कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Sep 10, 2022

आईएएस गोपाल कृष्ण और जल शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी सरबजीत ने किया निरीक्षण

 कैच द रैन अभियान की प्रगति की समीक्षा



आईएएस गोपाल कृष्ण और जल शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी सरबजीत ने किया निरीक्षण


झुंझुनूं, 10 सितम्बर। भारत सरकार के जल शक्ति अभियान में कैच द रैन योजना  अंतर्गत जिले के भ्रमण एवं अभियान की प्रगति की समीक्षा करने के लिए दिल्ली से आये आईएएस

 गोपाल कृष्णा  व सेंटर नोडल ऑफिसर जल शक्ति अभियान व उपनिदेशक सेंटर वाटर कमीशन सरबजीत ने झुंझुनू के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर योजना के तहत करवाए गए कार्यों का निरीक्षण किया तथा गुरुवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की ।भ्रमण के दौरान पंचायत समिति झुंझुनू, उदयपुरवाटी, बुहाना ,सूरजगढ़, खेतड़ी एवं पिलानी में जल संरक्षण के कार्यों को देखा तथा इनके महत्व को समझा । इस अवसर पर उन्होंने नई विधियों के बारे में भी अवगत कराया , उन्होंने ग्राम पंचायत बिशनपुरा के दोरादास में अमृत सरोवर पर रिंग पिट बनाकर ग्रामवासियों द्वारा गोद लेकर लगाए गये पेड़ो के कार्य की सराहना करते हुए इस मुहिम से समुदाय को जोड़कर कार्य करवाने के निर्देश प्रदान किये.   टीम के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास ,डीएफओ राजेंद्र सिंह हुड्डा ,वाटर शेड के अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार ,जिला परिषद के अधिशासी अभियंता महेंद्र सिंह शूरा ,झुन्झुनू BDO राकेश जानूँ,सहायक अभियंता अमित चौधरी साथ रहे।


*विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन, चिकित्सा संस्थानों में दिलाई शपथ*
झुंझुनूं 10 सितम्बर। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से जिला मुख्यालय पर एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। नर्सिंग स्टूडेंट्स की इस रैली को अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री जेपी गोड़ व सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने शहीद पार्क से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इससे पूर्व बीडीके अस्पताल के मनोरोग विशेषज्ञ डॉ कपूर थालोर ने नर्सिंग स्टूडेंट्स को आत्महत्या रोकथाम के प्रति जागरूक बनने और औरो को जागरूक करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला आईईसी समन्वयक डॉ महेश कड़वासरा, एनसीडी के शीशपाल सैनी, एंटीसीपी के डॉ मुकेश झाझड़िया, एएनएमटीसी के राजेन्द्र, ढुकिया नर्सिंग कॉलेज का स्टॉफ और स्टूडेंट्स मौजूद रहे। इसके बाद सीएमएचओ ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएमएचओ डॉ डांगी ने बताया कि विश्व मे प्रति वर्ष सात लाख भारत में एक लाख चौसठ हजार तो राजस्थान में 5593 लोग आत्महत्या की वजह से अपनी जान गंवाते है। इसके रोकथाम के लिए राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसके तहत बीडीके अस्पताल में काउंसलिंग परामर्श और उपचार की सुविधा उपलब्ध है इसके साथ ही डिप्रेशन तनाव से परेशान लोग टोल फ्री नम्बर 18001800018 अथवा 104 पर कॉल कर निशुल्क परामर्श और जानकारी ले सकते हैं।


सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए किया अभूतपूर्व कार्य: ओला
सरदारशहर में सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार कार्य पश्चात् कृष्णा बस स्टैंड का जिला प्रभारी मंत्राी बृजेंद्र ओला एवं विधायक शर्मा ने किया लोकार्पण
चूरू, 10 सितंबर। राज्य के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा राज्य मंत्राी (स्वतंत्रा प्रभार) तथा जिला प्रभारी मंत्राी बृजेंद्र सिंह ओला एवं विधायक भंवरलाल शर्मा ने शनिवार को जिले के सरदारशहर में कृष्णा बस स्टैंड का सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य पश्चात् लोकार्पण किया।
इस मौके पर प्रभारी मंत्राी ओला ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के चहंुमुखी विकास के लिए संकल्पबद्ध है तथा प्रत्येक क्षेत्रा में विकास के उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्राी पं. शर्मा के नेतृत्व में सरदारशहर क्षेत्रा में भी सतत विकास कार्य होते जा रहे हैं। उन्होंने शर्मा को सरदारशहर का लौहपुरुष बताते हुए कहा कि इनका राजस्थान की राजनीति में महत्त्वपूर्ण स्थान है तथा इन्होंने सदैव आमजन के हित के लिए काम किया है। ओला ने इस दौरान नगरपालिका द्वारा करवाए गए बस स्टैंड के जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि बहुत समय पहले उनके पिता पूर्व केंद्रीय मंत्राी शीशराम ओला ने इस बस स्टैंड का लोकार्पण किया था। आज उसी बस स्टैंड पर हुए कार्य और अद्यतन स्वरूप का लोकार्पण करने का अवसर मुझे मिल रहा है, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने सरदारशहर में हो रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इसी विकासोन्मुखी सोच के कारण शर्मा सात बार यहां के विधायक बने हैं।
इस मौके पर प्रभारी मंत्राी ने मुख्यमंत्राी शहरी रोजगार गारंटी योजना की जानकारी देते हुए बताया कि जिस प्रकार महानरेगा से ग्रामीण क्षेत्रा के लोगों को रोजगार और सहारा मिला है,  गरीब-मजदूर लोगों में मुद्रा की तरलता बढ़ी है,  उसी प्रकार शहरी नरेगा योजना भी लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य में 800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। प्रत्येक नगर परिषद को 6 करोड़ तथा प्रत्येक नगरपालिका को 2 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं। यह राशि खर्च हो जाने पर अतिरिक्त राशि आवंटित कर दी जाएगी।  
इस दौरान प्रभारी मंत्राी ने राजस्थान राज्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग बोर्ड के अध्यक्ष अनिल शर्मा के अनुरोध पर सरदारशहर से प्रतिदिन सुबह छह बजे एयर कंडीशनर वोल्वो बस शुरू करवाने, हनुमानगढ़-बीकानेर रोड पर डिवाइडर बनाने का भरोसा दिलाया और सरदारशहर में उप परिवहन कार्यालय खोलने के अनुरोध पर कहा कि विधायक शर्मा एवं वे मिलकर इस काम के लिए प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्राी एवं क्षेत्राीय विधायक पं. भंवर लाल शर्मा ने कहा कि सरदारशहर के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिसकी नीयत अच्छी होती है, उसके काम में बरकत होती है। इसी तर्ज पर सरदारशहर क्षेत्रा में विकास कार्य सदैव चलते रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि राजस्थान राज्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग बोर्ड के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने सरदारशहर में करवाए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि पं. भंवर लाल शर्मा ने 1985 से गरीब को गणेश मानकर यहां विकास कार्य करवाए हैं। सरदारशहर में कचरा संग्रहण के लिए स्वायत शासन विभाग द्वारा पांच ऑटो भिजवाए गए हैं तथा भामाशाह विकास मालू द्वारा 5 ऑटों की घोषणा की गई है जो शीघ्र ही नगरपालिका को प्राप्त हो जाएंगे।
नगरपालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी ने क्षेत्रा में किए गए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि प. भंवर लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व और जनप्रतिनिधियों की एक मजबूत टीम के सहयोग के कारण कठिन से कठिन विकास कार्य भी संपन्न हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बस संचालकों, व्यापारियों, रेहड़ी संचालकों और आमजन की भी जिम्मेदारी है कि बस स्टैंड को साफ-सुथरा रखें। उन्होंने कहा कि विधायक पंडित भंवर लाल शर्मा ने हमेशा अच्छे लोगों को तरजीह दी है। यही वजह है कि वे सात बार विधायक बने। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड पर सेपरेट ट्रांसफार्मर लगाया गया है ताकि भविष्य में बिजली की किसी प्रकार की समस्या नहीं आए। नगरपालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रशीद चायल ने स्वागत उद्बोधन दिया।
उप प्रधान केसरी चंद शर्मा ने आभार जताया। इस अवसर पर बस स्टैंड के निर्माणकर्ता कृष्ण कुमार श्यामसुखा, ईओ देवीलाल बोचल्या, पार्षद श्रीभगवान सैनी, राजू खोखर सहित बड़ी संख्या में पार्षद, सरपंच, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य आदि जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारी, आमजन भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र राजवी और राजेश पारीक ने किया। ट्रंपेट प्लेयर शहजाद ने स्वागत गीत ‘केसरिया बालम आओ नीं...’ की आकर्षक प्रस्तुति दी। बालिकाओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्राी ओला एवं विधायक पं. भंवर लाल शर्मा का 51 किलो की माला पहना कर स्वागत किया गया।
---

आम आदमी पार्टी मंडावा पंचायत एवं वार्ड जनसंपर्क अभियान के तहत बीरमी पंचायत में बैठक | 

झुंझुनूं 10 सितंबर 22 आम आदमी पार्टी के पंचायत और वार्ड जनसंपर्क अभियान के तहत बिरमी में बैठक का आयोजन किया गया। झुंझुनूं विधानसभा कोर्डिनेटर प्रवीण कृष्णिया, ब्लॉक प्रभारी आजम खान राठौड़ और कैलाश सुरा के नेतृत्व में बिरमी पचायत में बुकलेट भरने की जिम्मेदारी मनोज कुमार को दी गई। झुंझुनूं विधानसभा कोर्डिनेटर प्रवीण कृष्णिया ने गांव-ढाणीयों में पेयजल समस्या, टूटी सड़कों, बिजली कटौती आदि के समाधान का आश्वासन दिया। आम आदमी पार्टी के दर्जनों संख्या में नए कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

मारपीट व हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफतार 
झुंझुनूं 10 सितंबर 22 सक्षिप्त विवरणः-  01 सितंबर 22 को परिवादी  विवेक कुमार पुत्र  महेन्द्र सिंह जाति जाट उम्र 39 साल निवासी चन्दवा पुलिस थाना बिसाऊ जिला झुझुनूं ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट  इस आषय की पेष की कि 01 सितंबर 22 सुबह 05.30 बजे मेरे पिता  महेन्द्र सिंह पुत्र पने सिंह गढवाल सुबह घुमने के लिये निकले थे जब दिलीप पुनियां व उसके साथ 4-5 लोग और थे जिन्होंनें मेरे पिताजी को रास्ते में रोक कर सरियों व लाठियों से मारपीट करनी शुरू कर दी तो वो चिल्लाये जिस पर मेरी बडी बहिन रेख, मेरी बडी मां मौके पर पहुंची जिनका नाम असमान है और पडौस में रहने वाले हरिश पुनियां मौके पर पहुंचे तब मेरे पिताजी नीचे गिरेहुए थे और अपने सर को हाथों से ढक रखा था और दिलीप उनके सर पर चोटें मार रहा था जिससे उनके बाएं हाथ पे तीन जगह फ्रेक्चर आया है तथा दोनों पाव तोड दिये अगर मेरी बहिन, बडी मां और हरिश मौके पर नही  पहुंचते तो उनको जान से मार देते इन लोगों को देखकर वो मेरे पिताजी को छोड कर भाग गये। मेरे पिताजी की हालत बहुत गम्भीर है उनके हाथ और पांव में कुल 10 फ्रेक्चर हैं उनके शरीर में अंदरूनी बलिडिंग हो रही है पहले उनको उपचार के लिये ढूकिया अस्पताल में लेकर गये जहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया है। निवेदन रिपोर्ट  पर कार्यवाही की जाए। आदि पर अभियोग संख्या 154/2022 धारा 143,323,341,308 भादस में दर्ज  कर तफतीश  इन्दराज सिंह सउनि के जुम्में की गई। 
अनुसंधानः-  मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं के निर्देशन व श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ0 तेजपाल सिंह (आर.पी.एस.) एवं श्रीमान् वृत्ताधिकारी वृत्त झुंझुनूं ग्रामीण  रोहिताश वन्दा(आर.पी.एस.) के सुपरविजन में प्रकरण हाजा में घटनास्थल  निरीक्षण किया गया व ग्राम चन्दवा में लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा वांछित आरोपीयों के मोबाईल नम्बरों की सीडीआर ली जाकर अवलोकन किया गया। मुखबीर खास की सूचना पर दिनांक 10 सितंबर.22 को वांछित आरोपीयों मे से एक आरोपी सचिन सिंह पुत्र  रोशन सिंह जाति जाट उम्र 23 साल निवासी वार्ड नं. 04 दूधवा खारा पुलिस थाना दूधवा खारा जिला चूरू
को डिटेन कर बाद पुछताछ धारा 143,323,341,307 भादस में शेषू स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया है। शेष 
आरोपीगण की तलाश जारी है।
 
गिरफ्तार अभियुक्त:- 
1ण् सचिन सिंह पुत्र  रोशन सिंह जाति जाट उम्र 23 साल निवासी वार्ड न. 04 दुधवा खारा पुलिस थाना 
दुधवा खारा जिला चूरू।