कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Sep 7, 2022

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस शुक्रवार को गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की होगी जांच दी जायेगी पोषण, स्तनपान व अन्य योजनाओं की जानकारी

 
चिकित्सा विभाग की 656 टीमों ने किया 16 हजार 896 घरों का सर्वे

डेंगू रोधी अभियान 10 सितम्बर तक
सीकर, 8 सितम्बर। चिकित्सा विभाग की ओर से मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए मुस्तैदी के साथ कार्य किया जा रहा है। अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा आमजन को मौसमी बीमारियों के नियंत्रण और रोकथाम के लिए घर घर जाकर जागरूक किया जा रहा है। अभियान के तहत एंटीलार्वा, सर्वे, सैम्पलिंग और अन्य जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से डेंगू रोधी अभियान को आगामी 10 सितंबर तक बढा गया है। इसके तहत जिले में सर्वे करने वाली टीम घरों से बुखार के रोगियों की ब्लड स्लाइड ले रही है व दवाओं का वितरण किया जा रहा है। चिकित्सा संस्थानों पर लार्वा डेमोस्ट्रेशन किया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा नालियों में क्रूड ऑयल डाला जा रहा है। इसके लिए सभी चिकित्सा संस्थानों पर टीमों का गठन किया गया है। बुधवार को जिले में 656 टीमों ने 16 हजार 896 घरों का सर्वे किया। वहीं 411 रक्त स्लाइड ली गई। अभियान के तहत 1289 स्थानों पर टेलीफोस और 701 जगहों पर एमएलओ डाला गया। 
डिप्टी सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया ने  बताया कि डेंगू के शुरुआती लक्षणों में रोगी को तेज ठंड लगती है, भूख कम लगती है, सिरदर्द, कमरदर्द, चमड़ी पर लाल धब्बे होना और आंखों में तेज दर्द हो सकता है। इसके साथ ही उसे लगातार तेज बुखार रहता है। इसके अलावा जोड़ों में दर्द, बेचौनी, उल्टी, लो ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। इन लक्षणों को पहचानकर व्यक्ति बिना देरी के चिकित्सक से मिले और इसका उपचार करवाए। इस दौरान अधिक से अधिक तरल पेय पदार्थ लेने चाहिए और आराम करना जरूरी है। बुखार होने पर केवल पेरासिटामोल दवा लें और तुरंत चिकित्सक को दिखाएं। डिप्टी सीएमएचओ डॉ महरिया ने बताया कि घरों में अनुपयोगी पानी से भरे पात्र, गमले, कबाड़, परिण्डे, टायरों, कंटेनरों को खाली करें। कूलर का पानी नियमित रूप से बदले। नालियों में टेमीफास और क्रूड ऑयल डाले। पूरी आस्तीन के कपड़े पहने और मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।
(***)
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस शुक्रवार को
गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की होगी जांच 
दी जायेगी पोषण, स्तनपान व अन्य योजनाओं की जानकारी
सीकर, 8 सितम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत चिकित्सा संस्थानों पर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी और विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं. निर्मल चौधरी ने बताया कि महिलाओं एवं बच्चों के पोषण में सुधार करने के लिए भारत सरकार द्वारा सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। 
पोषण माह के दौरान जिले में शुक्रवार दिनांक 9 सितम्बर को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एवं एमसीएचएन दिवस पर चिकित्सा संस्थानों में अधिकाधिक गर्भवती महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर गर्भावस्था के दौरान उचित पोषण की जानकारी दी जाएगी। स्तनपान जागरूकता के साथ हीं चिकित्सा विभाग की अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजीव ढाका ने बताया कि जिले की सभी गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व विशेष जांच सुविधाएं मिल सकें, इस उद्देश्य के तहत जिले में 9 सितम्बर शुक्रवार को सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिले में पोषण माह के दौरान मनाये जाने वाले मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर गर्भवती महिलाओं को उचित खानपान के साथ ही स्तनपान के लिए जागरूक किया जाएगा। अनीमिया की रोकथाम, प्रसवपूर्व देखभाल एवं प्रसवोपरान्त देखभाल के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता गतिविधियों का आयोजन होगा। तथा जिले के चिकित्सा संस्थानों पर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी और हिमोग्लोबिन की मात्रा कम पाए जाने पर उन्हें आवश्यकतानुसार आईवी आयरन सुक्रोज की डोज लगाई जायेगी।
(***)
इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना मे आवेदन प्रारम्भ
सीकर, 8 सितम्बर। नगर परिषद आयुक्त सीकर श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में सभी थड़ी ठेंला वाले(स्ट्रीट वैण्डर), असंघठित क्षेत्र मे कार्य करने वाले युवा (नाई , धोबी , मिस्त्री , मोची , दर्जी, इत्यादी) एवं रोजगार कार्यालय मे पंजिकृत बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता के लिए बैंको द्वारा 50 हजार रूपये का ब्याज रहित ऋण 1 वर्ष की अवधि के लिये दिया जा रहा है। इस योजना मे थड़ी ठेंला (स्ट्रीट वैण्डर) वालो के अलावा अन्य सभी श्रेणी में आयु 18 से 40 वर्ष हैं। आवेदन केवल सीकर शहर का निवासी ही कर सकता है। आवेदन के समय जनआधार कार्ड , लेबर कार्ड, ई-श्रम कार्ड , शपथ पत्र, स्ट्रीट वैण्डर लाईसेन्स बैंक खाता पासबुक आदि आवश्यक दस्तावेज लेकर इस श्रेणी में आने वाले पात्र व्यक्ति अपना फार्म किसी भी नजदीकी ई-मित्र केन्द्र या CSC केन्द्र पर आवेदन कर सकता हैं।
--------------------
(***)
विज्ञान महाविद्यालय में रिक्त सीटों पर प्रवेश एवं फीस जमा करने की तिथि बढ़ाई
सीकर, 8 सितम्बर। राजकीय विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. निरन्जन कुमार बावलीया ने बताया कि  कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2022-23 के लिए बी.एससी. पार्ट प्रथम वर्ष में श्रेणीवार रिक्त सीटों के अन्तर्गत महाविद्यालय में गणित वर्ग में अनुसूचित जनजाति की 48 एवं जीव विज्ञान वर्ग में 17 सीटें रिक्त हैं। इन रिक्त सिटों पर ऑनलाईन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि 07 सितम्बर एवं अंतिम तिथि 13 सितम्बर है तथा आवेदन प्राप्त पत्रों के ऑनलाईन सत्यान की अंतिम तिथि 14 सितम्बर हैं।  साथ ही साथ इन सीटों के लिए प्रतीक्षा सूची के प्रकाशन की तिथि 16 सितम्बर मूल दस्तावेज सत्यापन व ई-मित्र पोस्टिंग की अंतिम तिथि 23 सितम्बर एवं शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 24 सितम्बर है। प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची के प्रकाशन की तिथि 28 सितम्बर  है। उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी उक्तानुसार आवेदन करें। स्नातक द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर (उत्तराद्र्ध) कक्षाओं में ऑनलाईन प्रवेश नवीनीकरण एवं ई-मित्र पर फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि में अभिवृद्धि 19 सितम्बर तक की गई है। अंतः संबंधित विद्यार्थी इस अवधि में फीस जमा करवाकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करें।
-----------------------
(***)
अब तक 36 हजार 462 गौवंश लम्पी स्कीन डिजीज पॉजीटिव पाये गये
सीकर, 8 सितम्बर। संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. सुमित्रा ने बताया कि लम्पी स्कीन डिजीज से लडी  जा रही जा रही जंग में सीकर जिले में मंगलवार को 1462 गौवंश लम्पी स्कीन डिजीज से प्रभावित पाये गये है तथा अब तक 36 हजार 462 लम्पी स्कीन डिजीज पाये गये है,  जिनका उपचार चल रहा है, जिसमें से 11 हजार 427 गौवंश रिकवर हो गये है  तथा लम्पी स्कीन डिजीज से मंगलवार को 113 पशुओं की मृत्यु हो गई है।   
-----------------------
(***)

चिकित्सा विभाग ने कोरोना वायरस की जांच के लिए 840 सैम्पल लिए

सीकर, 8 सितम्बर। कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रित को लेकर चिकित्सा विभाग खासा सर्तक है। विभाग की ओर से सेंपलिंग बढ़ा गई है।  चिकित्सा संस्थाओं में सर्दी, खांसी जुकाम से पीड़ित आने वाले रोगियों की कोरोना वायरस की जांच के लिए सैम्पल लिए जा रहे हैं। बुधवार को 840 सेम्पल लिए गए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से की गई 753  सैम्पलो की जांच में 9 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 60 है। पूर्व संक्रमित 9 स्वस्थ हुए है। सीकर सिटी 1 , दांता ब्लॉक में 6 और कूदन ब्लाक में 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 4 लाख 36 हजार 83 सैम्पल लिए गए। इनमें से 38 हजार 866 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। 38 हजार 437 स्वस्थ हुए है। चिकित्सा विभाग ने आमजन से कोविड एप्रोप्रिएट व्यवहार का पालन करने और वैक्सीन लगवाने की अपील की है।
(***)
आवास एवं प्रशासन की सुविधा के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
सीकर, 8 सितम्बर। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट डॉ. अमित यादव ने आदेश जारी कर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के  08 सितम्बर  (गुरूवार) को हेलीकॉप्टर द्वारा खाटूश्यामजी के प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम  में  क्रु मेम्बर के साथ आवास एवं प्रशासन की सुविधा के लिए   लोकेन्द्र सिंह तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट श्रीमाधोपुर को नियुक्त किया गया है।
(***)
राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के संबंध में वीसी आयोजित
सीकर 8 सितम्बर। मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने 12 सितम्बर से ब्लॉक स्तर पर आयोजित होंने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के संबंध में विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से बैठक ली । इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर बहुत शानदार आयोजन किया गया जिसकी राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हुई। ब्लॉक स्तर पर मुझे बड़ी उम्मीद एवं आत्मविश्वास है कि बेहतरीन ढंग से  आयोजन करवाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर पोर्टल के माध्यम से टीमों का गठन करें। उन्होंने सभी उपखण्ड़ अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों अपने-अपने ब्लॉक स्तर पर समुचित व्यवस्था करने के लिए बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीपीटी के माध्यम से खेलो की व्यवस्था एवं प्रबंध करने के अनुरूप तैयारियां करके 10 सितम्बर तक जिला कलेक्टर को संपूर्ण तैयारियों का ब्यौरा देंगे।  खेलों के उद्घाटन की तैयारियां के लिए प्रतियोगिता स्थल चयन करने के विकास अधिकारी एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 8 सितम्बर से खेलों का ग्राम पंचायत स्तर पर अभ्यास शुरू करवाये। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन होंने वाले खेलो का अच्छे से विडियोग्राफी, फोटोग्राफी करने के निर्देश दिए जिससे जर्नी ऑफ खेलो राजस्थान के नाम से थीम बनाई जाएगी। 
विडियों कान्फ्रेंस बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी, उपखण्ड़ अधिकारी गरिमा लाटा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र पिलानियां, जिला शिक्षा अधिकारी लालचन्द नहलिया, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश कुमार लाटा, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार, विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
------
कृषक संवाद कार्यक्रम आयोजित
सीकर, 8 सितम्बर। सीकर जिले में कृषक संवाद कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किसान आयोग अध्यक्ष महादेव सिंह खण्डेला की अध्यक्षा में किया गया कार्यक्रम में किसान आयोग के गणमान्य सदस्य व जिले के प्रगतिशील कृषक व पशुपालक, मत्स्य पालक, कुक्कुटू पालक, कृषि श्रमिक, मण्डी श्रमिक, किसान संगठन, व अन्य स्टेक होल्डरस, राजस्थान किसान आयोग के सदस्यों ने भाग लिया।
इस दौरान डाॅ0 राजेश मान सदस्य पूर्व निदेशक पशुपालन डेयरी विशेषज्ञ, सुरेन्द्र कुमार जैन सदस्य पूर्व निदेशक राजस्थान राज्य बीज प्रमाणीकरण निर्यात विशेषज्ञ, डाॅ. सुखदेव सिंह बुरड़क सदस्य पूर्व निदेशक अनुसंधान कृषि अर्थशात्री, ओ. पी. खेदड़ सदस्य, पूर्व डीन कृषि महाविद्यालय नोगांव जैव कृषि विशेषज्ञ, डाॅ. बीरबल मील सदस्य प्रमुख वैज्ञानिक काजरी फसलोत्तर प्रबंध विशेषज्ञ, कार्यक्रम में नवाचारी कृषकों द्वारा किसान आयोग के सामने विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किये गए। प्रस्ताव में सीकर जिले में कृषि विश्वविद्यालय खुलने से शेखावाटी के कृषक सीधे तरीके से लाभान्वित होंगें। फसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए तारबंदी अनुदान योजना पर अनुदान 50 प्रतिशत से बढाकर 75 प्रतिशत किया जावें। जैविक खेती को बढावा देने के लिए राज्य में जैविक खेती प्रोत्साहन के लिए राजस्थान जैविक कमोडिटी बोर्ड का अलग से गठन किया जावें तथा सीकर जिले में इसका अलग से कार्यालय खोला जावे। कृषि में विभिन्न गतिविधियों यथा- फव्वारा सिंचाई संयंत्र, सिंचाई पाइप लाइन, उन्नत कृषि यंत्र इत्यादि पर देय अनुदान कम से कम 75 प्रतिशत किया जावें। जैविक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए कृषकों को रूपये 5000 प्रति हैक्टेयर की दर से प्रोत्साहन राशि दी जावें। कृषि में प्रयुक्त होने वाले कृषि आदान (बीज, खाद, दवाई), मशीनरी, यंत्र इत्यादि को जीएसटी से मुक्त किय जावें। कृषि कार्य के लिए बिजली मुफ्त में दी जावें। विभिन्न कार्यक्रमों के लिए भौतिक लक्ष्य बढाये जावें, फार्म पौण्ड, तारबंदी इत्यादि की ईकाई लागत बढाई जावें। साथ ही मनरेगा में कृषि कार्यो को जोडा जावें। कृषि कार्यों के लिए प्रयुक्त होने वाले डीजल पर कृषकों को 50 प्रतिशत सब्सीडी दी जावें। कृषकों को कृषि करने के लिए रबी व खरीफ सीजन में एक मुश्त कृषि आदान अनुदान के लिए रूपये 5000 प्रति हैक्टेयर की दर से सहायता राशि दिलवाई जावें। कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का समुचित लाभ दिलवाने के लिए राज्य सरकार को स्वयं की अपनी बीमा कंपनी बनाकर किसानों को राहत दी जावें।राज्य की प्रत्येक विज्ञान संकाय के सीनियर सैकंडरी स्कूलों में कृषि संकाय भी खोला जावें। फतेहपुर कृषि काॅलेज को स्नोत्कोत्तर स्तर तक किया जावें। सीकर कृषि खंड मुख्यालय पर कृषि आदानों की गुणवत्ता विश्लेषण के लिए बीज, उर्वरक व कीटनाशी आदानों विश्लेषण प्रयोगशालाऎं खोली जावें। प्रत्येक कृषक को ब्याज रहित ऋण 2.00 लाख रूपये का दिलवाया जावें। सीकर जिले में जैविक खेती का एक्सीलैंस सेंटर खोला जावें।प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक फारमर्स ट्रेनिंग सेंटर खोला जावें। जिन कृषकों के पास भूमि नहीं है एवं वे उन्नत पशुपालन करते है उनकों पशुपालन क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान की जावें। वर्षा जल संरक्षण को बढावा देने  के लिए फार्म पौंड निर्माण के लक्ष्य बढाये जावें, साथ ही अनुदान प्रतिशत को भी 60 प्रतिशत से बढाकर कम से कम 75 प्रतिशत किया जावें। प्रत्येक ग्राम पंचायत पर कृषि पर्यवेक्षक का पद सृजित किया जावे। प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर कृषि अधिकारी का पद सृजित किया जावे। सौर ऊर्जा द्वारा संचालित नलकूप के लक्ष्य तथा अनुदान राशि में वृद्वि की जावे। राज्य किसान आयोग को राज्य संवैधानिक दर्जा दिया जावे। सरंक्षित खेती ग्रीन हाउस,शेडनेट हाउस जल सरक्षंण के लिए व्यक्तिगत एवं सामुदायिक जल स्रोत, जल बचत के लिए ड्रीप,मिनि स्पि्रंकलर आदि के भौतिक एवं वित्तिय लक्ष्य, अनुदान प्रतिशत आदि को बढावा दिया जावे व फसलोत्तर प्रबन्ध तकनीकी, भण्डारण को बढावा देने के लिए योजना तैयार की जावे। पशुपालन के कार्य में आने वाले उपकरणो पर अनुदान दिया जावे। पशुपालन के लिए उचित विपणन की व्यवस्था की जावे। फसलों की एम.एस.पी. दर महंगाई दर के अनुरूप बढाई जावे। कार्यक्रम में हरदेवसिंह बाजिया उप निदेशक कृषि विस्तार सहित किसान बड़ी संख्या में उपस्थि रहें।
(***)
ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
सीकर, 8 सितम्बर। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. अमित यादव ने आदेश जारी कर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का 08 सितम्बर 2022 गुरूवार को हेलीकॉप्टर द्वारा खाटूश्यामजी मन्दिर का प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। आदेशानुसार अनिल कुमार महला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना, अर्चना चौधरी, उपखण्ड मजिस्ट्रेट दांतारामगढ़ प्रोटॉकाल अधिकारी के रूप में उपराष्ट्रपति के हैलीपेड पर उतरने के पश्चात उनकी रवानगी तक उनके साथ रहेंगे, निहारिका शर्मा प्रशिक्षु आर.ए.एस. सीकर प्रोटोकाल अधिकारी के रूप में उपराष्ट्रपति की पत्नी के हैलीपेड पर उतरने के पश्चात उनकी रवानगी तक उनके साथ रहेंगे, राजपाल यादव सचिव यूआईटी सीकर उपराष्ट्रपति के साथ एस्कोर्ट के लिए, दिलीप सिंह उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्रीमाधोपुर खाटू हैलीपेड स्थल का संपूर्ण क्षेत्र, सुशील कुमार सैनी, उपपंजियक सीकर खाटू हैलीपेड के बाहर व आसपास का संपूर्ण क्षेत्र, गरिमा लाटा उपखण्ड मजिस्ट्रेट सीकर, राकेश कुमार लाटा सहायक निदेशक, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वयक विभाग सीकर खाटूश्यामजी मंदिर परिसर का संपूर्ण क्षेत्र, सुमन देवी तहसीलदार रींगस खाटू हैलीपेड से खाटूश्यामजी मंदिर के सड़क मार्ग का संपूर्ण क्षेत्र, बृजेश कुमार उपखण्ड मजिस्ट्रेट खण्डेला खाटूश्यामजी मंदिर परिसर के आसपास का संपूर्ण क्षेत्र, डॉ. कुलराज मीणा उपखण्ड मजिस्ट्रेट लक्ष्मणगढ़, नारायण राम दैया तहसीलदार नेछवा सालासर के समीप नेछवा उपखण्ड का क्षेत्र, ओम प्रकाश राहड़ सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सीकर रिजर्व मजिस्ट्रेट नियुक्त मजस्टि्रेट पुलिस प्रशासन से समन्वय बनाएं रखते हुए अपने-अपने नियुक्ति क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के निमित समस्त समुचित प्रबन्ध होना सुनिश्चित करेंगें। प्रत्येक घटनाक्रम से जिला मजिस्ट्रेट को निरन्तर सूचित रखेंगे। छोटी से छोटी घटना को गम्भीरता से लिया जाकर इस पर त्वरित कार्यवाही विधि अनुसार करेंगे। पुलिस अधीक्षक, सीकर उक्त यात्रा के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस प्रबन्ध कर अवगत करायेंगें। संपूर्ण व्यवस्था के समग्र प्रभारी रतन कुमार अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, सीकर होंगें।
(***)
विश्व साक्षरता दिवस पर पाठ्य सामग्री वितरित की
साक्षरता से ही देश का विकास -नायक
सीकर 8 सितम्बर । आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के तहत अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर कच्ची बस्तियों में निवास करने वाले असाक्षर बालक-बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों को नायक विकास सेवा समिति द्वारा पाठ्य सामग्री वितरित की गई।समिति के अध्यक्ष विनोद नायक ने बताया कि शिक्षा से महिलाओं में सशक्तिकरण बढ़ेगा, महिलाएं साक्षर होगी तो देश प्रगतिशील होगा। नायक ने बच्चों के अभिभावकों को सरकार कि जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया एवं अधिक से अधिक बच्चों को सरकारी स्कूलों में एडमिशन के लिए संकल्पित कर साक्षरता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान विक्रम नायक, विजय, शौर्य, नितिन सहित समिति केे सदस्य मौजूद थे।
*जिला कलेक्टर डॉ यादव आये लक्ष्मणगढ़*
*कार्यालयों का निरीक्षण कर लंपी बीमारी को लेकर आवश्यक निर्देश दिए*

*लक्ष्मणगढ़.* जिला कलेक्टर डॉ  अमित यादव एक दिवसीय संक्षिप्त दौरे के दौरान लक्ष्मणगढ़ आये। इस दौरान जिला कलक्टर ने उपखंड कार्यालय, नगरपालिका, तहसील कार्यालय व पशुपालन विभाग से संबंधित विभिन्न कार्यो की समीक्षा कर अधिकारियों से फीडबैक लिया। मीटिंग में डॉ यादव ने उपखंड अधिकारी डॉ कुलराज मीणा, तहसीलदार भीमसेन सैनी, पुलिस उपाधीक्षक श्रवण सिंह झोरड़, पालिका ईओ डॉ अशोक चौधरी व पशुपालन विभाग के नोडल अधिकारी डॉ मोहन भोगे से वन-टू-वन संवाद कर विभिन्न दिशा निर्देश दिए। इसके बाद जिला कलेक्टर डॉ यादव ने पशु चिकित्सालय व आइसोलेशन सेंटर का भी निरीक्षण कर लंपी बीमारी से ग्रसित गौवंश की व्यवस्था व दिए जाने वाले इलाज को लेकर भी निरीक्षण किया तथा प्रशासन की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही व्यवस्था को संतोषजनक बताया। इससे पहले नवनियुक्त जिला कलेक्टर डॉ यादव का पहली बार उपखंड कार्यालय में पधारने पर एसडीएम डॉ कुलराज मीणा, तहसीलदार भीमसेन सैनी व पुलिस उपाधीक्षक श्रवण सिंह झोरड़ ने  स्वागत किया।





-------