कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

कोहिणा के लेखक देवकरण जोशी राजस्थानी अकादमी में सदस्य निर्वाचित

 


कोहिणा के लेखक देवकरण जोशी राजस्थानी अकादमी में सदस्य निर्वाचित

चूरू, 13 सितंबर। जिले के कोहिणा गांव (तारानगर) के निवासी एवं राजस्थानी के चर्चित लेखक देवकरण जोशी को राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर में सदस्य निर्वाचित किया गया है।

सोमवार को अकादमी अध्यक्ष शिवराज छंगाणी की अध्यक्षता में उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवं सदस्यों का सर्वसम्मति से निर्वाचन हुआ। देवकरण  जोशी के अलावा बैठक में डॉ भरत ओला को उपाध्यक्ष, राजेंद्र जोशी को कोषाध्यक्ष तथा बसंती पंवार, सुरेश साल्वी, भंवर लाल सुथार एवं कृष्ण कुमार आशु को सदस्य निर्वाचित किया गया। देवकरण जोशी ने बताया कि वे अकादमी की योजनाओं के मार्फत अधिक से अधिक युवा लेखकों को प्रोत्साहन के लिए प्रयास करेंगे।

उल्लेखनीय है कि कोहिणा में पिता जगदीश प्रसाद एवं माता मोहनी देवी के घर 9 सितंबर 1975 को जन्मे देवकरण जोशी वर्तमान में राजस्व विभाग में भू अभिलेख निरीक्षक पद पर कार्यरत हैं तथा राजस्थानी व हिंदी साहित्य में काफी दखल रखते हैं। 2006 में प्रकाशित इनका राजस्थानी उपन्याय ‘बापड़ी काफी चर्चित रहा था। वर्ष 2008 में बसंतीदेवी धानुका युवा पुरस्कार से पुरस्कृत जोशी ने इसके अलावा साहित्य अकादेमी से पुरस्कृत तमिल भाषा के प्रख्यात उपन्यास का अनुवाद ‘छांणबीण कमीशन के नाम से किया है। इससे पहले संस्कृत की कालजयी रचना स्वप्न वासवदत्ता का राजस्थानी अनुवाद भी काफी सराहा गया। विविध पत्र-पत्रिकाओं के अलावा आकाशवाणी से इनकी रचनाओं का निरंतर प्रसारण होता है। देवकरण जोशी के निर्वाचन पर क्षेत्र के साहित्यकारों, साहित्य प्रेमियों, उनके शुभचिंतकों एवं प्रशंसकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।



समुचित पोषण का संदेश लेकर निकाली रैली

चूरू, 13 सितंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से राष्ट्रीय पोषण अभियान एवं पीएमएमवीवाई योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए मनाए जा रहे पंचम पोषण माह तथा पीएमएमवीवाई सप्ताह अंतर्गत मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पोषण रैली तथा बाईक रैली का आयोजन किया गया।

महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक डॉ नरेंद्र शेखावत ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी शकुन्तला खटावला, चूरू शहर परियोजना की आंगनबाड़ी वर्कर एवं चूरू ग्रामीण की महिला पर्यवेक्षक एवं जिला मुख्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति रहेे।

उपनिदेशक ने बताया कि बुधवार को को जिला मुख्यालय स्तर पर गोदभराई, अन्न प्रासन्न, पोषण युक्त भोजन रेसिपी आदि कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा।

दिशा की बैठक 16 को

चूरू, 13 सितंबर। सांसद राहुल कस्वा की अध्यक्षता में दिशा की वर्ष 2022-23 की द्वितीय त्रैमासिक बैठक का आयोजन 16 सितम्बर 2022 को दोपहर 12 बजे जिला परिषद, चूरू के सभाकक्ष में किया जायेगा। सीईओ हरी राम चौहान ने बताया कि बैठक में संबंधित अधिकारियों को भाग लेने के लिए निर्देशित किया गया है।

बैठक 15 सितंबर को

चूरू, 13 सितंबर। चूरू जिला जन अभियोग समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के परिसर में स्थित जन सेवा केन्द्र में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में 15 सितम्बर (गुरुवार) को  सुबह 10.30 बजे आयोजित की जाएगी।

राज्य कर्मचारियों का जीपीएफ व बीमा रिकार्ड 30 सितम्बर तक ऑनलाईन अपडेट होगा

चूरू, 13 सितंबर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की ओर से जीपीएफ, राज्य बीमा का समस्त रिकॉर्ड स्कैनिंग कर एसआईपीएफ पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। जीपीएफ की प्रथम कटौती से मार्च 2012 तक समस्त कटौतिया डीडीओ द्वारा प्रमाणित पासबुक एवं राज्य बीमा में अब तक जारी बीमानुबंधों को पूर्ण सत्यापन कर एसआईपीएफ पोर्टल पर फ्रीज करने का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला कार्यालयों में 30 सितम्बर 2022 तक कार्य सम्पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला कार्यालय चूरू के उपनिदेशक महीपाल मोटसरा ने बताया कि अभियान में समस्त बीमेदारों /खातेदारों के खातों को अद्यतन किए जाने हेतु सभी राज्य कार्मिक अपनी बीमा रिकार्ड बुक एवं जीपीएफ पासबुक डीडीओ द्वारा प्रमाणित एसआईपीएफ पोर्टल पर ई-बैग में अपलोड कराएं। एसआईपीएफ के नवीन वर्जन में कार्मिक एम्पलाई डैशबोर्ड में अपडेट ई-बैग यूटिलिटी में कार्मिक स्वयं अपनी जीपीएफ एवं राज्यबीमा पासबुक अपलोड करें। मोटसरा ने बताया कि जिन कार्मिकों की पासबुकें वेतन वितरण-आहरण अधिकारियों के पास है, वे आहरण एवं वितरण अधिकारी अपने स्तर पर समस्त कार्मिकों की जीपीएफ/बीमा पासबुकें ई-बैग में अपलोड कराएं ताकि समस्त कार्मिकों के खातों को निर्धारित समयावधि में फ्रीज करने का कार्य पूर्ण किया जा सके एवं भविष्य में आने वाली कठिनाइयों से बचा जा सके।

हिन्दी दिवस बुधवार को

चूरू, 13 सितंबर।  केन्द्र एवं राज्य सरकार के सभी विभागों/अद्र्धसरकारी संस्थाओं द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस मनाया जायेगा ।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर परवेज अहमद हुसैन ने जिले के पूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं /शहीद वीरांगनाओं/आश्रितों से अनुरोध किया है कि इस अवसर पर अपने घर-परिवार एवं आमजन में हिन्दी के प्रति सम्मान एवं दैनिक व्यवहार में हिन्दी प्रयोग के प्रति प्रेरणा एवं उत्साह संचार की दृष्टि से प्रेरित करें एवं विभिन्न स्तर आयोजित विचार गोष्ठी, निबंध लेखन, काव्य गोष्ठी, वाद विवाद प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों में भाग लें।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया हत्याकाण्ड का आरोपी कुलदीप गिरफ्तार


झुंझुनूं 13 सितंबर 22 झुंझुनूं जिला पुलिस  अधीक्षक मृदुल कच्छावा IPS  ने बताया कि राकेश झाझड़िया हत्याकाण्ड को ट्रेस आउट करने के लिए अति पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह RPS व  रोहिताश लाल देवेन्दा RPS वृताधिकारी झुंझुनूं ग्रामीण के सुपरवीजन टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियोग संख्या 204 / 2022 धारा 147, 148, 149, 302 भादसं थाना बगड़ में वांछित आरोपी कुलदीप पुत्र  समुन्द्र मील जाति जाट उम्र 20 निवासी हालसर थाना गुढा जिला झुंझुनूं को दिनांक 12 सितंबर 22 को देर शाम गिरफतार किया गया है।


घटना विवरण:- 10 सितंबर 22 को परिवादी  महेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दी की दिनांक 09 सितंबर .22 को सायं 8 बजे

के करीब मेरे पुत्र पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया निवासी भडौन्दा खुर्द थाना बगड़ की आरोपीगण दिनेश मालसरिया, अरविन्द गब्बर, प्रदीप मांगवा, देशबन्धु, रवि बलौदा, विश्वबन्धु अजीत बाबा, उमेश, सोनू, इमरान, मन्जीत झाझडिया, रमेश कुमार, कुलदीप व एक अन्य द्वारा काटली नदी रोही भडौन्दा खुर्द जाने वाले ग्रेवल रास्ते पर बोलेरो कैम्परो से टक्कर मारकर राकेश को नीचे उतारकर सरिये पाईप व लाठियों से गम्भीर रूप से मारपीट की। जिसको बाद में अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया आदि पर प्रकरण संख्या 204 / 2022 धारा 147, 148, 149, 302 भादस थाना बगड, पर दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

गठित टीम द्वारा की गई कारवाई का विवरण:- प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये टीमों का गठन किया गया। थानाधिकारी बगड  श्रवण कुमार उपनिरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुल्जिमो की तलाश जयपुर, नीमराना, मानेसर, दिल्ली, रेवाड़ी में की गई।  तलाश टीम द्वारा उच्चाधिकारीयों के सुपरविजन में आरोपी कुलदीप पुत्र  समुन्द्र मील जाति जाट उम्र 20 साल निवासी हासलसर थाना गुढा को दस्तायाब किया गया। मुल्जिम से घटना के बारे में तथा अन्य आरोपीयों के बारे में पूछताछ की जा रही हैं। अन्य मुल्जिमानों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

गिरफ्तार आरोपी:- कुलदीप पुत्र  समुन्द्र मील जाति जाट उम्र 20 निवासी हासलसर थाना गुढा जिला झुंझुनूं

गठित टीम का विवरण:

1.  श्रवण कुमार उ.नि. थानाधिकारी बगड

2.  दिनेश कुमार एचसी 81 साईबर सैल झुंझुनूं

3.  चैनाराम कानि 286 थाना बगड़ 4.  रूपेन्द्र कुमार कानि 1044 थाना बगड़

5.  प्रवीण जाखड कानि 374 थाना कोतवाली झुंझुनूं

6.  योगन्द्र कुमार कानि 729 थाना कोतवाली झुंझुनूं


*एबीवीपी ने किया कॉलेज प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए हवन*

झुंझुनूं 13 सितंबर 22 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज श्री राधेश्याम आर मोरारका राजकीय महाविद्यालय में कॉलेज प्रशासन को भगवान सद्बुद्धि दे और कॉलेज प्रशासन विद्यार्थियों की समस्याओं पर ध्यान दें इसलिए महाविद्यालय परिसर में  हवन किया गया

 एबीवीपी के छात्रनेता पंकज सैनी ने बताया कि एबीवीपी के द्वारा छात्रसंघ चुनाव के बाद महाविद्यालय की अव्यवस्थाओं को लेकर करीब 3 बार प्रदर्शन कर महाविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन कॉलेज प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है इसी क्रम में आज एबीवीपी कॉलेज परिसर में हवन कर भगवान से प्रार्थना की है कि भगवान कॉलेज प्रशासन को सद्बुद्धि दें ताकि कॉलेज प्रशासन विद्यार्थियों की समस्याओं पर ध्यान दें

 एबीवीपी की छात्रसंघ महासचिव प्रत्याशी रुचि गोठवाल ने बताया अगर अभी भी कॉलेज प्रशासन विद्यार्थियों एवं एबीवीपी की जायज मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं करता है विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी

 इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री शमशेर सिंह चौहान, पूर्व जिला संयोजक नीरज कुलहरी,ललित सैनी,सुनीता गुर्जर,गगन सैनी, रविंद्र कुमार,जितेंद्र सैनी पीयूष शर्मा, योगेंद्र शेखावत,सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थिति है