*प्रशासन अलर्ट मोड़ पर*
*जिला कलक्टर के निरीक्षण के बाद सम्पूर्ण प्रशासन पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए क्षेत्र में उतरा*
झुंझुनूं, 12 मई। गर्मी के मौसम के साथ ही पेयजल की समस्या भी विकराल रुप हथिया लेती है। लेकिन इन दिनों जिला कलक्टर चिन्मय गोपाल अलर्ट मोड़ पर है। जिलें भर में लगातार दौरे करके पेयजल की समस्या को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन को सक्रिय कर दिया है। जिला कलेक्टर पेयजल समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए संकल्पबद्ध है। इसी श्रृंखला में उन्होंने ना केवल जलदाय विभाग,बल्कि हर विभाग के अधिकारी को धरातल पर स्थिति जानने के लिए फिल्ड में उतार दिया है। रविवार को अवकाश होने के बावजूद भी जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देश पर नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़ ने सुबह-सुबह करीब आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियों में चार घंटे डोर टू डोर जाकर पानी सप्लाई की स्थिति जानी। आयुक्त अनिता खीचड़ ने बताया कि उन्होंने रविवार को एईएन लोकेश दूलड़ के साथ इंदिरा नगर, सैनिक नगर, बसंत विहार, किसान कॉलोनी, दीनदयाल नगर और मणि विहार आदि इलाकों में डोर टू डोर जाकर दौरा किया। इस दौरान किसान कॉलोनी और बसंत विहार में पानी की कोई समस्या नहीं मिली। लेकिन इंदिरा नगर के बी और सी ब्लॉक में कम प्रेशर से पानी सप्लाई होने की शिकायत सामने आई। इसके अलावा मणि विहार के लोग सर्वाधिक पानी की समस्या से जूझते हुए दिखाई दिए। यहां के लोगों ने बताया कि ना तो पानी सप्लाई का टाइमिंग फिक्स है। एक दिन छोड़कर एक दिन आता है। वहीं जिस दिन पानी आता है। वो भी बिना कोई प्रेशर के आता है। जिससे पानी आपूर्ति पूरी नहीं हो पाती है। वहीं इन सभी इलाकों में नहरी पानी सप्लाई हो रहा है। जिसमें बदबूदार पानी सप्लाई की शिकायतें सभी जगह मिली। इसके अलावा दीनदयाल नगर में करीब 150 झुग्गियां है। जो इधर- उधर से पानी लाकर जीवन यापन कर रहे है। जिसके लिए जल्द ही दीनदयाल नगर में बने पंप हाउस में एक नल लगाकर इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों को पानी सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी। आयुक्त ने बताया कि जिला स्तर पर स्थित कंट्रोल रूम में आई शिकायतों को भी डोर टू डोर जाकर वेरिफाई किया गया। जिनकी रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर को भेजी जाएगी। इसके अलावा नहरी पानी में जो बदबू आने की शिकायतें सभी जगह से मिल रही है। उसे दूर करने के लिए भी कलेक्टर से निवेदन किया जाएगा। साथ ही पंप हाउस के बाहर एक नल लगाकर दीनदयाल नगर में झुग्गी में रहने वाले लोगों की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।
सी.ओ. स्काउट ने किया खेतड़ी एवं बुहाना शिविर का विजिट
*समन्वित प्रयासों से होगा संस्कारित समाज- कालावत*
झुंझुनू, 12 मई ,राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के निर्देशानुसार स्थानीय संघ बुहाना एवं खेतड़ी में संचालित स्काउट एवं कब यूनिट लीडर बेसिक कोर्स का सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने आकस्मिक विजिट किया एवं प्रशिक्षणार्थियों से रूबरू होते हुए कहा कि हमें समन्वित प्रयासों से बालक बालिकाओं को सुसंस्कृत संस्कारित करने की शिक्षा देने की आवश्यकता है, कालावत ने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आध्यात्मिक,चारित्रिक एवं नैतिक गुणों का निर्माण होता है, इसके लिए हमें अपने-अपने विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधियों का प्रभावी ढंग से संचालन करना अतिआवश्यक है, इस दौरान कालावत ने प्रशिक्षु शिक्षकों से रूबरू होते हुए उन्हें स्काउट गाइड संगठन एवम् सह शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग की नीति के अनुसार प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइड गतिविधियों का संचालन करना अनिवार्य है, उन्हें इसके लिए अपने बालक बालिकाओं को स्काउट गाइड से जोड़कर नो बैग डे के दिन विभिन्न प्रकार के आयोजन करना चाहिए। स्थानीय संघ बुहाना शिविर विजिट के दौरान शिविर संचालक यादराम आर्य, सचिव प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष नरेश सिंह तंवर, ट्रेनर सुरेंद्र यादव, शेर सिंह सहित संभागी उपस्थित रहे ।
इसी प्रकार खेतड़ी विजिट के दौरान प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद दोचानिया, बांसियाल प्रधानाचार्य विजेंद्र कुमार, शिविर संचालक बाबूलाल गुर्जर, स्काउट सचिव जितेंद्र कुमार, सहायक सचिव चिरंजीलाल शर्मा, वरिष्ठ स्काउटर रामदेव सिंह गढ़वाल, सुंदरपाल सहित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
*स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन हाईक लिए गये*
हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वाधान में श्रीमती हरकोरी देवी महिला महाविद्यालय झुन्झनू में चल रहे सात दिवसीय स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन बेसिक प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन हाईक के लिए गीतांजलि फार्म हाउस गये
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलपति योगाचार्य थे अध्यक्षता गीतांजलि समूह के चेयरमेन शिवकरण जानू एवं विशिष्ट अतिथि हिंदुस्तान स्काउट गाइड के सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप इशरवाल एवं सहायक जिला सचिव सुदीप कुमार थे
रोवर लीडर सत्यवीर पूनिया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया
कार्यक्रम का संचालन गुलाब सिंह ने किया
इस अवसर पर महिमा चौधरी, धर्मवीर, दिनेश नेहरा, आशुतोष शर्मा,महेश गोठवाल,विक्रम सिंह ,सुरेंद्र कुमार,जयसिंह , रामनिवास,बबली स्वामी ,सुनीता गुर्जर,लक्ष्मी गुर्जर,तरुणा,सिंधी गहलोत, कृष्ण कुमार, संदीप कुमार, लक्ष्मण राम , रोहिताश्व सिंह , खुशबू दानोदिया , आशीष, देवेंद्र , सिमरन,नीरज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे !
अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया गया
झुंझुनूं 12 मई 24 राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम नर्सज द्वारा वार्ड में भर्ती मरीज को फल वितरण कर शुरुआत की गई ,अंतरास्ट्रीय नर्सज दिवस राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप प्रचार, नर्सिंग अधीक्षक बजरंग लाल शर्मा, ट्रेनिंग सेंटर व नर्सिंग महाविद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती संतोष सैनी, खेतड़ी नर्सिंग अधीक्षक सतबीर मान व नर्सज जिला अध्यक्ष यशपाल चौधरी के नेतृत्व में मनाया गया जिसमें नर्सज की जन्मदातरी फ्लोरेंस नाइटेंगल के 204 वे जन्मदिवस पर माला अर्पणकर, दीप प्रज्वलन व केक काटकर मनाया गया। नर्सिंग महाविद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व एएनएमटीसी कि छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम,सरस्वती वंदना ,स्वागत गान व रोल प्ले किया। प्रिंसिपल सन्तोष सैनी ने सभी नर्सज को नाइटिंगेल प्रतिज्ञा दिलवाई,नर्सज दिवस पर स्वागत भाषण सुनील शर्मा ने दिया व इस वर्ष की थीम "हमारी नर्सज हमारा भविष्य, देखभाल की आर्थिक शक्ति"के बारे में बताया,नर्सज दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्सज हजारीलाल SNO, अनीता पूनिया , अंजू कुमारीANM,अरविंद कुमार स्वामी , पिंकी कुल्हार ,कमला LHV व सुभीता को फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड से नवाजा गया, नर्सिंग महाविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर छात्रा मनीषा व मूमल को सम्मानित किया गया व एएनएम ट्रेंनिंग सेंटर में वर्षा व उर्मिला को सम्मानित किया गया, सेवानिवृत्ति नर्सज राजेंद्र सैनी, रमाकांत पारीक, कौशल्या, कृष्णदत्त, रुक्मणी,शारदा, संतोष सिहाग, कमला, विद्या, राजबाला, सुलोचना भाई, पुष्पा शर्मा, सुमित्रा मान,ओम प्रकाश,रामावतार, मनकोरी,रामलाल सैनी, मातादीन, शारदा, जगदीश प्रसाद सैनी, भवानी सिंह, सज्जन सिंह पुनिया,किशन लाल टेलर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया, वक्ताओं के रूप में रणसिंह चौधरी,संजीव झाझड़ियां,आबिदा खाँन व सेवानिवृत्त सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सज्जन सिंह पूनिया ने भी अपने विचार रखें मंच का संचालन अंजना व किशनलाल टेलर ने किया।