घटना का विवरण दिनांक 23 अगस्त 22 को एक नाबालिग लड़की उम्र 6 साल के माता पिता भय अपनी नाबालिग लड़की को लेकर थाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की कि मेरी लड़की के साथ अग्रसेन भवन का चपड़ासी फतेसिंह गाँव दुधवा ने मेरी लड़की के साथ जबरदस्ती कर रहा था इत्यादि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 239/2022 धारा 376,511 भादसे व 7.8 पोक्सो एक्ट पुलिस थाना सिधाना पर दर्ज कर तफतीश मन भजनराम उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सिधाना के जुम्मे की गई।
कार्यवाही पुलिस :- प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपी फतुराम उर्फ फतेसिंह जाति मेघवाल निवासी दुधवा पुलिस थाना मेहाड़ा डाल वार्ड नंबर 13 सिघाना पुलिस थाना सिधाना की तलाश के लिये टीम गठित की गई व गठित टीम द्वारा आरोपी को दस्तयाब कर अनुसंधान करने पर जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर गिरफतार किया गया।
गठित टीम 01 भजनाराम उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सिधाना जिला झुंझुनू 02 सुशील कुमार कानि0 782 पुलिस थाना सिधाना जिला झुंझुनू 03 सुरेन्द्र काजला कानि0 1354 पुलिस थाना सिधाना
गिरफतार शुदा मुल्जिम फतुराम उर्फ फतेसिंह जाति नथूराम जाति मेघवाल उम्र 70 साल निवासी दुदवा पुलिस थाना मेहाथा जिला झुंझुनू हाल वार्ड नंबर 13 पुलिस थाना सिधाना जिला झुंझुनू
