झुंझुनूं, 16 अक्टूबर, झुंझुनूं जिला अधीक्षक मृदुल कच्छावा आई.पी.एस. के निर्देशन में डॉ० तेजपाल सिंह आर.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं व शंकरलाल छाबा आर.पी.एस वृताधिकारी वृत झुंझुनूं शहर के सुपरविजन में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार राज्य में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु दिनांक 15.अक्टूबर 22 को धर्मेन्द्र कुमार प्रभारी यातायात शाखा झुंझुनूं जाप्ते के व जिला मुख्यालय से बाहर यातायात जाप्ते के द्वारा एम.बी.एक्ट में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान वाहन चालको को यातायात नियमों की जानकारी दी गई व यातायात नियमों से संबंधित पम्पलेट वितरित किए जाकर यातायात नियमों की पुर्णतया पालना करने के लिए समझाईश की गई। वाहन चलाते समय आई. एस. आई माकां व उच्च क्वालिटी का हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट का उपयोग करने, शराब पीकर वाहन नही चलाने तेज गति में वाहन नही चलाने के लिए समझाईश की गई। जिले में यातायात जाप्ते के द्वारा बिना हेलमेट के 14, बिना सीटबेल्ट के 08 काली फिल्म लगे 03 वाहनों, बिना नम्बरी 13 वाहनों के यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 21 वाहनों दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने वालों के खिलाफ 05, 207 एम. वी. एक्ट में 02 वाहन, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाली के खिलाफ 01, शराब पीकर वाहन चलाने वालो के खिलाफ 02 व अन्य एम.बी.एक्ट में 51 वाहन चालको के खिलाफ कार्यवाही की जाकर कुल 118 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई व 38600 रुपये का जुर्माना किया गया।
