विभागवार परिवादों का एनालिसिस कर फरियादियों को संतुष्ट करें अधिकारी ः पंत

 


सीएस सुधांश पंत व जिले के प्रभारी सचिव भास्कर ए सांवत ने प्रदेश स्तर से जुड़कर जिला स्तरीय जनसुनवाई की समीक्षा की, जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर उत्तम सिंह शेखावत ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में सुने जन अभाव-अभियोग, अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- स्पष्टता के साथ हो परिवादों का निस्तारण

चूरू, 19 सितंबर। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने गुरुवार को प्रदेश स्तर से वीसी के जरिए जुड़कर प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर विभागवार परिवादों का एनालिसिस का निस्तारण सुनिश्चित करवाएं। सभी जिला कलक्टर शिकायतों के निस्तारण में एवरेज डिस्पोजल टाइम व परिवादी के संतुष्ट स्तर का ध्यान रखें। प्रयास करें कि आमजन का संतुष्ट स्तर व एवरेज डिस्पोजल टाइम बेहतर हो।

पंत ने कहा कि परिवादों की क्लाजली मॉनीटरिंग करें तथा वीकली रिव्यू करें। इसी के साथ संपर्क पोर्टल आदि पर निस्तारण के बाद अपलोड किए जाने वाले दस्तावेजों में फोटोग्राफ भी अपलोड किए जाएं।

उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में जनप्रतिनिधियों का अपेक्षित सहयोग ले तथा उनके समन्वय से आमजन के परिवादों का बेहतर स्तर तक निस्तारण करें।

इसी क्रम में जिले के प्रभारी सचिव भास्कर सावंत ने भी प्रदेश स्तर से जुड़कर जिला स्तरीय जनसुनवाई का रिव्यू किया। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले प्रकरणों में समुचित जांच करते हुए परिवादियों के संतुष्ट स्तर तक निस्तारण कर उन्हें राहत प्रदान की जाए। प्रयास किया जाए कि ग्राम पंचायत स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई में ही आमजन के परिवादों का निस्तारण हो। 

इसी क्रम में गुरुवार को जिला कलक्टर उत्तम सिंह शेखावत ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी वीसी सभागार में आमजन के अभाव- अभियोग सुने तथा अधिकारियों को समुचित दिशा- निर्देश दिए।

जिला कलक्टर शेखावत ने कहा कि फरियादियों से प्राप्त होने वाले परिवादों का स्पष्टता के साथ निस्तारण हो। अधिकारी सुनिश्चित करें कि फरियादी अपने परिवाद के निस्तारण से शत प्रतिशत संतुष्ट हो। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का विशेष महत्व है। इसलिए सभी अधिकारी प्राप्त होने वाले प्रकरणों में व्यक्तिगत रुचि लेते हुए निस्तारित करें तथा प्रयास करें कि फरियादियों को अनावश्यक परेशान न होना पड़े।

उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों के जवाब देने तथा निस्तारण के दौरान किसी प्रकार की गलत रिपोटिर्ंग ना हो। प्रकरणों के जवाब स्पष्ट व तथ्यात्मक होने चाहिए।

जिला कलक्टर शेखावत ने इस दौरान अधिकारियों को विभिन्न प्रकरणों में समुचित जांच करवाते हुए समयबद्ध ढंग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान मोरथल के गिरधारी प्रजापत ने गोचर भूमि में अतिक्रमण व अब पक्के अतिक्रमण बनाए जाने का परिवाद प्रस्तुत किया, जिस पर जिला कलक्टर शेखावत ने तारानगर उपखंड अधिकारी को आज ही मौका दिखाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

सुजानगढ़ के चक कालिया गांव में ढाणियों को राजस्व ग्राम में रूपांतरित करने के परिवाद पर उन्होंने उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए कि ढाणियों को राजस्व ग्राम में रूपांतरित होने के लिए आवश्यक पैरामीटर का सर्वे करवाते हुए जरूरी गतिविधि संपादित करें।

इसी दौरान चूरू जिला मुख्यालय पर अग्रसेन नगर फाटक आरओबी निर्माण कार्य शुरू नहीं होने के परिवाद पर जिला कलक्टर ने चूरू उपखंड अधिकारी, सानिवि एक्सईएन व नगरपरिषद एक्सईएन को संयुक्त रूप से पुलिस जाब्ते के साथ अतिक्रमण हटाते हुए आरओबी निर्माण कार्य शुरू करवाने की निर्देश दिए।

इस दौरान दिव्यांग पेंशन धारकों के यूडीआईडी कार्ड बनाए जाने के प्रकरण पर सीएमएचओ को यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए जरूरी दस्तावेजों व प्रक्रिया के बारे में विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान मेलूसर बिकान में रबी- 2023 के दौरान चने के बीज वितरण में अनियमितताओं के प्रकरण, सुजानगढ़ में नवनिर्मित बस स्टैंड चालू नहीं होने, ओवरलोड वाहनों के आवागमन, रात्रि 8 बजे बाद शराब की दुकान खुली होने, खदाया गांव में आवासीय मकान से ऊपर से बिजली के नंगे तार गुजरने, अवैध कब्जे, फर्जी पट्टा निरस्त करने, नकल की प्रमाणित प्रति उपलब्ध करवाने, सानिवि की सड़कों के लेवलिंग कार्य, खाद्य सुरक्षा पोर्टल सहित विभिन्न प्रकरणों में समुचित जांच करवाते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस दौरान चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, एएसपी लोकेन्द्र दादरवाल, डीएफओ भवानी सिंह, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज गरवा, पीएचईडी एसई रमेश कुमार राठी, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, एपीआरओ मनीष कुमार, पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, उद्योग सहायक आयुक्त उजाला, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार डॉ जगदेव सिंह, कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल, डॉ निरंजन चिरानिया, रीको आरएम एसके गुप्ता, कॉपरेटिव एमडी मदनलाल, उद्यान उपनिदेशक डॉ धर्मवीर डूडी, सांख्यिकी सहायक निदेशक पूजा मीना, एक्सईएन प्रेम कुमार, महिला अधिकारिता विभाग संरक्षण अधिकारी जयप्रकाश, सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी, नगर परिषद एक्सईएन पूर्णिमा यादव, रतनगढ़ सीडीपीओ डॉ प्रियंका सहित अधिकारी मौजूद रहे।

---



23 अक्टूबर को चूरू में आयोजित होगा राइजिंग चूरू इन्वेस्टमेंट सम्मिट

जिला कलक्टर उत्तम सिंह शेखावत ने चूरू राइजिंग इन्वेस्टमेंट सम्मिट के आयोजन के संबंध में अधिकारियों को दिए निर्देश

चूरू, 19 सितंबर। जिला कलक्टर उत्तम सिंह शेखावत ने गुरुवार को डीओआईटी वीसी सभागार में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट सम्मिट के तहत 23 अक्टूबर को जिले में आयोजित होने वाले राइजिंग चूरू इन्वेस्टमेंट सम्मिट को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि राइजिंग चूरू इन्वेस्टमेंट सम्मिट में प्रतिभागी सभी विभागों के अधिकारी निवेशकों से समन्वय करें तथा जिले में अधिक अधिक निवेश के प्रयास करें। जिले की औद्योगिक प्रगति जिले व प्रदेश की प्रगति को इंगित करती है। इसलिए अधिकारी निवेशकों को प्रोत्साहित कर औद्योगिक विकास को गति दें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यवसाय हेतु भू - रूपान्तरण के मामले शीघ्र निस्तारित करें।

इस दौरान उन्होंने राइजिंग चूरू इन्वेस्टमेंट सम्मिट के आयोजन के संबंध में सभी अधिकारियों को आवश्यक जानकारी भिजवाने तथा सम्मिट के आयोजन से संबंधित समस्त गतिविधियों को समयबद्ध ढंग से संपादित करने के निर्देश दिए।

उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया ने राइजिंग चूरू इन्वेस्टमेंट सम्मिट के आयोजन से संबंधित बिंदुओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि राज्य में रोजगार के अवसर सृजन करने हेतु राज्य स्तरीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट सम्मिट -2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में 23 अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाले राइजिंग चूरू इन्वेस्टमेंट सम्मिट -2024 कार्यक्रम में पर्यटन विभाग, खान विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, रीको सहित विभागों के माध्यम से जिले में आने वाले नए निवेशको को आमंतिर््त कर एमओयू संपादित किए जाएंगे। 

उन्होंने बताया कि चूरू जिले में सौर ऊर्जा, वुडन हैण्डीक्राफ्ट, सालासर में टूरिज्म इत्यादि सैक्टर्स में निवेश व रोजगार की अपार संभावनाए है। निवेशको को बढावा देने हेतु राज्य सरकार द्वारा नई एमएसएमई पॉलिसी, रिप्स 2024, एक्सपोर्ट पॉलिसी सहित ईज ऑफ डूइंग बिजनस जैसे प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं।

इस दौरान चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, सीडीईओ जगबीर सिंह यादव, लोहिया महाविद्यालय डॉ रविन्द्र कुमार, कृषि विस्तार संयुक्त निदेशक डॉ जगदेव सिंह, रीको आरएम एसके गुप्ता, डिसकॉम एसई वीआई परिहार, पीएचईडी एसई रमेश कुमार राठी, एलडीएम अमरसिंह, डॉ निरजंन लाल चिराणिया, संरक्षण अधिकारी जयप्रकाश, चूरू नगरपरिषद एक्सईएन पूर्णिमा यादव, सहायक खनि अभियंता नौरंगलाल मेघवाल, उद्योग सहायक आयुक्त उजाला सहित अन्य उपस्थित रहे।

.


ऊर्जा विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा  अर्चना की

चूरू, 19 सितंबर। प्रदेश सरकार के ऊर्जा विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने धर्मपत्नी अरुणा नागर के साथ गुरुवार को सालासर बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर देश - प्रदेश में सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की।

श्री हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी, धर्मवीर पुजारी, मनोज पुजारी, सुरेश पुजारी सहित समिति सदस्यों ने मंत्री नागर व उनकी धर्मपत्नी का दुपट्टा ओढ़ाकर व बालाजी की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया। सेवा समिति के धर्मवीर पुजारी, हीरालाल पुजारी, मांगीलाल पुजारी ने पूजा अर्चना करवाई।

इस अवसर पर बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, कविता नागर, नायब तहसीलदार अमरसिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

कृषक उपहार कूपनों की खण्ड स्तरीय लॉटरी निकाली

चूरू, 19 सितंबर।  कृषि उपज मंडी समिति अनाज, बीकानेर के सभागार में गुरुवार को कृषि विपणन विभाग के बीकानेर खण्ड के क्षेत्राधिकार की मण्डी समितियों द्वारा ई-नाम के माध्यम से जारी कृषक उपहार कूपनों की खण्ड स्तरीय लॉटरी निकाली गई।

कृषि विपणन विभाग बीकानेर के क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक शिव सिंह भाटी ने बताया कि लॉटरी में 50000 रुपए की राशि का प्रथम पुरस्कार कृषि उपज मंडी, खाजूवाला की कृषक राधा रूकमणी, 30000 रुपए की राशि का द्वितीय पुरस्कार कृषि उपज मंडी सरदारशहर की कृषक सरोज देवी, 20000 रुपए की राशि का तृतीय पुरस्कार कृषि उपज मंडी, सरदारशहर की कृषक सरला देवी सोनी के नाम निकाला गया।