01- घटना का विवरण दिनांक 22मई 24 को हेमराज उप निरीक्षक जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर बगड चौराहा पर रोड के पास मुल्जिम भालाराम पुत्र थानाराम जाति मेघवाल उम्र 26 साल निवासी नावा थाना हमीरवास जिला चुरु को गिरफतार कर मुल्जिम के कब्जे से एक अवैध देशी कटटा व दो जिंदा कारतुस बरामद कर मुकदमा दर्ज किया गया।
02- घटना का विवरण दिनांक 22 मई 24 को शीशराम एचसी 2589 जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर वृन्दावन मंदिर जाने वाले तिराहा के पास मुल्जिम विजेन्द्र पुत्र रामेश्वर जाति जाट उम्र 46 साल निवासी भडौन्दा खुर्द पुलिस थाना बगड को गिरफतार कर मुल्जिम के कब्जे से अवैध देशी शराब के 46 पव्वे बरामद किये गये।
03- घटना का विवरण दिनांक 22 मई 24 को सज्जन सिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर सडक आम शनिमंदिर के पास भडौन्दा कला के पास मुल्जिम शीशपाल पुत्र जीसुखराम जाति जाट उम्र 55 साल निवासी भडौन्दा खुर्द को गिरफतार कर मुल्जिम के कब्जे से अवैध देशी शराब के 45 पव्वे बरामद किये गये।
गठित टीम-
1. हेमराज उनि थानाधिकारी पुलिस थाना बगड
2. सज्जन सिंह सउनि पुलिस थाना बगड
3. शीशराम एचसी 2589 पुलिस थाना बगड
4. रामस्वरुप कानि 169 पुलिस थाना बगड
5. सुरेन्द्रपाल कानि 195 पुलिस थाना बगड
6. महेन्द्र कानि 1131 पुलिस थाना बगड
7. संदिप कुमार कानि 1203 पुलिस थाना बगड
8. गौतम कानि 967 पुलिस थाना बगड
9. विजय कानि 279 पुलिस थाना बगड
10. अजय कानि 1349 पुलिस थाना बगड
झुंझुनूं 23 मई 24 राजर्षि राज IPS पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार, पुष्पेन्द्र सिंह राठौड RPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं के मार्गदर्शन व मनोज कुमार गुप्ता RPS वृताधिकारी वृत नवलगढ के सुपरविजन में पुलिस थाना मुकुन्दगढ द्वारा श्री महेन्द्र सिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मुकुन्दगढ के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम का गठन किया गया। दिनांक 23.05.24 को थानाधिकारी महेन्द्र सिह उनि० को जरिये टेलिफोन डीएसटी टीम इंचार्ज श्री विक्रम एचसी 2545 ने सुचना दी कि आज राजस्थान रॉयल और रॉयल चैलेनजर बैंगलोर के क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण टीवी पर चल रहा है, उक्त मैच पर फौजी फ्रेंडस होटल के पास बने रेल्वे फाटक से मुकुन्दगढ मण्डी की तरफ बिना कलर किया हुआ मकान जगदीश सैनी के अंदर चार पांच व्यक्ति मैच पर ऑनलाईन सट्टा लगा रहे है। उक्त मकान की तलाशी लिये जाने पर बडे स्तर पर ऑनलाईन जुआ का खुलासा हो सकता है इस पर महेन्द्र सिह उनि० थानाधिकारी थाना मुकुन्दगढ मय मुबारिक अली सउनि, रजत कानि 1444, श्री शिवप्रसाद कानि 1454, शिशराम कानि 1326 सरकारी गाडी चालक पुरूषोतम कानि 1055 के मकान जगदीश सैनी पर पहुंचे, जहां पर मकान जगदीश सैनी के अंदर नीचे फर्श पर पांच शख्स 1 धीरज 2 राकेश 3 मनोज 4 धर्मेन्द्र 5 पूर्व बैठे हुये मिले। जिनके सामने फर्श पर रखे गददो पर कई मोबाइल व एक लेपटॉप व कई चार्जर, दो बुके रखी थी। उक्त शख्स ऑनलाईन आईडी पर क्रिकेट मैच का सटटा लगा रहे थे व बुको में सटटे का हिसाब किताब लिख रहे थे। उकत शख्सो ग्राहको की अलग अलग युनिक आईडी से क्रिकेट मैच का सटटा लगा रहे थे। उक्त शख्सो के इस कार्य से लोगो को सदोष हानि व उक्त शख्सो को सदोष लाभ होना पाया गया। जिस पर मौके पर रखे 14 मोबाइल फोन, 07 चार्जर, 01 लेपटॉप मय चार्जर व लाखो रूप्ये के हिसाब की दो बुक को जप्त किया जाकर पांच सटोरियो को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया । गिरफतार सटोरियो से गहनता से पुछताछ जारी है।
गिरफ्तार मुल्जिम-
1 धीरज पुत्र ! प्रकाश जाति माली उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंबर 23 लक्ष्मणगढ पुलिस थाना लक्ष्मणगढ।
2. राकेष पुत्र जगदीश प्रसाद जाति माली उम्र 30 साल निवासी वार्ड नंबर 07 पबाना मण्डी मुकुन्दगढ पुलिस थाना मुकुन्दगढ ।
3. मनोज पुत्र हरिप्रसाद जाति माली उम्र 27 साल निवासी वार्ड नंबर 07 बिसाउ पुलिस थाना बिसाउ ।
4. धर्मेन्द पुत्र बाबुलाल जाति जाट उम्र 21 साल निवासी बलारा पुलिस थाना बलारा ।
5. पूर्व पुत्र सत्यनारायण जाति माली उम्र 18 साल निवासी वार्ड नंबर 23 लक्ष्मणगढ पुलिस थाना लक्ष्मणगढ।
कार्यवाही टीम:-
01. महेन्द्र सिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मुकुन्दगढ।
02. मुबारिक अली सउनि० पुलिस थाना मुकुन्दगढ।
03. शिवप्रसाद कानि 1454 पुलिस थाना मुकुन्दगढ।
04. रजत कुमार कानि 1444 पुलिस थाना मुकुन्दगढ।
05. पुरूषोतम कानि 1055 पुलिस थाना मुकुन्दगढ ।
06. शिशराम कानि 1326 पुलिस थाना मुकुन्दगढ।
बलौदा मर्डर प्रकरण मे पुलिस अधीक्षक मिले मृतक परिवारजन से, घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली गई
झुंझुनूं 23 मई 24 ग्राम बलौदा थाना सूरजगढ़ मे 22 मई को रामेश्वर वाल्मिकी के हुए मर्डर के संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज आईपीएस द्वारा ग्राम बलौदा पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा मृतक के परिवारजन से मुलाकात की गई। परिवारजन को ढांढस बंधाते हुए पुलिस द्वारा प्रकरण मे की जा रही त्वरित कार्यवाही से अवगत करवाया गया व कहा कि पुलिस द्वारा प्रकरण को केस ऑफिसर में स्कीम में लिया जाकर आरोपीयों को सख्त सजा दिलाने के पूरे प्रयास किये जाएंगें।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना चिड़ावा पर चिड़ावा सर्किल के पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली गई। मीटिंग में बलौदा मर्डर प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी, वृताधिकारी चिड़ावा को प्रकरण मे त्वरित अनुसंधान कर चालान जल्द से जल्द पेश न्यायालय करने के निर्देश दिये गये। सभी अधिकारीगणों को अपराध पर अंकुश लगाने, पेंडिंग प्रकरणों मे जल्द अनुसंधान पूर्ण करने, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने आदि निर्देश प्रदान किये गये। मीटिंग मे वृताधिकारी चिड़ावा व वृत चिड़ावा के थानाधिकारीगण उपस्थित रहे।