कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Sep 8, 2022

ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए होगा गांधी फिल्म का प्रदर्शन

 ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए होगा गांधी फिल्म का प्रदर्शन

चूरू,08 सितंबर। आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत ग्रामीण विद्यार्थियों को गांधी फिल्म दिखाने के लिए एडीएम लोकेश गौतम ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

आदेश में कहा गया है कि ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा स्थापित राजीव गांधी सेवा केंद्रों, वीडियो वॉल्स, विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं में उपलब्ध स्मार्ट क्लास रूम एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस फिल्म का प्रसारण किया जाना है। उन्होंने जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक, लोहिया महाविद्यालय प्राचार्य, विधि महाविद्यालय प्राचार्य, शिक्षा अधिकारियों, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य, पॉलीटेक्निक कॉलेज प्राचार्य तथा डाइट प्राचार्य को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा है। जिले के सभी महाविद्यालयों में इस फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।

गौशाला का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

चूरू, 08 सितंबर। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने लम्पी रोग की रोकथाम के तहत श्री गोपाल गौशाला समिति, रायपुरिया का निरीक्षण गुरुवार को किया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान गौशाला की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर गौशाला पदाधिकारियों को लम्पी रोग के रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। डॉ. शर्मा ने बताया कि गौशाला में गौवंश के रख-रखाव के तहत पशु आवास व पशु आहार सहित अन्य व्यवस्था संतोषजनक पाई गई एवं लम्पी रोग से पीड़ित गौवंश के लिए गौशाला समिति की ओर से अलग से आईसोलेशन वार्ड बनाया गया जिसमें रोग से पीड़ित गौवंश को रखा गया है तथा उनका उपचार किया जा रहा हैं। लम्पी रोग से पीडित गौवंश रिकवर हो रहे हैं। साथ ही गौशाला पदाधिकारियों को लम्पी रोग की रोकथाम के लिए 02 प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लॉराइड का नियमित छिड़काव गौशाला परिसर में करने, मच्छर व मक्खी से बचाव के लिए कपूर, नीम, गुग्गल धूप को जलाकर पशु आवास में नियमित धुवा करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही गौशाला के प्रवेश द्वार पर चून्ने का छिड़काव करने के लिए कहा गया है।


सिलिकोसिस व टीबी रोग जांच हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

चूरू, 08 सितम्बर। रणधीसर पहाड़ी खनन क्षेत्र, माताजी मन्दिर के पास चिकित्सा विभाग एवं खनन व क्रेशर समिति की ओर से सिलिकोसिस व टीबी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि खनन क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकाें, स्थानीय ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण करके आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाई गई। शिविर में सिलिकोसिस, श्वास रोग, ब्लड पे्रशर, शुगर आदि के 180 खान श्रमिकों एवं ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। इनमें से 30 श्रमिकों को स्पूटम एवं एक्सरे जांच हेतु रेफर किया गया।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. वेद प्रकाश ने बताया कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर टीबी जागरूकता लाने हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय प्रतिनिधि व ग्रामीणों द्वारा टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के पोस्टर का विमोचन किया गया। साथ ही खनन श्रमिकों एवं स्थानीय ग्रामीणों को टीबी रोग के बचाव, उपचार व सावधानियों एवं उनकी सामाजिक जिम्मेदारियों के बारे में बताया गया। साथ ही सिलिकोसिस के बारे में बताया गया कि खनन क्षेत्र एवं पत्थरों में कार्य करने के कारण इन मजदूरों के फेफड़ो में धीरे-धीरे सिलिका एकत्र हो जाती है जिस कारणवश रोगी को सांस लेने में कठिनाई, खांसी एवं सीने में दर्द आदि समस्याएं होने लगती हैं। इन सभी लक्षणों से संबधित रोेगी को संभावित सिलिकोसिस रोगी मानकर रेफर किया जाता है तथा चिकित्सकों द्वारा एक्स-रे एवं अन्य जांचों द्वारा प्रमाणित होने के बाद सिलिकोसिस रोेग ग्रस्त होने का प्रमाण पत्र दिया जाता है, जिसके बाद सरकार की ओर से देय सहायता मिलनी संभव होती है।

शिविर में डॉ. अनिता डूडी, सीएचओ रामकिशन,  अंजू, अनिता एननएम, एलटी रविन्द्र सिंह, एसटीएस ओम प्रकाश जांगिड़, एसटीएलएस राम प्रसाद माली, मनोज स्वामी व टीबी क्लिनिक, रतनगढ़ के सुरेन्द्र जांगिड़, जिला पीपीएम कॉर्डिनेटर चिन्तन सिंह एवं खनन विभाग की टीम व क्रेसर एसोसियन के कार्यकताओं ने अपनी सेवायें दी। माताजी मन्दिर के किशोर पुजारी ने ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का सन्देश दिया।

सम्मान के लिए मांगे आवेदन

चूरू, 08 सितंबर। राज्य के सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजनों एवं विशेष योग्यजनों के क्षेत्र में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों व संस्थाओं को अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 3 दिसंबर 2022 को सम्मानित करने के लिए निदेशालय विशेष योग्यजन, राजस्थान सरकार की ओर से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि इसके लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र, विशेष योग्यजनों के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य का प्रमाण पत्र/प्रशस्ति पत्र एवं अन्य उपलब्धियों के संबंध में संधारित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। अतः योग्य व्यक्ति व संस्था निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजों सहित 15 अक्टूबर से पूर्व कार्यालय सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चूरू में जमा करवा सकते हैं। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।

अजीतसर के राहुल का नीट में चयन

चूरू, 8 सितंबर। जिले के सरदारशहर ब्लॉक के  अजीतसर गांव के राहुल सहारण ने नीट परीक्षा में सरदारशहर 9414वीं रैंक अर्जित कर सफलता हासिल की है।
राहुल के मामा विपिन राहड़ ने बताया कि राहुल के पिता गजेंद्र सिंह सहारण आर्मी से रिटायर्ड हैं तथा माता विमला गृहिणी हैं। वर्तमान में जिला मुख्यालय पर सैनिक कॉलोनी निवासी राहुल ने पिछले साल बारहवीं उत्तीर्ण की थी तथा सीकर में सीएलसी से इस परीक्षा की तैयारी की थी। राहुल ने बताया कि उसका उद्देश्य डॉक्टर बनकर पीड़ित मानवता की सेवा करना है। राहुल की इस सफलता पर उसके दादा लक्ष्मण सिंह सहारण, नाना सेवानिवृत्त एएसआई रामकरण राहड़ घांघू, मामा प्रेमचंद, विनित, विपिन सहित परिवारजनों, शुभचिंतकों, मित्रों, ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

p
अजीतसर के राहुल का नीट में चयन
👇👇

           गौशाला का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा👇👇