झुंझुनूं, 25 अगस्त। जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का उत्साह लगातार देखने को मिल रहा है। 29 अगस्त से शुरू हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की पूर्व तैयारियों में युवा, छात्र-छात्राएं और आम लोग जी जान से जुटे हुए हैं। जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि 29 अगस्त से 1 सितंबर तक जिले की ग्राम पंचायत स्तरीय आयोजन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किया जाएगा,जिसमें कबड्डी, वॉलीबॉल, हॉकी, क्रिकेट, खो-खो, शूटिंग वॉलीबॉल सहित 6 खेल शामिल किए गए हैं। खो-खो में केवल महिला खिलाड़ी ही भाग ले सकती हैं, वहीं शूटिंग वॉलीबॉल में केवल पुरुष वर्ग के खिलाड़ी की भाग ले सकते हैं। जिले में इन खेलों के लिए 9 हजार टीमों का गठन किया जा चुका है। जिले में ग्राम पंचायत स्तर की प्रतियोगिताओं में केवल वहां के स्थानीय ही व्यक्ति भाग ले सकते हैं। इसके बाद 12 से 15 सितंबर तक ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता होगी, उसके बाद 22 सितंबर से जिला मुख्यालय पर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी तथा 2 अक्टूबर से राज्य स्तर पर इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
1 सितम्बर को जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में होगी जनसुनवाई
समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचेंगे ग्रामीण
झुंझुनूं, 24 अगस्त।( राकेश अग्रवाल ) राज्य सरकार ने आमजन की समस्याओं का उनके निवास स्थान के नजदीक मौके पर ही समाधान के लिए माह के प्रत्येक प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तर पर जन सुनवाई करनी शुरू की है। इसी के तहत 1 सितंबर को जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में जन सुनवाई होगी, जिसमें ग्रामीण अपनी समस्याएं रखेंगे, जिसका मौके पर ही समाधान किया जाएगा। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार माह के प्रथम गुरूवार को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई, माह के द्वितीय गुरूवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई तथा माह के तीसरे गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में सरपंच, पंच के अतिरिक्त समस्त ग्राम स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेगें। जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार तथा विकास अधिकारी जनसुनवाई का दौरा करेंगें। जनसुनवाई में परिवादी को रसीद भी दी जायेगी। परिवादी अपने परिवादी स्थिति राजस्थान संपर्क पोर्टल से देख सकेगा।
इसी प्रकार सितंबर माह में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन 8 सितंबर को तथा जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन 15 सितंबर को होगा।
----------------
कल से निशुल्क दिखाई जाएगी गांधी फिल्म
झुंझुनू 25 अगस्त।(राकेश अग्रवाल ) राज्य सरकार द्वारा सद्भावना सप्ताह के तहत गुरुवार से रिचर्ड एटनबरो द्वारा निर्मित गांधी फिल्म (1982) नवलगढ़ के प्रेम प्रकाश टॉकीज में निशुल्क दिखाई जाएगी। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि आमजन में गांधी वादी विचारधारा के प्रचार प्रसार के लिए राज्य सरकार द्वारा यह फिल्म निशुल्क दिखाई जाएगी। गौरतलब है कि नवलगढ़ के स्टेशन रोड स्थित प्रेम प्रकाश टॉकीज में सुबह 9 बजे का शो गांधी फिल्म के प्रदर्शन के लिए निशुल्क रखा गया है, जिसमें आमजन इस फिल्म को देखकर गांधीजी के महात्मा गांधी के जीवन चरित्र से परिचित हो सकेंगे।
--------------
विद्युत संबंधित शिकायतों के लिए जन सुनवाई कल
झुंझुनूं, 25 अगस्त (राकेश अग्रवाल ) विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधित समस्या एवं शिकायतो के समाधान के लिए 25 अगस्त को दोपहर 1 बजे से 03 बजे तक जन सुनवाई, का आयोजन किया जायेगा।
वृत के अधीक्षण अभियन्ता वी. एस. शेखावत ने बताया कि जनसुनवाई कार्यालय अधिशाषी अभिकला (वितरण) अविविनिति, (खेतड़ी रोड) चिड़ावा के परिसर में आयोजित होगी।
---------------
बजट प्रस्ताव तैयार करने के लिए पंचायत समितिवार लगेंगे शिविर
झुंझुनूं, 25 अगस्त ( राकेश अग्रवाल ) जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुभाष चन्द्र ढाका ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी जिले के समस्त राउमा व राबाउमा विद्यालयों के आय-व्यय अनुमान वर्ष 2023-2024 एवं संशोधित अनुमान 2022-23 के बजट प्रस्ताव तैयार करने के लिए पंचायत समितिवार शिविर लगाये जा रहे है। समस्त संस्था प्रधानों को निर्देशित किया जाता है कि निर्धारित शिविर में अपने विद्यालय के बजट प्रस्ताव जो कि सम्बन्धित सीबीईओ / संस्थाओं को ईमेल पर भेजे गये हैं। उक्त शिविर में प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें। बजट से संबधित अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेब साईड https://education.rajasthan.gov.in/ का दिनांक 02.08.2022 का अवलोकन करें।
उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को खेतडी पंचायत समिति का शिविर जय सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतडी में, 30 को बुहाना पंचायत समिति का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुहाना में, 31 को सिंघाना का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंघाना में, 1 सितंबर को सूरजगढ़ का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजगढ़ मंडी में, 2 को पिलानी का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवरोड में, 6 को चिड़ावा का राजकला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चिड़ावा में, 7 को अलसीसर का जेके राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अलसीसर में, आठ को मंडावा का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावा में, 9 को नवलगढ़ का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डूंडलोद मंडी में, 12 को उदयपुरवाटी का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड्डागोडजी में तथा 13 को झुंझुनू का परमवीर पीरू सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनू में आयोजित होगा।
**
महिला समानता दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम आज से प्रारंभ
झुंझुनूं, 25 अगस्त ( राकेश अग्रवाल ) जिले में महिला समानता दिवस के उपलक्ष्य में 2 दिवसीय (25 एवं 26 अगस्त को) जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत महिला सशक्तिकरण के विभिन्न आयामों के संबंध में तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु जिले में विभिन्न गतिविधियों एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना है। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव नियोला ने बताया कि इस संबंध में 25 अगस्त को प्रातः 9.15 बजे स्वर्णजयंती स्टेडियम से बाईक रैली को रवानगी तथा प्रातः 10 बजे सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय झुन्झुनूं में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा इसी प्रकार दिनांक 26 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे सूचना केंद्र में महिला समानता दिवस के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
----
ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर जिला कलक्टर ने वीसी के जरिए दिए निर्देश, कहा- एसडीएम प्रत्येक चीज को मॉनीटर करें, टीम गठन और मैदान चयन कर सूचना करें अपलोड
चूरू, 25 अगस्त।( राकेश अग्रवाल ) जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन में अब कुछ ही दिन शेष रहे हैं। इसलिए संबंधित अधिकारी सक्रियता एवं सजगता दिखाते हुए तैयारी सुनिश्चित कर यह देखें कि आयोजन बेहतरीन जन सहभागिता के साथ सुचारू ढंग से सफलतापूर्वक संपादित हों। एसडीएम सभी तैयारियों को मॉनीटर करें, सभी व्यवस्थाएं उनकी टिप्स पर रहनी चाहिए।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग बुधवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर अब तक की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। सभी उपखंड अधिकारियों ने अब तक की गई तैयारियों का फीडबैक दिया और भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार की मंशा और जिला कलक्टर के निर्देशानुसार सभी तैयारियां समुचित ढंग से चल रही हैं।
जिला कलक्टर सिहाग ने कहा कि खेलों के लिए पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को नोडल बनाया गया है लेकिन यह केवल शिक्षा विभाग का आयोजन नहीं है। यह राज्य सरकार और जिला प्रशासन का आयोजन है, शेष सभी विभाग के कार्मिक भी इसमें अपनी जिम्मेदारी समझें और अपना भरपूर सहयोग दें। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में अब तक 5200 टीमों का गठन हो चुका है। यदि कहीं यह कार्य अभी नहीं हुआ है तो शीघ्रता से पूरा कर लें। टीम गठन के बाद कहीं भी इतने खिलाड़ी शेष नहीं रह जाएं, जिनसे कोई और टीम बन सकती हो। टीम का गठन अब कहीं पेंडिंग नहीं रखें। खेल मैदानों का चयन कर वहां खिलाड़ियों के लिए पेयजल, अल्पाहार, छाया, टैंट आदि की समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। सभी उपखंड अधिकारी अपने क्षेत्र में अधिकारियों को नियुक्त कर खेल मैदानों का निरीक्षण करवा लेंं। बारिश के कारण घास वगैरह अधिक उग आई हो तो उसे दिखवा लें। जिन पंचायतों में अधिक खिलाड़ी पंजीकृत होने के कारण टीमें अधिक बन गई हों, वहां दूसरी पंचायतों से पीटीआई आदि की नियुक्ति के लिए होमवर्क कर लें। तीन दिन में जहां पूरे मैच नहीं हो पाएं, वहां चौथे दिन का भी शिड्यूल बना लें। सभी पीईईओ जरूरत के अनुसार खेल सामग्री खरीद की प्रक्रिया पूरी कर लें। आवंटित की गई राशि से अधिक की सामग्री खरीद की जरूरत हो तो स्कूल नियमानुसार खरीद सकते हैं, क्योंकि बाद में भी वह सामग्री स्कूल में उपयोग आनी है। खिलाड़ियों की प्रेक्टिस निरंतर जारी रहे। टैंट आदि की व्यवस्था ग्राम पंचायतों के सहयोग से की जानी है। पटवारी, गिरदावर आदि अधिकारियों, कार्मिकों का भी सहयोग लेंं।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि चाही जा रही सभी सूचनाएं पोर्टल पर अपलोड करें। सभी उपखंड अधिकारी सरपंचों के साथ बैठक करके सभी विभागों का सहयोग लें। यदि किसी जगह खेल मैदान का इश्यू हो तो पास वाली पंचायत के मैदान में भी मैच कराए जा सकते हैं। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की एएनएम, आशा वगैरह भी सक्रिय रहकर लोगों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और लंपी स्किन डिजीज को लेकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ हरीराम चौहान, सीडीईओ संतोष महर्षि, डीईओ निसार अहमद खान, जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत, पीआरओ कुमार अजय, एसीपी मनोज गर्वा, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रामसिंह सिहाग सहित अधिकारीगण मौजूद थे।
----
जलभराव से फसल खराबे की सूचना 72 घण्टे में बीमा कंपनी को देना जरूरी
चूरू, 25अगस्त ( राकेश अग्रवाल ) राज्य में हो रही बरसात से जलभराव के कारण फसल खराब होने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत नुकसान की भरपाई के लिए 72 घण्टे के भीतर जिले में कार्यरत बीमा कंपनी को सूचना देना जरूरी है।
कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि राज्य में वर्तमान में कुछ स्थानों पर अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलों में नुकसान होने की आशंका है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत जलभराव के कारण बीमित फसल में नुकसान होने पर किसान को व्यक्तिगत आधार पर बीमा आवरण उपलब्ध कराने का प्रावधान है। खरीफ 2022 में बीमित फसल को जलभराव के कारण नुकसान होने पर घटना घटने के 72 घण्टे में जिले में कार्यरत बीमा कंपनी को सूचना देना आवश्यक है। किसान फसल में हुई हानि की सूचना बीमा कंपनी के टोल फ्री नम्बर अथवा क्रॉप इंश्योरेंस ऎप के माध्यम से दे सकते हैं। इसके अलावा प्रभावित किसान जिलों में कार्यरत बीमा कंपनी, कृषि कार्यालय अथवा संबंधित बैंक को भी हानि प्रपतर्् भरकर सूचना दे सकते हैं। परन्तु किसान द्वारा घटना घटने के 72 घण्टे में संबंधित बीमा कम्पनी को सूचित किया जाना आवश्यक है।
कृषि मंत्री ने राज्य में कार्यरत बीमा कम्पनी के टोल फ्री नंबर की जानकारी देते हुए बताया कि बारां, धौलपुर, हनुमानगढ़, बाडमेर, झुन्झुनू, करौली एवं उदयपुर जिले के किसान एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कंपनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 18004196116 पर सूचना दे सकते हैं। इसी प्रकार चूरू, भीलवाडा, राजसमन्द, दौसा, झालावाड, श्रीगंगानगर एवं अलवर जिले के किसान एसबीआई जनरल इन्श्योरेन्स कंपनी के टोल फ्री नंबर 18002091111, बांसवाडा, नागौर भरतपुर, जयपुर, पाली एवं प्रतापगढ़ के काश्तकार रिलायन्स जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 18001024088 तथा बूंदी, डुंगरपुर एवं जोधपुर के किसान फ्यूचर जनरली इण्डिया इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड के नंबर 18002664141 पर सूचना दे सकते हैं। इसी तरह अजमेर, जालौर, सवाई माधोपुर एवं कोटा के किसान बजाज अलायन्ज जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड के नंबर 18002095959, जैसलमेर, सीकर एवं टोंक के किसान एचडीएफसी एग्रो जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड के नंबर 18002660700 तथा बीकानेर, चितौड़गढ़ एवं सिरोही के काश्तकार यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 18002005142 पर सूचित कर सकते हैं।
घंटेल व रामपुरा महात्मा गांधी विद्यालय के लिए आवेदन 27 अगस्त तक
चूरू, 25 अगस्त। राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनान्तर्गत स्थापित अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में चूरू जिले के ग्राम घण्टेल एवं रामपुरा बास में दो महात्मा गांधी विद्यालय स्थापित किये गये हैं। इन विद्यालयों में स्टॉफ पदस्थापन हेतु शालादर्पण के माध्यम से 22 अगस्त मध्य रात्रि 12 बजे से 27 अगस्त रात्रि 12 बजे तक तक ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते हैं। इन दोनों विद्यालयों में अध्यापक लेवल-1 के 5-5 पदों हेतु साक्षात्कार प्रक्रिया 29 अगस्त से 2 सितंबर के मध्य ऑनलाइन रूप से पूर्ण की जाएगी।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार महर्षि ने बताया कि चूरू जिले के विभिन्न ब्लॉकों में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना के अन्तर्गत 61 राजकीय महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय खोले जा चुके हैं जिनमें से 59 राजकीय महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है।
---
राजकीय आईटीआई चूरू मेें प्रवेश 30 अगस्त तक
चूरू, 25 अगस्त। जिले की राजकीय आईटीआई चूरू में प्रवेश सत्र 2022-23 हेतु विद्युतकार, इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, फिटर, मैकेनिक टेक्निशियन आर एण्ड एसी, वायरमैन, मैकेनिक डीजल इंजन, प्लम्बर व्यवसाय राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल (एसएसओ) के माध्यम से 29 अगस्त 2022 तक प्रवेश आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
आईटीआई अधीक्षक नीतू ने बताया कि संस्थान में प्रवेश हेतु शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वीं एवं 10वीं है। विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रशिक्षण समाप्ति पर कक्षा 8 एवं 10 को क्रमशः 10वीं व 12वीं कक्षा के समकक्ष मान्य होगा। संस्थान में ऑनलाईन आवेदन संबंधी किसी प्रकार की सहायता हेतु हेल्प डेस्क नम्बर 01562-253280 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपना आवेदन संस्थान में उपस्थित होकर हार्ड कॉपी आवश्यक रूप से जमा कराएं एवं प्रवेश के लिए 31 अगस्त को प्रातः 10 बजे संस्थान में अभ्यर्थी स्वयं को दस्तावेज एवं प्रवेश फीस सहित उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेना होगा। छात्रों का प्रतिवर्ष प्रशिक्षण शुल्क 2410 रुपये एवं छात्राआें का प्रशिक्षण निःशुल्क होगा। सभी का अवधान द्रव्य राशि 1000 रुपये होगा।
---
अतिथि अनुदेशक के लिए आवेदन मांगे
चूरू, 25 अगस्त। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, चूरू में विभिन्न व्यवसायों के लिए अतिथि अनुदेशकाें के पद के लिए आवेदन मांगे गए है॥
आईटीआई अधीक्षक नीतू ने बताया कि विद्युतकार, मैकेनिक इलैक्ट्रोनिक्स, वायरमैन, पलम्बर, मैकेनिक डीजल, फीटर, मैकेनिक आर एण्ड एसी तथा कार्यशाला गणना एवं विज्ञान, इंजिनियरिंग ड्राईंग, एम्प्लोयबिलीटी स्किल, आई.टी. लेब इत्यादि के रिक्त पदों पर, नियमित पदस्थापन या सत्र 2022-23 (जो भी पहले हो) के लिए प्रशिक्षण अतिथि अनुदेशकों के माध्यम से कराया जाना है। निर्धारित योग्याताधारी व अनुभव वाले अभ्यर्थी 27 अगस्त तक योग्यता व अनुभव प्रमाण पत्रों के साथ निर्धारित आवेदन पत्र भरकर कार्यालय समय में व्यक्तिगत उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संस्थान समय में संस्थान में 01562-253280 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
---
विधायक शर्मा एवं पूनियां सदस्य मनोनीत
चूरू, 25 अगस्त। राज्य सरकार की ओर से राजस्थान प्रिजन्स (शॉर्टनिंग ऑफ सेंटेंसेंज) नियम, 2006 के लिए नियम 3 एवं 4 के अंतर्गत जिला कारागृह एवं महिला बंदी सुधार गृह के लिए 2 वर्ष की अवधि के लिए गैर शासकीय सदस्यों को मनोनीत कर सलाहकार मंडल का गठन किया गया है। जिला कारागृह, चूरू के लिए गठित सलाहकार मंडल में सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनियां एवं सरदारशहर विधायक भंवर लाल शर्मा को गैर शासकीय सदस्य मनोनीत किया गया है। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने इस संबंध में पालनार्थ आदेश जारी किए हैं।
आमजन के जीवन स्तर पर बेहतरी के लिए प्रयासरत सरकार : राव
राजस्थान वंशावली संरक्षण एवं संवर्द्धन अकादमी के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) रामसिंह राव कालूसर आए, ग्रामीणों को दी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
राजस्थान वंशावली संरक्षण एवं संवर्द्धन अकादमी के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) रामसिंह राव को जिले के सरदारशहर स्थित कालूसर में आयोजित कार्यक्रम मे ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के एक अभूतपूर्व फैसले से लाखों घरों में बिजली का बिल शून्य हो गया है तथा किसानों को भी प्रतिमाह एक हजार रुपए का बिजली बिल में लाभ दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर तक बच्चों को पढ़ने के लिए अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मिले हैं। आज शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पेयजल सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं। आजादी के बाद जितने कॉलेज राजस्थान में खुले, उनके बराबर कॉलेज इस कार्यकाल में खोलने के प्रयास किए गए हैं। हर जिले में मेडिकल कॉलेज का मुख्यमंत्री का सपना साकार हो रहा है। आज चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से हर गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को निःशुल्क इलाज का लाभ मिल रहा है।
उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी और बताया कि वे राजस्थान में विलुप्त होती वंशावली विधा के संरक्षण एवं इसे पुनर्जीवित करने के लिए भरसक प्रयास करेंगे।


