गौ माता को बचाने के लिए भा ज पा का जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
झुंझुनूं। पिछले दो माह से राज्य में फैले लम्पी वायरस से जिले में हो रही गायों की मोतों को लेकर भा ज पा की जिला इकाई द्वारा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि के बतौर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान भा ज पा जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया ने कहा कि जिले में गौमाता भयंकर संकट में है जिनकी हर रोज़ दुखद मृत्यु हो रही है , लेकिन राज्य सरकार गायों को लम्पी वायरस से बचाने के लिए कोई ठोस क़दम नहीं उठा रही है । एक ओर राज्य सरकार की ओर से पशु चिकित्सालयों में दवाओं की कोई व्यवस्था नहीं है ,तो दूसरी ओर दवाइयाँ देने के लिए पशु स्वास्थ्यकर्मी भी उपलब्ध नहीं है। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की गई कि जिले में सर्वे करवाकर सरकार तुरंत प्रति पशु मुआवजा जारी करें व पशुपालन विभाग में तुरंत चिकित्साकर्मियों की आपात भर्ती करें तथा इस बीमारी को तुरंत राज्य आपदा घोषित करे एवं ज़िले में जगह जगह बड़ी संख्या में मृत पड़े गौवंश के शवों का सरकार अविलंब धार्मिक रीति रिवाज एवं वैज्ञानिक तरीके से अंतिम संस्कार करने की व्यवस्था करें। प्रर्दशन में सांसद नरेन्द्र कुमार, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वभर पूनिया, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांबू, प्यारे लाल ढूकिया, राकेश शर्मा, रामनिरंजन पुरोहित,शेर सिंह निर्वाण, सुशीला सीगडा, जिला महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा, राजेश दहिया,जिला मंत्री मंजू सैनी, महावीर ढाका, महेन्द्र चंदवा,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास शर्मा, सेवाराम गुप्ता, जिला परिषद सदस्य बनवारी लाल सैनी, बगड़ चैयरमैन गोविन्द सिंह राठौड़, झुंझुनूं नगर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बहादुर स्वामी, सूरजगढ़ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जयसिंह माठ,एस सी मोर्चा जिलाध्यक्ष शिवकुमार जेवरिया, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शौकत अली चौहान, अरुणा सिहाग,दलीप सैनी, विजेंद्र हटवाल, रामनिवास सैनी,ललित जोशी, एडवोकेट प्रभूदयाल सैनी उदयपुरवाटी, छापोली मंडल संयोजक महेश अग्रवाल, मंड्रेला मंडल संयोजक ओमप्रकाश सोनी, महेंद्र सोनी, नगर निकाय प्रकोष्ठ के मुरली मनोहर शर्मा, चंद्रप्रकाश शुक्ला, जगदीश गौसवामी, ख़याली कुमावत, मुकेश सैनी , अब्दुल मजीद अब्बासी, अमित बिजारणियां, युवा मोर्चा महामंत्री निखिल शर्मा, नरेन्द्र सिंह शेखावत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*एबीवीपी का प्रदर्शन*
*एबीवीपी ने दिया कॉलेज प्रशासन को दो दिन का समय वरना कार्यकर्ता बैठेंगे धरने पर*
झुंझुनूं 09 सितंबर 22 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आरआर मोरारका राजकीय महाविद्यालय में व्याप्त अवस्थाओं को लेकर प्रदर्शन कर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा
छात्रनेता पंकज सैनी ने बताया कि महाविद्यालय परिसर की नियमित साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, बिजली के उपकरणों की मरम्मत करवाने, गर्ल्स कॉमन रूम की सुविधाओं में विस्तार करने, महाविद्यालय परिसर में आवारा पशुओं के प्रवेश को बंद करने, लाइब्रेरी को नियमित रूप से खोलने एवं वर्दीधारी नियमित गार्ड लगाने की मांग को लेकर प्राचार्य प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा
छात्र संघ महासचिव प्रत्याशी रुचि गोठवाल ने बताया महाविद्यालय परिसर में शिक्षा का वातावरण बनाने कैंपस को साफ सुथरा सुरक्षित बनाना एवं छात्रा सुरक्षा परिषद के संकल्प पत्र में प्रमुखता से शामिल था जिसको पूरा करवाने के लिए विद्यार्थी परिषद लगातार प्रदर्शन कर रही है
पीयूष शर्मा ने कहा कि यह भी उक्त मांगों पर 2 दिन में महाविद्यालय प्रशासन कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं करता है तो मजबूरन विद्यार्थी समुदाय धरना प्रदर्शन करेगा की जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी
इस अवसर पर सत्यवीर मीणा, पूर्व जिला सयोंजक नीरज कुलहरी,खुशबु शेखावत,आसिफ खान, मनीष आवाना, गगन सैनी, उत्तम सैनी, संदीप सैनी, रविंद्र कुमार,सैफ अली, इरसाद खान सहित अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित थे
मंडावा विधानसभा में आम आदमी पार्टी का बढ़ता कारवा
झुंझुनूं 09 सितंबर 22 मंडावा विधानसभा मैं आम आदमी पार्टी के पंचायत एवं वार्ड संपर्क अभियान के तहत हंसासर ग्राम पंचायत में झुंझुनू विधानसभा प्रभारी इंजीनियर प्रवीण कृष्णीय्या, ब्लॉक प्रभारी आजम खान राठौड़ ,कैलाश सुरा ,बगड़ ब्लॉक प्रभारी कृष्ण सांखला के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक में हंसासर ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी सुनील कुलहरी को सौंपी गई। इस अवसर पर कैलाश सुरा ने ग्राम वासियों को काम के आधार पर वोट देने की अपील की तथा दिल्ली व पंजाब सरकार के कामों की तारीफ की तथा राजस्थान में भी ऐसी ही ईमानदार सरकार चुनने की बात कही। इस अवसर पर ब्लॉक प्रभारी आजम खान राठौड़ ने परंपरागत वोट को छोड़कर शिक्षा ,स्वास्थ्य, बिजली व पानी जैसे मुद्दों के लिए लोगों से आम आदमी पार्टी से जुड़ने के लिए कहा। इस इस अवसर पर सुभाष चाहर, ओम प्रकाश कुलहरी,रोहिताश मेघवाल, चंदगीराम कुलहरी,रामचंद्र साईं , शंकर लाल हरिजन, रणधीर कुलहरी, सुभाष चाहर, सुरेश हरिजन, राजेंद्र कुलहरी , विकास मीणा,ताराचंद कुमावत, सत्यवीर ,संजय सिंह ,सुरेश चाहर, शिवकरण चाहर, महेश नायक, सरवन कुमार ,सुरेश नरूका आदि ग्राम वासियों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
****
आम आदमी पार्टी झुंझुनूं पंचायत एवं वार्ड जनसंपर्क अभियान के तहत बुडाना, लालपुर में बैठक।
झुंझुनूं आम आदमी पार्टी के पंचायत और वार्ड जनसंपर्क अभियान के तहत बुडाना, लालपुर में बैठक का आयोजन किया गया। बगड़ ब्लाॅक प्रभारी कृष्ण सांखला एवं झुंझुनूं विधानसभा कोर्डिनेटर प्रवीण कृष्णिया के नेतृत्व में बुडाना, लालपुर में बुकलेट भरने की जिम्मेदारी दी गई। झुंझुनूं विधानसभा कोर्डिनेटर प्रवीण कृष्णिया ने गांव-ढाणीयों में पेयजल समस्या, टूटी सड़कों, बिजली कटौती आदि के समाधान का आश्वासन दिया। आम आदमी पार्टी के दर्जनों संख्या में नए कार्यकर्ताओं ने झुंझुनू के आजम खान राठौड़ और कैलाश सुरा की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके साथ ही लालपुर पंचायत में अरविंद नूनिया तथा बुडाना पंचायत में आजाद पठान एवं सहदेव जांगिड़ को बुकलेट भरने की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में धर्मपाल कटारिया कालेरी ढाणी, अरविंद नूनिया लालपुर, आजाद पठान बुडाना, हाकिम अली बुडाना, सहदेव जांगिड़ बुडाना, इकरार शेखसर, व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नुआ की लाडली फरहाना के NEET में सफल होने पर हुवा स्वागत झुंझुनूं 09 सितंबर 22 बुधवार शाम को नुआ की बेटी फरहाना का NEET(नीट) UG 2022 के रिजेल्ट में अच्छे नम्बरों के साथ सफल होने पर कायमखानी कोटड़ी में जनहित एकता समिति की और से माला, शॉल व बूके देकर मुस्लिम समाज सदर कैप्टन मकसूद खां की अध्यक्षता में स्वागत किया गया,इस अवसर पर जनहित एकता समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला ने बतौर मुख्यातिथि बूके देकर फरहाना का स्वागत करते हुवे कहा कि नुआ की बेटियाँ चाहे बुर्के व घूँघट में रहे लेकिन जब बात शिक्षा की होती हैं तो नुआ की बेटियां दुनियावी पढ़ाई में सबसे आगे रहती हैं नुआ की मुस्लिम बेटी फरहाना की विधवा माता पटवारी की सर्विस करते हुवे भी अपनी बेटी को डॉक्टर बनाने का सपना लेकर पढ़ाई करवाती हैं नुआ की बेटी इशरत अहमद भारतीय सेना में कर्नल के पद पर रहते हुवे सीमा पर देश की रक्षा कर रही हैं, तो दूसरी और नुआ की बेटी परवीन बानो आर. जे. एस.के पद पर बैठकर न्यायालय में लोगो को न्याय देती हैं।स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुवे कैप्टन मकसूद खां ने बताया कि फरहाना के पिता का देहांत बचपन मे ही हो गया पिता का साया सर से उठने पर भी माता सुल्ताना बनो ने मुसिबतों से लड़ते हुवे खुद पढ़कर पटवारी लग गई और फिर अपनी बेटी को पढ़ाकर डॉक्टर बनाने के सपने को साकार करने में लग गई,और उसी का नतीजा हैं कि 12 वी में 96.6 प्रतिशत लाकर फरहाना ने साबित कर दिया कि एक दिन डॉक्टर जरूर बनेगी और आज NEET UG 2022 के रिजेल्ट में 720 में से 634 नम्बर लेकर नुआ का नाम रौशन कर दिया, इस अवसर पर स्वागत करने वालो में सूबेदार तस्लीम खां, पूर्व मुस्लिम सदर सफीक खां, सरवर खां, कैप्टन जंगशेर खां, सफीक भाईजी, लेक्चरर रियाज अली,लेक्चरर अब्दुल्ला खां,लेक्चरर मुमताज़ बानो, इंजीनियर आदिल खां, सुबेदार सज़ाद खान, मास्टर जाकिर तंवर, डॉ कय्यूम किलानिया,मास्टर हफीज खां,ठेकेदार इक़बाल भाटी,रियाजत खान, सूबेदार इकराम खां,ठेकेदार गुलज़ार अली,शमसाद फौजी,आबिद अली,आदि सैंकड़ो लोगो ने माला पहनाकर फरहाना का स्वागत करते हुवे खुशी मनाई।
प्रत्येक इच्छुक एवं पात्र शहरी परिवार को मिलेगा 100 दिन का रोजगार ः ओला
प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने जिला मुख्यालय पर किया इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ, कहा- शहरी लोगों के जीवन में बदलाव का वाहक बनेगी इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया, सभापति पायल सैनी सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने की शिरकत
चूरू, 09 सितंबर। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री तथा जिले प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर समूचे राज्य में एक साथ शुरू हुई इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंद एवं गरीब लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।
प्रभारी मंत्री ओला शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट स्थित अंबेडकर सर्किल पर इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के शुभारंभ समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ओला, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, सभापति पायल सैनी, पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया ने जॉब कार्ड वितरण कर तीजा, सावित्री, कंचन, कौशल्या, सीमा आदि महिलाओं को जॉब कार्ड प्रदान कर योजना का शुभारंभ किया। प्रभारी मंत्री ओला ने अपने संबोधन में कहा कि महानरेगा योजना से पहली बार देश में लोगों को रोजगार की गारंटी मिली। महानरेगा से एक तरफ गांवों में विकास के अकूत कार्य हुए, वहीं वह गांवों के गरीब लोगों के जीवन में एक संबल बनी। कोरोना संक्रमण के समय जिन ग्रामीण लोगों का शहरों में रोजगार छिन गया, उन्हें भी महानरेगा ने भरपूर सहारा दिया। शहरी रोजगार गारंटी योजना भी जरूरतमंद लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी। इसमें रोजगार चाहने वाले प्रत्येक शहरी पात्र परिवार को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में 800 करोड़ रुपए का प्रावधान इस योजना के लिए किया है।
उन्होंने कहा कि चूरू जिले की वार्षिक कार्ययोजना में में 2772.75 लाख रुपए की लागत के 289 कार्य शामिल किए गए हैं। इनमें श्रम बजट 2597 लाख रुपए है। इन कार्यों से 9,72,929 मानव दिवस का रोजगार सृजित हो सकेगा। अकेले चूरू नगर परिषद की वार्षिक कार्ययोजना 597.02 लाख रुपए की बनाई गई है, जिसमें 61 कार्य शामिल किए गए हैं। इसमें से दो कार्य आज शुरू किए जा रहे हैं, जिनके लिए 5 मस्टर रोल बनाए जाकर 50 श्रमिकों से कार्य का शुभारंभ हो रहा है।
पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया ने कहा कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शहरी परिवारों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और शहरों का विकास होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षा, चिकित्सा, उच्च शिक्षा, परिवहन, सड़क, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में आमजन के कल्याण के लिए अद्भुत कदम उठाए हैं।
सभापति पायल सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर शुरू हुई यह योजना खासकर शहरी महिलाओं के लिए संबलकारी साबित होगी। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त होंगी। सभापति पायल सैनी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किए गए उल्लेखनीय विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि आज गांव-गांव में अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खोले जा रहे हैं। इन स्कूलों की प्रतिष्ठा ऎसी है कि अनेक स्कूलों में लॉटरी के माध्यम से बच्चों के प्रवेश हो रहे हैं। राज्य में सरकार के इस कार्यकाल में 200 से ज्यादा कॉलेज उच्च शिक्षा के लिए खोले गए हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में किया गया कार्य तो पूरे देश में एक मिसाल बन गया है। राजस्थान के कोरोना प्रबंधन मॉडल की पूरे देश और दुनिया में चर्चा हुई।
कमिश्नर कमलेश कुमार ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस दौरान जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग भी मंचस्थ रहे। संचालन अहिंसा प्रकोष्ठ उम्मेद गोठवाल ने किया। शुभारंभ के बाद प्रभारी मंत्री एवं जिला कलक्टर सहित अतिथियों ने योजना में शुरू किए गए सौंदर्यीकरण कार्य का अवलोकन किया। कार्यक्रम स्थल पर आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत ‘गांधी’ फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, एसडीएम सत्यनारायण सुथार, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, एक्सईएन पूर्णिमा यादव, नारायण बालान, मो. हुसैन निर्वाण, अली मो. भाटी, अंजनि शर्मा, युसुफ खां, जंगशेर खां पीथीसर, सूखाराम घिंटाला, शेर खान मलकांण, आरिफ पीथीसर, राणासर सरपंच मजीद खां, पुरुषोत्तम बिजारणियां, सुनील मेघवाल, कमला पूनिया, किशोर धांधू, आदूराम न्यौल, अरविंद भामासी, हर्ष लांबा सहित अधिकारी, पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधि, नागरिक मौजूद रहे।
राज्य स्तरीय समारोह में वीसी से की शिरकत
जिला स्तरीय कार्यक्रम से पूर्व प्रभारी मंत्री ने कलक्ट्रेट स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र के वीसी कक्ष से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के राज्य स्तरीय शुभारंभ समारोह में शिरकत की। इस दौरान वीसी कक्ष में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, सभापति पायल सैनी, एडीएम लोकेश गौतम, पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया, कमिश्नर कमलेश कुमार, दिलावर खान आदि मौजूद थे।
पारदर्शिता से लागू होगी योजना
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना का क्रियान्वयन पूर्ण पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित किया जाएगा। इसकी सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन हैं तथा मजदूरी भी संबंधित के खाते में ही जमा होगी। इसके बावजूद किसी प्रकार की शिकायत पाई गई तो पूरी गंभीरता के साथ उस पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी नगर निकायों को योजना के क्रियान्वयन के लिए समुचित बजट आवंटन किया गया है। यह पैसा खर्च होने पर और बजट दे दिया जाएगा। प्रेस वार्ता में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, सभापति पायल सैनी, एडीएम लोकेश गौतम, पीआरओ कुमार अजय आदि मौजूद रहे।