कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Oct 15, 2022

जिला मुख्यालय से बाहर यातायात जाप्ते के द्वारा एम.वी. एक्ट में विशेष अभियान

 


 झुंझुनूं 15 अक्टुबर 22 झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा आई.पी.एस.  के निर्देशन में डॉ० तेजपाल सिंह आर.पी.एस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं व  शंकरलाल छाबा आर.पी.एस वृताधिकारी वृत झुंझुनूं शहर के सुपरविजन में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार राज्य में हो रही सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु दिनांक 14.अक्टूबर.22 को धर्मेन्द्र कुमार प्रभारी यातायात शाखा झुंझुनूं मय जाप्ते के व जिला मुख्यालय से बाहर यातायात जाप्ते के द्वारा एम.वी. एक्ट में विशेष अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान वाहन चालको को यातायात नियमों की जानकारी दी गई व यातायात नियमों से संबधित पम्पलेट वितरित किए जाकर यातायात नियमों की पुर्णतया पालना करने के लिए समझाईश की गई। वाहन चलाते समय आई. एस. आई मार्का व उच्च क्वालिटी का हेलमेट लगाने, सीट बैल्ट का उपयोग करने, शराब पीकर वाहन नही चलाने, तेज गति में वाहन नही चलाने के लिए समझाईश की गई। जिले में यातायात जाप्ते के द्वारा बिना हेलमेट के 15, बिना सीटबेल्ट के 05 काली फिल्म लगे 02 वाहनों, बिना नम्बरी 15 वाहनों के यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 31 वाहनों दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने वालों के खिलाफ 06, 207 एम.वी. एक्ट में 05 वाहन, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वालो के खिलाफ 02 व अन्य एम.वी. एक्ट में 38 वाहन चालको के खिलाफ कार्यवाही की जाकर कुल 119 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई व 48700 रुपये का जुर्माना किया गया। जिले के थानों के द्वारा कुल 120 वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई। जिले में यातायात व पुलिस थानों के द्वारा कुल 239 वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई ।


*मुख्यमंत्री ने समाज के कमजोर तबके हेतु चलाई अनेक योजनाएं, जरूरतमंदों को लाभान्वित का है पूरा प्रयास- डॉ शंकर यादव*
 
*राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष (राज्यमंत्री) डॉ. शंकर यादव का झुंझुनूं दौरा*

*जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी* 

झुंझुनूं, 15 अक्टूबर। राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष (राज्यमंत्री) डॉ. शंकर यादव ने शनिवार को झुन्झुनू स्थित सर्किट हाउस में अनुसूचित जाति के जनप्रतिनिधियों के साथ शनिवार को बैठक की। साथ ही कार्यकर्ताओं व आमजन को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इसके बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक और अनुजा निगम प्रबंधक मो अशफाक खान के साथ बैठक कर योजनाओं की प्रगति जानी। डॉ यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि गरीब वर्ग का कल्याण हो और सरकार की योजनाएं आखिरी छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचे। उसी अनुरूप लोगों को जोड़ने व लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है।

इस दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष (राज्यमंत्री) डॉ. शंकर यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले बजट में राजस्थान की अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए कई भागीरथी योजनाएं चलाई है। इन योजनाओं के माध्यम से समाज के दबे-कुचले व कमजोर तबके को मुख्यधारा में लाने का काम शुरू किया। उसी अनुरूप आयोग के माध्यम से चल रही योजनाओं की क्रियान्विति कैसे-किस रूप में हो, क्या दिक्कतें आ रही हैं, कितने लोगों को जोड़ा जा रहा है, योजनाओं का कितना प्रचार-प्रसार है, कितने लोगों ने इन योजनाओं का लाभ उठाया है, भविष्य में किस तरह की कल्याणकारी योजनाएं बनाकर अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों को लाभान्वित कर सकते हैं, की श्रृंखला में राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष के रूप में वे प्रदेश के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं। अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों से संवाद किया जा रहा है। व्यक्तिगत रूप से वे स्वयं मौके पर भी जा रहे हैं। 

इससे पहले सर्किट हाउस पहुंचने पर गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक
मुरारी सैनी, रणजीत चंदेलिया, आजम भाटी,हरिराम नायक, कैलाश लाहौड़ा, भीखाभाई ने राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष (राज्यमंत्री) डॉ. शंकर यादव का स्वागत किया।


राजस्व दिवस पर कर्मचारियों का हुआ सम्मान

जिला कलेक्टर ने किया वृक्षारोपण

झुंझुनू 15 अक्टूबर कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व दिवस के मौके पर राजस्व विभाग के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों का जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने सम्मान किया इससे पहले सभी अधिकारी और कर्मचारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य स्तरीय समारोह से भी जुड़े जहां राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने आमजन के हित में कार्य करने की प्रेरणा दी जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने कहा कि आपसी रजामंदी ओर सहमति से समस्याओं का समाधान हो सकता है लोगों को अदालतो के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जिला कलेक्टर ने कहा कि वृक्ष, भूमि और किसान का बहुत गहरा नाता है इसलिए राजस्व दिवस पर पौधारोपण भी किया गया।
एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ ने अधिकारियों और कर्मचारियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा रखी।
वहीं उपखंड अधिकारी शैलेष खैरवा ने राजस्व दिवस का महत्व बताते हुए विभिन्न राजस्व अधिनियम की विस्तार से जानकारी दी, ताकि आमजन की समस्याओं यथा रास्ते के विवाद, अतिक्रमण इत्यादि का बेहतर तरीके से निपटारा कर सकें।
कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों से संवाद भी किया गया। इस दौरान कृषि विभाग के उपनिदेशक राजेंद्र लांबा के साथ प्रगतिशील किसान हरि सिंह खेदड़, मुकेश मांझू, रामनारायण झाझड़िया आदि मौजूद रहे।