सनातन शिक्षा के साथ-साथ खेल को बढ़ावा देना जरूरी है, जिससे छात्र का शारीरिक व मानसिक विकास हो सके : राज्यपाल मिश्र
वातावरण को शुद्ध रखे, प्रदूषण मुक्त रखे : जिला कलेक्टर
झुंझुनूं,07 सितंबर। जिले में बुधवार को इंटरनेशनल डे ऑफ़ क्लीन एयर फोर ब्ल्यू स्काईज के अंतर्गत जिला प्रशासन , वन विभाग, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल, जिला पर्यावरण समिति झुंझुनूं द्वारा बीड़ क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण किया गया। इस मौके जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने कहा कि वातावरण शुद्ध रखें और प्रदूषण मुक्त रखें। इस थीम की सार्थकता के साथ हमें सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम में भागीदारी निभानी है। कुड़ी ने कहा कि हमें पर्यावरण के प्रति सदैव सजगता बरतने की शपथ लेनी होगी।
इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक मुदुल कच्छावा, झुंझुनूं पंचायत समिति प्रधान पुष्पा चाहर, उप वन संरक्षक आर.के. हुड्डा, एसडीएम शैलेश खेरवा, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल, पीआरओ हिमांशु सिंह, सीओ गाईड सुभिता गिल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान स्काउट्स गाइड एवं एनसीसी के कैडेट्स ने समारोह में करीब 1000 पौधों के वृक्षारोपण में सहयोग किया।
उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ कल आएंगे अपने गांव
सभी तैयारियां पूर्ण, सुबह 9 बजे पहुचेंगे किठाना
झुंझुनूं, 7 सितम्बर। माननीय उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ 8 को अपने मूल गांव किठाना आएंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि वे 8 सितम्बर को हेलीकॉप्टर से सुबह 9 बजे किठाना पहुचेंगे। इसके बाद वे बालाजी मंदिर जोड़िया जाएंगे, यहाँ दर्शन करने के बाद वे अपने निजी निवास पर जाएंगे। धनकड़ इसके बाद ठाकुर जी के मंदिर जाएंगे। यात्रा के दौरान वे किठाना के रा. उ.मा. वि. व अन्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वे 11.30 बजे से किठाना से सालासर के लिए रवाना होंगे।
शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला आए चिराना
डॉ. राजकुमार शर्मा के साथ एक दर्जन विकास कार्यों का लोकार्पण व भामाशाह सम्मान समारोह में की शिरकत
झुंझुनूं, 7 सितम्बर। प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला बुधवार को जिले के दौरे पर रहे और लोहार्गल व चिराना में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। शिक्षा मंत्री ने तीर्थराज लोहार्गल के गोमुख पर पूजा अर्चना के बाद ग्राम पंचायत चिराणा में करीब एक दर्जन विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया।
शिक्षा मंत्री द्वारा राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय के सभागार में पंडित राम प्रताप शर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। उसके बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित लोकार्पण व भामाशाह सम्मान समारोह के तहत भोजन कक्ष, कक्षा कक्ष, बरामदा, प्रयोगशाला कक्ष आदि सहित अनेक नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम सलाहकार व नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने की व मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. शिव गौतम भी मंचस्थ रहे। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री द्वारा दो कमरे, एक होल व इसी सत्र से गणित संकाय खोलने की घोषणा की गई। वहीं नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा द्वारा मंच निर्माण हेतु विधायकों कोष से 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा विकास कार्यों पर चर्चा कर आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान भामाशाह डॉ. शिव गौतम व उनकी धर्मपत्नी राजश्री गौतम ,संतोष चिरानिया, शिव प्रसाद गुप्ता, कमल अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल ,राकेश अग्रवाल व कमली देवी कुमावत का माला , साफा तथा साल द्वारा स्वागत किया गया। वहीं ब्लॉक स्तर व जिला स्तर पर सम्मानित शिक्षकों का भी इस दौरान सम्मान किया गया।

