*अग्रसेन जयंती महोत्सव पर 24 से 26 सितम्बर तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम*
*25 एवं 26 सितंबर को प्रतिदिन होगा अग्र-प्रसाद का आयोजन*
झुंझुनूं न्यूज। अग्रसेन भवन झुंझुनूं में अग्रसेन जयंती महोत्सव-2022 का आयोजन 24 से 26 सितम्बर तक होने जा रहा है को लेकर अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन रविवार प्रातः: 11 बजे किया गया। सभा में समिति अध्यक्ष सम्पत्त चुडैलावाला, सचिव कमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेश केजडीवाल, जयंती महोत्सव के मुख्य संयोजक डॉ.डी.एन.तुलस्यान, सह-संयोजक आशीष तुलस्यान एवं हरीश तुलस्यान द्वारा जयंती महोत्सव को लेकर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
*अग्रसेन जयंती महोत्सव-2022* में 26 सितम्बर को समारोह के मुख्य अतिथि मुंबई प्रवासी श्री रामाकांत टीबड़ा, कार्यक्रम अध्यक्ष दिल्ली प्रवासी इंद्र कुमार मोदी, विशिष्ट अतिथि ताराचंद गुप्ता, पवन गाडिय़ा, सुभाष चंद्र क्यामरिया एवं श्याम सुंदर अग्रवाल नुवां वाला होगें।
*बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए प्रतियोगिता:* 24 सितम्बर शनिवार दोपहर 2 से 5 बजे तक बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं में ज्वेलरी मेकिंग फॉर हल्दी रस्म प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती नीतू अग्रवाल एंव श्रीमती सपना राणासरिया के संयोजन में प्रायोजक केशरदेव तुलस्यान परिवार फर्म मै.घनश्यामदास हनुमान बक्स के सौजन्य से, मेकअप आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती संगीता गुप्ता एंव श्रीमती सरिता सिंघानिया के संयोजन में प्रायोजक श्री संत कुमार केडिया परिवार के सौजन्य से, तंबोला हाउजी कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती सपना राणासरिया एंव श्रीमती संगीता गुप्ता के संयोजन में प्रायोजक श्री रामावतार संजय कुमार नांगलिया के सौजन्य से किया जायेगा।
*हास्य कवि सम्मेलन:* 24 सितंबर शनिवार को रात्रि 7.30 बजे से हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन संयोजक मुकेश गुप्ता एवं विकास तुलस्यान के संयोजन में प्रायोजक डॉक्टर विनोद टीबड़ेवाला चांसलर जेजेटी यूनिवर्सिटी चुडैला के सौजन्य से किया जावेगा जिसमें शेखावाटी के सुप्रसिद्व हास्य कवि हरीश हिन्दुस्तानी एवं अन्य कवि एवं कवियत्री अपनी चिर परिचित हास्य रचनाओं से रुबरु होगें।
*अग्र ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलन:* समिति अध्यक्ष सम्पत्त चुडैलावाला, मंत्री कमल अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष राजेश केजडीवाल ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि जयंती महोत्सव 2022 का शुभारम्भ 24 सितम्बर शनिवार को प्रातः: 10 बजे अग्र ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलन के साथ होगा।
*बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए प्रतियोगिता:* 25 सितंबर रविवार दोपहर 2 से 5 बजे तक बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं में रसोई का स्वाद सास बहू के साथ प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती उषा केडिया एवं श्रीमती नीतू अग्रवाल के संयोजन में श्री सुभाष चन्द्र क्यामसरिया के सौजन्य से, दीया मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती रेखा बिसाउवाला एंव श्रीमती सरिता सिंघानिया के संयोजन में प्रायोजक धीरज कुमार राजेश कुमार बिसाउवाला परिवार के सौजन्य से, गेम्स विद फन प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती निर्मला ढंढारिया श्रीमती सपना अग्रवाल एवं श्रीमती रेखा बिसाउवाला के संयोजन में प्रायोजक श्री गोविन्दराम प्रहलादराय तुलस्यान चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से किया जायेगा।
*प्रश्न मंच:* 25 सितंबर रविवार को रात्रि 7 बजे से समाज के सभी वर्गों के लिए प्रश्न मंच का आयोजन संयोजक विष्णु टीबड़ा एवं योगेश तुलस्यान के संयोजन में श्री श्याम टैक्सटाइल एवं डोनियर शूटिंग के सौजन्य से किया जायेगा जिसका सुन्दर संचालन हरिष तुलस्यान द्वारा किया जावेगा।
*अग्रसेन शोभायात्रा:* 26 सितम्बर सोमवार प्रात: 10 बजे महाराजा अग्रसेन शोभा यात्रा का आयोजन मुख्य संयोजक आशीष तुलस्यान एवं सह-संयोजक कैलाश सिंघानिया, रघुनाथ पोद्दार एवं अजित राणासरिया के संयोजन में प्रायोजक स्वर्गीय श्री सत्यनारायण गाडिय़ा परिवार फर्म जे.एम.क्रिएशन के सौजन्य से किया जावेगा। महाराजा अग्रसेन शोभायात्रा श्री झाबरमल जी कि टीबड़ेवाला हवेली गांधी चौक से शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए अग्रसेन भवन तक पहुंचेगी। शोभायात्रा का आयोजन उंट घोडी, बैण्ड बाजा एवं रथ के साथ होगा जिसमें अग्रवाल समाज के न केवल युवा अपितु बडे-बुजुर्गो के साथ महिलाएं भी शामिल होगीं।
*मुख्य समारोह* 26 सितम्बर सायंकाल 5 बजे मुख्य समारोह का आयोजन संयोजक अनिल केजडीवाल एवं शिवचरण हलवाई के संयोजन में प्रायोजक स्वर्गीय श्री रामगोपाल जी खंडेलिया परिवार फर्म नवल बुक कंपनी के सौजन्य से किया जावेगा।
*सांस्कृतिक कार्यक्रम:* इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संयोजक तन्मय तुलस्यान एवं प्रियांश केजरीवाल के संयोजन में प्रायोजक स्वर्गीय श्री दामोदर प्रसाद जी गुढावाला परिवार के सौजन्य से किया जावेगा।
*मेधावी छात्र अभिनन्दन समारोह:* 26 सितम्बर को समारोह में मेधावी छात्र अभिनन्दन समारोह संयोजक सीए सौरभ रिंगसिया एवं वैभव मोदी के संयोजन में दिल्ली प्रवासी श्री इन्द्र कुमार मोहित कुमार मोदी परिवार के सौजन्य से किया जाएगा जिसमें अग्रवाल समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया जायेगा। मेधावी छात्र अभिनन्दन समारोह में अग्रवाल समाज के कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के वे विद्यार्थी जिनके 85 प्रतिशत या इससे अधिक अंक हो, कॉलेज स्तर पर 75 प्रतिशत से अधिक अंक हो तथा समाज की प्रतिभाएं जो कि सीए, सीएस, डॉक्टर, इंजीनियर एवं एमबीए इत्यादी डिग्री से बने हो को सम्मानित किया जावेगा।
*अग्र-प्रसाद का आयोजन:* जयंती महोत्सव के मुख्य संयोजक डॉ.डी.एन.तुलस्यान एवं सह-संयोजक आशीष तुलस्यान ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि 25 एवं 26 सितंबर को प्रतिदिन रात्रि समारोह के पश्चात एवं 26 सितम्बर सोमवार महाराजा अग्रसेन शोभा यात्रा के पश्चात अग्र-प्रसाद का आयोजन संयोजक राजकुमार तुलस्यान के संयोजन में किया जावेगा।
.png)