जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का हुआ भव्य आगाज
राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की शुरूआत खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म प्रदान करेंगी - प्रभारी मंत्री रावत
सीकर 30 अगस्त। कोलीड़ा खेल स्टेडियम में हुए जिला स्तरीय आयोजन में राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक का शुभारम्भ किया गया। समारोह में सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का शाल, साफा व माला पहना कर स्वागत किया गया। सैंट मेरी स्कूल के ड्रम की धुन पर शारीरिक शिक्षक सुमेर सिंह ख्यालिया के निर्देशन में खिलाडियों ने मार्च पास्ट किया। राउमावि स्कूल की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना व खेल गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि उद्योग, वाणिज्य, राजकीय उपक्रम एवं देवस्थान विभाग व जिले की प्रभारी मंत्री शकुन्तला रावत नें प्रतियोगिता का झंडारोहण कर विधिवत उद्घाटन किया।
मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री शकुन्तला रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि कोई भी बालक, महिला, बुजुर्ग, कर्मचारी व अधिकारी परेशान न हो। सभी सुखी व स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि बच्चों में पीटी व खेलों की परम्परा गायब सी होती जा रही है, इसलिए राजस्थान के गांव-ढाणी में रहने वाले लोगों के लिए ग्रामीण खेलों को बजट घोषणा में शामिल किया गया ताकि मजदूर का बच्चा भी खेलकर आगे बढ़ सके, उसकी प्रतिभा में निखार हो और उसे भी खेलने का मौका मिल सके।
उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादूगर थे। जिनकी स्टिक पर बॉल आती थी तो फिर इधर-उधर नहीं होती थी। आज उनका जन्म दिवस है। उनके जन्म दिवस को ग्रामीण ओलम्पिक के शुभारम्भ के लिए चुना है।
प्रभारी मंत्री रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खिलाडियों को आउट ऑफ टर्न नौकरी दी है जो देश में एक उदाहरण है। गांवों में खेल का प्रचार व प्रसार हो सके इसके लिए शारीरिक शिक्षकों की भर्तियां निकाली हैं। उन्होंने कहा कि बचपन से अनुशासन व संस्कार सीखाने के लिए शारीरिक शिक्षकों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि खेलों को माध्यम से तन व मन दोनों स्वस्थ रहते हैं।
प्रभारी मंत्री रावत ने कहा कि पहले कर्मचारियों को बीमारी के बिल बनाने के लिए सरकारी डॉक्टर के पास जाना पड़ता था। लेकिन अब उन्हें सिर्फ एक कार्ड दिखाना होता है। अब दवाईयों का सारा पैसा सरकार वहन करती है। चिरंजीवी योजना के बारे में उन्होंने कहा कि पहले बीमारी में सारा खर्चा सरकार वहन करती है। अब दुर्घटना होने पर सरकार पांच लाख का बीमा देती है।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत का निर्माण करने वाले शिक्षक ही हैं। स्कूल विद्या के ऎसे मंदिर हैं जहाँ छत्तीस कोम के बच्चे एक जगह लाईन में बैठकर ज्ञान ग्रहण करते हैं। शिक्षक उस मंदिर के भगवान हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों में ऎसे संस्कार डालें जिससे कि वे कोई ऎसा काम न करें जिससे गांव, मां-बाप व विद्यालय का नाम खराब हो। शिक्षक हर बच्चे में अपने बच्चे की मूरत देखें। हर बहन बेटी की मूरत में अपनी बेटी की मूरत देखें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक ने कहा कि खेलों की संस्कृति पैदा करने की सोच के साथ मुख्यमंत्री ने ग्रामीण ओलम्पिक की शुरूआत की है। सोशल मिडिया के आडंबर की वजह से खेलों के प्रति बच्चों का रूझान कम होता जा रहा है। पारीक ने कहा कि खेलों से समरसता की भावना उत्पन होती है। उन्होंने कहा कि देश में यह पहला आयोजन है जिसमें ग्रामीण अंचल के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इन खेलों से सामजिक समरसता के साथ खेलों के प्रति रूझान भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से खिलाड़ी अपना कैरियर भी बना सकते हैं।
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने इस अवसर पर कहा कि खेल हमारे स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक हैं। बजट घोषणा के अनुसार ग्रामीण खेलों का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि खेलों से स्वस्थ्य के साथ आपसी सौहार्द, सदभाव व स्वस्थ प्रतिस्पद्र्धा की भावना पनपती है। उन्होंने बताया कि सीकर में 375 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन हो रहा है। जिनमें एक लाख से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। वहीं आठ सौ से ज्यादा टीमें खेलों में शिरकत कर रही हैं।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुमन चौधरी ने 50 खिलाडियों को खेल किट भेंट किए गए। सीएलसी सीकर के द्वारा मंच सज्जा व व्यवस्थाओं में सहयोग किया गया। स्काउट मास्टर अलिताब धोबी के निर्देशन में स्काउटों ने अपनी सेवायें दी। अपने संबोधन में सरपंच शिवपाल सिंह मील ने सभी का आभार जताया।
कार्यक्रम में उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, पिपराली प्रधान मनभरी देवी, बीसूका जिला उपाध्यक्ष सुनीता गिठाला, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, यूआईटी सचिव राजपाल यादव, उपखंड अधिकारी गरिमा लाटा, जिला शिक्षा अधिकारी रामचंद्र पिलानियां, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह, तहसीलदार अमिलाल मीणा, विकास अधिकारी सुरेश पारीक, उप प्रधान विकास मूंड, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजित शर्मा, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश बाटड़, जिप सदस्य प्रतिनिधि कानाराम जाट, धमेन्द्र गिठाला, उप सरपंच शीशराम जाखड़, पूर्व सरपंच सरपंच शिवपाल सिंह मील, पूर्व पंस सदस्य जगदीश जाखड़, पूर्व उप सरपंच मोहनलाल मील, दिनेश शर्मा, जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष बीएल मील, दीनदयाल मील, धर्मेन्द्र मील, सुखदेव जाखड़, पूर्व पार्षद रविकांत तिवाड़ी, राकेश लाटा, मोहरसिंह जाखड़, युसुफ अली, नाथूलाल जांगिड़, ओमप्रकाश कानसूजिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। एसीबीओ बलदेव सिंह बगडिया, सुमन चौधरी व ममता कट्टा ने संचालन किया।
उद्घाटन मैच में खिलाडियों ने दिखाया दम-खम
कबड्डी में कोलीड़ा ए, खो-खो में कोलीड़ा सी जीते
समारोह के बाद बालक वर्ग का कोलीड़ा एवं कोलीड़ा बी टीम के मध्य उद्घाटन मैच खेला गया। अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाडियों व निर्णायकों से परिचय लिया। इस मैच में कोलीड़ा ए की टीम विजयी रही। इस मैच में भंवर सिंह बीरख व डॉ. दिलीप ने निर्णायक की भूमिका अदा की। उधर, बालिका वर्ग के खो-खो मैच में कोलीड़ा सी ने कोलीड़ा एक को 2-9 से पराजित किया। इस मैच में भंवरसिंह निठारवाल व महेश कुमार निर्णायक रहें।
प्रभारी मंत्री ने सिंगोदड़ा में ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का किया शुभारम्भ
राउमावि में 4 कक्षा-कक्षों का लोकापर्ण, 2 कक्षा-कक्षों का शिलान्यास तथा 182.32 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 33/11 सब स्टेशन का किया शिलान्यास
सीकर 30 मार्च। उद्योग, वाणिज्य, राजकीय उपक्रम एवं देवस्थान मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री शकुन्तला रावत ने अध्यापकों से कहा कि आप बच्चों को तन-मन से पढायें क्योंकी शिक्षक को समाज में सम्मान के रूप में देखा जाता है। उन्होंने कहा कि इन अबोध बालकों में ज्ञान का प्रकाश प्रज्जवलित करें। प्रभारी मंत्री रावत सोमवार को लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र की सिंगोदड़ा रा.उ.मा.वि. में ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का शुभारम्भ करने, राउमावि में 4 कक्षा-कक्षों का लोकापर्ण, 2 कक्षा-कक्षों का शिलान्यास तथा 182.32 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 33/11 सब स्टेशन का शिलान्यास के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी।
प्रभारी मंत्री रावत ने शिक्षकों से कहा कि आपके ज्ञान से आपकी दी गई शिक्षा बच्चों में दिखेगी तो मानेंगे की आप एक अच्छे शिक्षक है। उन्होंने कहा आप बच्चों में उठने, बैठने बोलने , बड़ाें से बात करने का संस्कार देंगे तो गुरू के नाम की सही पहचान होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर उन्हें राहत देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले बीमारी के चलते आम व्यक्ति को अपना जमीन गिरवी रखनी पड़ती थी लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना लागू करने के बाद अब उन्हें अपनी जमीन गिरवी नहीं रखनी पडेगी और निःशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिरंजीवी योजना चलाई है जिससे राजस्थान का हर व्यक्ति स्वस्थ रहे, सुखी रहें, इसी भावना के साथ यह योजना लागू की है। उन्होंने कहा कि जब दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उस विधवा औरत को कहीं किसी के आगे अपने बच्चों के पालन-पोषण के लिए किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़े। चीरंजीवी योजना में 5 लाख का दुर्घटना बीमा और दुर्घटना वाले को अस्पताल ले जाने पर उसको 5 हजार रूपये का इनाम भी दिया जायेगा।
प्रभारी मंत्री रावत ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोच है की मेरे राजस्थान के हर ग्राम पंचायत लेवल पर गांव, ढाणी, कस्बें का बच्चा खेल में आगे आये और खेलने से उसका जीवन संवरे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण ओलम्पिक खेल में युवा, बुर्जग, महिला, पुरूष सभी को खेल से जोड़ने के साथ ही हर वर्ग को सम्मान देने का कार्य किया तो व राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया। उन्होंने कहा कि किसानों लिए किसान मित्र योजना जिसमें हजारों किसानों का ही नही लाखों किसानों का बिल नहीं आ रहा है, खेलों में नौकरी देने का काम राज्य सरकार ने किया साथ ही शारीरिक शिक्षकों की मुख्यमंत्री ने भर्ती निकाली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरजीएचएस, ओपीएस लागू कर कर्मचारियों को राहत प्रदान की है।
कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार ने 12 हजार किसानों का कृषि कनेक्शन का बिल माफ करने के साथ ही 10 लाख रूपये तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में सभी व्यक्तियों को 10 लाख रूपये तक का इलाज निःशुल्क करने की सुविधा दी है। उन्होंने कहा कि सिंगोदड़ा में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बजट घोषणा में 4 करोड़ 81 लाख रूपये का बजट स्वीकृत है जो 21 मार्च पहले दिलवा दिया जायेगा जिससे कस्तूरबा आवासीय विद्यालय हॉस्टल बनेगा।
उन्होंने कहा कि मेरा सपना था कि मेरे लक्ष्मणगढ़ के लोग फ्लोराईड पानी पीते है तो यह फ्लोराईड पानी नहीं पिये इसके लिए मुख्यंमत्री जी के सामने यह बात रखकर नहर का मीठा पानी लाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि आज हमारे लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 300 किलोमीटर से अधिक नई सड़कें, 300 किलोमीटर मरम्मत, चौडाईकरण सहित 619 किलोमीटर सड़कों का कार्य करवाया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के बजट की कोई कमी नहीं हैं। क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, विद्युत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित अन्य विकास कार्य करवाये गये है। डोटासरा ने कहा कि क्षेत्र के सभी विद्यालयों में फर्नीचर, कम्प्यूटर, लैब, शौचालयों, विद्युत, भवन मरम्मत, खेल साम्रगी की कोई भी आवश्यकता हो तो बताये तुरन्त स्वीकृत कर दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणजनों से राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने का आव्हान किया।
पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री डोटासरा ने इस अवसर पर घोषणा कि की ग्रामीण स्तर पर खेल कूद प्रतियोगिताओं में विजेता टीम जो ब्लॉक स्तर पर जायेगी उन खिलाड़ियों को डोटासरा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से ड्रेस व कीट सभी खिलाड़ियों को दी जायेगी। उन्होंने कहा कि सिंगोदड़ा में पशु चिकित्सा उपकेन्द्र इस बजट सत्र में खोलने का पूरा प्रयास किया जायेगा।
कार्यक्रम में बीसूका जिला उपाध्यक्ष सुनीता गिठाला, नगर पालिका अध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी, पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा, उपाध्यक्ष बनवारी लाल पाण्डे, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, सरपंच महेश ढेवा, अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, यूआईटी सचिव राजपाल यादव, उपखंड अधिकारी डॉ. कुलराज मीणा, पुलिस उपाधीक्षक श्रवण झोरड, जिला शिक्षा अधिकारी रामचंद्र पिलानियां, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह, पूर्व पार्षद रविकांत तिवाड़ी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा,पंचायत समिति सदस्य,जिला परिषद सदस्य सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
--------------------------
*राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल राजस्थान सरकार की अभिनव पहल :- वीरेंद्र सिंह*
सीकर 30 अगस्त।ग्राम पंचायत रूपगढ़ एवं राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने हेतु बजट घोषणा वर्ष 2021 -22 के क्रम में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का उद्घाटन दांतारामगढ़ के विधायक वीरेंद्र सिंह ने ग्राम पंचायत रूपगढ़ में किया। इस अवसर पर विधायक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन सरकार का एक अभिनव आयोजन है, इससे ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने तथा हर उम्र के खिलाड़ियों को मौका देकर खेलों के प्रति लोगों में भारी उत्सुकता पैदा की गई है। शिक्षा के साथ-साथ खेलना व्यक्ति के शारीरिक विकास को बढ़ाता है। इस तरह के आयोजनों के द्वारा गांवों से खेलों के माध्यम से विभिन्न तरह की खेल प्रतिभाएं निकल कर सामने आएगी! तथा ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का एक अच्छा मौका मिलेगा।
इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नानूराम फल्डोलिया ने 3 दिन तक चलने वाले ग्रामीण खेलों के बारे में विस्तार से बताया।
उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक वीरेंद्र सिंह के साथ जिला परिषद सदस्य जयंत निठारवाल, सरपँच लक्ष्मी देवी, भंवरलाल, पूर्व सरपंच भगवाना रमा, तहसीलदार अर्चना चौधरी, विकास अधिकारी पूरणमल शर्मा, सहायक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमाराम वर्मा, सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
जिले की प्रभारी मंत्री रावत ने की लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
सीकर 30 अगस्त। उद्योग, वाणिज्य ,राजकीय उपक्रम एवं देवस्थान मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री शकुन्तला रावत ने सोमवार को जिला कलेक्टे्रट सभागार में लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में लम्पी स्किन डिजीज फैली हुई है वहां मुख्यमंत्री ने दवाइयों की विशेष व्यवस्था की है। जिले में ना दवा की कमी है ना डॉक्र्टस की।
प्रभारी मंत्री रावत ने बैठक में नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिये कि नानी बीड़ से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर आ रहा है, इसके निस्तारण के संबंध में कार्य योजना तैयार करें और 15 सितम्बर तक इसका समाधान करने का प्रयास करें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीशाषी अभियन्ता को नवलगढ़ रोड़ पर जल भराव की समस्या के निराकरण व सड़क निर्माण कार्य के लिए डीपीआर बनाकर वर्क ऑडर जारी करने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि 13 करोड़ रूपये की राशि का बजट स्वीकृत होने के बाद भी काम शुरू होने में कोताही नहीं बरते तथा कार्य शुरू करवाने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को जल जीवन मिशन के कार्यों को पूर्ण करवाने के साथ ही मॉनिटरिंग करने, खाटूश्यामजी में नंदी शाला बनवाने, नगर पालिका अधीशाषी अधिकारी को शौचालयों का निर्माण भामाशाओं के सहयोग से करवाने के निर्देश दिये।
बैठक में पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री एवं लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि विधायक कोष में कितना पैसा खर्च हो रहा है और किस काम में खर्च किया जा रहा है, कितने काम अभी तक हो चुके है और कितने लम्बित चल रहे है, इसका सम्पूर्ण विवरण संबंधित विधायकों के कोष से मिलान कर जानकारी देवें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि राज्य सरकार ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की शुरूआत कर खिलाड़ियों को अपने सपनें पूरे करने का अवसर दिया है, जिसमें शिक्षा विभाग आयोजक है, इनमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं आयें। खेलों का आयोजन अच्छे तरीके से करें और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इसमें शामिल करें। उन्होंने लम्पी डिजीज स्कीन को लेकर कहा कि लम्पी बिमारी से मृत पशुओं का निस्तारण सही तरीके से किया जाये, इसकी जिला स्तरीय कमेटी बनाई जाये। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम लम्पी बीमारी के संबंध में फील्ड मॉनिटरिंग करें और पशुपालन विभाग जिला गोपालन समिति में गौशाला संचालकों को बुलाकर गौशालाओं के अनुदान का अनुमोदन करवायें। उन्होंने आईसोलेशन सेंटर में साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये।
पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं लक्ष्मणगढ़ विधायक डोटासरा ने पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों से कहा कि शहर में सड़काें के हालात बहुत ही खराब है। वहीं नवलगढ़ रोड़ पर जल भराव की समस्या को शीध्र निस्तारण के लिए कहा। उन्होंने जयपुर रोड़, नवलगढ़ रोड़, फतेहपुर रोड़ सहित अन्य सड़कों के काम जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन विभाग को बजरी के ऑवरलोड वाहनों पर कार्यवाही करते हुए चालान काटने के निर्देश दिये।
बैठक में दांतारामगढ़ विधायक विरेन्द्र सिंह ने खाटूश्यामजी नगरपालिका द्वारा शौचालय निर्माण के लिए मंदिर कमेटी को एनओसी नहीं देकर भामाशाह व स्वयं के कोष से जल्द ही बनवाने के लिए ईओ को निर्देशित किया।
फतेहपुर विधायक हाकम अली ने बैठक में कहा कि फतेहपुर क्षेत्र में पीएचसी व सीएचसी का निर्माण कार्य गांरटी पीरियड़ में होने पर भी अभी तक मरम्मत का कार्य शुरू नहीं करवाया गया है जिसे शुरू करवाया जाये। वहीं भवनों की शीध्र मरम्मत की मांग की।
बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त किया कि बैठक में दिये गये निर्देशों की संबंधित अधिकारियों से पालना करवाते हुए नियमित मॉनिटरिंग की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की प्रथम प्राथमिकता राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाना है। बैठक में बीसूका जिला उपाध्यक्ष सुनीता गिठाला, अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र मुण्ड, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, यूआईटी सचिव राजपाल यादव, उपखंड अधिकारी सीकर गरिमा लाटा, धोद मिथलेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी रामचंद्र पिलानियां, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक डी.के. शर्मा, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओ.पी राहड़, आयुक्त नगर परिषद श्रवण कुमार विश्नोई, एसईपीएचईडी चुन्नी लाल भास्कर, विद्युत नरेन्द्र गढ़वाल, पूर्व प्रधान भंवर लाल वर्मा, सुरेन्द्र कुल्हरी, धमेन्द्र गठाला, समस्त एसडीएम, तहसीलदार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।चिकित्सा विभाग ने कोरोना वायरस की जांच के लिए 653 सैम्पल लिए सीकर, 30 अगस्त। कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रित को लेकर चिकित्सा विभाग खासा सर्तक है। विभाग की ओर से सेंपलिंग बढ़ा गई है। चिकित्सा संस्थाओं में सर्दी, खांसी जुकाम से पीड़ित आने वाले रोगियों की कोरोना वायरस की जांच के लिए सैम्पल लिए जा रहे हैं।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि सोमवार को विभाग की ओर से 653 सैम्पल लिए गए है। वही शून्य केस है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 63 है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 4 लाख 33 हजार 206 सैम्पल लिए गए। इनमें 38 हजार 787 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। 38 हजार 355 स्वस्थ हुए है।चिकित्सा विभाग ने आमजन से कोविड एप्रोप्रिएट व्यवहार का पालन करने और वैक्सीन लगवाने की अपील की है।
खाद्य लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर अजीतगढ़ में आज
सीकर।चिकित्सा विभाग की ओर से अजीतगढ़ में मंगलवार 30 अगस्त को खाद्य लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर आयोजित होगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि 30 अगस्त को अजीतगढ़ में खाद्य लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी छोटे व बड़े खाद्य कारोबारियों के लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन बनाकर मौके पर ही जारी किए जाएंगे। शिविर होटल नारायण पैलेस कैम्पस में आयोजित होगा। शिविर में एफएसओ मदन बाजिया व रतन गोदारा की टीम द्वारा खाद्य लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन बनाए जाएंगे
आमजन को दी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी, कोरोना से बचाव का लगाया टीका
राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
सीकर, 30 अगस्त। जिले में सोमवार से ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शुरू हुए राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में चिकित्सा विभाग की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की आमजन को जानकारी दी गई। वहीं कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण भी किया गया।
ग्राम कोलीड़ा में उद्योग, वाणिज्य, राज्य उपक्रम एवं देवस्थान मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री शकुन्तला रावत व पूर्व काबिना मंत्री सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक ने खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। वहीं सिगोदड़ा गांव में प्रभार मंत्री शकुन्तला रावत व पूर्व शिक्षा मंत्री व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने शुभारंभ किया। इस मौके पर आमजन को चिकित्सा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी दी गई। जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव के निर्देशानुसार खेलकूद प्रतियोगिताओं के स्थल पर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पम्पलेट का वितरण किया गया। वहीं फलेक्स, बैनर आदि प्रदर्शित किए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि खेलों के दौरान आमजन को चिरंजीवी योजना की जानकारी दी गई और निशुल्क श्रेणी के अलावा वाले लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित किया गया। इस योजना का तहत बीमित परिवार को 10 लाख रुपए तक के कैशलेस उपचार की सुविधा है। वही 5 लाख दुर्घटना बीमा का लाभ भी मिलता है। उन्होंने ने बताया कि चिरंजीवी योजना में तहत सामान्य बीमारियों से लेकर हार्ट स्टंट, बायपास सर्जरी, केंसर और डायलिसिस जैसी गम्भीर बीमारियों का इलाज भी निशुल्क है। आमजन के लिए किडनी, हार्ट, लिवर, बोन मैरो ट्रांसप्लांट के पैकेज भी शामिल किए गए है।
एक अनूठी खेल परंपरा की सीएम गहलोत ने प्रदेश में की है शुरुआत- लाम्बा
सीकर - प्रदेशभर में सोमवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ किया गया. इसी के तहत राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा ने दांतारामगढ़ की ग्रामपंचायत चैनपुरा में खेलों का शुभारंभ किया. खेल महोत्सव के शुभारंभ के दौरान लाम्बा ने सभी खिलाड़ियों से रूबरू होकर उनकी हौसला अफजाही की एवं बधाई दी.
इस दौरान राज्यमंत्री सीताराम लाम्बा ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल एक ऐतिहासिक आयोजन है. यह इतिहास का सबसे बड़ा खेल महोत्सव है जिसमें करीब 30 लाख बच्चे, बुजुर्ग, युवा, माताएं, बहने और एक पीढ़ी दूसरी पीढ़ी के साथ खेल रही है. यह खेलों का ऐसा महाकुंभ है जिसमें दादी-पोती, दादा-पोता एक साथ खेल रहे हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए लाम्बा ने कहा की सीएम गहलोत ने प्रदेश में खेल परंपरा की शुरुआत की है. एक तरफ कहा जाता था कि बच्चों को पढ़ाई में ज्यादा ध्यान देना चाहिए और खेलों में कम ध्यान देना चाहिए लेकिन मुख्यमंत्री जी की सोच से यह कहावत चरितार्थ हो रही है कि खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नवाब. प्रदेश में खेलों में मेडल लाने पर नौकरियां दी जा रही है. प्रदेश में ग्रामीण ओलंपिक खेल एक अनूठी शुरुआत है जिससे आने वाले समय में सभी खेलों में राजस्थान के खिलाड़ी मेडल लाएंगे.
खाटूश्यामजी का कोई भी ग्रामवासी, दर्शनार्थी, दुकनदार, व्यवस्था में लगे कार्मिक एक सितम्बर को मध्याह्न 12 बजे से सायं 4 बजे के मध्य अपने बयान दे सकते है
सीकर 30 अगस्त। विकास सीतारामजी भाले जयपुर संभागीय आयुक्त को 8 अगस्त को खाटूश्यामजी मंदिर में हुई भगदड़ के दौरान घटना, मृत्यु से संबंधित घटनाक्रम की प्रशासनिक जांच के लिए अधिकारी नियुक्त किया गया है।
संभागीय आयुक्त विकास सीतारामजी भाले ने बताया कि जांच कार्यवाही में अधिक पारदर्शिता लाने एवं तथ्यात्मक जांच करने के लिए घटना के समय ग्राम खाटूश्यामजी में उपस्थित कोई भी ग्रामवासी,दर्शनार्थी, दुकानदार, व्यवस्था में लगे कार्मिक, मंदिर कमेटी से संबंधित व्यक्ति अथवा अन्य कोई भी व्यक्ति जो इस घटना के संबंध में अपना बयान, तथ्य उपलब्ध कराना चाहता हो अथवा कोई भी सुझाव देना चाहता हो वह एक सितम्बर 2022 को मध्याह्न 12 बजे से सायं 4 बजे के मध्य विकास सीतारामजी भाले संभागीय आयुक्त के समक्ष कार्यालय संभागीय आयुक्त जयपुर, मिनी सचिवालय, कलेक्ट्रेट सर्किल, बनीपार्क जयपुर में उपस्थित होकर अथवा इस कार्यालय की ई-मेल आईडी divcom.jaipur@rajasthan.gov.in पर अपने बयान, तथ्य, सुझाव उपलब्ध करवा सकते है।
प्रभारी मंत्री ममता भूपेश और मुमं सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा ने किया राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ
गांव के खिलाड़ियों को मिलेगा मंच
झुंझुनूं, 30 अगस्त। राष्ट्रीय खेल दिवस पर झुंझुनूं जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ सोमवार से हो गया है। नवलगढ़ पंचायत समिति की कोलसिया ग्राम पंचायत में जिले की प्रभारी मंत्री एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती ममता भूपेश और मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने इन खेलों का शुभारंभ किया। शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ममता भूपेश ने कहा कि जिले की खेल प्रतिभाओं के लिए यह अच्छा अवसर है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यह विजन है कि गांवों से खेल प्रतिभाओं को तराशा जाए। बकौल ममता भूपेश यह खेल गंगा के घर आने जैसा है। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नवलगढ़ विधायक एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि इन खेलों में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को राज्य सरकार द्वारा मंच एवं सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इन खेलों से भाईचारा भी बढ़ेगा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, उपवन संरक्षक राजेन्द्र कुमार हुड्डा, नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा, नवलगढ़ उपप्रधान ललिता जोईया, एएसपी तेजपाल सिंह रहे। गौरतलब है कि नवलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा और प्रधान दिनेश सुंडा ने हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एक-एक मिनी स्टेडियम का निर्माण विधायक कोष, मनरेगा और भामाशाहों के सहयोग से करवाने के लिए प्रयासरत हैं।
वहीं जिले भर में प्रत्येक ग्राम पंचायत में भी इन खेलों के प्रति खासा उत्साह देखा जा रहा है। जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि शिक्षा विभाग के सहयोग से हो रहे इन खेलों के आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिरकत की है। युवाओं ने भी विभिन्न खेलों में जोर-शोर से हिस्सा लिया। सभी आयुवर्ग के खिलाड़ियों के खेलने से भाईचारे को भी बढ़ावा मिला है। ग्राम पंचायतों में सरपंच, जनप्रतिनिधियों, पीईईओ, भामाशाहों ने खेलों को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
सभी विभागों ने निभाई सक्रिय भागीदारी-
ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन स्थल पर ही सभी विभागों की हैल्प डेस्क भी लगाई गई है, जहां आमजन विभागों से संबंधित कार्य भी करवा सकते हैं। डेस्क पर विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है। चिंरजीवी योजना में नामांकन, आधार कार्ड दुरस्तीकरण, स्वास्थ्य परीक्षण की डेस्क पर काफी भीड़ देखने को मिली।
**
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में दिए दिशा निर्देश
झुंझुनूं, 30 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे पानी के लिकेजेज को ठीक करें ताकि पानी की सप्लाई बिना किसी रूकावट के हो सके। उन्होंने आरयूआईडीपी के अधिकारी से कहा कि पेंडिंग जल कनेक्शन के प्रकरणों को निस्तारित कर करें। वे सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जलदाय विभाग के नलकूपों पर विद्युत कनेक्शन जारी करें।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे डेंगू व अन्य मौसमी बीमारियों व्यापक निगरानी रखें। उन्होंने निशुल्क जांच व निशुल्क दवा योजना की भी समीक्षा की।
नगर परिषद आयुक्त को निर्देश देते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि शहर के लिए एक बड़ी फोगिंग मशीन क्रय करके शहर में फोगिंग करवाने का कार्य किया जाए। वही रीको में इकट्ठे गंदे पानी के निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने पशुपालन के अधिकारियों को निर्देश दिए की लंबी बीमारी की रोकथाम के व्यापक प्रबंध किए जाएं तथा जिन गायों की इस बीमारी से मौत हुई है उनका भी सर्वे किया जाए उन्होंने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण के भी निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
**
राज्य कर्मचारियों के बीमा एवं जीपीएफ रिकॉर्ड को एस.आई.पी.एफ. पोर्टल पर अपडेट करने के लिए अभियान शुरू
झुन्झुनूं 30 अगस्त। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जयपुर के निर्देशानुसार राज्य कर्मचारियों के बीमा एवं जीपीएफ रिकॉर्ड को एस.आई.पी.एफ. पोर्टल पर शत प्रतिशत अपडेट करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उपनिदेशक एवं कोषाधिकारी दीपिका सोहू ने बताया कि जिले के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारी अपनी स्वंय की तथा अपने अधीनस्थ सभी कार्मिकों की बीमा व जीपीएफ की पासबुक मार्च 2012 तक की पूर्ण एवं सत्यापित कर कार्मिक या आहरण एवं वितरण अधिकारी की एसएसओ आईडी से एसआईपीएफ पोर्टल पर ईबैग में मय अपना पदस्थापन अवधि विवरण सहित अपलोड करें, जिससे राज्य कार्मिकों के खाते ऑनलाईन किये जा सकेंगे ।
उन्होंने बताया कि राज्य कार्मिकों को यह सुविधा कुछ समय के लिए उपलब्ध करवाई गई है। अतः सभी आहरण वितरण अधिकारी अपने अधीनस्थ समस्त राज्य कार्मिकों से सम्पर्क कर उक्त कार्यवाही करवाना सुनिश्चित करावें । राज्य कार्मिकों के खाते ऑनलाईन करने का मुख्य लाभ सभी राज्य कार्मिकों को रहेगा। खाते ऑनलाईन नहीं होने के कारण अभी कार्मिकों को लोन क्लेम में अनावश्यक समय लगता है, जिससे बचा जा सकेगा।
इस संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या एवं जानकारी के लिए एसआईपीएफ पोर्टल पर रिलेशनशिप ऑपशन में जीपीएफ एवं बीमा के लिए दिये गये एसआईपीएफ कार्मिक से सम्पर्क कर सकते हैं ।
***
बीकानेर रैली के अभ्यर्थी कर सकते हैं प्रवेश पत्र डाउनलोड
झुंझुनूं, 30 अगस्त। बीकानेर रैली सितम्बर 2022 के लिए अभ्यर्थीयों के प्रवेश पत्र www.Joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर अपलोड कर दिये गये हैं। भर्ती निर्देशक कर्नल अमित शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र वेबसाइट / ई-मेल पर अपना लॉग इन करके प्राप्त कर लें।
**
2 सितंबर तक करा सकते हैं आवेदन जमा
झुंझुनूं, 30 अगस्त। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीन संचालित विधालय स्तरीय छात्रावासों में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं में अध्ययनरत आवासीय छात्रों को कठिन विषयों यथा गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान की निःशुल्क कोचिंग हेतु संचालित विद्या संबल योजना के तहत अध्यापक ग्रेड प्रथम व द्वितीय में पात्रता रखने वाले सेवानिवृत कार्मिक एवं निजी अभ्यार्थियों को गेस्ट फेकेल्टी के रूप में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए उनके आवेदन पत्र एवं योग्यता मय आवश्यक दस्तावेज 02 सितम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। कक्षा 9 व 10 के लिए गेस्ट फैकल्टी के लिए 350 रूपये प्रति घंटा मानदेय अधिकतम 25,000 रूपए तथा कक्षा 11 व 12 हेतु 400 रूपये प्रति घंटा मानदेय अधिकतम 30,000 रूपए देय होगा। राजकीय छात्रावासों में तीन कठिन विषयों के लिए प्रति छात्रावास अधिकतम मानदेय 75000/- रूपया प्रति शैक्षणिक सत्र देय होगा । आवेदन पत्र संबंधित ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी के कार्यालय में 2 सितम्बर दोपहर 1 बजे तक जमा करावे जा सकते हैं।
झुंझुनूं 30 अगस्त। रोकथाम योग्य मृत्यु को कम करने के उद्देश्य से झुंझुनूं मे निजी होटल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। एक दिवसीय इस कार्यक्रम मे झुंझुनू और आसपास के क्षेत्रों से 100 से अधिक डॉक्टरों ने भाग लिया। लक्ष्य था, हमारे राज्य राजस्थान में मृत्यु और विकलांगता के कारणों पर नॉलेज शेरिंग। परिचर्चा मे बीमारियों से होनेवाली मौत से लोगों को बचाने के टिप्स साझा किए गए। सटीक निदान, चेतावनी देने वाले संकेतों की शीघ्र पहचान और उचित उपचार कई लोगों की जान बचा सकता है और विकलांगता को कम कर सकता है। डॉ वीरेंद्र सिंह, प्रेसिडेंट राजस्थान अस्पताल (आरएचएल), जयपुर ने कहा कि, “राजस्थान में सर्वाधिक प्रमाण मे क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी), कोरोनरी आर्टरी डिजीज या हार्ट अटैक और किडनी की बीमारियां जान लेवा हैं। अन्य कारणों में कुपोषण, वायु प्रदूषण, तंबाकू का उपयोग और आहार से सम्बन्धित जोखिम शामिल हैं"।
***
“राजस्थान गौरव” से सम्मानित डॉ. मनोज सिंह का किया अभिनन्दन
झुंझुनूं 30 अगस्त 22 झुंझुनूं रविवार शाम को केशव स्कूल में संस्कार भारती झुंझुनू के तत्वावधान में, सिने जगत के मान पार्श्वगायक मुकेश की पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शेखावाटी के ख्यातनाम कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गायन और नृत्यों की प्रस्तुति देकर स्व. मुकेश को श्रद्धांजलि दी I मुख्य अतिथि “राजस्थान गौरव” से सम्मानित टीकेऐन फायर सेफ्टी संस्थान के निदेशक व भारतीय मानवाधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज सिंह थे I अध्यक्षता प्रसिद्ध कपडा व्यवसायी नंदकिशोर जालान ने की I विशिष्ठ अतिथि नगर परिषद् झुंझुनू के पूर्व चेयरमैन पवन पुजारी, डॉ. विद्या पुरोहित, देवेन्द्र सिंह खत्री, सहायक अभियंता प्रेमबिहारी माथुर थे I कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा डॉ. मनोज सिंह को फायर एंड सेफ्टी में उनकी सेवाओं के कारण “राजस्थान गौरव” से सम्मानित किये जाने पर उनके प्रशंसकों में ख़ुशी का माहौल है और इसी कड़ी में उनका नागरिक अभिनन्दन किया गया है I
इस अवसर पर राजस्थानी लोकनृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रो. पूनम शर्मा, सोनिया कुमारी, मनीषा चौधरी और सुनीता बाबल ने निर्यायक की भूमिका निभाई I प्राची खत्री ने शास्त्रीय नृत्य मोहे पनघट पे नंदलाल छेड़ गयो रे....पर नृत्य की प्रस्तुति देकर सब का मन मोह लिया I विकास शर्मा ने मैं पल दो पल का शायर हूँ.........संतोष ने जाने चले जाते हैं कहाँ.......कमल सैनी राजगढ़ ने चल अकेला चल.......प्रो. अभिषेक मीना ने कहीं दूर जब दिन ढल जाये........रिद्धिमा शर्मा ने इक दिन बिक जाएगा माटी के मोल......प्रेमबिहारी माथुर ने चन्दन सा बदन..........लक्ष्मी अग्रवाल ने किसी राह में किसी मोड़ पर.......राजकुमार चोहान ने आज तुम से दूर रहकर.......प्रीति शर्मा ने दुनियां बनाने वाले क्या तेरे मन में समाई.....अनिल चंदेलिया ने जुबां पे दर्द भरी दास्ताँ चली आई......नवरत्न चारण ने चाँद सी महबूबा हो मेरी कब.....नरेन्द्र राठोड ने सजन रे झूठ मत बोलो.........नव्या जैन ने किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार....गीत सुनाकर श्रोताओं की दाद बटोरी I इस अवसर पर ज्योति शर्मा, सोनिया सोनी, आदित्य सिंह भाटी, लालचंद सैनी, डॉ.संजय शर्मा, आचार्य पवन कुमार, प्रेम प्रकाश सैनी, हरसुख खेदड़ सहित सैंकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे I
कार्यक्रम का संचालन अनिल शास्त्री राजगढ़ ने किया I
इंडियन मैडिकल एसोसिएशन झुन्झुनू ब्रांच के तत्वाधान में असामयिक मानव मृत्यु रोकने हेतु कार्यशाला मे 100 से अधिक डॉक्टरों ने भाग लिया ।
झुंझुनूं 30 अगस्त। रोकथाम योग्य मृत्यु को कम करने के उद्देश्य से झुंझुनूं मे निजी होटल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। एक दिवसीय इस कार्यक्रम मे झुंझुनू और आसपास के क्षेत्रों से 100 से अधिक डॉक्टरों ने भाग लिया। लक्ष्य था, हमारे राज्य राजस्थान में मृत्यु और विकलांगता के कारणों पर नॉलेज शेरिंग। परिचर्चा मे बीमारियों से होनेवाली मौत से लोगों को बचाने के टिप्स साझा किए गए। सटीक निदान, चेतावनी देने वाले संकेतों की शीघ्र पहचान और उचित उपचार कई लोगों की जान बचा सकता है और विकलांगता को कम कर सकता है। डॉ वीरेंद्र सिंह, प्रेसिडेंट राजस्थान अस्पताल (आरएचएल), जयपुर ने कहा कि, “राजस्थान में सर्वाधिक प्रमाण मे क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी), कोरोनरी आर्टरी डिजीज या हार्ट अटैक और किडनी की बीमारियां जान लेवा हैं। अन्य कारणों में कुपोषण, वायु प्रदूषण, तंबाकू का उपयोग और आहार से सम्बन्धित जोखिम शामिल हैं"।
डॉ शीतू सिंह, डायरेक्टर लँग सेन्टर, आरएचएल, जयपुर ने विस्तार से यह बताया कि क्यों श्वसन रोगों में निदान और उपचार मे कमी, एक गंभीर समस्या है। उन्होंने कहा की अस्थमा, सीओपीडी और निमोनिया की स्थिति पहचान कर, तदानुसार इलाज के लिए किन मरीजों को भर्ती करें और किन का घर पर बेहतर मेनेजमेन्ट हो सकता इस का निर्णय बहुत सी समस्याएं सुलझा सकता है।
डॉ रविंदर सिंह राव, चेयरमैन हार्ट सेन्टर आरएचएल, जयपुर ने कहा कि अक्सर हृदय रोग और "गैस" के बीच का फ़र्क मरीज पहचान नहीं पाता। उनके अनुसार, गैस के कारण होने वाला यह दर्द अगर असहनीय है और जीवन में कभी नहीं हुआ है तो सबसे अधिक संभावना है इस बात की मानें कि यह दिल का दौरा पड़ने के संकेत हैं। ऐसे मे रोगी को बिना देर किए तुरंत अस्पताल में रिपोर्ट करना चाहिए।
“किडनी की बीमारियों से होने वाली मौतों की रैंकिंग 30 है, जो अब 14 वें स्थान पर है”, यह बताते हुए डॉ अजय सिंह, सीनियर नेफ्रोलॉजिस्ट, आरएचएल, ने कहा कि डायबिटिज, किडनी की बीमारियों का प्रमुख कारण है। पिछले 3 दशकों में किडनी की समस्याएं कई गुना बढ़ गई हैं और मधुमेह एवं बीपी के रोगी इन्हें नियंत्रण मे रखें तो किडनी की क्षति से बच सकते हैं। मधुमेह के रोगी, वे बुजुर्ग जो अनाप शनाप दर्द निवारक दवा लेते हैं वे गलत हैं क्योंकी बिना प्रिस्क्रिप्शन के पेन किलर लेना किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है।
इस कार्यशाला के सफल आयोजन में डॉक्टर बृजेंद्र सिंह (आई. एम. ए. प्रेसिडेंट), डॉक्टर एलसी धाका (आई. एम. ए. सेक्रेटरी), डॉक्टर कुंदन सिंह मील (प्रेसिडेंट, प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनर सोसाइटी), डॉक्टर अनिल महलावत, डॉक्टर आर एल सुमन, डॉक्टर कैलाश राहर, डॉक्टर एमएस मील, डॉक्टर महेंद्र सोमरा का सराहनीय योगदान रहा ।








