झुंझुनू: स्थानीय अम्बेडकर भवन में उजालों एवं जीवन रक्षक ब्लड बैंक झुन्झुनूं द्वारा देश के वीर जवानों के सम्मान में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का आयोजन पशुपालन, गौपालन, डेयरी एवं देवस्थान केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार, जिला प्रचारक अक्षय कुमार, एडवोकेट सुरेन्द्र लाम्बा, चम्पालाल कुमावत भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कुमावत ने कहा कि रक्तदान महादान है, अपने जीवन में लोगों को रक्तदान जैसे पुण्य काम करना चाहिए। रक्तदान करने से जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान का कितना महत्व है, इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। ढूकिया ने कहा कि “पहचाने दyर्द जो दूसरों का वही तो सच्चा इंसान है, कोई छोटा-मोटा ये दान नहीं, रक्तदानी तो सबसे महान है“ अतः जीवन में रक्तदान करते रहना चाहिए। जिला मंत्री महेन्द्र चन्दवा ने कहा कि मनुष्य जीवन में चारोधाम कर पुण्य लाभ प्राप्त करता है। उसी तरह एक स्वस्थ मनुष्य जीवन में रक्तदान कर उससे भी बड़ा पुण्य लाभ हासिल कर सकता है। वहीं उजालो संस्था के को-फाउंडर अमन चौधरी व हितेश चन्दवा ने बताया कि छोटे स्तर से शुरू हुई इस संस्था के आज 500 से भी ज्यादा वोलेंटियर्स हैं जो दिल्ली, जयपुर, बीकानेर, अजमेर, सीकर, झुंझुनूं, समेत कई अन्य जगहों पर समाज के लिए कार्य कर रहें हैं। जैसेे निःशुल्क शिक्षा देना, कच्ची बस्तियों में महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता तथा सफाई से जुड़े कार्यक्रम शामिल हैं। शिविर में रक्तवीरों को निःशुल्क हेल्मेट का वितरण भी किया गया। शिविर में 120 यूनिट ब्लड जमा हुआ। इस अवसर पर, संजय जांगिड़, चैयरमैन गोविन्द सिंह राठौड़, पीयूष ढूकिया, अमित चौधरी, अमन काजला, अभिषेक कुमावत, अमित श्योरण, अंकित चौधरी, अरव आबूसरिया, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, ललीत जोशी, रवि लाम्बा, विजय कुमार सैनी, मनोज कुण्डलवाल, महेन्द्र सोनी, सुमेर सिंह कड़वासरा, सतीश खीचड़, सावित्री सैनी, डॉ. सुमन वर्मा, डॉ. संजय कुमावत, डॉ. अशोक कुमावत, श्रवण सैनी, नरेश शर्मा, अशोक प्रजापत आदि उपस्थित रहे।
स्काउट संस्थापक का मनाया जन्म दिवस
झुंझुनू, 22 फरवरी, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय कब बुलबुल एवम चतुर्थ चरण,हीरक पंख जांच शिविर का समापन समारोह जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं जिला कमिश्नर कब मनोज कुमार ढाका के मुख्य आतिथ्य तथा रंजना मित्तल प्रधानाचार्य जी.बी. मोदी पब्लिक स्कूल झुन्झनू, अनिल गुप्ता निदेशक सेंट विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल चिड़ावा, नीरज शर्मा निदेशक राजस्थान इंग्लिश अकैडमी झुन्झनू ,रामनिवास ढाका स्वीप प्रकोष्ठ के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्काउट गाइड के संस्थापक लॉर्ड बेडेन पावेल के जन्मदिवस को चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया एवं उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा मनोज ढाका ने कहा कि स्काउट गाइड चरित्र निर्माण की कार्यशाला है ,यहां पर बालक, बालिकाओं को शारीरिक,मानसिक, आध्यात्मिक, चारित्रिक, सामाजिक रूप से सुदृढ़ किया जाता है एवं देश के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार किए जाते हैं।
ढाका ने नन्हे मुन्ने कब बुलबुल से वार्तालाप की एवं उन्हें अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर सेंट विवेकानंद स्कूल चिड़ावा के निदेशक अनिल गुप्ता ने कहा कि स्काउट गाइड का उद्देश्य सुसभ्य समाज बनाना है, इसके लिए नन्हे मुन्ने बच्चों को प्रारंभ से ही अच्छे संस्कारों की शिक्षा दी जाकर देश व समाज के लिए विश्वसनीय नागरिक तैयार किया जा रहे हैं ।
कब बुलबुल को संबोधित करते हुए जी.बी. मोदी विद्यालय की प्रिंसिपल रंजना मित्तल ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में शिक्षा के साथ-साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों की भी महत्ती आवश्यकता है, जिन्हें स्काउट गाइड के माध्यम से पूरा किया जा सकता है और स्काउट गाइड संगठन के माध्यम से बालकों में कौशल, स्वास्थ्य एवं स्वावलंबन जैसे गुणों का विकास किया जाता है ।
सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि समापन समारोह में कब बुलबुल एवं प्रभारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
अतिथियों के आगमन पर बुलबुल द्वारा बड़ी सलामी तथा कब द्वारा विशाल गर्जना की गई।इस अवसर पर रामदेव सिंह गढ़वाल, विजय गर्वा, हेतराम पायल, सुमन देवी, मीना शर्मा, अलसीसर सचिव रामचंद्र मीणा, बुहाना सचिव प्रवीण कुमार, सुनील कुमार, मंजू जांगिड़, गणेश शर्मा, नितिन, अजय, बेला शर्मा, मोनिका, कुलदीप शर्मा, दिनेश कुमार, अमरचंद सहित सैकड़ो कब बुलबुल उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन सी. ओ. गाइड सुभीता महला ने किया। ध्वजावतरण एवं राष्ट्रगान के साथ कब बुलबुल शिविर का समापन किया गया।
मंडावा तहसीलदार ने शेखसर ग्राम पंचायत कार्यालय, आंगनवाड़ी व स्कूल का किया औचक निरीक्षण
झुंझुनू 22 फरवरी । मंडावा तहसीलदार सुभाष चंद्र ने गुरुवार को शेखसर के ग्राम पंचायत कार्यालय, आंगनवाड़ी व स्कूल का औचक निरीक्षण किया । उन्होंने सेना मेडल शहीद सूबेदार हरनन्द राय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान स्कूल में साफ सफाई व परिसर में पेड़ पौधे लगाने के लिए निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने स्कूल में मिड डे मील में दिए जाने वाले भोजन व रसोई घर का भी निरीक्षण किया । ग्राम पंचायत कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित कार्मिकों को मूवमेंट रजिस्टर संधारित करने व मनरेगा के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए । उन्होंने पंचायत कार्यालय के कार्मिकों को ग्रामीणों के जन्म, मृत्यू व विवाह प्रमाण पत्र समय पर जारी करने के लिए पाबंद किया । शेखसर के आंगनबाड़ी केंद्र की जांच के दौरान उन्होंने उड़ान योजना के तहत वितरित किए जाने वाले सेनेटरी नैपकिन के रजिस्टर व स्टॉक की जांच की एवं सुचारू वितरण के निर्देश दिए ।
औचक निरीक्षण : नवलगढ़ एसडीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सरकारी स्कूल का किया निरीक्षण
झुंझुनू 22 फरवरी । नवलगढ़ एसडीएम लाखाराम ने गुरुवार को सोटवारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की साफ सफाई और मेडिकल व्यवस्थाओं का जायजा लिया । अस्पताल परिसर की सभी व्यवस्थाएं संतुष्ट पाई गई । गुरुवार को उन्होंने डुमरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया इस दौरान विद्यालय का संचालन विधिवत पाया गया। सभी शिक्षक कक्षाओं में अध्ययन कराते मिले ।उन्होंने स्कूल की सभी आधारभूत व्यवस्थाओं की जानकारी ली । स्कूल में बच्चों की शैक्षिक स्तर अच्छा पाये जाने की तारीफ की तथा सुव्यवस्थित व स्वच्छ शाला परिसर की सराहना की।
स्कूल की बेहतरीन व्यवस्था पर एसडीएम ने की प्रशंसा
झुंझुनूं, 22 फरवरी। मंडावा एसडीएम प्रकाश चंदेलिया ने गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वाहिदपुरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में छात्रों एवं शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की जिसमें सभी अध्यापक उपस्थित पाए गए। इस दौरान उन्होंने बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील व दूध की गुणवत्ता की जांच की । निरीक्षण में स्कूल साफ सुथरा व हरा-भरा पाया गया । एसडीएम ने वाहिदपुरा स्कूल के ग्राउंड की भी प्रशंसा की ।
कौमी एकता सम्मेलन का आयोजन 25 फरवरी को
झुंझुनू, 22 फरवरी। जिला स्तरीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन का आयोजन 25 फरवरी को सेठ मोतीलाल काॅलेज के खेल मैदान में किया जाएगा। जिसमें उपखण्ड द्वारा चयनित एसएचजी सदस्य, स्काउट गाईड, सामाजिक कार्यकर्ता, सीएलजी सदस्य, एनजीओ सदस्य, महिला सहायता समिति सदस्य, एन.एस.एस., एनसीसी आदि प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया जाएगा। जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के सदस्य सचिव जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी ने बताया कि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक इसका आयोजन किया जाएगा, जिसमें पंजीकरण के बाद उद्घाटन सत्रा, व्याख्यान सत्रा, अल्पाहार, लंच तथा आभार, समापन एवं प्रमाण पत्रा वितरण सत्रा का आयोजन किया जाएगा।


.jpg)
.jpg)