मण्डावा थाना क्षेत्र मे हुई लूट का पर्दाफाश 3 मुल्जिम गिरफ्तार, लूटी गई राशि 2,70,000 रूपये बरामद, थार गाड़ी व स्कूटी की गई जप्त


झुंझुनूं 17 मई 24  राजर्षि राज IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं के निर्देशानुसार, पुष्पेन्द्र सिह राठौड RPS अति. पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं के मार्गदर्शन एवं  हरिसिंह धायल आरपीएस वृताधिकारी वृत झुंझुनूं ग्रामीण के निकटतम सुपरविजन में  रामपाल मीणा उनि थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डावा के नेतृत्व में गठित टीम ने दिनांक 06.05.2024 को ईलाका थाना मण्डावा के तेतरा बस स्टेण्ड पर बिना नम्बरी काली रंग की थार गाडी में सवार होकर मोटरसाईकिल चालक के साथ चार लाख रूपयों की लूट करने वालों को ट्रेस आउट कर तीन मुलजिमानों को गिरफ्तार, 2,70,000 रुपये लूटी गई राशि व घटना में प्रयुक्त वाहन बिना नम्बरी काली थार एवं स्कूटी को जप्त करने में सफलता हासिल की है।

घटना का संक्षिप्त विवरण: दिनांक 06.05.2024 को परिवादी समीर कायमखानी निवासी कोलाली ने

उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि मैं सुबह झुंझुनूं जा रहा था तो मुझे संजु ने कहा कि

झुंझुनूं से आते वक्त सुरेन्द्र कुमार के पास से 4,00,000 लेकर आना जिस पर मेने सुरेन्द्र कुमार

से 4,00,000रु लेकर के झुंझुनूं से अपनी मोटरसाईकल पर मण्डावा आ रहा था तो मुझे रस्ते में शक

हुआ कि एक काले रंग की थार गाड़ी मेरा पिछा कर रही है जिस पर मैं अपनी मोटरसाईकल और तेजी

से मण्डावा की तरफ आने लगा तो तेतरा बस स्टेण्ड के पास थार गाड़ी ने मेरी मोटर साईकल के

बराबर में आकर के टक्कर मारी जिससे में सड़क के निचे गिर गया। गाडी में से तीन व्यक्ति निचे

उतरे और मेरे पास जो बैग था जिसमें 4,00,000 रु थे थो छिन कर लुटकर भाग गये। मैने देखा की

गाड़ी पर नम्बर प्लेट नही थी। गाड़ी का रंग काला था। उन तिनो लड़को को मेरे सामने आने पर

पहचान सकता हूं। इत्यादि पर अभियोग कायम कर अनुसंधान श्री रामपाल मीणा उनि/थानाधिकारी

पुलिस थाना मण्डावा के द्वारा प्रारम्भ किया गया।

पुलिस कार्यवाही : घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी श्री रामपाल मीणा उनि के नेतृत्व

में चार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों के द्वारा प्रकरण में गहनता से अनुसंधान

प्रारम्भ किया जाकर कस्बा मण्डावा, झुंझुनूं, मुकुन्दगढ व ईलाका थाना के विभिन्न स्थानों पर तलाश

की जाकर मुखबीर खास मामुर किये गये तथा आसूचना का संकलन किया। अज्ञात बिना नम्बरी काली

रंग की थार व मुल्जिमान का लगातार पीछा किया जाकर मुकुन्दगढ़ से राहुल सैनी, संदीप कुमार व

आसिफ को दस्तयाब कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं लूटी गई राशि व घटना में प्रयुक्त

वाहन बिना नम्बरी काली थार एवं स्कूटी को जप्त करने में सफलता हासील की है।

गिरफ्तारशुदा आरोपीगण :-

1. राहुल सैनी पुत्र कालुराम उम्र 19 साल, जाति माली, निवासी नरसिंगदास बालाजी मंदिर के पास वार्ड नम्बर 7 मुकुन्दगढ., पुलिस थाना मुकुन्दगढ़, जिला झुंझुनूं ।

2. संदीप कुमार उर्फ संदीप पुत्र रामरतन उम्र 25 साल, जाति जाट, निवासी कसेरु, पुलिस थाना मुकुन्दगढ., जिला झुंझुनूं ।

3. आसीफ पुत्र आरीफ उम्र 19 साल, जाति काजी, निवासी मखवास थाना मण्डावा, थाना मण्डावा, हाल आबाद चौपदार मस्जिद के पास वार्ड न. 6 मुकुन्दगढ़., थाना मुकुन्दगढ, जिला झुंझुनूं।



गिरफ्तारशुदा अन्य आरोपीगण राहुल सैनी व आसीफ का आपराधिक रिकॉर्ड शुन्य

गठित टीम -

1-  रामपाल मीणा उनि/थानाधिकारी थाना मण्डावा।

2-  मुलायम सिंह सउनि थाना मण्डावा।

3-  सुभाषचंद सउनि थाना मण्डावा।

4-  विनोद खिची एचसी 63 थाना मण्डावा।

5-  दिनेश कुमार एचसी साईबर सैल ।

6-  जितेन्द्र कुमार कानि. साईबर सैल ।

7-  विक्रम सिंह कानि. 1038 थाना मण्डावा।

8-  मुकेश कुमार कानि. 945 थाना मण्डावा।

9-  खुमाराम कानि. 1014 थाना मण्डावा।

10- संदीप कुमार कानि. 1466 थाना मण्डावा।

11-  उमेश बोयल कानि. 1420 थाना मण्डावा।

12- सुरेन्द्र कुमार कानि. 1205 थाना मण्डावा।

13- अमर सिंह कानि. 1461 थाना मण्डावा।

12- नरेन्द्र पुनियां कानि. 491 थाना मण्डावा।



जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई आसूचना अधिकारियों की मीटिंग

झुंझुनूं  17 मई 24  राजर्षि राज आईपीएस, पुलिस अधीक्षक, जिला झुंझुनूं द्वारा आसुचना अधिकारियों की मीटिंग शुक्रवार को  ली गई। मीटिंग के दौरान  अधिकारियों को थाना क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों, थाना क्षेत्र में होने वाले नार्कोटिक्स अपराधों एवं अपराधियों तथा वांछित/सक्रिय अपराधियों की पूर्ण जानकारी रखने एवं उन पर निगरानी रखने हेतु निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सूचना अधिकारियों को सोशल मीडिया पर अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी करने, आसूचना संकलन हेतु नेटवर्क तैयार कर अपराधों को रोकने के लिए खुफिया जानकारी इकट्ठा करने और उसका विश्लेषण करने के महत्व पर जोर दिया। मीटिंग में श्रीमती मनीषा पुनि. जोन यूनिट झुन्झुनू भी मौजूद रही।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि "खुफिया जानकारी कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सभी आसूचना अधिकारी सतर्क रहें और अपने क्षेत्रों में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करें। हमें अपराधियों को पकड़ने और हमारे जिले को सुरक्षित रखने के लिए मिलकर काम करना होगा।"

विशेष भूमिका श्री जितेन्द्र कुमार कानि. साईबर सैल।



आशा का झरना मूक़-बधीर स्कूल के बच्चों ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय व पुलिस थाना सदर का भ्रमण, पुलिस के कामकाज को समझा

झुंझुनूं 17 मई 24 आशा का झरना मूक-बधीर स्कूल, खेमी सती मन्दिर, झुंझुनूं के 50 छात्रों ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय व पुलिस थाना सदर जिला झुंझुनूं का भ्रमण किया।

पुलिस अधिकारियों और जवानों ने बच्चों को पुलिस थाना व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भ्रमण करवाया और उन्हें चाइल्ड फ्रेंडली स्कीम, डायल 100, चाइल्ड हेल्पलाइन (1090) के बारे में जानकारी दी गई। छात्रों ने थाने का स्वागत कक्ष, शस्त्रागार, लॉकअप, कंप्यूटर कक्ष, थाना प्रभारी कक्ष देखा और हथियारों, वायरलेस प्रणाली, प्राथमिकी लिखने आदि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बच्चों के सवालों का जवाब दिया और उनकी जिज्ञासा को शांत किया और पुलिस स्टेशन व पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विभिन्न कार्यवाहियों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया। इसके अलावा, उन्हें यातायात नियमों, महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा से जुड़े कई अन्य अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में बताया गया। छात्राओं को बताया गया कि अगर उनका किसी से उत्पीडन होता है तो वे बिना किसी डर के स्कूल के सुझाव बॉक्स में लिखें।

भ्रमण के दौरान छात्रों ने पुलिस अधीक्षक  राजर्षि राज आईपीएस को पुलिस संबंधित पोस्टर भेंट किये तथा पुलिस अधीक्षक ने छात्रों को चॉकलेट वितरित की।



न्यायाधिपति राम चन्द्र सिंह झाला, माननीय अध्यक्ष, राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग, पधारे गुजरवास (सिंघाना)

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुजरवास ब्लॉक सिंघाना में कमरे का उद्घाटन व साथ ही पुलिस थाना सिंघाना व खेतड़ी नगर का किया औचक निरीक्षण-

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुजरवास ब्लॉक सिंघाना में कैप्टन श्री गिरधारी लाल मुक्कड व उनके पुत्र श्री बाबूलाल व श्री गिरवर सिंह द्वारा अपने माता-पिता स्वर्गीय श्रीमती प्रभाति देवी - श्री सुखाराम व स्वर्गीय पुत्र श्री नीरज की स्मृति में 8 लाख 50 हजार रुपए की लागत से निर्मित कमरे का लोकार्पण न्यायाधिपति राम चन्द्र सिंह झाला, अध्यक्ष मानव अधिकार आयोग जयपुर द्वारा किया गया साथ ही राउमावि गुजरवास द्वारा प्रकाशित वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में एडिशनल एसपी डॉक्टर संध्या यादव, मानवाधिकार आयोग जयपुर, श्रीमान हेमंत कुमार एसडीएम बुहाना, श्रीमान कर्नल रामावतार सिंह, श्रीमान आर.एन. भाकर, डीएसपी बुहाना, श्रीमती नीलिमा यादव सीबीईओ सिंघाना, श्रीमान दारा सिंह बी.डी.ओ.सिंघाना, पूर्व सरपंच जगदीश गुर्जर तथा श्रीमान अध्यक्ष महोदय के प्रोटोकॉल में पधारे अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन गिरधारी लाल मुक्कड़ द्वारा की गई व उनके पुत्र श्री बाबूलाल गुर्जर, श्री गिरवर सिंह तथा प्रधानाचार्य श्री अजीत राव द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया, विद्यालय का समस्त स्टाफ तथा गुजरवास व सिंघाना के निवासी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। न्यायाधिपति महोदय ने बाल विवाह पर संपूर्ण रोकथाम के लिए समाज को जागरूक करने के लिए व मानव अधिकारों की जागरूकता से सभी को अवगत करवाते हुए पालना करने को कहा तथा साला परिवार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, उपस्थित समस्त जन समुदाय ने बाल विवाह रोकथाम की शपथ ली।

इसी दौरान न्यायाधिपति राम चन्द्र सिंह झाला, माननीय अध्यक्ष, राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग द्वारा पुलिस थाना सिंघाना व पुलिस थाना खेतड़ी नगर का औचक निरीक्षण किया, माननीय अध्यक्ष महोदय के निरीक्षण के समय वृत्ताधिकारी खेतड़ी श्री जुल्फीकार जी, वृत्ताधिकारी बुहाना श्री एन.आर भाकर जी, थानाधिकारी खेतड़ी नगर विजय चन्देल व थानाधिकारी सिंघाना श्री कैलाश जी के साथ समस्त पुलिस थाना स्टाफ मौजूद रहें।