झुंझुनू* नन्ही जुबान बोली नशे से करें परहेज *बीड़ी पीकर खांस रहा है मौत के आगे नाच रहा है

 


नशा मुक्त समाज का स्काउट गाइड्स ने दिया संदेश 

झुंझुनू, 31 मई ,राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में संचालित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि, कला कौशल शिविर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन किया गया।

 सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस अवसर पर तंबाकू उन्मूलन से संबंधित निबंध, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस दौरान अलसीसर सचिव रामचंद्र मीणा ने तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले  दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए कहा कि तंबाकू एवं नशे से परिवार टूटते हैं तथा आर्थिक नुकसान के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य भी को भयंकर नुकसान होता है तथा अंत में समय से पूर्व मृत्यु हो जाती है।

 इस अवसर पर मीणा ने उपस्थित स्काउट गाइड्स एवं अभिरुचि शिविर के छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त समाज बनाने हेतु प्रतिज्ञा दिलाई ।

 इस दौरान रैली का आयोजन किया भी गया जो स्काउट कार्यालय से रवाना होकर करूंडिया रोड, गांधी पार्क, मोदी रोड, कुमावत बस्ती, बापू बस्ती, मोरारका कॉलेज होते हुए वापस स्काउट कार्यालय पहुंची जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटकों के माध्यम से नशे से दूर रहने हेतु नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं ने संदेश दिया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने स्काउट गाइड्स एवं छात्र-छात्राओं ने कहा कि जिनके पिताजी पिए दारू बच्चे उसके लगावे झाड़ू नशा, नाश की जड़ है भाई फल इसका अति दुखदाई, बीड़ी पीकर  खांस रहा है  मौत के आगे नाच रहा है जैसे नारों से आमजन को जागरूक किया।

 इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी विजयेता कुमारी ने विभिन्न प्रकार के नाटक एवं सांस्कृतिक  कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को  प्रोत्साहित किया कि उन्हें जीवन में नशा नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर रामचंद्र मीणा, जसवंत सिंह मीणा, समुद्र लाल सैनी, विजयेता कुमारी, पिंकी धायल,  सुनीता बेनीवाल,  सुनील कुमार, मोहम्मद जाबिर ,दिनेश कुमार सहित अभिरुचि शिविर के स्काउट्स गाइड्स एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।



1000 लीटर अवैध डीजल व 170 लीटर पेट्रोल सहित मुलजिम गिरफ्तार, पिकअप जप्त

झुंझुनूं 31मई 24 राजर्षि राज आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक, जिला झुंझुनूं के निर्देशानुसार,  पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ आर.पी.एस. अति. पुलिस अधीक्षक, जिला झुंझुनूं के मार्गदर्शन व  विकास धिंधवाल वृताधिकारी, आर.पी.एस. वृत चिडावा एवं  भजनाराम उपनिरीक्षक थानाधिकारी थाना सुलताना के निकट सुपरविजन में 1000 लीटर अवैध डीजल व 170 लीटर पेट्रोल सहित मुलजिम सुरेश को किया गिरफ्तार किया गया तथा पिकअप वाहन को जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही दिनांक 30.05.2024 को  भजनाराम उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस

थाना सुलताना ने  नाकाबंदी सुलताना में एक बोलेरो पिकअप नम्बर आरजे 18 जीसी 1468 को रोक कर चैक किया तो उक्त बोलेरो पिकअप में 5 प्लास्टिक ड्रम में कुल 1000 लीटर अवैध डीजल व चार प्लास्टिक केन में 170 लीटर पेट्रोल भरा हुआ मिला। मुलजिम सुरेश कुमार पुत्र  ताराचन्द जाट उम्र 45 साल निवासी अमरपुरा तन किठाना पुलिस थाना सुलताना जिला झुंझुनूं के पास कोई लाईसेंस या अनुज्ञापत्र नहीं मिला। विकाश धिंधवाल

आर.पी.एस. वृताधिकारी वृत चिडावा द्वारा बोलेरो पीकअप में रखे हुये ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल, डीजल को जप्त कर मुलजिम सुरेश कुमार के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया व पिकअप वाहन को जप्त किया गया।

विशेष भुमिका -  योगेश कुमार कानि० न 455 गिरफतार मुलजीम - सुरेश कुमार पुत्र  ताराचन्द जाट उम्र 45 साल निवासी अमरपुरा तन किठाना पुलिस

गठित टीम-

थाना सुलताना जिला झुंझुनूं

1.  विकास धींधवाल आरपीएस वृताधीकारी वृत चिडावा

2.  भजनाराम उनि० थानाधिकारी पुलिस थाना सुलताना।

3.  राजकुमार एचसी 2401 पुलिस थाना सुलताना।

4.  योगेश कानि0 455 पुलिस थाना सुलताना।

5.  मनोज कानि0 1362 पुलिस थाना सुलताना।

6.  श्रवण कुमार कानि न 174 वृत कार्यालय चिडावा

7.  सतीष कुमार कानि न 1035 चालक वृत कार्यालय चिडावा



*जिलेभर में मनाया विश्व तंबाकू निषेध दिवस आयोजित हुए जागरूकता कार्यक्रम*

*चिकित्सा संस्थानों पर तंबाकू सेवन न करने के लिए गई शपथ, ऑनलाइन शपथ लेने पर जारी हुए प्रमाण पत्र*

*स्वास्थ्य भवन परिसर में कार्मिको को दिलाई शपथ*

झुंझुनूं 31 मई। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जिले के चिकित्सा संस्थानों, नर्सिंग कॉलेज आदि पर रेली और शपथ का आयोजन कर तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने का संदेश दिया गया। इस दौरान स्वास्थ्य भवन परिसर में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भंवर लाल सर्वा ने कार्मिकों को तंबाकू एवं तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने की शपथ दिलाई।

सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस से  21 जून तक जन जागृति के आयोजन होंगे, जिसमें तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों को आमजन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता परक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। तंबाकू सेवन न करने की ऑनलाइन शपथ का आयोजन भी किया जा रहा है शपथ लेने वाले को ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर विभागीय कार्मिकों ने ऑनलाइन शपथ लेकर डिजिटल प्रमाण पत्र प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन शपथ जिले का कोई भी नागरिक ले सकता है जिसके लिए मोबाइल में ऑनलाइन https://pledge.mygov.in/no-tobacco-2023/ लिंक पर क्लिक करके डिजिटल प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है। इस से पूर्व एएनएम ट्रैनिंग सेंटर की प्रशिक्षु स्टूडेंट्स ने रेली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया। बीडीके अस्पताल में पीएमओ डॉ संदीप पचार ने स्टॉफ को तम्बाकू सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई। चिड़ावा में राजस्थान नर्सिंग कॉलेज स्टूडेंट्स की ओर से रैली निकालकर जागरूकता संदेश दिया गया। इस अवसर पर पीएमओ डॉ सुमन लता कटेवा ने स्टुडेंट्स और आमजन को तंबाकू उत्पादो का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई।

सीएमएचओ ऑफिस में आयोजित मीडिया ओरियंटेशन में मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉ भंवर लाल सर्वा ने बताया कि तंबाकू उत्पादों के सेवन से केंसर सहित अनेक बीमारियों का होना पाया गया है इसके लिए आमजन को जागरूकता अभियान के माध्यम से तम्बाकू सेवन न करने का संदेश दिया जा रहा है साथ कोटपा एक्ट के प्रावधान अनुसार कार्यवाही भी की जा रही है विगत वर्ष में कोटपा एक्ट के उल्लंघन पर 2200 लोगों के चालान काटे गए थे। इस अवसर पर डीपीओ डॉ ऋतु शेखावत, डॉ विक्रम सिंह, डीपीसी डॉ महेश कड़वासरा मौजुद रहे।

प्रशासनिक अधिकारियों ने हीट वेव से बचाव की तैयारियों का लिया जायजा

छाया-पानी के इंतजाम सहित अस्पतालों का भी किया निरीक्षण

झुंझुनूं, 31 मई। जिला प्रशासन जिले में हीट वेव से बचाव की तैयारियों को लेकर पूरी तरह चौकस है। शुक्रवार को भी जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशानुसार जिले भर में प्रशासनिक अधिकारियों ने फील्ड में जाकर छाया-पानी के इंतजाम जांचे एवं अस्पतालोँ का भी निरीक्षण किया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस संबंध में विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं।

जिसकी पालना में बुहाना उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार ने पचेरी पीएचसी का निरीक्षण कर हीटवेव की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने दवाओं की उपलब्धताओं और छाया-पानी की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।

वहीं नवलगढ़ एसडीएम जयसिंह ने खिरोड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं बसावा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गुढ़ा गौड़जी तहसीलदार रजनी यादव ने रघुनाथपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रअटल सेवा केंद्रका निरीक्षण किया और यहां दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। यादव ने पानी की टंकियों का भी निरीक्षण किया।

4 दिन से चिकित्सक अनुपस्थित स्टाफ क्वाटर्स भी जर्जर

एसडीएम ने सीएमचओ को लिखा पत्र:

वहीं चिड़ावा एसडीएम बृजेश कुमार ने नहरड़ पीएचसी का निरीक्षण कियायहां चिकित्सा अधिकारी के 4 दिन से अवकाश पर होना मालूम चला। जिसके बाद एसडीएम बृजेश कुमार ने बीसीएमओ से जानकारी लीतो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। जिसके बाद एसडीएम ने सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी को हीट वेव में अवकाश नहीं लेने के आदेश के बाद भी अवकाश पर रहने पर नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है। यहां 2018 में बने स्टाफ क्वाटर्स भी जर्जर होने पर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर की एवं इस संबंध में भी सीएमएचओ को पत्र लिखा है। चिड़ावा एसडीएम ने मनरेगा के कार्य स्थलों पर छाया एवं पीने के पानी की व्यवस्थाओं की जांच कीजो संतोष जनक पाई गई।

मंडावा नायब तहसीलदार ने देखी ग्रामीण क्षेत्र की व्यवस्थाऎं

झुंझुनू, 31 मई। गर्मी के भीषण दौर में बिजली एवं पानी की आपूर्ति के संबंध में शुक्रवार को मंडावा नायब तहसीलदार शिव शंकर पारीक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान चुड़ी चतरपुरा एवं अजीतगढ़ में आम जन से बिजली पानी आपूर्ति के सबंध जानकारी ली। मौके पर उपस्थित ग्रामीण जनों ने बताया कि ग्राम में 18-20 घंटे तक विद्युत सप्लाई आती है तथा पेयजल की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में है। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत कार्यालय चुड़ीचतरपुरा का निरीक्षण किया और ग्राम विकास अधिकारी को ग्राम स्तर पर नियमित रूप से मौका निरीक्षण कर संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर पेयजल एवं विद्युत की सुचारू आपूर्ति तथा ग्राम पंचायत स्तर से सार्वजनिक स्थलों पर छाया एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए।



बीबासर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त

झुंझुनू, 31 मई। झुंझुनू उपखण्ड अधिकारी सुमन सोनल द्वारा शुक्रवार को ग्राम पंचायत बीबासर में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रग्राम पंचायत कार्यालय एवं गावं के विभिन्न स्थानों पर पेयजल आपूर्ति के संबंध मे निरीक्षण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्मी के मौसम से सबंधित समस्त व्यवस्थाएं पर्याप्त पाई गइर्ंवहीं यहां पर हीट वेव के मध्यनजर अलग से वार्ड भी बनाया गया था। केन्द्र पर दवाइयों की उपलब्धता भी पर्याप्त पाई गई। यहां ए.सी., 4 कूलर तथा एक वाटर कूलर भी चालू अवस्था में पाए गए। संस्था प्रभारी से संस्थागत प्रसव के बारे में जानकारी लेते हुए संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके बाद उपखण्ड अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी बीबासर के साथ पेयजल सप्लाई की जानकारी ली और पेयजल टंकी का भी निरीक्षण किया। जिस पर एसडीएम ने साफ सफाई संतोषप्रद मानीलेकिन पानी लीकेज को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान गांव में बिजली आपूर्ति एवं मनरेगा मजदूरों के लिए छाया पानी की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली।

भौतिक सत्यापन की अंतिम तिथि अब 30 जून

झुंझुनू, 31 मई। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों का वर्ष 2024 के लिए वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाए जाने की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई थीजिसे बढ़ाकर 30 जून 2024 कर दिया गया है। जिले के कुल पेंशनर 2,73,995 में से 2,55,729 का (93.33फीसदी) वार्षिक सत्यापन पूर्ण करवाया जा चुका है तथा 18,266 पेंशनर्स द्वारा वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाया जाना शेष हैजिनमें से ग्रामीण क्षेत्र के 13,567 एवं शहरी क्षेत्र के 4,699 पेंशनर है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक डॉ. पवन पूनियां ने जिले के पेंशनर्स से कहा है कि वे अपना वार्षिक सत्यापन 30 जून 2024 तक निम्नानुसार उपलब्ध चार विकल्पों द्वारा आवश्यक रूप से करवाया जाना सुनिश्चित करें अन्यथा वार्षिक सत्यापन के अभाव में पेंशन का भुगतान आगामी माह से रोक दिया जाएगा।

सिरियासर कलां की राजकीय विद्यालय का परिणाम रहा शत-प्रतिशत

झुंझुनू, 31 मई। सिरियासर कलां के राउमावि में दसवीं बोर्ड परीक्षा में काजल पुत्री धर्मेन्द्र सिंह ने 91.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथमसमायरा बानो पुत्री जावेद खान ने 88.17 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा एवं सानिया खान पुत्री लियाकत अली खान ने 80.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्राधानाचार्य सुरेन्द्र मील ने बताया कि 23 विद्यार्थियों में से 13 प्रथम, 09 द्वितीय  एवं तृतीय श्रेणी से उतीर्ण रहे। वहीं कक्षा 12वीं में 26 विद्यार्थियों में से 23 प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण हुए।