कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

सक्रियता और संवेदनशीलता से करें काम, आमजन को मिले योजनाओं का लाभः डॉ. यादव

 



सक्रियता और संवेदनशीलता से करें काम,  आमजन को मिले योजनाओं का लाभः डॉ. यादव
सीकर, 11 सितम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने रविवार को अपने चैम्बर में फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणा क्रियान्वयन सहित विभिन्न बिंदुओं को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की। 
बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने कहा कि  अधिकारी पूरी सजगता और संवेदनशीलता के साथ योजनाओं की इस तरह से मॉनीटरिंग करें कि पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने से वंचित नहीं रहें। 
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का आमजन को अधिक से अधिक लाभ मिले, यह हमारी कोशिश होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समुचित मॉनीटरिंग करें और देखें कि सरकार की मंशा के अनुसार समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचे। बजट घोषणा के क्रियान्वयन को गंभीरता से लें और यह सुनिश्चित करें कि अपने स्तर पर कोई कार्य पेंडिंग नहीं रहे।
जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने उच्च शिक्षा विभाग से बालिकाओं को स्कूटी वितरण की जानकारी मुख्यमंत्री नवाचार निधि योजना के बारे में प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करते हुए कृषि विभाग को एफपीओ किसानों के नाबार्ड से ऋण स्वीकृत कराना सुनिश्चित करने एवं किसानों को तारबंदी योजना की जानकारी देने के लिए विभाग की ओर से फोल्डर पंपलेट का वितरण किए जाने व उद्यान विभाग की योजनाओं, अल्पसंख्यक विभाग, खेल विभाग को प्रगति रिपोर्ट को पोर्टल पर अपडेशन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने रसद विभाग की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना की समिक्षा करते हुए निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री अन्त्योदय योजना में प्रति सदस्य को 35 किलो गेंहूँ का वितरण सुनिश्चित करते हुए पलायन करने वाले सरकारी कार्मिको का आधार सिडिंग करवाने के निर्देश दिए।   
 इस दौरान सीपीओ अरविन्द,  उपवन संरक्षक नरेन्द्र कृष्णियां, सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह, रोजगार अधिकारी राकेश खर्रा, पीईईओ रामचन्द्र पिलानिंयां, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश मिश्रा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
------------

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं सोमवार से
खोटिया में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे शुभारम्भ
सीकर, 11 सितम्बर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के ब्लॉक स्तरीय मुकाबले 12 सितम्बर (सोमवार) से प्राराम्भ होंगे। इससे संबंधित सभी तैयारियों को अंतिम रूप  दे दिया गया है। खोटिया में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुभारम्भ करेंगे ।
  जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों के लिए कुल 1625 टीमें बनाई गई हैं। इनमें कबड्डी की सबसे अधिक 544, टेनिस बॉल क्रिकेट 368, खो-खो की 221, वॉलीबॉल की 361, शूटिंग वॉलीबॉल एव हॉकी की 56 टीमें भाग लेंगी। 
जिला कलेक्टर ने बताया कि सभी ब्लॉक क्षेत्रों में खेल स्पर्धाओं का शेड्यूल निर्धारित कर दिया गया है। मैदानों का चिन्हीकरण एवं समतलीकरण, रैफरियों की नियुक्ति, खेल सामग्री का चयन सहित सभी तैयारियां कर ली गई है। 
उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक में राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा ब्लॉक स्तरीय खेलों के उद्घाटन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। 
ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के पूर्वभ्यास के मद्देनजर रविवार को खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला। ब्लॉक स्तर जीत हासिल करने के लक्ष्य के साथ स्कूली विद्यार्थियों ने जमकर अभ्यास किया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र पिलानियां ने बताया कि ग्राम पंचायत खोटिया में कुल 5 टीमों से 53 खिलाड़ी ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे है। 
--------------
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को खोटिया आएंगे
ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल स्पद्र्धाओं का अवलोकन एवं विभिन्न विकास कार्यो का करेंगे शिलान्यास एवं लोकार्पण 

सीकर 11 सितम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 12 सितम्बर (सोमवार) को जिले के फतेहपुर क्षेत्र के खोटिया ग्राम में आएंगे। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 12 सितम्बर (सोमवार) को दोपहर एक बजे राजगढ़ (चुरू) से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1.30 बजे ग्राम खोटिया पहुंचेंगे तथा ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल स्पद्र्धाओं का अवलोकन एवं विभिन्न विकास कायोर्ं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोपहर 3 बजे खोटिया से हेलिकॉप्टर द्वारा चौमू (जयपुर) के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
------------------

पंचायत समिति पीपराली में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता आज से
सीकर, 11 सितम्बर। गोकुलपुरा की राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी उ.मा.विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को प्रातः 8.30 बजे से किया जाएगा। प्रतियोगिता में कुल 6 खेलों में 26 ब्लॉकों की महिला एवं पुरूष टीमें भाग लेंगी। उद्घाटन में सरपंच हरप्यारी देवी, समाजसेवी  हरफूल, औमजी खीचड़, उपखण्ड मजिस्ट्रेट गरिमा लाटा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बलदेवसिंह बगड़िया, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कैलाश स्वामी, कामरान एवं रणजीत सिंह बगड़िया के सानिध्य में किया जाएगा। प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। प्रतियोगिता संयोजक प्राचार्य बनवारीलाल गढ़वाल ने बताया कि कुल 6 खेल प्रतियोगिताएं 4 दिन तक लगातार होगी। 
-------------
*रोगी सुरक्षा सप्ताह 12 से 17 सितम्बर तक*

चूरू, 11 सितम्बर। जिले में 12 सितम्बर 2022 से रोगी सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा। 
सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि 12 सितम्बर से शुरू हुआ सुरक्षा सप्ताह 17 सितम्बर तक मनाया जायेगा। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि सप्ताह के दौरान मेडिकेशन सैफ्टी थीम पर जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी व हैल्थ वेलनेंस सेंटर पर मरीजों व स्टाफ की सुरक्षा की महत्वता पर विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित होगी। सप्ताह के दौरान समस्त चिकित्सा संस्थानों पर स्टाफ को मरीजों की सुरक्षा संबंधी शपथ भी दिलाई जायेगी। मरीज की सुरक्षा से जुड़े हाई अलर्ट डग्स एवं अन्य मुद्दों स्टाफ में जागरूकता विकसित की जायेगी। मेडिकेशन ऐप व मेडिकेशन सेफ्टी के पांच मोमेन्ट्स के बारे में मरीजों को जाग्रत किया जायेगा। मेडिकेशन सुरक्षा पर पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी। सप्ताह के समापन पर राष्टीय स्तर से वेबीनार का भी आयोजन किया जायेगा।
सोमवार को राजगढ़ आएंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
चूरू, 11 सितंबर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार 12 सितंबर को जिले के राजगढ़ में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ एवं विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि मुख्यमंत्री सोमवार सवेरे 10 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर सवेरे 11 बजे राजगढ़ पहुंचेंगे। वे यहां ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ एवं विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे 1 बजे खोटिया, फतेहपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। रविवार को जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, एडीएम लोकेश गौतम सहित अधिकारियों ने राजगढ़ में कार्यक्रम स्थल सीनियर सैकंडरी खेल मैदान एवं हेलीपैड स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सादुलपुर विधायक एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष डॉ कृष्णा पूनिया, मुख्य खेल अधिकारी वीरेंद्र पूनिया ने भी तैयारियों का अवलोकन किया।

राजस्थान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष आएंगे
चूरू, 11 सितंबर। राजस्थान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ खानूखान बुधवाली 12 सितंबर को सवेरे 8.30 बजे चूरू से रवाना होकर सवेरे 9.30 बजे राजगढ़ पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ब्लॉक स्तरीय  राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक्स खेलों के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे राजगढ़ से प्रस्थान कर हरपालू पहुंचेंगे। दोपहर 1.50 बजे वे हरपालू से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।-
प्रभारी मंत्री सोमवार को राजगढ़ आएंगे
चूरू, 11 सितंबर। परिवहन एव ं सड़क सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिला प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला सोमवार को सवेरे 9.30 बजे अरड़ावता से प्रस्थान कर 11 बजे चूरू पहुंचेंगे।
वे यहां ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के शुभारंभ एवं विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास समारोह में शिरकत के बाद दोपहर 1 बजे खोटिया के लिए प्रस्थान करेंगे।
परिवहन राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला सोमवार को खोटिया आएंगे
सीकर, 11 सितम्बर। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला 12 सितम्बर (सोमवार) को खोटिया आएंगे। सहायक शासन सचिव शिवजीराम जाट ने बताया कि परिवहन राज्य मंत्री ओला राजगढ़ से दोपहर 1.00 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2.00 बजे खोटिया पहुंचेगे तथा ब्लाक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल स्पर्धाओं का अवलोकन एवं विभिन्न विकास कायोर्ं के शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे।  परिवहन राज्य मंत्री ओला खोटिया से  दोपहर 3.00  बजे  अरडावता झुन्झुनू के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
................
हाईवे टोल रोड़ पेट्रोलिंग वाहन आवारा पशुओं को हटाने की करेंगे कार्यवाही
सीकर, 11 सितम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने  टोल रोड़ प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि  राष्ट्रीय राजमार्ग पर विचरण करने वाले आवारा पशुओं को हटाने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि इनके राजमार्ग पर आने से कोई दुर्घटना नही हो सके। उन्होंने टोल रोड़ की पेट्रोलिंग गाड़ी को राजमार्ग पर गश्त करने के साथ ही आवारा पशुओं को हटाने की कार्यवाही तत्काल प्रभाव से शुरू करने के निर्देश दिए है।
----------

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल : झुंझुनू ब्लॉक स्तरीय खेलों का शुभारंभ कल
24 ग्राम पंचायतों की 109 टीमों के 1228 खिलाड़ी भाग लेंगे
 झुंझुनूं '11 सितंबर 22 मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2021-22 बिंदु संख्या 62 के अनुसार राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में झुंझुनू ब्लॉक स्तरीय खेलों का शुभारंभ 12 सितंबर, सोमवार को झुंझुनू एकेडमी समसपुर रोड ,झुंझुनू में प्रातः 9:00 बजे जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी द्वारा झुंझुनू प्रधान पुष्पा चाहर के अध्यक्षता में किया जाएगा । कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि मृदुल कच्छावा पुलिस अधीक्षक झुंझुनू ,जवाहर चौधरी मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,जेपी गौड़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर,  दिलीप मोदी, जीवेम ग्रुप झुंझुनूं एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। इस प्रतियोगिता में 6 खेलों की 24 ग्राम पंचायतों की 109 टीमों के 1228 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसमें 31 टीमों की 360 महिला खिलाड़ी तथा 78 टीमों के 868 पुरुष खिलाड़ी होंगे। खेले जाने वाले खेलों में कबड्डी खो खो वॉलीबॉल शूटिंग बॉल हॉकी तथा टेनिस बॉल क्रिकेट शामिल है।खेलो के सफल संचालन हेतु 40 निर्णायक,प्रत्येक खेल के लिए एक प्रभारी प्रधानाचार्य व व्यवस्था हेतु 20 अन्य कार्मिक लगाए गए हैं। आज मैदान की तैयारियों का जायजा उपखंड अधिकारी शैलेश खैरवा द्वारा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र जाखड़ तथा विकास अधिकारी राकेश जानू के साथ लिया गया एवं तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया गया
*कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कल आएंगे लक्ष्मणगढ़*

ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ कल

सीकर  । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व लक्ष्मणगढ़ विधायक *गोविंद सिंह डोटासरा*  12 सितंबर को प्रातः 8:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित *चौधरी घड़सीराम* पब्लिक स्कूल मे ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ करेंगे। पीसीसी चीफ *डोटासरा 10:30 बजे नेछवा में* आयोजित होने वाली ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसके बाद  डोटासरा दोपहर12:30 बजे फतेहपुर के ग्राम खोटिया में मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत के साथ आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।  डोटासरा *दोपहर बाद लक्ष्मणगढ़ विधानसभा* क्षेत्र के विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
-----
पूर्व मंत्री तथा धोद विधायक मोरदिया ने यूनानी चिकित्सकों की भर्ती निकालने  की मुख्यमंत्री से की मांग
सीकर, । पूर्व मंत्री तथा धोद विधायक परसराम मोरदिया ने यूनानी चिकित्सको की भर्ती निकालने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर नियमित भर्ती आयोजित करने की मांग की है। 
विधायक मोरदिया के मीडिया प्रभारी राकेश जाट ने बताया कि  यूनानी चिकित्सकों की जन सेवा को देखते हुए उनके लिए नियमित भर्ती आयोजित करने के लिए विधायक मोरदिया ने मुख्यमत्री से अनुरोध किया है। विधायक मोरदिया ने अपने पत्र में लिखा है कि कोरोनाकाल में संविदा यूनानी चिकित्सको ने फ्रंट लाइन वर्कर के रुप में उल्लेखनीय कार्य किए हैं परंतु 2013 से यूनानी चिकित्सकों की कोई भी नियमित भर्ती नहीं हुई है इसलिए 250 नवीन पद स्वीकृत करने 187 रिक्त पदों को शामिल करते हुए 387 पदों पर भर्ती निकालने की मुख्यमंत्री से आग्रह किया है