संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल आए कलवा
झुंझुनूं, 23 सितंबर। भारत सरकार में केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल सोमवार को जिले के कलवा गांव आए। वे यहां पूर्व मंत्री सुंदरलाल के निधन पर शोक सभा में सम्मिलित हुवे। उन्होंने उनके पुत्र पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल सहित परिवार के सदस्यो को ढाढस बंधवाया।
1 से 7 अक्टूबर तक मनाया जाएगा ‘‘समाज कल्याण सप्ताह‘‘
झुंझुनूं, 23 सितंबर। समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 से 07 अक्टुबर तक जिले मे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा ‘‘समाज कल्याण सप्ताह‘‘ का आयोजन किया जाएगा। समाज कल्याण सप्ताह के आयोजन का मुख्य उद्वेश्य अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक, विशेष योग्यजन महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के माध्यम सें लाभान्वित करने के साथ-साथ सामाजिक बुराईयों एवं कुरीतियों के विरूद्ध जनचेतना जागृत करना है। समाज में जो कुरीतिया है उनको दूर करना है। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह का शुभारम्भ के अवसर पर पेंशनर समाज भवन झुन्झुनूं में तथा सभी पंचायत समितियों में वृद्वजनों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं जन चेतना जागृति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
वहीं 2 अक्टूबर को अनुसूचित जातियों का कल्याण दिवस के अवसर पर प्रातः 9 बजे राजकीय अम्बेडकर छात्रावासों में सर्वधर्म प्रार्थना सभा तथा प्रात ः 10 से दोपहर 1 बजे तक स्वच्छ भारत सप्ताह अभियान के अन्तर्गत विभागीय राज. छात्रावासों में विशेष सफाई अभियान, प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक जिले की अनु. जाति बस्तियों में बिजली एवं पेयजल की तकनीकी खराबियों को दुरूस्त करवाना, 3 अक्टूबर को अपराधी सुधार दिवस को प्रातः 3.30 बजे जिला कारागृह में विचार गोष्ठी, बंदियों की पारिवारिक भूमि एवं विवादों का निपटारा, व्यावसायिक प्रशिक्षण, परिवारजनों से मुलाकात, 4 अक्टूबर को बाल दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक सभी विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं राजकीय अंबेडकर छात्रावास में स्वास्थ्य एवं खेलकूद प्रतियोगिता, छात्रावासों एवं निराश्रित बालगृहों का निरीक्षण, विशेष सफाई अभियान।
5 अक्टूबर को महिला एवं बालिका कल्याण दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे से महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में विचार गोष्ठी, प्रशिक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का जिला स्तरीय कार्यक्रम, 6 अक्टूबर को जन चेतना दिवस के अवसर पर प्रातः 10 से 5 बजे तक महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय, जिला तम्बाकू नियंत्रण सैल कार्यालय एवं सभी छात्रावासों में विचार गोष्ठी, नशा मुक्ति एवंज न जागृति कार्यक्रम, विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं 7 अक्टूबर को विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह का समापन कार्यक्रम के तहत प्रातः 10 बजे से राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावास परिसर में विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग/सहायता प्रदान करना, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
-------
सघन अभियान के तहत 24 घरेलू एवं 1 रिफिलिंग मशीन जब्त
झुंझुनू, 23 सितम्बर। जिले में एल.पी.जी. सिलेण्डरों के दुरूपयोग तथा अवैध रिफिलिंग के विरुद्ध विभाग द्वारा चलाए गए सघन अभियान के दौरान कार्यालय के संयुक्त जांच दल द्वारा चिड़ावा उपखण्ड के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर औचक जांच कर द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश 2000 का उल्लंघन पाए जाने पर खुशी होटल चिड़ावा से 3 घरेलू, गोगल कैफे चिड़ावा से 7 घरेलू, सैनी स्वीट्स चिड़ावा, विश्वकर्मा डाईकटर चिड़ावा, डी.आर. ज्वैलर्स चिड़ावा, पिज्जा टाउन ए.सी. रेस्टोरेंट चिड़ावा से 1-1 घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक दुरूपयोग तथा यशु ऑफसेट प्रिटिंग प्रेस सुल्ताना से वाहनों में अनाधिकृत रूप से घरेलू गैस रिफिलिंग पाए जाने पर 10 घरेलू गैस सिलेण्डर मय 1 बड़ी मोटर जो सिलेण्डर से वाहनों के टैंक में गैस भरने के लिए काम में ली जाती हैं जब्त की गई। कार्यवाही में कुल 24 घरेलू गैस सिलेण्डर तथा 1 रिफिलिंग मशीन मौके से जब्त की गई। कार्यवाही जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया के नेतृत्व में प्रवर्तन अधिकारी अनामिका, प्रवर्तन अधिकारी विकास महला व प्रवर्तन निरीक्षक अनुराग बेरवाल के द्वारा संपादित की गई। जिला रसद अधिकारी कपिल झाझडिया ने बताया कि अभियान एल.पी.जी. के दुरूपयोग की धरपकड व आवश्यक विधिक कार्यवाही के संबंध में निरन्तर जारी रहेगा।
ढूकिया ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई
मण्डावाः मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के मण्डावा नगर पालिका में बूथ संख्या 214 में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया के मुख्य आतिथ्य एवं नगर मण्डल अध्यक्ष मोहन लाल सैनी की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों से मुलाकात की और भाजपा की सदस्यता मोबाईल के माध्यम से तथा 8800002024 पर मिस काॅल के माध्यम से ग्रहण कराई तथा अधिक से अधिक संख्या में सदस्यता अभियान में सदस्यता ग्रहण करने पर जोर दिया। ढूकिया ने भाजपा सरकार की देशहित नितियों, जनहित योजनाओं तथा विकास कार्यों के बारे मंे मंच के माध्यम से बताया। जिससे प्रभावित होकर काफी संख्या में आमजन ने भाजपा सदस्ता ग्रहण की। सदस्यता अभियान में संदीप शर्मा, बाबुलाल सैनी, सुभाष मोगा, विकास मोगा, अशोक मोगा, महेश श्योराण सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा पदाधिकारियों ने किया अर्जुन मेघवाल का स्वागत
झुझुनू।झुझुनू प्रवास पर पधारे केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का स्थानीय मण्डावा मोड़ सर्किल स्थित भाजपा कार्यकर्ता महेश जिनगर की दुकान चर्म शिल्पा पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी दुपट्टा,माला पहना व प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया।मेघवाल पूर्व केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार काका सुन्दरलाल की शोक सभा कलवा ग्राम में शामिल होकर झुझुनू आए। यहाँ ज़िलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी के साथ नगर मंडल अध्यक्ष एव ज़िला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा, पूर्व ज़िला महामंत्री राजेश बाबल,महेश जिनगर, पूर्व ज़िला मंत्री संजय मोरवाल, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उमाशंकर महामिया,नगर महामंत्री रवि लांबा,नगर उपाध्यक्ष ललित जोशी, पार्षद विजय सैनी,कुलदीप पुनिया, नरेंद्र शर्मा, कपिल सोनी, रामनिवास सैनी,सुमेर कड़वासरा, अर्जुन वर्मा, सुरेंद्र छावसारी, श्रीमती ममता शर्मा, एडवोकेट सुरेंद्र भाम्भू, कृष्ण कुमार गवाड़िया, विपिन जोशी, विकेश सिहाग, पृथ्वीराज जिनगर, भारत जिनगर, लोकेश डूडी सहित भाजपा कार्यकर्ताओ ने मेघवाल का स्वागत किया।अर्जुन मेघवाल ने परमेश्वर जिनगर को मिस्डकॉल के माध्यम से भाजपा का सदस्य भी बनाया।