झुंझुनूं 26 दिसम्बर। जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास (डीएमएफटी ) झुंझुनू की गवर्निंग काउंसिल की बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिला कलक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में नीमकाथाना जिला कलक्टर शरद मेहरा, सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार, मंडावा विधायक रीटा चौधरी, खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर, झुंझुनू विधायक राजेन्द्र भाम्बू, पिलानी विधायक पितराम सिंह काला, उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के सुझाव लेकर इस फंड की राशि को जिले में विधानसभा वार प्रस्ताव तैयार कर विकास कार्य करवाएं जाएंगे।
स्वामित्व योजना के अन्तर्गत पट्टे, प्रोपर्टी पार्सल वितरण कार्यक्रम आज
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी के मुख्य आतिथ्य में होगा जिला स्तरीय समारोह
झुंझुनूं 26 दिसम्बर। राज्य सरकार की स्वामित्व योजना के अन्तर्गत पट्टे, प्रोपर्टी पार्सल वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी गजेन्द्र सिंह खींवसर के मुख्य आतिथ्य में सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित किया जाएगा। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्राी द्वारा वर्चुअल माध्यम से पट्टे पार्सल वितरण कर लाभार्थियों को सम्बोधित करेंगे।