राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के जरिये राजस्थान ने रचा विश्व कीर्तिमान
चूरू जिले में आरंभ हुए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल, तारानगर ब्लॉक के गाजुवास में विधायक नरेंद्र बुडानिया और जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने किया राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ, हॉकी स्टिक से गेंद को हिट कर किया मैच का शुभारंभ, कलक्टर-विधायक ने मैदान में खड़े रहकर उठाया हॉकी मैच का लुत्फ
चूरू, 29 अगस्त। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर राज्य भर में आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के अंतर्गत सोमवार को जिले के तारानगर ब्लॉक के गाजूवास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में विधायक नरेंद्र बुडानिया और जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस मौके पर संबोधित करते हुए विधायक नरेंद्र बुडानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्रामीण ओलंपिक खेलों की शुरुआत कर एक कीर्तिमान रच दिया है। राज्य सरकार ने खेलों के विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए अनेक शुरुआत की हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति दी गई है और नौकरियों में भी खिलाड़ियों का आरक्षण सुनिश्चित किया गया है। ग्रामीण ओलंपिक खेल गांव-गांव ढाणी-ढाणी की खेल प्रतिभाओं को मंच देंगे और राजस्थान के खिलाड़ियों के लिए नए अवसर सृजित होंगे। बुडानिया ने कहा कि इन खेलों के आयोजन ने नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर राजस्थान को चर्चित कर दिया है। उन्होंने खिलाडियों को खेलते हुए देख कर अपना बचपन याद किया और कहा कि वह भी विद्यार्थी काल में स्कूल और कॉलेेज की हॉकी टीम के कप्तान रहे हैं। बुडानिया ने कहा कि जिले में खेलों के विकास के लिए खूब काम हो रहा है और जल्दी ही तारानगर स्टेडियम का काम भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि तारानगर क्षेत्र में पिछले साढ़े तीन साल में हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि राज्य में खेलों की संस्कृति विकसित किए जाने की दिशा में ग्रामीण ओलंपिक खेल मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि चूरू जिले में पहले से ही खेलों को लेकर अच्छा वातावरण है और आने वाले समय में खेल जगत में चूरू की स्थिति और भी बेहतर होगी, ऎसा विश्वास किया जा सकता है। जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी स्कूलों में युवा खिलाड़ी इन खेलों से प्रोत्साहित होंगे और उनका हौसला बढ़ेगा।
प्रधान संजय कस्वां ने खेलों के आयोजन के लिए मुख्यमंतर््ी अशोक गहलोत की पहल को सराहा और तारानगर क्षेत्र में विधायक बुडानिया द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस कार्यकाल में बुडानिया के प्रयासों से बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा समेत हर क्षेत्र में बेहतर काम हुआ है। तारानगर नगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका बानो ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ओलंपिक खेल राज्य में खेलों और खिलाड़ियों की दशा बदलने में कारगर साबित होंगे। बीडीओ संत कुमार मीणा ने आयोजकीय जानकारी दी और कहा कि राज्य सरकार की मंशा एवं जिला कलक्टर के निर्देशों के अनुसार बेहतर ढंग से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान जिला कलक्टर एवं विधायक ने हॉकी स्टिक से गेंद को हिट कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और काफी समय तक मैदान के बाहर खड़े रहकर मैच का लुत्फ उठाया। उद्घाटन मैच गाजूवास व गडाणा की बालिका हॉकी टीमों के बीच खेला गया।
इस दौरान एसडीएम प्रभजोत सिंह, विकास अधिकारी संत कुमार मीणा, तहसीलदार सुरेन्द्र मीणा, जिप सदस्य विमला कालवा, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सुरेन्द्र सहारण, मोहर सिंह नाई, रामधन तिवाड़ी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुमन जाखड़, हरि सिंह बेनीवाल, मुंशी खां तेली, मगन लाल, भंवरलाल नायक, महावीर पांड्या, रामचंद्र मड़कड़ा, मैच रैफरी हाकम अली अंजना लबानी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, खिलाड़ी, विद्यार्थी एवं खेल प्रेमी मौजूद थे । कार्यक्रम के दौरान अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ट्रंपेट प्लेयर आमिर बियानी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम का सौंदर्य बढ़ा दिया। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रकाशित साहित्य का आमजन को वितरण किया गया। संचालन विद्याधर जोशी ने किया।
बच्चों को खेलते देख रेहाना रियाज को याद आया बचपन
चूरू ब्लॉक के ढाढ़र में रेहाना रियाज ने किया राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ, कहा-एक जगह फेल होते हैं तो खुलते हैं दस विकल्प, इसलिए हार नहीं मानेंचूरू, 29 अगस्त। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसार जिले में ऎतिहासिक राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज सोमवार को हुआ। जिले की ढाढ़र ग्राम पंचायत में आयोजित समारोह में राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने ध्वजारोहण कर तथा व्हिसल बजा कर इन खेलों का शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को देखकर महिला आयोग अध्यक्ष भावुक हो गईं और उन्हें अपने बचपन के दिन याद आ गए।
रियाज ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि उनके जमाने में बहुत कम लोगों को संसाधन मिलते थे, ज्यादातर बच्चों के पैरों में पहनने के लिए चप्पल तक न होती थी। बच्चों की फीस के लिए लोगों को अपने घर की चीजें गिरवी रखनी पड़़ जाती थी। आज सरकार के प्रयासों से शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में काफी बदलाव आया है और बच्चों को इन समस्याओं से निजात मिली है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में यह पहला अवसर है जब एक साथ 29 लाख खिलाड़ी मैदान में उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में खेलों के विकास और खिलाड़ियों के कल्याण के लिए अद्भुत कदम उठाए हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल हमें हार नहीं मानना सिखाते हैं। जीवन में भी जब हम एक जगह फेल होते हैं तो दस ऑप्शन खुल जाते हैं। हमें कभी निराश नहीं होना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से घूंघट प्रथा से दूर होने का भी आग्रह किया। उन्होेंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे सीएम सबसे कहते हैं कि आप लोग मांगते-मांगते थक जाओगे, मैं देते-देते नहीं थकूंगा।
एडीएम लोकेश गौतम ने कहा कि खेल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं और इससे व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक आरोग्य प्राप्त होता है। एसडीएम सत्यनारायण सुथार, सीबीईओ ओमदत्त सहारण, पीईईओ बेधड़क बड़सरा ने भी विचार व्यक्त करते हुए इस आयोजन को राज्य के खेल इतिहास में मील का पत्थर बताया। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सफी मोहम्मद गांधी ने आयोजकीय रूपरेखा पर चर्चा की और सभी अतिथियों का स्वागत किया। खिलाड़ी आईना कस्वां ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट कर सलामी दी।
इस दौरान क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष चिमना राम कारेल, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा, मानसिंह सामौर, सूबेदार हरिश्चंद्र कस्वां, पूर्व सरपंच बजरंग कस्वा, धीर सिंह, बीसीएमओ डॉ जगदीश भाटी, ताराचंद कस्वा, प्रियंका, पटवारी रामपाल कालेर, हवासिंह सहारण, व्याख्याता राधेश्याम मिश्रा, वीरेंद्र शेखावत, यासीन खां, रफीक, जाबिद, बीरबल कस्वां, गगनप्रीत, वरिष्ठ अध्यापक मुखाराम, उर्मिला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शिक्षक गण एवं खिलाड़ी मौजूद रहे। संचालन राकेश सेवदा ने किया। विद्यार्थियों ने इस दौरान एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
ढूकिया बने पन्ना प्रमुख
मण्डावा: मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के भारु ग्रामीण मण्डल के चन्द्रपुरा गांव में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया के नेतृत्व में पन्ना प्रमुख की मिंटिग आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता बूथ अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ढूकिया ने की। जिसमें प्यारेलाल ढूकिया को पन्ना प्रमुख नियुक्त किया गया। इन्हें पन्ना क्रमांक 13 का प्रमुख बनाया गया। इसी प्रकार रविन्द्र ढूकिया, सतीश कुमार, विजय कुमार, अमित, राहुल, शुभकरण, राजेश कुमार को पन्ना प्रमुख नियुक्त किया गया। इस अवसर पर ढूकिया ने कहा कि पन्ना प्रमुख पार्टी का सबसे छोटा एवं सबसे अहम पद है। भाजपा के सभी पदाधिकारी पन्ना प्रमुख भी बन रहे है। इस मौके पर भाजपा जिला किसान महामंत्री राजेश पूनियां भारु मण्डल के किसान मोर्चा अध्यक्ष शुभकरण बेरवाल, महावीर बेरवाल, हरलाल ढूकिया, हरफूल पूनियां, योगश ढूकिया, रिछपाल ढूकिया, नेकीराम जांगिड़, हीरा सिंह बैरवाल, सुल्तान जाँगिड़, अंकित ढ़ाका, सज्जन कुमार जांगिड़, दिनेश कुमार, कपिल ढूकिया, अमित ढूकिया, दिनेश जांगिड़ आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे।