कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Aug 31, 2022

गौशाला की व्यवस्था का जायजा लेकर दिए निर्देश

 गौशाला की व्यवस्था का जायजा लेकर दिए निर्देश


चूरू, 31 अगस्त। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने लम्पी रोग की रोकथाम के तहत बुधवार को तारानगर की गोपाल गौशाला एवं आईसोलेशन केन्द्र वार्ड नं. 2 की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा गौशाला पदाधिकारियों को लम्पी रोग की रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि गौशाला में गौवंश के रख-रखाव के तहत पशु आवास व पशु आहार सहित अन्य व्यवस्था संतोषजनक पाई गई एवं लम्पी रोग से पीड़ित गौवंश के लिए गौशाला समिति की ओर से अलग से आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसमें रोग से पीड़ित गौवंश को रखाकर उनका उपचार किया जा रहा है। लम्पी रोग से पीड़ित गौवंश रिकवर हो रहे हैं।

डॉ. शर्मा ने गौशाला पदाधिकारियों को लम्पी रोग रोकथाम के लिए 2 प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराईट का नियमित छिड़काव गौशाला परिसर में करने, मच्छर व मक्खी से बचाव के लिए कपूर, नीम, गुगल धूप को जलाकर पशु आवास में नियमित धुंआ करने के निर्देश दिए। साथ ही गौशाला के प्रवेश द्वार पर चूने का छिड़काव करने के लिए भी कहा।

---

जीवन प्रमाण प्रत्र प्रस्तुत करने के लिए कहा

चूरू, 31 अगस्त। चूरू जिले के पूर्व सैनिकों एवं विधवाओं, जिन्हें सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से द्वितीय विश्व युद्ध पेंशन मिल रही है, उन्हें माह सितम्बर  में अपना जीवन प्रमाण पत्र किसी राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित करवा कर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय चूरू में प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर परवेज अहमद हुसैन ने बताया जिन पूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय के माध्यम से द्वितीय विश्व युद्ध पेंशन राशि 10 हजार रुपए मिल रही है, वे अपना जीवन प्रमाण पत्र शीघ्र ही कार्यालय में प्रस्तुत करें ताकि भुगतान किया जा सके अन्यथा माह सितम्बर 2022 से पेंशन भुगतान किया जाना सम्भव नहीं होगा। इसके लिए पेंशनर स्वयं जिम्मेदार होगा।  यदि लाभार्थी की मृत्यु हो गई है तो परिजन मृत्यु प्रमाण पत्र इस कार्यालय में तुरन्त प्रस्तुत करें ताकि बैंक खातें में संचित पैसा दिलवाया जा सके ।

   खो-खो में दिखाई ग्रामीण बच्चों ने प्रतिभा

चूरू, 31 अगस्त। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के अन्तर्गत ढाढर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में चल रही प्रतियोगिता में बुधवार को खो-खो में बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

इस दौरान पीईईओ बेधड़क कुमार ने बच्चों से कहा कि खेल से जीवन में संघर्ष क्षमता का का विकास होता है। हम सभी को जीवन में कोई न कोई खेल अपनाना चाहिए ताकि शारीरिक व मानसिक तौर पर हम स्वस्थ रहें।

रैफरी एवं वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सफी मोहम्मद गांधी ने प्रतियोगिता के दौरान हुए विभिन्न मुकाबलों की जानकारी दी और कहा कि तीनों दिन बेहतरीन ढंग से सभी मुकाबले खेले गए। उन्होंने विद्यार्थियों को खेल में सफल होने के लिए जरूरी टिप्स दिए। इस दौरान अम्पायर-1 जय प्रकाश मेहड़ा, अम्पायर -2 श्याम सुन्दर स्वामी,  स्कोरर धमेन्द्र सहारण, व्याख्याता प्रियंका चौधरी, विरेन्द्र सिंह शेखावत, मानसिंह सामौर, बीरबल सिंह, मुखाराम प्रजापत, यासीन खां, भगनप्रीत, राकेश कुमार सेवदा, मो रफीक खां, जाबिद अली, उर्मिला बुडानिया, प्रियंका, टीम कोच जयसिंह बुडानिया एवं काफी संख्या में ग्रामीण दर्शक उपस्थित थे।

खेलकूद ने निरंतर जुड़े रहने पर दिया बल


चूरू, 31 अगस्त। गांव सातड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक्स खेल प्रतियोगिता 2022 के तृतीय दिवस को उद्घाटन सत्र में जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक निसार अहमद खान एवं खेल प्रभारी रामसिंह सिहाग ने अवलोकन किया एवं तीसरे दिन के खेलों का शुभारंभ किया।

प्रधानाचार्य सत्यनारायण सैनी आदि ने खान व सिहाग का स्वागत किया। डीईओ खान ने बल्लेबाजी कर क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया और खेल प्रतिभागियों को खेलकूद से निरन्तर जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं को खेल के साथ पढ़ाई करते रहने के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान राजेश्वर सिंह प्राध्यापक, सत्यपाल प्राध्यापक, संजय शर्मा, राकेश न्योल,  सुलोचना, जयसिंह आदि ने सहयोगी भूमिका निभाई।

*नि:शुल्क सेवा मोक्ष धाम "शव वाहिनी" का लोकार्पण*


*महावीर  इंटरनेशनल झुंझुनूं द्वारा करोना काल की विकट परिस्थितियो के मध्य नजर,  समय के साथ साथ जरूरत महसूस करते हुए, भामाशाह वीर राजेश रेवाड़ द्वारा प्रदत "शव वाहिनी रथ" का लोकार्पण धर्म गुरूओ के सानिध्य में किया गया, यह सुविधा महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं द्वारा नि: शुल्क सभी सम्प्रदायो के लिय उपलब्ध कराई गई है, कार्यक्रम संयोजक वीर सत्यदेव दड़िया ने बताया की  मुख्य अतिथि डॉक्टर घासीराम वर्मा विशिष्ट अतिथि  वीर राजेश रेवाड़, संत श्री अर्जुन दास जी महाराज,आंनदगिरी महाराज, श्रीमान एजाज नबी, गद्दी नसीब कमरुद्दीन शाह शहर काजी जनाब सफी उल्ला सिधिकी, वीर डाँ एस एन शुक्ला, वीर डाँ उम्मेद सिंह, वीर सत्यदेव दड़िया, जोन चेयरमैन श्याम सुंदर जालान, जोन सचिव वीर महेश कुमार मूंड, सचिव नागरमल जागिड़,  धर्म पाल जांगिड़, का माला साल साफा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया, संत महात्माओ के सानिध्य में शव वाहिनी का लोकार्पण कर हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया गया,  उपरोक्त सेवा के लिय दिये गये फोन नम्बर पर काल करने के एक घंटे में वाहन यथा स्थान पर उपलब्ध हो जायेगा, यह सेवा प्रातः 8 बजे से साय: 8 बजे तक रहेगी, जो कि बिल्कुल  निःशुल्क उपलब्ध रहेगी, कार्यक्रम में वीर डाँ आर के सुमन, वीर डाँ एन एस नरूका,वीर देवेन्द्र कुमार गौड़, वीर रमेश चंद्र शर्मा, वीर ओम प्रकाश ककरानिया, वीर राम गोपाल शर्मा, वीर पंकज जालान, वीर देवेन्द्र खत्री, वीर कर्पाशंकर बावलिया, वीर शिव प्रसाद महर्षि, वीर बिहारी लाल सैनी, नगर परिषद एस आई बाबूलाल,लाइन्स क्लब गौरव से पुर्ण मल सैनी,पुरषोतम लाल       जांगिड़,व काफी संख्या में गण मान्य जन उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन वीर अशोक कुमार शर्मा ने किया, धर्म गुरूओ व डाँ घासीराम जी ने महावीर इंटरनेशनल द्वारा किये गये नेक कार्यो की भूर भूरी प्रशंसा कर धन्यवाद दिया*

राज्य सरकार के खिलाफ भा ज पा किसान मोर्चा का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन ।
झुंझुनूं। राज्य में फैले लिम्पि डिजीज से गौधन को बचाने में असफल रही राज्य सरकार के विरोध में भा ज पा किसान मोर्चा द्वारा पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया एवं किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रतन सिंह तंवर की अगुवाई में जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।इस दौरान जिलाध्यक्ष मावंडिया ने कहा कि राज्य में लिम्पि डिजीज से गौवंश को बचाने में राज्य सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है जिसके कारण बहुत बड़ी संख्या में गौवंश समाप्त हो गया है उन्होंने कहा कि जिले के पशु चिकित्सालयों में मेडिसिन नहीं वहीं पूरे प्रदेश में कम्पाउन्डर हड़ताल पर हैं जिसके कारण जिलेभर के पशुपालक अस्पतालों में इलाज के लिए चक्कर लगा रहे हैं लेकिन वहां कोई भी इलाज करने वाला नहीं है।इस दौरान राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वभर पूनिया, जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांबू, प्यारे लाल ढूकिया, राकेश शर्मा,जिला महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा, सूरजगढ़ प्रधान बलवान सिंह, अरुणा सिहाग,किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जसवंत यादव, ईश्वर सिंह झेरली,जिला मंत्री संदीप पारीक, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शौकत अली चौहान,एस सी मोर्चा जिलाध्यक्ष शिवकुमार जेवरिया,शहर मंडल महामंत्री दलीप सैनी,रवि लाम्बा, मंडल उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी,संजय बांगड़वा, मोर्चे के पिलानी मंडल अशोक शर्मा, मंड्रेला मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह बुडानिया, नवलगढ़ मंडल अध्यक्ष धन्ने सिंह शेखावत, बीरबल धायल,डा सुमन कुलहरि, जिला परिषद प्रतिनिधि राजेंद्र शर्मा,,बंसत गढ़वाल,रमेश सिंह बुहाना, जितेन्द्र राठौड़,राजू सिंह ढाणीवाला, ओमप्रकाश रांगेय, बंशीधर रांगेय, वीरेंद्र सिंह तंवर, जगदीश गौसवामी, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।