जिले में सुचारू रहे बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं ः सत्यानी



जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को  दिए निर्देश

चूरू, 13 मई। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने अधिकारियों से कहा है कि भीषण गर्मी के मौसम में आपसी तालमेल के साथ काम करते हुए यह सुनिश्चित करें कि बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। जिले में आवश्यक सेवाएंं चुस्त-दुरुस्त रहें, सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े अधिकारी सतर्क, सजग एवं सक्रिय रहकर काम करें और यह देखें कि सेवाएं किसी भी प्रकार बाधित नहीं हों।

उन्होंने सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा से कहा कि लू एवं तापघात को देखते हुए चिकित्सा संस्थानों में दवाओं आदि की समुचित उपलब्धता रखें और यह सुनिश्चित करेंं कि स्वास्थ्य केंद्र में जाने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलें। जहां जितने संसाधन हैं, उनका सदुपयोग होना चाहिए और आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित लाभ मिलना चाहिए।

जिला कलक्टर ने पीएचईडी एसई आर के राठी से कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए जिले में पेयजल सप्लाई को सुचारू रखें और पेयजल आपूर्ति संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत का त्वरित निस्तारण करें। उन्होंने डिस्कॉम एसई वीआई परिहार से बिजली आपूर्ति व्यवस्था तथा आंधी से खंभे आदि उखड़ने के संबंध में फीडबैक लिया और कहा कि इस तरह की संभावित घटनाओं को देखते हुए अपनी टीम को तैयार रखें और अधिकारियों को सतर्क रखें। किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर समस्या का त्वरित समाधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के लिए अधिकारी प्रोएक्टिव होकर काम करें और किसी प्रकार की समस्या की बात सामने आने पर शीघ्र समाधान के प्रयास करें।

इस मौके पर उन्होंने जिले में आगामी मानसून के दौरान अधिक से अधिक पौधरोपण के निर्देश दिए और कहा कि शिक्षा विभाग, वन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा जिले में पौधरोपण किया जाना हैं। इसी प्रकार अन्य विभाग और अधिकारी भी ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें और पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका अदा करें। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों से कहा कि वे अवैध अतिक्रमण और अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करें। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मसलों को लेकर अधिकारियों से विचार-विमर्श किया और आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

बैठक में एसीईओ दुर्गा ढाका, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, पीएचईडी एसई आरके राठी, एडीपीआर कुमार अजय, सीडीईओ जगबीर यादव, एडीपी दिलावर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (एससी-एसटी सेल) मनफूल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नगेंद्र सिंह, आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ रामकृष्ण शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विप्लव न्यौला सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

महिला सशक्तीकरण के लिए धरातल पर हों सार्थक प्रयास ः सत्यानी

चूरू, 13 मई। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने कहा है कि महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए वास्तविक धरातल पर सार्थक प्रयास होने चाहिए ताकि महिला सशक्तीकरण की अवधारणा को अमली जामा पहनाया जा सके।

जिला कलक्टर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान, जिला स्तरीय महिला समाधान समिति तथा सखी वन स्टॉप सेंटर तथा महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र की बैठकों में अधिकारियों से विचार-विमर्श कर रही थीं।

उन्होंने सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा से कहा कि वे निर्धारित मानदंडों के अनुसार सोनोग्राफी सेंटरों का निरीक्षण सुनिश्चित करवाएं और यह देखें कि सेंटर्स द्वारा नियमों का उल्लंघन नहीं हो।

इस मौके पर उन्होंने आईएम शक्ति उड़ान योजना, स्कूलों में माहवारी स्वास्थ्य प्रबंधन पर नियमित सत्रों के आयोजन, विद्यालयों में क्रियाशील शौचालयों की उपलब्धता, ड्रॉप आउट बालिकाओं के चिन्हीकरण एवं नामांकन सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक में कहा कि सभी कार्यालयों एवं संस्थानों में विशाखा गाइडलाइंस के अनुसार आंतरिक शिकायत समिति का गठन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं पर दिए गए निर्देशानुसार क्रियान्विति सुनिश्चित करें। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने कानून का पाठ के प्रचार-प्रसार एवं पॉश एक्ट पर कार्यशाला की रूपरेखा जाहिर की और विभिन्न बिंदुओं में प्रगति से अवगत करवाया।

बैठक में एसीईओ दुर्गा ढाका, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, पीएचईडी एसई आरके राठी, एडीपीआर कुमार अजय, सीडीईओ जगबीर यादव, एडीपी दिलावर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (एससी-एसटी सेल) मनफूल, संरक्षण अधिकारी जयप्रकाश, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नगेंद्र सिंह, आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ रामकृष्ण शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

उत्कृष्ट रहा केंद्रीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम, महिमा मीना रही टॉपर


चूरू, 13 मई। सोमवार को घोषित सीबीएसई परीक्षा परिणाम के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।


केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण सिंह चौहान ने बताया कि 12 वीं कक्षा में कुल 102 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 100 विद्यार्थी उत्तीण हुए और परीक्षा परिणाम 98 फीसदी रहा। विद्यालय के 15 विद्यार्थियों प्राची, प्रतिभा, आरती, गरिमा, रितिका, सिमरन, आस्था, गौतम, वैभवी, हर्ष शर्मा, मयंक, लक्ष्य, तनिष्का, रिया बजाज, रिया लाटा ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। कक्षा 10 में 76 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। महिमा मीना, आस्था और लावण्या ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर विद्यालय का मान बढाया। प्राचार्य कृष्ण सिंह चौहान ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को बढाई दी है। उन्होंने बताया कि 15 मई को केंद्रीय विद्यालय संगठन उपायुक्त द्वारा  सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को केंद्रीय विद्यालय में  सम्मानित किया जायेगा।

केंद्रीय विद्यालय की महिमा मीना 97 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉपर रहीं। जिला परिषद में सहायक विकास अधिकारी सुभाष चंद्र मीना की पुत्री महिमा ने बताया कि उसका सपना एम्स अस्पताल में डॉक्टर बनने का है। इसी प्रकार व्याख्याता सोमेश शर्मा के पुत्र हर्ष शर्मा ने 12 वीं कॉमर्स में 94.20 प्रतिशत अंक हासिल का विद्यालय का नाम रोशन किया है।



न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में टॉपर्स का सम्मान।

झुन्झुनूं: स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल के केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में होनहार एवं सर्वोच्य अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में मान्या सिंह ने 93 प्रतिशत, चैतन्य ने 91.40, यश कुमार ने 91 प्रतिशत, आयुश सूरा ने 90.60 प्रतिशत, देवांश ने 90 प्रतिशत, रिया चौधरी ने 90 अंक प्राप्त किये। विद्यालय प्रागंण में होनहारों का तिलकार्चन, माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने बधाई दी एवं भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ठ परिणाम देकर अपना, अपने परिवार व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। प्राचार्या निधि सिहाग ने विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अभिभावक इस्मलता देवी, विद्या देवी, निधि देवी, संजय भार्गव, अनिल खीचड़, पूनम देवी, खुशी कुमारी एवं स्टाफ सदस्य राकेश झाझडि़या, रीना चौधरी, गौरव जांगिड़, मुकेश जांगिड़, पवन शर्मा आदि उपस्थित रहे। 



शिक्षा विभाग में नवाचारों को लेकर ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित

 समन्वित प्रयासों से करें कार्य - राजेंद्र कुमार

 झुंझुनू,13 मई ,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलसीसरराजेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में अलसीसर ब्लॉक के संस्था प्रधानों की बैठक का आयोजन पंचायत समिति सभागार में किया गया जिसमें प्रवेश उत्सव अभियान, नामांकन अभिवृद्धि, निशुल्क पाठ्यक्रम पुस्तक वितरण, एमडीएम,  मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना पर चर्चा, परीक्षा परिणाम, नवभारत साक्षरता कार्यक्रम, ऑनलाइन उपस्थिति, यू डाइस, महात्मा गांधी विद्यालय प्रवेश प्रक्रिया, ज्ञान संपर्क पोर्टल, शाला सम्मेलन, सेनेटरी नैपकिन, जिला डाटा एंट्री फीडिंग पर गहनता से विचार विमर्श 

 किया गया।

 इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार खींचड़ ने उपस्थित समस्त पीईईओ /संस्था प्रधानों को निर्देशित किया कि सभी कार्यक्रमों में मिलजुल कर समन्वित प्रयास करते हुए अपने ब्लॉक को हर एक गतिविधि एवं कार्यक्रम में अग्रणी रखना है।

 इसके लिए विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य करना अति आवश्यक है। इस अवसर पर संस्था प्रधानों ने विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनीता यादव ने विभाग के विभिन्न आयामों  एवं योजनाओं से अवगत करवाया।

 इस अवसर पर सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने सभी संस्था प्रधानों को नेशनल ग्रीन कर योजना, ग्रीष्मकाल में आयोजित विभिन्न शिविरों, कमिश्नर्स कोर्स, कोटामनी, ग्रुप पंजीकरण, स्काउट गाइड गतिविधियों का प्रभावी संचालन, संस्था प्रधान के दायित्व एवं कर्तव्य से अवगत करवाते हुए कहा कि राजस्थान प्रदेश में झुंझुनू जिले की स्काउट गाइड एक विशेष स्थान रखती है। इस हेतु हमें समन्वित प्रयास करते हुए अपने विद्यालय के बालक बालिकाओं को सुसंस्कारित करने हेतु स्काउट गाइड संगठन से जोड़कर उनकी योग्यता अभिवृद्धि करें और स्काउट गाइड्स को राज्य पुरस्कार राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त करने में अपना विशेष योगदान दें । प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एसीबीईओ सुनीता यादव,प्रधानाचार्य नवीन गढ़वाल,प्रधानाचार्य अरविंद चाहर, उप प्रधानाचार्य राकेश झाझडिया ने विभिन्न विषयों पर वार्ता प्रस्तुत की,तथा प्रधानाचार्य राजेंद्र कपूरिया, बलबीर ढाका, श्रीमति दुर्गा, राजेश मील,राधेश्याम जीनागल सहित ब्लॉक के सभी पीईईओ उपस्थित रहे।



पूर्व सैनिकों के हितार्थ सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा 

झुंझुनूं 13 मई 24 संघ के उपाध्यक्ष कैलाश सूरा ने बताया कि झुंझुनू एक्स-सर्विसेज लीग की त्रैमासिक बैठक झुझार सिंह पार्क झुंझुनू में जिला अध्यक्ष कैप्टन ताराचंद नूनिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई ,जिसमें जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्ष जिला कार्यकारिणी सदस्य व अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया। जिला जनरल सेक्रेटरी कैप्टन अमरचंद खेदड़ ने आय व्यय का ब्यौरा सभी के सामने रखा तथा इसी वर्ष लीग की गोल्डन जुबली के लिए सभी को बताया कि गोल्डन जुबली में जयपुर में बड़ा प्रोग्राम किया जाएगा।  पूर्व सैनिकों के हितार्थ  सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। लीग के कार्यकाल के बारे में भी बताया कि साल के अंत में फिर  चुनाव होंगे जिनकी तैयारी भी अभी  से शुरू कर देनी है झुंझुनू जिले में जितनी भी गलेन्टियर अवार्डधारक, शहीद वीरांगना और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूर्व सैनिकों सभी को गोल्डन जुबली के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। पूर्व सैनिकों हेतु जमीन  अलॉटमेंट को लेकर भी चर्चा हुई अध्यक्ष  ने बताया कि जल्दी ही हमें जमीन मिल जाएगी। आज के बैठक के दौरान उपाध्यक्ष रामावतार मीना, उपाध्यक्ष ओंकारमल, उपाध्यक्ष कैप्टन टीपू सुल्तान, चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार रामनिवास कोषाध्यक्ष रामनिवास नेतङ थाकन, हवलदार सूरजभान इंडाली , कप्तान विद्याधर ढाका, हवलदार सुरेश कुमार, कैप्टन खेमचंद, सूबेदार सुभाष मील, नायक नाहर सिंह, सूबेदार रक्षपाल सिंह, सूबेदार उद्बीराम, सूबेदार मेजर बिरबलराम जाखड़, सूबेदार ननदेव सिंह, सूबेदार जगदीश प्रसाद, वीरांगना संतरा ,कैप्टन विजयपाल सिंह राठौड़, ग्लोबल कंगन हेल्थ केयर के अध्यक्ष सूबेदार मेजर मनरूप सिंह शिसिया, सूबेदार मेजर अकरम खान, सूबेदार इश्तियाक खान, गौरव सेनानी शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष राजपाल फौगाट, गौरव सेनानी सेवा समिति अध्यक्ष कैप्टन महेंद्र सिंह झाझरिया, सचिव सूबेदार दिनेश कुल्हारी आदि मौजूद रहे सभी ने अपने-अपने विचार रखें।