कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Aug 31, 2022

आज जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में होगी जनसुनवाई समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचेंगे ग्रामीण

 आज जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में होगी जनसुनवाई
समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचेंगे ग्रामीण

झुंझुनूं, 01 सितंबर 22  राज्य सरकार ने आमजन की समस्याओं का उनके निवास स्थान के नजदीक मौके पर ही समाधान के लिए  माह के प्रत्येक प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तर पर जन सुनवाई करनी शुरू की है। इसी के तहत 1 सितंबर को जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में जन सुनवाई होगी, जिसमें ग्रामीण अपनी समस्याएं रखेंगे, जिसका मौके पर ही समाधान किया जाएगा। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार माह के प्रथम गुरूवार को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई, माह के द्वितीय गुरूवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई तथा माह के तीसरे गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में सरपंच, पंच के अतिरिक्त समस्त ग्राम स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेगें। जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार तथा विकास अधिकारी जनसुनवाई का दौरा करेंगें। जनसुनवाई में परिवादी को रसीद भी दी जायेगी। परिवादी अपने परिवादी स्थिति राजस्थान संपर्क पोर्टल से देख सकेगा।
इसी प्रकार सितंबर माह में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन 8 सितंबर को तथा जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन 15 सितंबर को होगा।

*कलेक्टर ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में योजनाओं की समीक्षा कर दिए सुधार के निर्देश*


झुंझुनूं  जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक बुधवार को कलेक्टर श्री लक्ष्मण सिंह कुड़ी की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री कुड़ी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और चिकित्सा संस्थानों के प्रभारियों को यह सुनिश्चित करने के आदेश दिए कि कोई भी योग्य और जरूरत मन्द व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग की किसी योजना के लाभ से वंचित नही रह पाए। उसकी यह शिकायत नही आई चाहिए कि उसे अस्पताल में दवा न, जांच ,उपचार और प्रोत्साहन राशि नही मिली। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, जांच योजना की समीक्षा करते हुए दवाओं की उपलब्धता करवाने, पर्चियों की एंट्री सेम डे पर ही करने के निर्देश दिए। 
कलेक्टर ने सीएचसी अस्पतालों में चिरंजीवी योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को उपचार का लाभ लेने के निर्देश दिए। साथ ही अब तक रजिस्ट्रेशन से छूटे परिवारों का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कुड़ी ने 25 अगस्त से 8 सितंबर तक चलने वाले नेत्रदान जागरूकता पखवाड़े के तहत जन जागृति के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी निर्देशित किया और इस अवसर पर एक जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया। 
बैठक में सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए समीक्षा की। उन्होंने 10 सितम्बर तक चलने वाले डेंगू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत गतिविधियों के आयोजन एंटी लार्वा गतिविधियों का आयोजन करवाने, फॉगिंग करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रभारियों को इस कार्य को प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए। बैठक में एनसीडी कार्यक्रम में 30 से अधिक आयुवर्ग के लोगो की जांच कर पॉजिटिव मरोजो का फॉलोअप करने, और ऑनलाइन एंट्री सत प्रतिशत करवाने के निर्देश दिए। बैठक में कोविड टीकाकरण, संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए। बैठक में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत आयोजित किए जा रहे शिविरों में ज्यादा से ज्यादा केस करवाने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 
सभी संस्थानों से ओपीड़ी का 4 परसेंट टीबी स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ नरोत्तम जांगिड़ ने परिवार कल्याण,एनीमिया मुक्त राजस्थान, कायाकल्प, डीपीसी डॉ जितेंद्र सिंह ने निःशुल्क दवा योजना, आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने टीकाकरण और मातृ शिशु स्वास्थ्य, डीटीओ डॉ विजय ने टीबी कंट्रोल कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में बीडीके अस्पताल पीएमओ डॉ कमलेश झाझड़िया, एसडीएच पीएमओ डॉ सुरेश भास्कर, एमसीएच विंग प्रभारी डॉ पुष्पा रावत, डीपीएम डॉ विक्रम सिंह, बीसीएमओ बीपीएम सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे। 
बैठक में दक्षता कार्यक्रम में बेहतरीन कार्य करने पर बीडीके अस्पताल, एसडीएच अस्पताल, और सीएचसी चिड़ावा के प्रभारियों सम्मानित किया गया।
***
 ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए भारी उत्साह
झुंझुनूं, 01 सितंबर 22  जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत पर टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो (महिला वर्ग), कबड्डी, वॉलीबॉल आदि के मुकाबले में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले रहे हैं। युवा वर्ग में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं खेलों को देखने के लिए भी भारी संख्या में ग्रामीण उत्साहवर्धन के लिए आ रहे हैं।
***
 लम्पी में सहायता के लिए आगे आ रहे हैं भामाशाह
भामाशाह मनोज लुहारीवालों ने 1 लाख दवाईयां भेंट की
जिला कलेक्टर कुड़ी ने की सराहना
भामाशाहों से सहयोग जारी रखने की अपील
झुंझुनूं, 01 सितंबर 22  जिले में लम्पी रोग पर नियंत्रण और उपचार के लिए भामाशाह लगातार जिला प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। बुधवार को भामाशाह मनोज कुमार लुहारीवालों ने पशुपालन विभाग को 1 लाख वर्मावेंट दवाईयां भेंट की। इन दवाईयों की कीमत लगभग 15 लाख रुपए है। मनोज लुहारीवालों ने बताया कि जिले में पशुधन पर आए संकट को देखते हुए यह सहायता करने की प्रेरणा उन्हें श्री श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट और जिला गौसेवा समिति से मिली। मनोज ने यह दवाईयां बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी और पशुपालन विभाग से संयुक्त निदेशक डॉ. रामेश्वर सिंह को भेंट की। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने इस सहयोग पर धन्यवाद देते हुए कहा कि गौवंश की रक्षा के लिए यह मदद बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने जिले के भामाशाहों से पशुधन के हित में सहयोग जारी रखने की भी अपील की है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रामेश्वर सिंह ने भी आभार व्यक्त किया। इस मौके पर ताराचंद भोड़कीवाले, सुभाषचंद्र क्यामसरिया, निरंजन जानूं, कृष्ण कुमार जानूं, विनोद सिंघानिया, प्रमोद खंडेलवाल, राजकुमार मोरवाल, दिनेश ढेंढारिया और दिनेश अग्रवाल भी मौजूद रहे।
***
 बाबूलाल रैगर बने उपनिदेशक

झुंझुनू 01 सितंबर 22  आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक बाबूलाल रेगर को विभाग द्वारा उप निदेशक पद पर पदोन्नति दी गई हैं। विभाग द्वारा उप निदेशक पद की वर्ष 2022 23 की रिक्तियों के लिए वरिष्ठता सह योग्यता के आधार पर  रैगर को  उपनिदेशक के पद पर पदोन्नति दी हैं। रैगर ने बुधवार को अपने पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। रेगर को महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्योला, आईसीडीएस के उपनिदेशक विजेंद्र सिंह राठौड़, सूचना जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद अनीस सहित  जिला प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों द्वारा पदोन्नति की बधाई दी गई।
***
राज्य सरकार के खिलाफ भा ज पा किसान मोर्चा का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन ।
झुंझुनूं। राज्य में फैले लिम्पि डिजीज से गौधन को बचाने में असफल रही राज्य सरकार के विरोध में भा ज पा किसान मोर्चा द्वारा पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया एवं किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रतन सिंह तंवर की अगुवाई में जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।इस दौरान जिलाध्यक्ष मावंडिया ने कहा कि राज्य में लिम्पि डिजीज से गौवंश को बचाने में राज्य सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है जिसके कारण बहुत बड़ी संख्या में गौवंश समाप्त हो गया है उन्होंने कहा कि जिले के पशु चिकित्सालयों में मेडिसिन नहीं वहीं पूरे प्रदेश में कम्पाउन्डर हड़ताल पर हैं जिसके कारण जिलेभर के पशुपालक अस्पतालों में इलाज के लिए चक्कर लगा रहे हैं लेकिन वहां कोई भी इलाज करने वाला नहीं है।इस दौरान राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वभर पूनिया, जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांबू, प्यारे लाल ढूकिया, राकेश शर्मा,जिला महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा, सूरजगढ़ प्रधान बलवान सिंह, अरुणा सिहाग,किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जसवंत यादव, ईश्वर सिंह झेरली,जिला मंत्री संदीप पारीक, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शौकत अली चौहान,एस सी मोर्चा जिलाध्यक्ष शिवकुमार जेवरिया,शहर मंडल महामंत्री दलीप सैनी,रवि लाम्बा, मंडल उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी,संजय बांगड़वा, मोर्चे के पिलानी मंडल अशोक शर्मा, मंड्रेला मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह बुडानिया, नवलगढ़ मंडल अध्यक्ष धन्ने सिंह शेखावत, बीरबल धायल,डा सुमन कुलहरि, जिला परिषद प्रतिनिधि राजेंद्र शर्मा,,बंसत गढ़वाल,रमेश सिंह बुहाना, जितेन्द्र राठौड़,राजू सिंह ढाणीवाला, ओमप्रकाश रांगेय, बंशीधर रांगेय, वीरेंद्र सिंह तंवर, जगदीश गौसवामी, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सद्भावना सम्मान के लिए 5 सितम्बर तक आवेदन मांगे
सीकर 01 सितंबर 22 अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि  2 अक्टूबर 2022 को गांधी सद्भावना सम्मान 2022 दिये जाने के लिए कला, साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा 5 सितम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र एवं अन्य विवरण नोडल एजेन्सी कला, साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की वेबसाईट artandculture.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदक द्वारा आवेदन पत्र पूर्ण भरकर दो प्रतियों में मय वांछित दस्तावेज के शांति एवं अंहिसा प्रकोष्ठ कक्ष संख्या 29, जिला  कलेक्ट्रेट, सीकर में 5 सितम्बर 2022 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
चिकित्सा विभाग ने कोरोना वायरस की जांच के लिए 813 सैम्पल लिए

सीकर, 01 सितंबर 22 कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रित को लेकर चिकित्सा विभाग खासा सर्तक है। विभाग की ओर से सेंपलिंग बढ़ा गई है।  चिकित्सा संस्थाओं में सर्दी, खांसी जुकाम से पीड़ित आने वाले रोगियों की कोरोना वायरस की जांच के लिए सैम्पल लिए जा रहे हैं। बुधवार को 813 सेम्पल लिए गए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि बुधवार को विभाग की ओर से 984 सैम्पलो की जांच में 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 43 है। पूर्व संक्रमित 7 स्वस्थ हुए है। दांता ब्लॉक में 6 और कूदन, फतेहपुर ब्लाक में 2-2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 4 लाख 34 हजार 178 सैम्पल लिए गए। इनमें  38 हजार 804 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। 38 हजार 392 स्वस्थ हुए है। चिकित्सा विभाग ने आमजन से कोविड एप्रोप्रिएट व्यवहार का पालन करने और वैक्सीन लगवाने की अपील की है।
अबं तक 27733 गौवंश लम्पीं स्कीन डिजीज पॉजीटिव पाये गये 
सीकर, 01 सितंबर 22 संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. सुमित्रा ने बताया कि लम्पी स्कीन डिजीज से लडी  जा रही जा रही जंग में सीकर जिले में अब तक 27733 गौवंश लम्पी स्कीन डिजीज से प्रभावित पाये गये है, जिनका उपचार चल रहा है, जिसमें से 7441 गौवंश रिकवर हो गये है व लम्पी स्कीन डिजीज से  अब तक 1577 पशुओं की मौत हो चुकी है।

सांसद आदर्श ग्राम योजना एवं प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के कार्यों में लाए गति- मुख्य सचिव

जयपुर  मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने विभिन्न विभाग के सचिवों व जिला कलेक्टरों का सांसद आदर्श ग्राम योजना एवं प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के कार्यो में गति लाने के निर्देश दिए है। श्रीमती शर्मा बुधवार को शासन सचिवालय स्थित कक्ष में सांसद आदर्श ग्राम योजना की राज्य स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति की पंचम बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।

मुख्यसचिव ने कहा कि अनुसूचित जाति की 50 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या वाले ग्रामों के विकास के लिए प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना है। प्रदेश में 1241 ग्रामों को योजना के अतर्गत चयनित किया गया है, जिनमें 10 क्षेत्रों में विकास के लिए प्रति ग्राम 21 लाख रूपये बजट का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि कई जिलों में योजना अंतर्गत कार्यो में गति लाने की आवश्यकता है। जिला कलक्टर व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योजना की आगामी 10 दिनों में समीक्षा कर कार्यों में गति लाए और पोर्टल पर सूचना अपलोड कराए। उन्होंने अप्रारंभ कार्यों को अविलम्ब शुरू करने के निर्देश भी दिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने प्रस्तुतीकरण देते हुए योजना की प्रगति के बारें में मुख्य सचिव को अवगत कराया।

श्रीमती शर्मा ने सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा करते हुए योजनांतर्गत कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा योजना में चयनित हुए ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास योजनाओं को शीघ्र पूर्ण किया जाए और इसकी सूचना भारत सरकार के सांझी पोर्टल पर अपलोड करें। जिन जिलों में योजना के कार्यों में लक्ष्य अनुरूप प्रगति नहीं है, वहां संबंधित जिला कलक्टर शीेघ्र कार्यवाही करें। ग्रामीण विकास विभाग की शासन सचिव श्रीमती मंजू राजपाल ने एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से योजना की प्रगति की जानकारी दी।

बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती अर्पणा अरोड़ा, पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वीराज सहित विभिन्न विभागों के सचिव, जिलों के कलक्टर व मुख्य कार्यकारी अधिकारी उपस्थित रहे।

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल . में महिलाओं ने किया हॉकी खेल का अभ्यास गुरूवार को होंगे ग्राम पंचायत में अंतिम मुकाबले

सीकर 01 सितंबर 22 पंचायत स्तर पर होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का गुरूवार को अंतिम मुकाबला ग्राम पंचायत स्तर पर होगा। ग्रामीण खेल प्रभारी मनीष सिंह शेखावत ने बताया कि गुरूवार को हॉकी ओर वालीबॉल खेल के समापन के बाद सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कबड्ड़ी में 3740 टीम, शूटिंग वालीबॉल की 225 टीम, टेनिस क्रिकेट में 1523 टीम, खो-खो में 1076 टीमों ने  खेलों में भाग लिया है।  उन्होंने बताया कि 12 सितम्बर से ब्लॉक स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें खिलाड़ी को खेल किट शीघ्र ही ब्लॉक स्तर पर उपलब्ध करवाई जायेगी।  ग्रामीण खेलों में महिला, पुरूष ,बुर्जग, युवा, बच्चों में खेल के प्रति अपार उत्साह एवं जोश देखने को मिल रहा है। बुधवार को बावड़ी में महिलाएं हॉकी खेल का अभ्यास करती नजर आई।                                        पशुओं में फ़ैल रही लंपी वायरस की रोकथाम के लिए होम्योपैथिक डॉक्र्टस की कार्यशाला आयोजित                                                   सीकर 01 सितंबर 22  जिलेभर में पशुओं की लंपी वायरस से रोकथाम के लिए बुधवार को होम्योपैथिक चिकित्सा संस्थान द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सीकर के योजना नगर वार्ड नंबर 19 में संस्थान के कार्यालय में आयोजित इस कार्यशाला में संस्थान से जुड़े होम्योपैथिक डॉक्टर्स ने अपने- अपने विचार साझा किए। कार्यशाला में डॉक्टर मोहन सिंह शेखावत ने बताया कि इस महामारी के लिए होम्योपैथी की दवा सबसे ज्यादा कारगर साबित हो रही है, जिन पशुओं में संक्रमण फ़ैल रहा है, उन्हें डोज देने के बाद वह अगले तीन से चार दिन में पूर्ण रूप से स्वस्थ हो रहे हैं। वहीं जो पशु अभी तक संक्रमित नही हुए हैं, उन्हें भी होम्योपैथी की प्रिवेंटिव डोज दी जा सकती है, जिससे उनमें संक्रमण नही फैले। कार्यशाला में होम्योपैथी डॉक्टर सावित्री भामू का सम्मान किया गया। कार्यशाला में डॉ.पूनम, डॉ. निधि, डॉ प्रतिभा, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ प्रहलाद ढाका, डॉ विक्रम सोनी, डॉ सुनील डांगी, डॉ अशोक जितरवाल, डॉ विजेन्द्र सिंह,डॉ देवेन्द्र सिंह व डॉ. डी. एस जाखड़ व डॉ अमित माथुर सहित कई लोग मौजूद रहें
पहले ही प्रयास में सीकर जिले के श्याम शर्मा ने आरजेएस परीक्षा में हासिल की 13वीं रैंक
सीकर 01 सितंबर 22 जिले के पलासरा गांव के निवासी एवं सीकर रोड जयपुर के श्याम शर्मा ने आरजेएस परीक्षा में 13वीं रैंक प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि सफलता के लिए हार्ड वर्क तो करना ही चाहिए, साथ ही स्माट वर्क की भी जरूरत होती है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और दोस्तों को  दिया है।
----
915 टीमों ने 20 हजार 595 घरों का सर्वे
डेंगू रोधी अभियान 10 सितम्बर तक

सीकर, 01 सितंबर 22 चिकित्सा विभाग की ओर से मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए मुस्तैदी के साथ कार्य किया जा रहा है। अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा आमजन को मौसमी बीमारियों के नियंत्रण और रोकथाम के लिए घर घर जाकर जागरूक किया जा रहा है। अभियान के तहत एंटीलार्वा, सर्वे, सैम्पलिंग और अन्य जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से डेंगू रोधी अभियान को आगामी 10 सितंबर तक बढा गया है। इसके तहत जिले में सर्वे करने वाली टीम घरों से बुखार के रोगियों की ब्लड स्लाइड ले रही है व दवाओं का वितरण किया जा रहा है। चिकित्सा संस्थानों पर लार्वा डेमोस्ट्रेशन किया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा नालियों में क्रूड ऑयल डाला जा रहा है। इसके लिए सभी चिकित्सा संस्थानों पर टीमों का गठन किया गया है। बुधवार को जिले में 915 टीमों ने 20 हजार 595 घरों का सर्वे किया। वहीं 596 रक्त स्लाइड ली गई। अभियान के तहत 1652 स्थानों पर टेलीफोस और 1105 जगहों पर एमएलओ डाला गया। 
डिप्टी सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया ने  बताया कि डेंगू के शुरुआती लक्षणों में रोगी को तेज ठंड लगती है, भूख कम लगती है, सिरदर्द, कमरदर्द, चमड़ी पर लाल धब्बे होना और आंखों में तेज दर्द हो सकता है। इसके साथ ही उसे लगातार तेज बुखार रहता है। इसके अलावा जोड़ों में दर्द, बेचौनी, उल्टी, लो ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। इन लक्षणों को पहचानकर व्यक्ति बिना देरी के चिकित्सक से मिले और इसका उपचार करवाए। इस दौरान अधिक से अधिक तरल पेय पदार्थ लेने चाहिए और आराम करना जरूरी है। बुखार होने पर केवल पेरासिटामोल दवा लें और तुरंत चिकित्सक को दिखाएं। 
डिप्टी सीएमएचओ डॉ महरिया ने बताया कि घरों में अनुपयोगी पानी से भरे पात्र, गमले, कबाड़, परिण्डे, टायरों, कंटेनरों को खाली करें। कूलर का पानी नियमित रूप से बदले। नालियों में टेमीफास और क्रूड ऑयल डाले। पूरी आस्तीन के कपड़े पहने और मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।
*नि:शुल्क सेवा मोक्ष धाम "शव वाहिनी" का लोकार्पण*  झुंझुनूं 01 सितंबर 22 महावीर  इंटरनेशनल झुंझुनूं द्वारा करोना काल की विकट परिस्थितियो के मध्य नजर,  समय के साथ साथ जरूरत महसूस करते हुए, भामाशाह वीर राजेश रेवाड़ द्वारा प्रदत "शव वाहिनी रथ" का लोकार्पण धर्म गुरूओ के सानिध्य में किया गया, यह सुविधा महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं द्वारा नि: शुल्क सभी सम्प्रदायो के लिय उपलब्ध कराई गई है, कार्यक्रम संयोजक वीर सत्यदेव दड़िया ने बताया की  मुख्य अतिथि डॉक्टर घासीराम वर्मा विशिष्ट अतिथि  वीर राजेश रेवाड़, संत श्री अर्जुन दास जी महाराज,आंनदगिरी महाराज, श्रीमान एजाज नबी, गद्दी नसीब कमरुद्दीन शाह शहर काजी जनाब सफी उल्ला सिधिकी, वीर डाँ एस एन शुक्ला, वीर डाँ उम्मेद सिंह, वीर सत्यदेव दड़िया, जोन चेयरमैन श्याम सुंदर जालान, जोन सचिव वीर महेश कुमार मूंड, सचिव नागरमल जागिड़,  धर्म पाल जांगिड़, का माला साल साफा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया, संत महात्माओ के सानिध्य में शव वाहिनी का लोकार्पण कर हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया गया,  उपरोक्त सेवा के लिय दिये गये फोन नम्बर पर काल करने के एक घंटे में वाहन यथा स्थान पर उपलब्ध हो जायेगा, यह सेवा प्रातः 8 बजे से साय: 8 बजे तक रहेगी, जो कि बिल्कुल  निःशुल्क उपलब्ध रहेगी, कार्यक्रम में वीर डाँ आर के सुमन, वीर डाँ एन एस नरूका,वीर देवेन्द्र कुमार गौड़, वीर रमेश चंद्र शर्मा, वीर ओम प्रकाश ककरानिया, वीर राम गोपाल शर्मा, वीर पंकज जालान, वीर देवेन्द्र खत्री, वीर कर्पाशंकर बावलिया, वीर शिव प्रसाद महर्षि, वीर बिहारी लाल सैनी, नगर परिषद एस आई बाबूलाल,लाइन्स क्लब गौरव से पुर्ण मल सैनी,पुरषोतम लाल       जांगिड़,व काफी संख्या में गण मान्य जन उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन वीर अशोक कुमार शर्मा ने किया, धर्म गुरूओ व डाँ घासीराम जी ने महावीर इंटरनेशनल द्वारा किये गये नेक कार्यो की भूर भूरी प्रशंसा कर धन्यवाद दिया*
गर्भवती के स्वास्थ्य की होगी जांच, लगाए जाएंगे जीवनरक्षक टीके
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य दिवस आज 
सीकर, 01 सितंबर 22 स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस मनाया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा चिकित्सा संस्थानों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर बीमारियों से बचाव के लिए जीवनरक्षक टीके लगाए जाएंगे। वहीं मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी सेवाएं दी जाएगी। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि जिलेभर में एमसीएचएन दिवस मनाया जाएगा। पोषण व मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की जानकारी दी जाएगी। चिकित्सा संस्थानों पर गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबिन, एचआईवी, सिफलिस, ब्लड प्रेशर, हृदय स्पंदन व प्रसव से संबंधित जटिलताओं की जांच की जाएगी। साथ ही गर्भवती महिला के शरीर में कैल्शियम व खून की कमी नहीं आए, इसके लिए आईएफए, कैल्शियम और अन्य आवश्यक दवाइयां दी जाएगी।जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजीव ढाका ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का दुगुना ध्यान रखना चाहिए और समय समय पर स्वास्थ्य की जांच तथा टीके लगवाने चाहिए। दिन में कम से कम तीन बार भोजन करना चाहिए और प्रसव सरकारी अस्पताल में ही करवाना चाहिए। उन्होंने बताया कि गुरूवार को बच्चों को पीलिया, टीबी, हैपेटाइटिस बी, गलघोंटू, काली खांसी, निमोनिया, टिटनेस, मेनिनजाइटिस खसरा और रूबले, रोटा, दस्त आदि रोगों से बचाव के लिए टीके लगाए जाएंगे।
माह के प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई आज
प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक होगी जनसुनवाई
सीकर 01 सितंबर22 सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा ने बताया कि माह के प्रथम गुरूवार को समस्त ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रम में उपखण्ड स्तर के अधिकारियाें यथा उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, पंचायत समिति, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग के उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा भाग लिया जाकर प्राप्त परिवेदनाओं का निस्तारण किया जावेगा। प्रकरणों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज किया जावें। उन्होंने बताया कि जन सुनवाई का समय प्रातः  11 बजे से 2 बजे तक होगा। जनसुनवाई कार्यक्रम के पर्यवेक्षण व मॉनिटरिंग के लिए निम्नानुसार जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया जावेगा। खण्ड विकास अधिकारी संबंधित पंचायत समिति के जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित करना सुनिश्चित करें।
पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त ः-
गुरूवार को आयोजित होने वाली ग्राम स्तरीय जनसुनवाई के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किये गये है। उन्होंने बताया कि सीकर में गोकुलपुरा में रतन कुमार अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर, चंदपुरा, गोकुलपुरा में राजपाल यादव सचिव यूआईटी सीकर, कुशलपुरा, गुंगारा में विक्रम सिंह राठौड एमडी सीसीबी सीकर, दांतारामगढ़ में खाचरियावास में सुरेश कुमार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी  अधिकारी सीकर, मगनपुरा, मेई में डॉ. निर्मल सिंह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीकर, मण्ढा सुरेरा, मोटलावास में मुनेश कुमारी जिला रसद अधिकारी सीकर, पलसाना, मण्ढामदनी में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक डी. के. शर्मा, नीमकाथाना में चला, गोविन्दपुरा में अनिल महला अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना, माकडी, माउण्डा कला में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नरेन्द्र गढ़वाल, नृसिंहपुरी, गुहाला में डॉ. सुमित्रा संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग सीकर, रामगढ़ शेखावाटी मेंं रोलसाहबसर, रोसावा में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओ.पी राहड़, खोटिया, देवास में रामचन्द्र पिलानियां जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सीकर, पालास, ढाढण में रवि झाझडिया जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सीकर, खण्डेला में गुरारा, श्यामगढ़ में लालचंद नहलिया जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक सीकर, पटवारी का बास, कासरडा में राकेश चौधरी जिला रोजगार अधिकारी सीकर, श्रीमाधोपुर में रामपुरा थोई, थोई में सत्यनारायण संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी सीकर, नागंगल नाथूसर, फूटाला में अनिल कुमार शर्मा सहायक निदेशक सांख्यिकी विभाग सीकर, अरनिया, बागरियावास में मुकेश लाम्बा मुख्य प्रबंधक रा.रा. प.प. नि. सीकर, फतेहपुर में ताखलसर, ठेडी में चुन्नीलाल अधीक्षण अभियन्ता पीएचईडी सीकर, बलोद छोटी, गांगियासर में भैरोसिंह उप पंजीयन सहकारिता सीकर, लक्ष्मणगढ़ में घस्सू, हमीरपुरा में नीरज शर्मा क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी सीकर, जसरासर, खींवासर में आदराम दैया जिला आबकारी अधिकारी सीकर, धोद में बिडोली, बाडलवास में सायरमल मीणा अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग सीकर,  खाखोली, किरडोली में राजेश कुमार अधीशाषी अभियन्ता  वाटर शैड सीकर,  मंडावरा हर्ष में क्षेत्रीय प्रबंधक रीकों सीकर, पाटन में रामसिंहपुरा, स्यालोदड़ा में रामलाल सिंह खनिज अभियनता सीकर, बिहार, बिहारीपुर में विरेन्द्र सिंह कृष्णिया उप वन संरक्षक सीकर, नेछवा में हरसावा, बाठोद में कैलाश शर्मा उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग सीकर, सुठोठ, कुमास जागीर में अर्चना मौर्य उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सीकर को नियुक्त किया गया है।
जिला कलेक्टर ने शहर की सड़कों का किया निरीक्षण
संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
सीकर 01 सितंबर 22 । जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बुधवार को सर्किट हाउस , औद्योगिक क्षेत्र, रामूकाबास, फतेहपुर रोड़ से भढ़ाढर, नानी बीड़, धोद  बाईपास, नवलगढ़ पुलिया, शिवसिंहपुरा रोड़ से बगीया तिराहा तक सड़क का निरीक्षण कर सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर विकास न्यास, नगर परिषद अधिकारियों को स्वीकृत सड़कों का निर्माण कार्य, पेच वर्क कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सड़क की गुणवत्ता को बारीकी से परखा। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये।
 जिला कलेक्टर यादव ने नगर परिषद अधिकारियों को पूनिया वाईंस के पास स्थित खाली जगह का सद्उपयोग करने के लिए ग्रीन करवाने तथा पुराने ट्रांसपोर्ट नगर को विकसीत करने के निर्देश दिये। उन्होंने नानी बीड़ के जल भराव, नानी बाईपास पर एकत्रित होने वाले जल की  निकासी के संबंध में बीड़ में ही अन्य स्त्रोत का निर्माण करवाने तथा नवलगढ़ रोड़ पर रॉयल रेजीडेंसी के पास सड़क पर आने वाले पानी का निस्तारण करवाने के संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया।
 निरीक्षण के दौरान यूआईटी सचिव राजपाल यादव, महेन्द्र सिंह झाझडिया अधीशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, नगर परिषद अधीशाषी अभियन्ता रघुनाथ सैनी, प्रवीण नगर परिषद एईएन, यातायात निरीक्षक राजकुमार मीणा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी साथ रहें।                                                          परीक्षा में सफलता पर किया शिखा शर्मा का स्वागत

परिवारजनों एवं शुभचिंतकों ने मिठाई खिलाकर किया प्रसन्नता का इजहार, कहा-शिखा की सफलता से युवाओं को मिलेगी प्रेरणा

चूरू,  राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से आयोजित आरजेएस 2021 परीक्षा के हाल ही में घोषित हुए परिणाम के अनुसार नवीं रैंक पर रही शिखा शर्मा की सफलता का रंग ओम कॉलोनी स्थित उनके घर में भरपूर दिखाई दिया। परिवारजनों, शुभचिंतकों, सहपाठियों ने मिठाई खिलाकर एवं माल्यार्पण कर शिखा एवं उसके घरवालों का सम्मान किया तथा प्रसन्नता का इजहार किया।
इस मौके पर वरिष्ठ विधि अधिकारी महेंद्र सैनी ने कहा कि शिखा की सफलता दूसरे युवाओं के लिए भी प्रेरणा का काम करेगी। उन्होंने कहा कि चूरू क्षेत्र में विधि सेवाओं में प्रत्येक वर्ष युवाओं की सफलता ने युवाओं में इन सेवाओं के प्रति एक क्रेज पैदा कर दिया है।
सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने कहा कि युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं। बात सिर्फ इतनी सी है कि वे खुद अपने टैलेंट को पहचानें और पूरी मेहनत से अपनी रूचि के क्षेत्र में जुट जाएं। शिखा शर्मा ने इस दौरान अपनी सफलता का श्रेय चूरू लोहिया कॉलेज में विधि प्रवक्ता रहे स्व. महावीर सिंह यादव, डीएलआर महेश यादव, लेखाधिकारी धीरज जोशी तथा मम्मी-पापा, ताऊजी रवींद्र शर्मा, विजेंद्र शर्मा, ताईजी कमलेश देवी, अरूणा देवी से मिली प्रेरणा और न्यायिक मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर पारीक व वरिष्ठ विधि अधिकारी महेंद्र सैनी से मिले मार्गदर्शन तथा विधि सत्संग संस्था के वातावरण  को दिया। शिखा ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को बस यह ठान लेना चाहिए कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती।  एक न एक दिन मेहनत करने वाले अपना सपना पूरा कर ही लेते हैं।
इस दौरान शिखा के मार्गदर्शक रहे वरिष्ठ विधि अधिकारी महेंद्र सैनी का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। शिखा के पिता सत्येंद्र शर्मा, माता पुष्पादेवी शर्मा, दिग्विजय सिंह, सारांश, दिलीप, अर्जुन, अंकुर, ममता, गरिमा, आरजू, अंजली, प्रज्ञा, मीनू, कोमल, भजन लाल मीणा आदि मौजूद रहे।

---मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर तक बढ़ाई 

सीकर 01 सितंबर 22 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओ.पी राहड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना वर्ष 2022-23 में आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी जिसे बढ़ाकर 30 सितम्बर 2022 कर दी गई है एवं मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना में ऑनलाईन पोर्टल में यूडीआईडी कार्ड, बोर्ड द्वारा जारी किया विकलांगता प्रमाण पत्र अपलोड़ करने की सुविधा उपलब्ध करवाया जाना है।
(***)
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 14 को

सीकर, 01 सितंबर 22 चिकित्सा विभाग की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 14 सितम्बर को जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में होगी। सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में दोपहर तीन बजे से होने वाली बैठक में विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों व गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी।
(***)
समीक्षा आज

सीकर। चिकित्सा विभाग की ओर से गुरूवार को राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक स्वास्थ्य भवन में आयोजित की जाएगी। दोपहर दो बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह अध्यक्षता में होने वाली बैठक में परिवार कल्याण, टीकाकरण, मौसमी बीमारियों की रोकथाम सहित सभी कार्यक्रमों व गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी।
अल्पसंख्यक छात्रवृति के लिए एन.एस.पी. पोर्टल पर शिक्षण संस्थाओ के पंजीयन केवाईसी एवं आधार आथेन्टीफिकेशन व विद्यार्थीयों के ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर 2022
सीकर 01 सितंबर 22 जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रवि झाझडिया ने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2022-23 में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित केन्द्रीय प्रवर्तित पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स (नवीन नवीनीकरण) छात्रवृति योजनान्तर्गत नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर जिन विद्यालयों,महाविद्यालयाें अथवा शिक्षण संस्थाओं का पंजीयन नही है वे संस्थान नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण एवं केवाईसी आधार आथेन्टीफिकेशन करवाना सुनिश्चित करें। इसके अभाव में अगर अल्पसंख्यक समुदाय का कोई छात्र छात्रवृति के लिए आवेदन करने से वंचित रहता है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संस्था एवं संस्था प्रधान की होगी।
उन्होंने बताया कि नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति के ऑनलाईन आवेदन के लिए अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है। संस्थान से आवेदन पत्र सत्यापन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2022 निर्धारित की गई है। सीकर जिले में संचालित समस्त संस्थाएं अल्पसंख्यक समुदाय के सभी विद्यार्थियों से छात्रवृति के लिए आवेदन करवाना सुनिश्चित करें ताकि कोई भी योग्य विद्यार्थी छात्रवृति से वंचित नही रहे।
सीकर जिले में समस्त प्रकार के राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थाएं एन.एस.पी. पोर्टल पर पंजीयन कराकर के वाई सी एवं आधार आथेन्टीफिकेशन करवाना सुनिश्चित करेें। संस्था के एनएसपी पोर्टल पर पंजीयन केवाईसी एवं आधार आथेन्टीफिकेशन के बिना उस संस्था के छात्र का ऑनलाईन आवेदन करना संभव नही है। एनएसपी पोर्टल पर केवाईसी फॉर्म भरते समय प्रत्येक संस्थान आईएनओ संस्थान के स्थायी, नियमित कर्मचारी को ही बनाना सुनिश्चित करें।
सीकर जिले में संस्थाओ का पंजीयन केवाईसी एवं आधार आथेन्टीफिकेशन बहुत की कम है। संस्था में अल्पसंख्यक विद्यार्थी (मुस्लिम,जैन,सिक्ख,बौद्ध, ईसाई,पारसी) अध्ययनरत नहीं होने पर भी प्रत्येक सरकारी एवं मान्यता प्राप्त संस्था का एनएसपी पोर्टल पर पंजीयन केवाईसी एवं आधार आथेन्टीफिकेशन अनिवार्य है।