21 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण
सीकर 27 दिसम्बर। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने गुरूवार को पंचायत समिति पिपराली की ग्राम धर्मशाला में रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुन कर मौके पर ही अधिकारियों को परिवेदनाओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने आमजन की विभिन्न परिवेदनाओं को सुना और विभागीय अधिकारियों को त्वरित राहत प्रदान कराने के लिए निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त विद्युत, पेयजल, सड़क, शिक्षा, अतिक्रमण, योजनाओं के तहत पात्रता व उससे संबंधित लाभ के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करते हुए परिवादियों को राहत प्रदान करें।
रात्रि चौपाल में जलदाय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विद्युत, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्व, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने अपने—अपने विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी। रात्री चौपाल में शिक्षा, विद्युत, पेयजल, सड़क, सामाजिक एवं न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पंचायती राज, रसद, पीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न विभागों से संबंधित 36 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें से 21 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
रात्रि चौपाल में सीकर एसडीएम निखिल कुमार, उपनिदेशक उद्यान हरदेव सिंह बाजिया, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, , डीएसओ नरेश शर्मा, पीएचईडी अधीक्षण अभियंता चुनीलाल भास्कर,अधिशाषी अभियंता विद्युत संजीव, विकास अधिकारी पिपराली शीशपाल सिंह एवं विद्युत विभाग के अधिकारी, कार्मिक, ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
इंडियन रेड काॅस सोसायटी मुख्यालय द्वारा श्री कल्याण होस्पिटल में जरुरत मंद परिवारों को कम्बल वितरित किए गये
सीकर 27 दिसंबर। शीतकालीन राहत अभियान के तहत इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी मुख्यालय द्वारा श्री कल्याण होस्पिटल स्थिति सांझी रसोई में जरुरत मंद परिवारों को कम्बल वितरित किए गये। आज़ के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अतिरिक्त कलेक्टर रतन कुमार स्वामी रहे उन्होंने रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित सांझी रसोई का निरीक्षण किया एवं सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों कि प्रशंसा कि इस दौरान सोसायटी के उपाध्यक्ष राकेश कुमार लाटा, आस पास के संस्थापक पशुपति कुमार शर्मा, पूर्व अतिरिक्त कलेक्टर ईश्वर सिंह राठौड़, संरक्षक कांति प्रसाद पंसारी, कोषाध्यक्ष पन्ना लाल सारडा, सचिव सुनील अग्रवाल, डॉ बी एल चौधरी, रामगोपाल सोडाणी, विनोद नायक,यशस्वी सिंह राठौड़, रामवतार कुमावत, बृज किशोर कुमावत, कृष्ण कुमार कुमावत, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल,रॉबर्ट सहित सोसायटी के सदस्य उपस्थित रहे
सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती कैम्प में 46 युवाओं का हुआ चयन
आज दांतारामगढ़ व पलसाना की होगी भर्ती
सीकर 27 दिसम्बर। जिला रोजगार कार्यालय सीकर एवं भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के तहत भर्ती शिविर चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को सिक्योरिटी स्किल काउंसिल इन्डिया लिमिटेड के द्वारा सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं आधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया कार्यक्रम जिला रोजगार कार्यालय रीको औद्योगिक क्षेत्र सीकर में गुरूवार को तहसील श्रीमाधोपुर और अजीतगढ़ के 105 अभ्यर्थियों ने भाग लिया नीमच से आये वरिष्ठ भर्ती आधिकारी महीपाल सिहं ने मापदंड के आधार पर 46 युवाओं का चयन किया गया।
उन्होंने बताया कि दांतारामगढ़ व पलसाना की 27 दिसम्बर,खण्डेला व धोद की 28 दिसम्बर,सीकर की 29 दिसम्बर तथा वंचित रहे सभी तहसीलों के अभ्यर्थियों सहित सीकर की चयन प्रक्रिया 30 दिसम्बर 2024 को जिला रोजगार कार्यालय, रीको औद्योगिक क्षेत्र सीकर में प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक की जायेगी।
खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटाने का अंतिम मौका 31 जनवरी, इस तिथि के बाद शुरू हो जाएगी कार्रवाई
अब तक 225 राशन कार्ड तथा 1016 व्यक्तियों के खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटाए गए
सीकर 27 दिसम्बर। जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, जयपुर द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत GIVE-UP अभियान चल रहा है। विभागीय निर्देशानुसार इस अभियान के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में चयनित सक्षम परिवार अपना नाम स्वेच्छा से 31 जनवरी 2025 तक हटवा सकते है। खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सक्षम परिवारों द्वारा निर्धारित समयावधि में स्वेच्छा से अपना नाम नहीं हटवाने पर अपात्र परिवारों से बाजार दर से वसूली करते हुए दण्डात्मक कार्यवाही भी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि GIVE-UP अभियान के दौरान ऐसे व्यक्ति, परिवार जिसमें कोई आयकरदाता हो, परिवार जिसका कोई सदस्य सरकारी,अर्द्ध सरकारी, स्वायत्तशासी संस्थाओं में कर्मचारी, अधिकारी हो, एक लाख से अधिक वार्षिक पारिवारिक आय हो, परिवार में किसी सदस्य के पास चार पहिया वाहन हो (ट्रेक्टर आदि जिविकोपार्जन में प्रयुक्त वाहन छोड़कर), उन्हें अपने क्षेत्र में संबंधित उचित मूल्य दुकानों पर सम्पर्क कर नाम हटाने के लिए आवेदन पत्र भरकर देना होगा। उपभोक्ताओ के द्वारा स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा से नाम हटाने के लिए भरे गये फॉर्म को संबंधित सक्षम प्राधिकृत अधिकारी के स्तर से नाम हटाये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि अभियान में 26 दिसम्बर गुरूवार तक 225 राशन कार्ड आवेदनों पर 1016 सदस्यों को खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटाए गए है।
लाभार्थियों को पट्टे मय प्रोपर्टी पार्सल वितरण एवं प्रशिक्षण का कार्यक्रम
सीकर 27 दिसम्बर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 27 दिसम्बर 2024 (शुक्रवार) को स्वामित्व योजना के अन्तर्गत वर्चुअल माध्यम से पट्टे मय प्रोपर्टी पार्सल वितरण एवं लाभार्थियों को संबोधित किया जायेगा। इस अवसर पर सीकर जिले में जिला मुख्यालयों पर जिला परिषद सभागार में तथा जिला परिषद सीकर की सभी 12 पंचायत समितियों के मुख्यालयों तथा चयनित 15 ग्राम पंचायतों में लाभार्थियों को पट्टे मय प्रोपर्टी पार्सल वितरण एवं प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय शर्मा, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं प्रभारी मंत्री जिला सीकर होंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, चयनित लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया है । प्रधानमंत्री का वर्चुअल उद्बोधन, मुख्य अतिथि से लाभार्थियों को पट्टे मय प्रोपर्टी पार्सल वितरण एवं स्वामित्व योजना का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच आज
चिकित्सा संस्थानों में मनाया जाएगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस
एलएमपी तारीख के अनुसार दूसरी या तीसरी तिमाही वाली महिलाओं को सोनोग्राफी कराने के लिए दिए जाएंगे वाउचर
सीकर, 27 दिसम्बर। चिकित्सा विभाग की ओर से 27 दिसम्बर को चिकित्सा संस्थानों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाएगा और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। माह में तीन बार यह दिवस मनाया जाता है। विभाग की ओर से 9, 18 व 27 तारीख को सभी चिकित्सा संस्थानों मंे गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाती है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि गर्भावस्था व प्रसव के दौरान जोखिम को कम करने के लिए प्रत्येक माह विभाग की ओर से सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है। इसके तहत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एसडीएच और जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की जांच की जाती है।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ छोटेलाल गढवाल ने बताया कि चिकित्सा संस्थानों पर गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबिन, एचआईवी, सिफलिस, ब्लड प्रेशर, तापमान की जांच, हृदय स्पंदन व प्रसव से संबंधित जटिलताओं की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि पीसीटीएस पर पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की एलएमपी तारीख के अनुसार दूसरी या तीसरी तिमाही में प्रत्येक माह की 9, 18 व 27 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान दिवस पर आवश्यक जांच के साथ साथ सोनोग्राफी जांच करवाने के लिए क्यूआर कोड युक्त कूपन भी दिया जाएगा। इस कूपन के माध्यम से गर्भवती महिला विभाग से अधिकृत किसी भी निजी सोनोग्राफी केंद्र पर अपनी सोनोग्राफी जांच निःशुल्क करवा सकती है। इसके अलावा पूर्व की भांति सरकारी सोनोग्राफी सेंटर पर निशुल्क सोनोग्राफी जारी है। यह वाउचर एक माह तक वैलिड रहता है। इस कारण महिलाएं अपनी सुविधा अनुसार सोनोग्राफी करवा सकती हैं। जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर सोनोग्राफी सुविधा उपलब्ध है, वहां से वाउचर जारी नहीं किए जाएंगे।
’खाद्य संस्थानों पर फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड अभियान होगा संचालित’
’होटल, रेस्टोरेंट, मिठाई, नमकीन, रिटेल, खाद्य निर्माण इकाई व्यापारियों को प्रदर्शित करने होंगे बोर्ड’
सीकर। प्रदेश में आमजन को उपलब्ध करवाई जा रही खाद्य सामग्री के भण्डारण, निर्माण, परिवहन, विक्रय से जुड़े सभी खाद्य संस्थानों पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, नियम एवं विनियम की पालना के लिए फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड अभियान संचालित किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि जिले में फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड अभियान के अंतर्गत खाद्य सामग्री के निर्माण, वितरण संस्थान में निर्मित की जा रही खाद्य सामग्री से संबंधित जानकारियां, लाईसेन्स नम्बर एवं शिकायत नम्बर का विवरण डिस्प्ले करना होगा।
इसके लिए पृथक-पृथक खाद्य संस्थानों में प्रदर्शित किये जाने वाले फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड के प्रारूप अलग अलग हैं। डिस्प्ले बोर्ड को न्यूनतम 2 गुणा 3 फीट का होना होगा। अभियान 20 दिसंबर से संचालित होकर आगामी 15 दिवस तक चलेगा।
विभागीय अधिकारी 15 दिवसीय फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड अभियान में खाद्य संस्थानों से जुडी विभिन्न संस्थान/ व्यापार मण्डलों से संपर्क कर खाद्य संस्थानों पर निर्धारित फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड का प्रदर्शन करवाने के लिए जागरूक करेंगे। प्रारूप निर्धारित फॉर्मेट में ही लगाने होंगे, जिनमे फर्म का नाम, खाद्य अनुज्ञापत्र कमांक एवं अवधि, गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री का विक्रय किया जाता है। खुले में खाद्य सामग्री का विक्रय नहीं किया जाता है। आदि विभिन्न जानकारियां लिखनी होंगी।
संस्थान पर प्रदर्शित करने के लिए बोर्ड का प्रारूप सीएमएचओ कार्यालय के कमरे नंबर 20 से प्राप्त कर सकते हैं अथवा विभाग के आधिकारिक फेसबुक पेज सीकर आईईसी पर से डाउनलोड कर सकते हैं।