कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Aug 24, 2022

उद्योगों की समस्याओं के निराकरण एवं निवेश प्रस्ताव की प्रगति पर विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

 उद्योगों की समस्याओं के निराकरण एवं निवेश प्रस्ताव की प्रगति पर विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित


सीकर 25 अगस्त। जिले में उद्योगों की समस्याओं के निराकरण के लिए विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की जिला स्तरीय बैठक जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
 बैठक में जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने रीको अजीतगढ़ में श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सीएमएचओं को चिकित्सा शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र हरिपुरा, जुगलपुरा में विद्युत सप्लाई नियमित करवाने, ग्रामीण फीडर को औद्योगिक फीडर में स्थानान्तरित करवाने के अधीक्षण अभियन्ता विद्युत एवं महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को श्रमिकों के लिए शौचालयों  का निर्माण करवाने के निर्देश दिए।
 बैठक में उन्होंने कहा कि मण्डी समिति सीकर के 4 प्रकरण रास्ते के कन्वर्जन के लम्बित है जिनके निस्तारण के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा जाए ताकि उद्यमी इन्वेस्टमेंट कर सके। 
उन्होंने निर्देश दिये कि औद्योगिक क्षेत्रों में फासफोलिस का उपयोग करने के लिए रा मेटेरियल को गुजरात भेजने के बजाय स्थानीय स्तर पर ही उपयोगिता के लिए कार्य योजना महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र तैयार करें। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में नियमित विद्युत सप्लाई के नए तरीके खोजने का प्रयास करें।
  जिला कलेक्टर ने जीएम डीआईसी को निर्देश दिए की संबंधित विभागों के प्रकरण समिति की बैठक से पूर्व चिन्हित कर लिये जाये जिससे संबंधित विभागों से चर्चा की जा सकेगी।  उन्होंने बताया कि रीको औद्योगिक क्षेत्र में निर्माण कार्य के लिए  आई.टी.आई. ने सहमति दे दी है। कार्यों के संबंध में रीको एवं उद्यमी भी स्वयं मोनिटरिंग करें एवं कार्य की गुणवत्ता पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र रामगढ़ शेखावाटी में विद्युत लाईन काम में नहीं आ रही हो तो हटाया जा सकता है। 
 बैठक में उद्यमी संघ अजीतगढ़ ने औद्योगिक क्षेत्र में सेटेलाईट अस्पताल, अजीतगढ़ रीकों में  चार दमकल की व्यवस्था करवाने की मांग रखी जिसके संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
 बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक डी.के शर्मा, अनिल खण्डेलवाल वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक रीकों, नरेन्द्र गढ़वाल अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, सी.एल शर्मा जिला प्रबंधक आर.एफ.सी. संजय कुमार मोर लघु उद्योग भारती, रामलाल सिंह एम.ई. खनिज, डी.एस. मखीजा सचिव मिनरल संघ, शेलेन्द्र कुमार गुप्ता, आर.एम.रीको, मंजुल लोहानी सहायक निदेशक सहित विभागीय अधिकारियों  ने हिस्सा लिया।
***
राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष अर्चना शर्मा गुरूवार को सीकर आयेंगी
सीकर 25 अगस्त। राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष अर्चना शर्मा गुरूवार को सीकर आएंगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि अध्यक्ष शर्मा जयपुर से प्रातः 10 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे सीकर पहुंचेंगी तथा दोपहर 12 बजे सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष शर्मा सीकर से सायं 4 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगी।
--
खाद्य लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन शिविर 26 को रींगस  में 

सीकर, 25 अगस्त। चिकित्सा विभाग की ओर से 26 अगस्त को रींगस में खाद्य लाइसेंस  तथा रजिस्ट्रेशन के लिए शिविर लगाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि खाद्य सुरक्षा आयुक्त सुनील शर्मा के निर्देशानुसार लगाए जाने वाले शिविर में नए खाद्य लाइसेंस तथा रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। शिविर में आवेदनो की जांच कर हाथों हाथ लाइसेंस जारी किए जाएंगे।

एफएसओ रतन गोदारा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 12 लाख से कम टर्नओवर वाले व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन तथा इससे अधिक टर्नओवर वाले व्यापारियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। वह निर्माण इकाइयों के लिए के लिए अलग से 3 हजार रूपए का लाइसेंस लेना अनिवार्य है। लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए मालिक का फोटो, आधार कार्ड, बिजली का बिल और प्रतिष्ठान परिसर के स्वामित्व का प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि आवेदन के साथ संलग्न करने अनिवार्य है।
***
डॉ सीपी ओला ने संभाला डीपीसी का पदभार

सीकर। चिकित्सा विभाग के जिला औषधी भंडार के प्रभारी का पदभार बुधवार को डॉ सीपी ओला ने संभाला। इस मौके पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया,  लेखा अधिकारी एनएचएम राजीव महला, डीपीएम प्रकाश गहलोत, डीएएम धीरज भार्गव, अरबन डीपीएम प्रदीप चाहर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी दिलीप माथुर, त्रिलोक सिंह इंदा, डीएनओ अजीज मोहम्मद, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अम्बिका प्रसाद जांगिड़, डॉ संजय शर्मा सहित  सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने माल्यार्पण व बुके भेंटकर उनका अभिनंदन किया। इससे पहले डॉ सीपी ओला उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी थे।
छात्र-संघ चुनाव 2022 
कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
सीकर 25 अगस्त। जिले में स्थित महाविद्यालयों में छात्र-संघ चुनाव 2022 की चुनाव प्रक्रिया 18 अगस्त से प्रारम्भ होकर 27 अगस्त 2022 को मतदान के पश्चात परिणाम जारी करने के साथ समाप्त होगी। इस अवसर पर कानून एवं व्यवस्था बनाएं रखने के प्रयोजनार्थ ड्यूटी मजिस्ट्रेट, प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किये गये है। 
 आदेशानुसार मिथलेश कुमार उपखण्ड मजिस्ट्रेट धोद, अविनाश चौधरी तहसीलदार सीकर ग्रामीण को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर, मुनेश कुमारी सहायक कलेक्टर द्वितीय, राकेश चौधरी सहायक श्रम आयुक्त सीकर को राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय सीकर, अमीलाल मीणा तहसीलदार सीकर को राजकीय विधि कॉलेज सीकर, ओमप्रकाश राहड़ सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सीकर, राजेन्द्र नेहरा तहसीलदार सीकर को राजकीय कला महाविद्यालय कटराथल, राकेश कुमार लाटा सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार  एवं समन्वयक विभाग सीकर, निहारिका शर्मा प्रशिक्षु आ.ए.एस. सीकर को श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर, सुशील कुमार सैनी उप पंजीयक सीकर, सुरेश कुमार पारीक विकास अधिकारी पिपराली को राजकीय विज्ञान महाविद्यालय सबलपुरा, राकेश चौधरी जिला रोजगार अधिकारी सीकर को राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सीकर, गरिमा लाटा उपखण्ड मजिस्ट्रेट सीकर को  उपखण्ड क्षेत्र सीकर के सम्पूर्ण क्षेत्र में नियुक्त किया गया है। सम्पूर्ण व्यवस्था के समग्र प्रभारी रतन कुमार अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सीकर होंगे। 

 अन्य समस्त उपखण्ड  क्षेत्रों में संबंधित उप खण्ड मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले छात्र संघ चुनाव के दौरान समग्र कानून व्यवस्था प्रभारी होंगे। समस्त मजिस्ट्रेट संबंधित महाविद्यालय में मतदान, मतगणना के दौरान कैम्पस व आस-पास के क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक कार्य करेंगे और शेष दिनों में आवश्यकतानुसार प्राचार्य से समन्वय रखते हुए समय-समय पर आवश्यक कार्यवाही करेंगे। 
 समस्त उप खण्ड मजिस्ट्रेट तथा नियुक्त किये गये मजिस्ट्रेट लिंगदोह कमेटी की सिफारिश के अनुसार अपने-अपने क्षेत्रों में प्रशासनिक अधिकारी की हैसियत से भी कार्य करेंगे तथा पुलिस प्रशासन से समन्य बनाएं रखते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने के निमित समस्त समुचित प्रबंध करते हुए प्रत्येक घटनाक्रम से निरन्तर  जिला मजिस्ट्रेट को सूचित रखेंगे।
**
ग्रामीण ओलम्पिक खेलो में जिले के आठ हजार से ज्यादा खिलाड़ी खेलेंगे
सीकर  25 अगस्त । ग्राम पंचायत से राज्य स्तर तक राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन 29 अगस्त से शुरू होने वाले ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में आठ हजार से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे जिसमें कुछ बुजर्ग खिलाड़ी भी शामिल है।
 जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर 29 अगस्त से 1 सितंबर, ब्लॉक स्तर पर 12 से 15 सितंबर, जिला स्तर पर 22 से 25 सितंबर तथा राज्य स्तर पर 2 से 5 अक्टूबर तक होगा। इसका आयोजन खेल विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्तवावधान में किया जा रहा है। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में बालक-बालिका वर्ग के लिए कबड्डी ,वॉलीबॉल, हॉकी एवं टेनिसबॉल,  क्रिकेट , बालक वर्ग के लिए शूटिंग बॉल , बालिका वर्ग के लिए खो-खो समेत 6 खेल शामिल होंगे। इसकेलिए वृहद स्तर पर अभ्यास एवं तैयारियां चल रही है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन की मंशा ग्रामीण खिलाड़ियों को खोज कर आगे लाना, उनकी प्रतिभा को तराशना, प्रोत्साहित करना तथा आमजन में खेल भावना को बढावा देना है। इस आयोजन को लेकर आमजन में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
  जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कबड्ड़ी में 3704, टेनिस क्रिकेट में 1498, वालीबॉल में 1599, हॉकी में 156, शूटिंग वालीबॉल में 215 और खो-खो में 1057 टीम अभी तक बन गई है । उन्होंने बताया कि गुरूवार को उन्होंने जिला स्तर प्रतियोगिता के लिए सभी प्रशिक्षकों के साथ बैठक ली गई जिसमें खेल मैदानों की तैयारियां, खिलाड़ियों के आवास, खेल सामग्री की उपलब्धता सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर खेल मैदान तैयार करवाये जा रहे है तथा अभ्यास करते हुये खिलाड़ियों के फोटों पोर्टल पर अपलोड किये जा रहे है। इसके अलावा पोर्टल पर किसी खिलाड़ी द्वारा गलत जानकारी दर्ज की गई है तो उनकों सही करने का ऑप्शन पीईईओ के पोर्टल पर दिया गया हैं ।