कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Sep 7, 2022

सनातन शिक्षा के साथ-साथ खेल को बढ़ावा देना जरूरी है, जिससे छात्र का शारीरिक व मानसिक विकास हो सके : राज्यपाल मिश्र

 सनातन शिक्षा के साथ-साथ खेल को बढ़ावा देना जरूरी है, जिससे छात्र का शारीरिक व मानसिक विकास हो सके : राज्यपाल मिश्र


झुंझुनूं, 7 सितम्बर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर जिले के मंडावा कस्बे में आए। यहां पर उन्होंने श्री सनातन धर्म पंचायत सीनियर सैकेंडरी स्कूल के शताब्दी समारोह में शिरकत की। इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि सनातन शिक्षा के साथ-साथ खेल को बढ़ावा देना जरूरी है, जिससे छात्रों का शारीरिक व मानसिक विकास हो सके। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के आत्मविश्वास को जागृत करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना ही सही शिक्षा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि तुम जैसा सोचोगे, वैसा ही बन जाओगे। उन्होंने शिक्षकों की ओर इशारा करते हुए कहा कि शिक्षकों के द्वारा दी गई शिक्षा उत्कृष्ट हो, जिससे बच्चे का सर्वांगीण विकास हो सके।   राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि अंधकार से प्रकाश की ओर, असत्य से सत्य की ओर, मृत्यु से अमरत्व की ओर ले जाने वाले पथ पर पहुंचने की प्रार्थना भारतीय सनातन धर्म में आरंभ से ही हो रही है। उन्होंने कहा कि "असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर्मा अमृतं गमय" यह प्रार्थना सनातन धर्म से जुड़े संस्कारों का मूल है। ऐसे सनातन धर्म के मूल्यों पर स्थापित इस विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करना अपने आप में गौरव की बात है। उन्होंने कहा शिक्षा ही है जो व्यक्ति को निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य करती है, इसलिए जरूरी है कि शिक्षण संस्थाएं इस तरह के शिक्षा प्रसार में रुचि लें, जिससे विद्यार्थियों को संस्कार के साथ-साथ नवाचारों के लिए भी प्रेरणा प्राप्त हो। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि दुखी, रोने और शर्म करने का कारण निरक्षरता उतना नहीं है जितना अज्ञानता है। बकौल राज्यपाल कलराज मिश्र शिक्षा का ध्येय यही होना चाहिए कि वह अज्ञानता का हर दर्द समाप्त करे। जो शिक्षा अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाए उसी की सार्थकता है। शिक्षा से बहुत बड़े स्तर पर समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है। इस दौरान राज्यपाल मिश्रा का ट्रस्टी आत्माराम सौंथलिया के नेतृत्व में शॉल ओढ़ाकर दुपट्टा पहनाकर व साफा पहनाकर सम्मान किया । कार्यक्रम से पूर्व राष्ट्रगान व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इसके बाद समाज व आमजन को शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अग्रणी रहे आत्माराम सौंथलिया का साफा पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर मिश्रा ने सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल मिश्रा ने शताब्दी पुस्तिका का विमोचन किया तथा अनावरण पट्टिका का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र करण शर्मा द्वारा मिश्रा की पेंटिंग व विद्यालय की चित्रकारी करने पर सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान अरुण चूड़ीवाला, ठाकुर रणधीर विक्रम सिंह, सांसद नरेंद्र खीचड़, जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, एसपी मृदुल कच्छावा,  पवन कुमार देवड़ा, अतुल चूड़ी वाल, गिरधारी खेमानी, पवन गोयनका , संजय खेमानी, मनीष गोयनका, व्यवस्थापक अशोक दुग्गड, ओमप्रकाश हरलालका, किरण  सौंथलिया, मनीष गोयनका , कमल देवड़ा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


वातावरण को शुद्ध रखे, प्रदूषण मुक्त रखे : जिला कलेक्टर

झुंझुनूं,07 सितंबर। जिले में बुधवार को इंटरनेशनल डे ऑफ़ क्लीन एयर फोर ब्ल्यू स्काईज के अंतर्गत जिला प्रशासन , वन विभाग,  राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल, जिला पर्यावरण समिति झुंझुनूं द्वारा बीड़ क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण किया गया। इस मौके जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने कहा कि वातावरण शुद्ध रखें और प्रदूषण मुक्त रखें। इस थीम की सार्थकता के साथ हमें सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम में भागीदारी निभानी है। कुड़ी ने कहा कि हमें पर्यावरण के प्रति सदैव सजगता बरतने की शपथ लेनी होगी।

इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक मुदुल कच्छावा, झुंझुनूं पंचायत समिति प्रधान पुष्पा चाहर, उप वन संरक्षक आर.के. हुड्डा, एसडीएम शैलेश खेरवा,  राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल, पीआरओ हिमांशु सिंह, सीओ गाईड सुभिता गिल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान स्काउट्स गाइड एवं एनसीसी के कैडेट्स ने समारोह में करीब 1000 पौधों के वृक्षारोपण में सहयोग किया।

उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ कल आएंगे अपने गांव

सभी तैयारियां पूर्ण, सुबह 9 बजे पहुचेंगे किठाना

झुंझुनूं, 7 सितम्बर। माननीय उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ 8 को अपने मूल गांव किठाना आएंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि वे 8 सितम्बर को हेलीकॉप्टर से सुबह 9 बजे किठाना पहुचेंगे। इसके बाद वे बालाजी मंदिर जोड़िया जाएंगे, यहाँ दर्शन करने के बाद वे अपने निजी निवास पर जाएंगे। धनकड़ इसके बाद ठाकुर जी के मंदिर जाएंगे। यात्रा के दौरान वे किठाना के रा. उ.मा. वि. व अन्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वे 11.30 बजे से किठाना से सालासर के लिए रवाना होंगे।

शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला आए चिराना

डॉ. राजकुमार शर्मा के साथ एक दर्जन विकास कार्यों का लोकार्पण व भामाशाह सम्मान समारोह में की शिरकत

झुंझुनूं, 7 सितम्बर। प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला बुधवार को जिले के दौरे पर रहे और लोहार्गल व चिराना में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। शिक्षा मंत्री ने तीर्थराज लोहार्गल के गोमुख पर पूजा अर्चना के बाद ग्राम पंचायत चिराणा में करीब एक दर्जन विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। 

शिक्षा मंत्री द्वारा राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय के सभागार में पंडित राम प्रताप शर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। उसके बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित लोकार्पण व भामाशाह सम्मान समारोह के तहत भोजन कक्ष, कक्षा कक्ष, बरामदा, प्रयोगशाला कक्ष आदि सहित अनेक नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम सलाहकार व नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने की व मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. शिव गौतम भी मंचस्थ रहे। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री द्वारा दो कमरे, एक होल व इसी सत्र से गणित संकाय खोलने की घोषणा की गई। वहीं नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा द्वारा मंच निर्माण हेतु विधायकों कोष से 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा विकास कार्यों पर चर्चा कर आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान भामाशाह डॉ. शिव गौतम व उनकी धर्मपत्नी राजश्री गौतम ,संतोष चिरानिया, शिव प्रसाद गुप्ता, कमल अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल ,राकेश अग्रवाल व कमली देवी कुमावत का माला , साफा तथा साल द्वारा स्वागत किया गया। वहीं ब्लॉक स्तर व जिला स्तर पर सम्मानित शिक्षकों का भी इस दौरान सम्मान किया गया।