68 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी अकादमी राजगढ़ की बालिका वर्ग की टीम ने जीता रजत व कांस्य पदक

 


68 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी अकादमी राजगढ़ की बालिका वर्ग की टीम ने जीता रजत व कांस्य पदक

चूरू, 23 सितंबर। जिले की राजगढ़ कबड्डी अकादमी की बालिका वर्ग की टीम ने राउमावि, 9 पीएसडी (ए) रावला घड़साना, अनूपगढ़ में आयोजित 68 वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक विद्यालय 17/19 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता 2023-24 मे रजत व कांस्य पदक जीते। अनूपगढ़ जिला कलक्टर अवधेश  मीणा ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

कबड्डी प्रशिक्षक एवं अकादमी प्रभारी सरस्वती मुण्डे ने बताया कि राजगढ़ कबड्डी अकादमी की अंडर-17 टीम ने रजत पदक एवं अंडर-19 टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किए।

उन्होंने बताया कि अंडर-17 टीम में अक्षीता को बेस्ट डिफेन्डर का अवार्ड दिया गया। अंडर-17 टीम के अच्छे प्रदर्शन को देख कर जय हिंद टेम्पू यूनियन, रावल मंडी ने 2100 रुपए के नकद पुरस्कार तथा कांस्य पदक विजेता अंडर-19 टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए राजेन्द्र गुलेरिया ने 5100 रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।

इस अवसर पर कार्यवाहक जिला कलक्टर उत्तमसिंह शेखावत, जिला खेल अधिकारी प्रकाश राम गोदारा, भारोत्तोलन प्रशिक्षक सीताराम प्रजापत सहित प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी है।



जनकल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन और आमजन को लाभ रहेगा प्राथमिकता ः सुराणा

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने  संभाला पदभार, अधिकारियों - कर्मचारियों ने किया अभिनंदन व स्वागत

चूरू, 23 सितंबर। चूरू में नवनियुक्त जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित आपणी योजना कार्यालय में पदभार संभाला। एडीएम उत्तमसिंह शेखावत ने उन्हें कार्यभार सौंपा।

मीडिया को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि जिले में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन  से आमजन को समुचित लाभ मिलना उनकी प्राथमिकताएं रहेंगी। इसी के साथ बजट घोषणाओं की त्वरित क्रियान्विति के लिए काम करेंगे। सभी अधिकारियों - कर्मचारियों से के साथ मिलकर क्षेत्र में जन समस्याओं का समुचित निस्तारण करने के प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, चूरू एसडीएम बिजेंद्र सिंह, तहसीलदार महावीर सिंह, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मनीराम दनेवा, पीएचईडी एसई (प्रोजेक्ट) राममूर्ति, एपीआरओ मनीष कुमार, दीपक शर्मा, रघुनंदन शर्मा, लेखाधिकारी तुलछाराम, कॉपरेटिव एमडी मदनलाल, गौरव शर्मा, सुनील बुडानिया, गोविंद राहड़, दूलीचंद सोनी, फरियाद खान, किशन सहित अधिकारियों - कर्मचारियों व मीडियाकर्मियों ने जिला कलक्टर सुराणा का स्वागत किया। पुलिस के जवानों ने सलामी दी।

चूरू में ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन 28 सितंबर को

चूरू, 23 सितंबर। चूरू के मशहूर शायर मंसूर चूरूवी की याद में मंसूर अकादमी एवं राणा वेलफेयर सोसायटी, चूरू की ओर से 28 सितंबर को रात्रि 8.30 बजे भाईजी चौक स्थित राणाजी का नोहरा में ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

मंसूर अकादमी के जा-नशीं अब्दुल मन्नान मजहर चूरूवी तथा राणा वेलफेयर सोसायटी के सद्र महमूद राणा ने बताया कि कार्यक्रम के सरपरस्त पीर अनवार नदीमुल कादरी रहेंगे, मेहमान-ए-खुसूसी जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव तथा मेहमान-ए-इम्तियाजी अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तम सिंह शेखावत रहेंगे।

उन्होंने बताया कि मुशायरा एवं कवि सम्मेलन में रायबरेली से श्यामा सिंह सबा, जयपुर से लोकेश कुमार सिंह साहिल, बगड़ से भागीरथ सिंह भाग्य, फतेहपुर से मो. इस्माईल गाजी, बीकानेर से जाकिर अदीब, फतेहपुर से इस्माईल आदिल, बीकानेर से बुनियाद जहीन, झुंंझुनूं से मुख्तार नफीस, बीकानेर से सागर सिद्दीकी, चूरू के बनवारी शर्मा खामोश, इदरीश राज खत्री, मंडावा से सुरेश कुमार, बिसाऊ से मख्दूम एवं चूरू से तंजीम बानो, कुमार अजय शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं तथा मुशायरा व कवि सम्मेलन को लेकर चूरू शहरवासियों में खासा उत्साह है।