झुंझुनूं 02अप्रैल 24 झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज आईपीएस व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ आरपीएस के निर्देशानुसार वृताधिकारी वृत वुहाना विकास चिंधवाल आरपीएस के निकट सुपरविजन में कैलाश चन्द्र यादव थानाधिकारी थाना सिंघाना के नेतृत्व में पुलिस थाना सिंघाना व पुलिस थाना बुहाना की संयुक्त टीम द्वारा डीएसटी प्रभारी शेरसिंह एएसआई की सुचना पर गठित संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अवैध रूप से 2 किलो 400 ग्राम गांजा अपने कब्जे मे रखने पर एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
घटना का विवरण दिनांक 31.03.2024 को कैलाश चन्द्र यादव उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सिंघाना के नेतृत्व में गठीत टीम लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु थाना बुहाना से रवाना होकर गस्त कस्बा बुहाना करते हुये कलया मोड़ बुहाना पहुंचे तो डीएसटी प्रभारी शेरसिंह एएसआई ने कैलाश चन्द्र यादव उप निरीक्षक को सुचना दी की एक व्यक्ति सफेद पायजामा व सफेद हल्के फिके रंग का कुर्ता पहन रखा है जो ढाणी सम्पत सिंह से सतनाली की तरफ जा रहा है। उक्त ईतला पर त्वरित कार्यवाही करते हुये गठीत टीम द्वारा संदीग्ध आरोपी मदनसिंह पुत्र हरनाथ सिंह जाति जोगी उम्र 65 साल निवासी ढाणी सम्पतसिंह थाना बुहाना को दस्तयाब करते हुये उसके कब्जे से 2 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया। अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुये अभियोग संख्या 66/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया जाकर अनुसंधान कस्तूर वर्मा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बुहाना द्वारा किया जा रहा है। अभियुक्त को पेश न्यायालय कर दिनांक 03.03.2024 तक पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है तथा आरोपी से अन्य आरोपियों के संबंध में पुछताछ व अनुसंधान जारी है।
गठित टीम का विवरण:-
1. कस्तूर वर्मा पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना बुहाना।
2. कैलाश चन्द्र उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सिंघाना।
3. अजय कुमार एचसी नंबर 83 पुलिस थाना बुहाना।
4. मुकेश कुमार कानि. नंबर 1272 पुलिस थाना बुहाना।
5. सुशील कुमार कानि नंबर 782 पुलिस थाना सिंघाना।
6. शेरसिंह एसएसआई डीएसटी प्रभारी झुंझुनूं ।
7. सतीष कानि चालक नंबर 1272 डीएसटी टीम झुंझुनूं
8. सुनिल गर्दा कानि नंबर 979 डीएसटी टीम झुझुनूं ।
9. अंकित कानि नंबर 1329 डीएसटी टीम झुंझुनूं ।
10. सुभाष चन्द्र गुप्ता एचसी नंबर 583 थाना बुहाना।
गिरफतार शुदा मुल्जिमः मदनसिंह पुत्र हरनाथ सिंह जाति जोगी उम्र 65 साल निवासी ढाणी सम्पतसिंह थाना बुहाना
गिरफतार अभियुक्त का पूर्व आपराधिक रिकार्ड का विवरणः
1. मुकदमा नंबर 07/93 धारा 8 सी व 20 बी एनडीपीएस एक्ट थाना बुहाना
2. मुकदमा नंबर 177/94 धारा 341,323,325,448 भादस थाना बुहाना
3. मुकदमा नंबर 18/98 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम थाना बुहाना