, प्रवेश से इंकार न किया जाना, रोकने और निष्कासन का प्रतिषेध, बालक के शारीरिक दंड और मानसिक उत्पीड़न का प्रतिषेध इत्यादि के बारे में गहनता से बताया गया। सचिव द्वारा महिला शिक्षा, महिला के अधिकारों, बाल विवाह, 14 मई को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया। सचिव द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध अभियान की जानकारी प्रदान करते हुये बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया तथा इसकी रोकथाम हेतु कार्य करने वाली मशीनरी के बारे में बताया गया। सचिव द्वारा बताया गया कि बाल विवाह की सूचना चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 व प्रशासन के कंट्रोल रूम पर दी जा सकती है तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हेल्पलाईन नम्बर 8306002110 पर भी उक्त सूचनाएं दी जा सकती हैं। बाल विवाह के संबंध में सूचना दिये जाने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाकर बाल विवाह के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही सम्पादित की जायेगी। वृद्धजन व्यक्तियों की समस्याओं हेतु माननीय नालसा/रालसा द्वारा संचालित हेल्पलाईन नम्बर 14567 पर सम्पर्क किया जाकर अपनी समस्याओं के समाधान हेतु उपाय के बारे में पूछताछ की जा सकती है। यह भी बताया गया कि प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी द्वारा बाल विवाहों के संबंध मेंं आवश्यक कार्यवाही की जाती है। बाल विवाहों से संबधित सूचनाएं अपने नजदीकी बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी को भी दी जा सकती है। इस अवसर पर प्रिंसिपल बेधड़क बड़सरा व दाउद अली तथा अध्यापक मुखराम एवं पोषहार प्रभारी रफीक उपस्थित रहे।
महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज 17 अप्रैल तक चूरू में
चूरू, 14 अप्रैल। राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज 17 अप्रैल तक चूरू प्रवास पर रहेंगी।
आयोग की सदस्य सचिव की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक, बुधवार रात्रि चूरू पहुंचने के बाद आयोग अध्यक्ष 14 अप्रैल को चूरू में अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। आयोग अध्यक्ष 15 एवं 16 अप्रैल को सवेरे 11.30 बजे से दोपहर दो बजे तक सर्किट हाऊस में जन सुनवाई करेंगी। वे 17 अप्रैल को शाम चार बजे चूरू से रवाना होकर जयपुर जाएंगी।
राजस्व अधिकारियों की बैठक 21 को
चूरू, 14 अप्रैल। राजस्व अधिकारियों की बैठक 21 अप्रैल गुरुवार को सवेरे 11 बजे जिला परिषद सभागार में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। एडीएम लोकेश गौतम ने बताया कि सभी राजस्व अधिकारियों तथा जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं सहित बैठक में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।
बैठक 18 अप्रैल को
चूरू, 14 अप्रैल। मुख्यमंत्री घोषणा, बजट घोषणा, सीएमआईएस पोर्टल पर दिए गए निर्देशों की अनुपालना की समीक्षा के लिए 18 अप्रैल दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन कलक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा।
एडीएम लोकेश गौतम ने बताया कि 18 अप्रैल सवेरे 11.30 बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा के लिए बैठक होगी। इसी प्रकार 18 अप्रैल सवेरे 11 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की जाएगी
नशा मुक्ति के संदेश को लेकर मैराथन गुरुवार को
चूरू, 14 अप्रैल। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से 14 अप्रैल गुरुवार को प्रातः 7 बजे मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ जिला कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होते हुए खेल स्टेडियम पर समाप्त होगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन को कम करने एवं युवाओं को खेलकूद व सकारात्मकता से जुड़ने का संदेश दिया जाएगा। भाग लेने वाले युवाओं को टी शर्ट व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। मैराथन दौड़ में नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट व विभिन्न संस्थाओं से जुड़े युवा भाग ले सकेंगे। जिला मुख्यालय पर होने वाली इस मैराथन दौड़ में 300 से अधिक युवा सम्मिलित होंगे।