बाबा गंगाराम मेले के विशाल आयोजन की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है।

  पंचदेव मन्दिर में 19 व 20 अप्रैल को बाबा गंगाराम मेले के विश्रीशाल आयोजन की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है।


होंगे विविध कार्यक्रम
      श्री पंचदेव मंदिर- बाबा गंगाराम धाम में नवनिर्मित आशीर्वाद मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में 19 व 20 अप्रैल को आयोजित होने वाले विशाल मेले की तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं।
     कार्यक्रमों के लिए मंदिर परिसर में विशाल पंडाल का निर्माण किया जा रहा है.  कोलकाता के कलाकारों द्वारा मंदिर की आकर्षक सजावट की जा रही है।
     मेले में ख्याति प्राप्त भजन गायक, नाट्य मंडलियां एवं बड़ी संख्या में प्रवासी भक्तगण अपनी भक्ति-भावों को अर्पित करने के लिए यहां पधारेंगे।
     मेले में भव्य शोभायात्रा, भजन संध्या, नृत्य नाटिकाऐं, सामूहिक अमृतवाणी पाठ, छप्पन भोग एवं बधाई उत्सव किए जाएंगे। इसके अलावा बनारस के पंडितों द्वारा सुविख्यात गंगा आरती का मनोरम दृश्य प्रस्तुत किया जाएगा।
    मेले का शुभारंभ विशाल शोभायात्रा से होगा, जो 19 अप्रैल को प्रातः 8 बजे श्री पंचदेव मंदिर से देवविग्रहों के आरती-पूजन के पश्चात प्रारंभ होकर नगर परिभ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहुंचेगी। शोभायात्रा में श्री बाबा गंगाराम, भक्त शिरोमणि श्री देवकीनंदन एवं शक्ति स्वरूपा देवी गायत्री का फूलों से सुसज्जित रथ, महिलाओं की कलश यात्रा, ध्वज यात्रा के अलावा केरल की सुप्रसिद्ध देव-दर्शन की सजीव झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेगी.
   समारोह में कोलकाता के सुप्रसिद्ध भजन गायक सौरभ-मधुकर के निर्देशन में कलाकारों के ग्रुप द्वारा "लीला बाबा गंगाराम की" नृत्य नाटिका का मंचन किया जाएगा। जिसमें मंदिर के त्याग और भक्ति की गाथाओं को एलईडी सहित नृत्य संगीत के माध्यम से दर्शाया जाएगा इसके अलावा गणेश जन्म कथा, नरसिंह-प्रहलाद लीला, भष्मासुर प्रसंग, शिव तांडव, घूमर एवं मयूर नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। 
    भजन संध्या में भाग लेने के लिए अनेक ख्याति प्राप्त भजन गायक पधार रहे हैं, जिनमें संजीव कोहली-मुंबई, नवीन जोशी- कोलकाता, निशा दत्त,गोविंद शर्मा- जयपुर एवं संजय शर्मा-कोलकाता सहित अनेक कलाकार भजनों की गंगा प्रवाहित करेंगे।
   मेले की तैयारियों के संबंध में पंचदेव मंदिर के ट्रस्टी से श्री अनिल कुमार मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में पधारने वाले यात्रियों के लिए आवासादि की समुचित व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए अलग-अलग कार्य समितियों का गठन किया गया है।