कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Oct 27, 2024

न्याय मित्र गुप्ता ने निकाय झुंझुनू, नवलगढ़ और मंडावा को जारी किए निर्देश


 स्वच्छता से संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए न्याय मित्र ने जारी किया मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

दीपावली त्यौहार पर आम जन को किसी प्रकार की नहीं हो असुविधा : के के गुप्ता

स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों में किसी भी अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी : के के गुप्ता

झुंझुनूं। माननीय स्थाई एवं अनवरत लोक अदालत जिला झुंझुनू द्वारा निकाय झुंझुनू, नवलगढ़ और मंडावा के लिए नियुक्त न्याय मित्र के के गुप्ता ने तीनों निकायों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं कि आगामी दीपावली त्यौहार के अवसर पर आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं रहनी चाहिए। नगर के प्रमुख पर्यटक स्थलों सहित धार्मिक स्थानो को भी को दीपावली पर आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया जाए। 

निकाय अधिकारी स्वच्छता पर रख फोकस

न्याय मित्र गुप्ता ने तीनों निकाय के जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि नगर में स्वच्छता के कार्यों के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं रखी जाएं। प्रतिदिन नियमित रूप से प्रत्येक घर से कचरा एकत्र किया जाए और नगर के प्रत्येक वार्ड और गली में नियमित सफाई होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त नगर के प्रमुख मार्गो पर भी साफ सफाई करने के लिए रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था की उचित मॉनिटरिंग रखी जाएं। नगर में विचरण करने वाले बेसहारा पशुओं को पकड़कर निर्धारित स्थान कांजी हाउस में रखा जाए। नगर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहनी चाहिए इसके लिए अतिक्रमण निरोधक दल द्वारा पूरी मुस्तेदी के साथ अपना दायित्व निभाया जाए।

सफाई कर्मचारियों का वेतन बकाया नहीं रखें

न्याय मित्र गुप्ता ने तीनों निकाय के अधिकारियों को यह भी आदेश जारी किए हैं कि निकायो के सफाई शाखा से जुड़े हुए सभी स्थाई और अस्थाई कर्मचारी के वेतन राशि बकाया नहीं रखते हुए दीपावली पर्व ही समस्त भुगतान कर दिए जाएं। सफाई कर्मचारी स्वच्छ भारत मिशन में अपनी भागीदारी निभाने वाला सबसे प्रथम पंक्ति का कर्मचारी होता है। सफाई कर्मचारी को स्वच्छता ग्राही भी माना जाता है जो गलियों की छोटी-छोटी नालियों से लेकर बड़े-बड़े नालो तक में उतरकर सफाई करता है वही रात भर भी अपनी ड्यूटी देकर प्रमुख सड़कों को स्वच्छता से चमकाता है। 

दीपावली त्यौहार के तुरंत बाद किया जाएगा औचक निरीक्षण

न्याय मित्र गुप्ता ने बताया कि दीपावली त्यौहार के कुछ दिन बाद ही उनके द्वारा नगर परिषद झुंझुनूं, नगर पालिका मंडावा और नगर पालिका नवलगढ़ में स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े हुए कार्यों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही जनता की शिकायतों को भी प्राप्त करके निस्तारण किया जाएगा। स्वच्छता के कार्यों में लापरवाही रखने वाले अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की अनुशंसा भी की जाएगी।

स्वच्छता की रोशनी से करें अपने घर को रोशन

न्याय मित्र गुप्ता ने कहा कि दीपावली के इस पावन त्यौहार के अवसर पर लोगों द्वारा अपने घर में सफाई अभियान चलाया जाता है क्योंकि माता महालक्ष्मी जी का उनके घर में आगमन होगा, इस प्रकार आमजन का यह भी कर्तव्य है कि अपने घर के आस-पास गली मोहल्ले में भी सफाई अभियान के रूप में स्वच्छता को बनाए रखें। इस दीपावली पर अपने नगर को स्वच्छता की रोशनी से रोशन करें। 

नगर की जनता भी अपनी शिकायत दर्ज कराएं

न्याय मित्र गुप्ता ने आम जनता को दीपावली त्यौहार की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए यह आह्वान किया है कि स्वच्छता को अपनाते हुए अपने क्षेत्र को सुंदर बनाए रखने में सरकारी तंत्र को भी सहयोग करें। वर्तमान समय में मलेरिया और डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी के प्रकोप से पूरा राजस्थान जूझ रहा है, ऐसी स्थिति हमारे नगर में नहीं बने और मच्छर कीड़े आदि नहीं पनपे इसके लिए स्वच्छता को अपनाना बहुत आवश्यक है। गुप्ता ने कहा है कि नगर की जनता स्वच्छता जुड़ी हुई किसी भी प्रकार की समस्या अथवा शिकायत ईमेल आईडी kkgupta.info@gmail.com और मोबाइल नंबर 9887481838 पर दर्ज कर सकते है। शिकायत प्राप्त होते ही संबंधित अधिकारी अथवा कर्मचारियों को पाबंद करते हुए निस्तारण कर राहत पहुंचाई जाएगी।