सबलपुरा में साईकिल वितरण
सीकर 22 फरवरी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सबलपुरा में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण की गई। विभाग की साइकिल योजना के तहत साइकिल पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में कक्षा 9 व 10 की 25 छात्रों को साइकिल वितरित की गई। उप प्रधानाचार्य ओमप्रकाश ने बताया कि इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि नारुराम देवठिया ,दिलीप सिंह शेखावत, पुरुषोत्तम शर्मा, सुदीप शर्मा, दिनेश चिरानिया और स्टाफ सदस्य मदन सिंह ,राजेंद्र कुमार,कैलाश, शीला, सुभाष, कमला उपस्थित रहे।
मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य पर शेखावाटी विश्वविद्यालय में "सोशल मीडिया–वरदान या अभिशाप" विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
सीकर, 22 फरवरी । पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में 21 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक स्वभाषा सप्ताह के अंतर्गत "सोशल मीडिया–वरदान या अभिशाप" विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अपनी मातृभाषा में विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने विचार व्यक्त किए, जिसमें छात्र मुकेश बाड़ोदिया ने प्रथम स्थान, संदीप सेवदा से द्वितीय स्थान और पूजा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार राय, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ रविंद्र कुमार कटेवा, सहायक कुलसचिव डॉ संजीव कुमार द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर डॉ राय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया ना वरदान है ना अभिशाप। उन्होंने कहा कि अति हर किसी की नुकसानदायक होती है, हमें इसका आदी नहीं होना चाहिए। सोशल मीडिया शिक्षा के लिए एक शक्तिशाली उपकरण हो सकता है, लेकिन इसका उपयोग सावधानी और जिम्मेदारी से किया जाना चाहिए। शिक्षकों और छात्रों को सोशल मीडिया के लाभों और जोखिमों के बारे में पता होना चाहिए और इसका उपयोग शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए करना चाहिए।
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका सहायक आचार्य डॉ भोमाराम, डॉ राजेश सैनी और डॉ मनेश कंवर ने निभाई। सभी अतिथियों का स्वागत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रानी सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापित असिस्टेंट प्रोफेसर रहीम खान ने किया। प्रतियोगिता में मंच संचालन छात्र मोहित चौहान और मनोज कुमार सैन ने किया।प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्टुडेंट कोऑर्डिनेटर शैलेश बराला, विकास चौधरी, प्रियंका रनवा, राहुल, सुभाष चंद्रा आदि ने सहयोग दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों के शिक्षकगण, सभी कर्मचारी और छात्र उपस्थित रहें।
जिला कलेक्टर ने ली सार्वजनिक निर्माण विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
सीकर, 22 फरवरी। जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने गुरुवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग की विभागीय एवं बजट घोषणाओं के तहत हो रहे विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा कर पेंडिंग चल रहे कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर चौधरी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के जिले में चल रहे विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि विकास कार्यों को टाइमलाइन बनाकर पूरा करें तथा इस संबंध में लापरवाही करने वाली कंपनी और ठेकेदारों पर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि आमजन को आधारभूत सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यों का गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण होना अति आवश्यक है इसलिए पेंडिंग रखने और लापरवाही करने वाली कंपनियों और ठेकेदारों के खिलाफ जरूरत पड़ने पर टेंडर समाप्त करने या ऐसी कंपनियों को ब्लैक लिस्ट करने के कार्यवाही करें। उन्होंने एसई पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि नवलगढ़ पुलिया निर्माण से संबंधित सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने का कार्य करें। खाटू श्याम जी को जोड़ने वाली सड़कों का कार्य समय पर पूर्ण करने तथा जहां जरूरत हो वहां मरम्मत और पेचवर्क के कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाए । उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में विभाग द्वारा हो रहे विकास कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। डाक बंगला की मरम्मत कर आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला मुख्यालय के मिनी सचिवालय की डिजाइन और निर्माण की विस्तार से समीक्षा की।
इस दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के एसई एक्सईएन महेंद्र झाझडिया, फतेहपुर एक्सईएन सुधीर खीचड़ सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
हनुमान चालीसा प्रतियोगिता की विजेता को दिया गया राम मंदिर प्रतीक चिन्ह
सीकर 22 फरवरी। हनुमान चालीसा सामाजिक कार्य में अग्रणीय संस्था मदद फाउंडेशन के द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हनुमान चालीसा प्रतियोगिता कराई गई थी जिसमें महिला विंग की सभी महिला शक्ति ने मात्र पांच दिनों में 11 हजार पाठ किए थे जिस में प्रथम विजेता सीकर की हंसा शर्मा और दिल्ली की राज कंवर रहे। महिला अधिकारिता विभाग की नीलम चौधरी इस में तृतीय स्थान पे रहे। महिला विंग की टीम ने राम मंदिर का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । नीलम चौधरी ने बताया की उन्हें संस्था से जुड़कर बेहद अच्छा लगता है क्योंकि संस्था के द्वारा लगातार सामाजिक कार्य किए जा रहे है। इस अवसर पर महिला इंदिरा शक्ति केंद्र से राजेश कुमारी, रिचा पारीक, पंकज कंवर, साधना सेठी उपस्थित रहे। संस्था एडमिन गणपत सिंह गांवड़ी द्वारा सभी मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया, उनका कहना है की इस तरह की प्रतियोगिता कराने का उद्देश्य मातृशक्ति को संस्कृति से जोड़े रखना है क्योंकि देश के विकास में 50 फीसदी का योगदान नारियों का है। आदि काल से नारी ने रानी लक्ष्मीबाई, मदर टरेसा, रजिया सुल्तान आदि का रूप दिखाया है। आज मातृशक्ति अपनी प्रतिभा के दम पर समाज में लोहा मनवाया है। अगर हम आसान शब्दों में महिला सशक्तिकरण को समझें तो मतलब होता है महिलाओं को शक्ति प्रदान करना। शक्ति का मतलब यह नहीं कि उसे किसी ताकत की जरूरत है बल्कि उसे मौका दिया जाए।
विद्यार्थियों को पिलाई रोग प्रतिरोधक दवा स्वर्ण प्राशन
चूरू, 22 फरवरी। रतनगढ़ क्षेत्र के गुंसाईसर गांव के राजकीय आयुर्वेद औषधालय आरोग्य समिति की ओर से गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लूंछ के विद्यार्थियों को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की विशिष्ट औषधि ‘‘स्वर्ण प्राशन ‘‘ ड्रॉप पिलाई गई।
औषधालय प्रभारी डॉ. लीलाधर शर्मा ने बताया कि स्वर्ण प्राशन आयुर्वेद पद्धति की विशिष्ट औषधि है जो रोग प्रतिरोधक क्षमतावर्धक है एवं बालकों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक है, पुष्य नक्षत्र में सेवन करने पर अधिक प्रभावी होती है। उन्होंने बताया कि उप निदेशक, आयुर्वेद विभाग, चूरू के माध्यम से स्वर्ण प्राशन ड्रॉप उपलब्ध करवाई गई थी। पूर्व में 27 जनवरी को रा.उ.मा.वि. लूंछ में शिविर लगा कर स्वर्ण प्राशन ड्रॉप पिलाई गई थी। गुरुवार को पुष्य नक्षत्र में 1से 12 वर्ष तक के 219 विद्यार्थियों को अनुवर्धक खुराक के रूप में स्वर्ण प्राशन दवा पिलाई गई। प्राचार्य एवं पीईईओ शिव शंकर शर्मा ने आयोजकीय भूमिका निभाई। चिकित्सा दल में डॉ लीलाधर शर्मा, राकेश कुमार बड़जाती सम्मिलित थे। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के अध्यापक राजेश कुमार, सुमन कंवर शारिरिक शिक्षक, संगीता प्रजापत, विजय लक्ष्मी शर्मा पंचायत शिक्षक, ताराचंद जांगिड़, सोनु नायक उपस्थित थे। प्राचार्य ने चिकित्सा दल का आभार व्यक्त किया।
टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के लिये सीएचओ को दिया प्रशिक्षण
चूरू, 22 फरवरी। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला मुख्यालय पर जिला क्षय निवारण केन्द्र रतनगढ़ में सीएचओ के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) को टीबी रोग की गाईडलाईन, उपचार व विभिन्न इंडिकेटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 2025 तक टीबी रोग के उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है। इसी एवज में जिले के समस्त सीएचओ को टीबी के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. वेद प्रकाश ने बताया कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान जिले में 24 अगस्त 2023 से प्रारम्भ किया गया था जिसके अन्तर्गत 23 फरवरी 2024 से एसीएफ का द्वितीय चरण सर्वे प्रारम्भ हो रहा है। इस दौरान टीबी के बारे में जानकारी देते हुये प्रत्येक टीबी मरीज का निक्षय पोर्टल पर जल्द से जल्द इनरोलमेंट किया जाए तथा समस्त टीबी मरीजों की एचआईवी व शुगर की जांच आवश्यक रूप से करवाई जाए। साथ ही निक्षय पोषण योजना के तहत समस्त टीबी मरीजों के बैंक खाते एन्ट्री की जाए व जल्द से जल्द उन्हें डीबीटी के अन्तर्गत राशि का लाभ दिया जाए। एमडीआर रोगियों की उपचार पद्धति एवं समयावधि के बारे में जानकारी दी। साथ ही समय पर रोेगी की परामर्श करते हुए निश्चित समयावधि में फॉलोअप जांच के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
संभागीय आयुक्त डॉ यादव ने किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
चूरू, 22 फरवरी। संभागीय आयुक्त डॉ मोहन लाल यादव ने गुरुवार को जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची और आवश्यक निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त ने गुरुवार को रतननगर में श्री अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण किया और रसोई की सेवाओं व भोजन की गुणवत्ता के संबंध में फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने रसोई में खाना खाकर जा चुके लोगों से फोन किया तथा रसोई की सेवाओं, सुविधा व भोजन के बारे में पूछताछ की, जिस पर सभी ने संतोष जताया। संभागीय आयुक्त ने मौजूद कार्मिकों से कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार लोगों को समुचित गुणवत्तायुक्त भोजन मिलना चाहिए। रसोई की साफ-सफाई और सेवाएं ऎसी होनी चाहिए कि यहां खाना खाकर जाने वाले लोगों को एक बेहतर व्यवस्था का अहसास हो और खाना खाकर संतुष्टि मिले।
संभागीय आयुक्त ने इस दौरान रतननगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई व्यवस्था समुचित नहीं होने तथा बैडशीट गंदी पाए जाने पर नाराजगी जताई और कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की शिथिलता उचित नहीं है। उन्होंने नियमित तौर पर बैडशीट बदलने के निर्देश दिए और कहा कि अस्पताल परिसर के अंदर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रहनी चाहिए। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने आयुष्मान कार्ड के लिए काउंटर बनाने के निर्देश भी प्रदान किए।
संभागीय आयुक्त ने इसके बाद रतननगर नगर पालिका का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि पालिका की सेवाएं समुचित ढंग से लोगों को मिलनी चाहिए और शहर में सफाई व्यवस्था मेंटेन रखने के लिए समुचित एवं सतत प्रयास होने चाहिए।
संभागीय आयुक्त ने इसके बाद खासोली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और वहां साफ-सफाई देखकर सराहना की। इस दौरान चूरू एसडीएम अनिल कुमार भी मौजूद रहे।
निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर दो बीएलओ निलंबित
चूरू, 22 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) पुष्पा सत्यानी ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही के चलते जिले के रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दो बूथ लेवल अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश दिए हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) उत्तम सिंह शेखावत ने बताया कि जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतनगढ़ की भाग संख्या 77 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, बापूनगर दायां भाग के बीएलओ ताराचंद, अध्यापक, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, बापू नगर तथा भाग संख्या 20 मतदान केंद्र राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पोद्दार भवन, राजलदेसर के बीएलओ गिरधारीलाल, प्रयोगशाला सहायक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजलदेसर द्वारा बीएलओ का कार्यभार ग्रहण नहीं करने के कारण दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) की अनुशंषा पर विभागीय जांच लंबित रखते हुए राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) 1958 के नियम 13 (1) के अंतर्गत तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन काल में इनका मुख्यालय रतनगढ़ निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय रहेगा।
बालिकाओं को करें शिक्षित, समाज का हो उत्थान ः कुमावत
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत राजगढ़ आए, प्रजापति समाज विकास समिति में धर्मशाला का किया शिलान्यास
चूरू, 22 फरवरी। पशुपालन, गोपालन एवं डेयरी विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा है कि वर्तमान समय शिक्षा और विज्ञान का है। जो समाज अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देगा, वही आगे बढेगा।
कैबिनेट मंत्री कुमावत गुरुवार को राजगढ़ मुख्यालय पर प्रजापत समाज विकास समिति की धर्मशाला के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। मंत्री कुमावत ने कहा कि मेहनत की कमाई परोपकार के कायोर्ं में लगाना पुण्य का काम है। हम सभी के सहयोग से विकास कायोर्ं को गति मिलेगी और विकसित भारत के संकल्प को गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि सामाजिक ढांचे और समाज के सवार्ंगीण विकास के लिए समय की मांग के अनुसार शिक्षा के मार्ग को सुदृढ़ करना होगा। इसके लिए समाज में पर्याप्त जागरूकता लाते हुए बालिकाओं को शिक्षित करें ताकि समाज का उत्थान हो सके। इसी के साथ केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में पर्याप्त लाभ उठाते हुए सामाजिक विकास और सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सामाजिक उत्थान में महिलाओं की भागीदारी अहम है। महिलाओं की भागीदारी शासन प्रशासन में भी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई वंदन विधेयक लाकर उनको लोकसभा व विधानसभा में 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित की हैं।
शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं सूरतगढ़ विधायक डूंगर राम गैदर ने कहा कि शिक्षा सामाजिक उत्थान में सबसे अहम भूमिका निभाती है। शिक्षा मनुष्य के सवार्ंगीण विकास का सबसे मजबूत आधार है। इसलिए हमें सामाजिक रीति रिवाज धर्म अंधविश्वास एवं रूठियों से बाहर आकर बालिका शिक्षा व शिक्षा से सामाजिक पुनर्जागरण का मार्ग प्रशस्त करना है इसके लिए सभी पर्याप्त सहयोग करें और शिक्षा के प्रति सामाजिक चेतना जागृत करें।
कार्यक्रम में चंद्राराम गुरी, सुरेंद्र लांबा, महेंद्र चंदवा, चंपालाल गैदर सहित अन्य ने अभी अपने विचार व्यक्त किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री कुमावत, सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गैदर, आईएएस अनिल कुमार, चंद्राराम गुरी, चंपालाल गैदर सहित अतिथियों ने कलश व भूमि पूजन किया। योगेंद्र शास्त्री ने पूजा अर्चना करवाई।
कार्यक्रम में सुरेंद्र लांबा, महेंद्र चंदवा, आरडी वर्मा, राकेश प्रजापत, एडवोकेट दीपक, शिवनाथ लांबा, कैप्टन भीमसिंह, रिछपाल कुमावत, शंकरलाल भोड़ीवाल, पूर्णमल, हरदत्त सुडा, रणजीत, डॉ विनोद कुमार, अनिल नोखवाल, मोहनलाल बिंवाल, अमर सिंह, सुभाष रावण, पूजा वर्मा, पालाराम, नरेश नोखवाल, अनिल कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
नवसाक्षरों को प्रदान करें योजनाओं की जानकारी
चूरू, 22 फरवरी। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने विभागों के कार्यक्रमों, बैठकों को लेकर जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग को अवगत करवाने के निर्देश दिए हैं ताकि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम से जुड़े नव साक्षरों को सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी मिल सके।
जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया ने बताया कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में नवसाक्षरों को क्रिटीकल जीवन कौशल के अन्तर्गत डिजीटल साक्षरता, वित्तीय साक्षरता कानूनी साक्षरता आपदा प्रबन्धन, शिशु देखभाल एवं पोषण, वाणिज्यिक कौशल, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, परिवार कल्याण से संबंधित कठिनाइयों के प्रति जागरूकता तथा पोषण आदतें, व्यायाम, योगा, तम्बाकू से छुटकारा, प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल, सड़क दुर्घटना प्रबन्धन तथा वोटर पंजीयन आधार पंजीयन, संशोधन आदि के बारे में जानकारी प्रदान कर जागरूक किया जाना है तथा व्यावसायिक कौशल में विभिन्न विभागों से समन्वय एवं योजनाओं के अभिसरण से लर्नर्स को स्थानीय रोजगार हेतु विभिन्न कौशल ट्रेडर्स में रि-स्किलिंग तथा अप-स्किलिंग करवाई जानी है। लर्नर्स से संबन्धित विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी ईमेल आईडी diceo.churu.rj@gmail.com पर भिजवाये जाने के लिए कहा गया है।
एसबीएम और जेजेएम को लेकर विशेष ग्राम सभा 26 फरवरी को
चूरू, 22 फरवरी। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 26 फरवरी को विशेष ग्राम पंचायतों का आयोजन किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर मीणा ने बताया कि विशेष ग्राम सभा में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत गांव में शौचालय विहीन परिवारों की पहचान कर उन्हें चिन्हित किया जाएगा तथा यह प्रस्ताव पारित किया जाएगा कि ग्राम सभा में पहचान किये गये परिवारों के अतिरिक्त अन्य कोई परिवार शौचालय विहीन नहीं है। जो गांव मॉडल ओ.डी.एफ. प्लस श्रेणी हेतु पात्र है उनका प्रमाण-पत्र जारी कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
इसके अतिरिक्त जल जीवन मिशन अंतर्गत शत-प्रतिशत नल-जल कनेक्शन हो चुके गांवों का हर घर जल प्रमाणीकरण के लिए ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर प्रमाण पत्र जारी करने की कार्यवाही की जाएगी। एसीईओ दुर्गा देवी ढाका ने बताया कि इस संबंध में सभी विकास अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए हैं।
अवैध जल कनेक्शन पर हर साल का 44 हजार जुर्माना
चूरू, 22 फरवरी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के रतनगढ़ अधिशाषी अभियंता (प्रोजेक्ट) रामनिवास ने बताया कि आपणी योजना की मुख्य एवं वितरण पाईप लाईनों पर अवैध जल सम्बन्ध धारकों को 28 फरवरी 2024 तक अवैध जल सम्बन्ध पूरी तरह से खुद ही हटा लेने के लिए कहा गया है।
उन्होंने बताया कि 28 फरवरी 2024 पश्चात् यदि मुख्य एवं वितरण पाईप लाईनों पर अवैध जल सम्बन्ध पाये जाते हैं तो प्रत्येक अवैध जल सम्बन्ध के विरूद्ध प्रतिवर्ष राशि 44 हजार के आधार पर गणना कर शास्ति राशि वसूली जाएगी तथा सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने बाबत पी.डी.पी.पी. अधिनियम, 1984 के सेक्शन 3 सब-सेक्शन 2 के तहत पुलिस कार्यवाही अमल में लाई जायेगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी अवैध जल सम्बन्ध धारक की होगी।
मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण के लिए रेंडमाइजेशन
चूरू, 22 फरवरी। लोकसभा आम चुनाव 2024 अंतर्गत होने वाले मतदान के लिए लगाए जाने वाले कार्मिकों के प्रथम प्रशिक्षण के लिए गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी के निर्देशन में प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम उत्तम सिंह शेखावत, एसीपी नरेश टुहानिया, सहायक प्रोग्रामर सुनील बुडानिया सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
एसीपी नरेश टुहानिया ने बताया कि मतदान के लिए पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय लगाए गए हैं। मतदान दलों के लिए लगाए गए कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण 6 से 11 मार्च तक विधानसभा मुख्यालयों पर आयोजित किया जाएगा।






