कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Dec 27, 2024

जिला कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक



लंबित मामलों को जल्द निस्तारण करने के दिए निर्देश, अतिक्रमण पर कार्रवाई करने को कहा

सीकर, 27 दिसंबर। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर शर्मा ने सभी अधिकारियों से राजस्व मामलों की प्रगति रिपोर्ट ली तथा संबंधित अधिकारियों को उनसे संबंधित राजस्व कार्यों को मिशन मोड पर लेकर उनका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर शर्मा ने निर्देशित किया कि उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार बंटवारा एवं विभाजन करते समय रास्ते के प्रावधान का विशेष ध्यान रखें। 

जिला कलेक्टर शर्मा ने  जिले में खुले बोरवेल एवं ट्यूबवेल से होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्रॉप कटिंग की सही रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए ताकि कृषकों को  पूरा मुआवजा मिल सके।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदारों को एवरेज फाईल डिस्पोजल कम करने, मुख्यमंत्री कार्यालय, लोकायुक्त, मानवाधिकार के प्रकरणों की रिपोर्ट समय पर भिजवाने के निर्देश दिए।  उन्होंने लेण्ड कनवर्जन के प्रकरणों का 45 दिवस में निस्तारण करने, रास्तों के विवाद, 183 बी, सीमाज्ञान, इजराय, चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने फतेहपुर उपखण्ड अधिकारी को मण्डावा बाईपास रोड़ की भूमि अवाप्ति मुआवजा वितरण,सभी उपखण्ड अधिकारियों को ब्लेक स्पोटस को चिन्हित कर तत्काल कार्यवाही करने, उपखण्ड स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की नियमित बैठक लेने, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा करने, जल जीवन मिशन से संबंधित 21 स्थानों पर भूमि आवंटन के लिए कार्यवाही करने के साथ ही अपने—अपने क्षेत्र में कृषि आदान बीज, उर्वरक,खाद की उचित आपूर्ति की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने कहा कि एलआर एक्ट के तहत विचाराधीन मामलों के निस्तारण के लिए प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में नामांतरण और रास्तों के मामले जो वर्षों से लंबित चल रहे हैं, उनकों आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करवाकर प्राथमिकता से निस्तारण करें और भू-रूपांतरण और आवंटन के लंबित आवेदनों का समयबद्धता के साथ निस्तारण करें। उन्होंने सार्वजनिक रास्तों के सीमांकन एवं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी राजस्व अधिकारी राजस्व प्रकरणों में तहसीलवार लक्ष्य निर्धारित कर प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करे।

इस दौरान   समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, राजस्व विभाग के अधिकारी, कार्मिक उपस्थित रहे।

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

सीकर, 27 दिसंबर। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सड़क सुरक्षा  समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान  सड़क सुरक्षा, ब्लैक स्पोर्ट्स एवं पुलिस के दुर्घटनाओं से संबंधित आई-रेड सॉफ्टवेयर की समीक्षा की गई।

इस दौरान जिला कलेक्टर शर्मा ने सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित कारणों की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहां की जिले की सीमाओं में आने वाले सभी अवैध कटो को बंद किया जाए तथा इनको तोड़ने वालों  पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने ब्लैक स्पोर्ट्स पर साइन ऐज एवं रिफ्लेक्टर लगवाने के निर्देश दिए।  उन्होंने लक्ष्मणगढ़ पुलिया एक्सीडेंट के कारणों की समीक्षा कर एनएच पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को कमियों को दुरुस्त करवाने के निर्देश दिया।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार, जिला परिवहन अधिकारी ताराचंद बंजारा, पीडब्ल्यूडी के एक्स एक्सईन महिपाल देवेंद्र सहित सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं नेशनल हाईवे की अधिकारी उपस्थित है



घुटने की ऑर्थोस्कोपिक केडेवेरिक वर्कशॉप का आयोजन होगा,

यह केडेवेरिक वर्कशॉप किसी भी राजमेस कॉलेज में होने वाली प्रथम वर्कशॉप होगी

सीकर 27 दिसम्बर। श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज से संबंधित श्री कल्याण चिकित्सालय में शुक्रवार को प्रेसवार्ता आयोजित की गई। प्रेसवार्ता में ऑर्थोपीडिक डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष एवं शेखावाटी ऑर्थोपीडिक सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर यूसुफ अली देवड़ा ने बताया कि 29 दिसंबर 2024 (रविवार) को एक दिवसीय घुटने की आर्थोस्कोपिक केडेवेरिक वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि यह केडेवेरिक वर्कशॉप किसी भी राजमेस की कॉलेज में होने वाली प्रथम वर्कशॉप होगी। वर्कशॉप श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपैडिक डिपार्टमेंट ,एनाटोमी डिपार्टमेंट  एवं शेखावाटी ऑर्थोपैडिक सोसाइटी के संयुक्त प्रयासों से संपन्न होगी।

ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉक्टर शिवपाल सिंह ने बताया कि आरएमसी ने इस वर्कशॉप के लिए दो क्रेडिट ओवर हर डेलिगेट को दिए हैं। 

शेखावाटी ऑर्थोपैडिक सोसायटी के सचिव एवं ऑर्गेनाइजिंग सह सचिव डॉक्टर महेंद्र बुडानिया ने बताया कि बायोटेक कंपनी के चार लेप्रोस्कोप से चार फ़ैकल्टी मेंबर्स कई डेलीगेट्स को एसीएल, पीसीएल और मैनिसक्स रिपेयर एवं रिकंस्र्टकशन के बारे में पूर्ण प्रशिक्षण देंगे।

उन्होंने बताया कि इस वर्कशॉप में डॉक्टर प्रथमेश जैन अहमदाबाद, डॉक्टर राहुल खन्ना उदयपुर, डॉक्टर विक्रम शर्मा फोर्टिस जयपुर एवं डॉक्टर रविंद्र लामोरिया एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर प्रशिक्षण देंगे। 

इस दौरान एनाटोमी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉक्टर विश्व दीपक ने बताया कि वर्कशॉप के लिए केडेवर को सॉफ़्ट एमबालमिंग करके तैयार किया गया है वहीं सोसायटी के सीनियर डॉक्टर एनएस गढवाल ने बताया कि वर्कशॉप से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।



सरकारी एवं निजी विद्यालय अपार आईडी एवं परीक्षा पे चर्चा में विद्यार्थियों का शत प्रतिशत पंजीकरण करे - एडीएम 

सीकर, 27 दिसंबर।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एवं संबलन किया जाएगा,इसमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।

   अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकारी, निजी विद्यालय के संचालक एवं संस्था प्रधान सभी विद्यार्थियों का ऑटोमेटेड परमानेंट अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) के द्वारा यूनिक आईडी नंबर जारी करवाना सुनिश्चित करे।

अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक राकेश कुमार लाटा ने उपस्थित अधिकारियों को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  द्वारा जनवरी माह में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए पोर्टल पर कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों का पंजीयन करावे। पीएम श्री विद्यालयों में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए 15 प्रकार की विविध गतिविधियों का समय पर आयोजन करावे, पीएम श्री लोगो  युक्त विद्यार्थियों की यूनिफॉर्म,शिक्षकों की यूनिफॉर्म,सहित स्मार्ट क्लासेज ,बाल वाटिका ,बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण सहित सभी गतिविधियां करवाए। बैठक में निजी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष बजरंग लाल रणवा में शीघ्र ही अपार एवं परीक्षा पे चर्चा रजिस्ट्रेशन में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करे के बारे में कहा।एपीसी रामेश्वरलाल,कार्यक्रम अधिकारी मुकेश निठारवाल,राजेश पारीक,

 इस दौरान  एमआईएस रामप्रताप ने पीपीटी के द्वारा अपार,एवं परीक्षा पे चर्चा के पंजीयन सहित विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया।

   इस अवसर पर 31 दिसंबर को सेवानिवृत हो रहे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी,पिपराली सुमन चौधरी का विभाग द्वारा अभिनंदन पत्र,शाल एवं साफा से  स्वागत किया गया। बैठक में जिला साक्षरता अधिकारी डॉ चंद्र प्रकाश महर्षि, सीबीईओ,किरण सैनी,नरेंद्र कुमार शर्मा,सुरेश कुमार,हेमाराम ,इंदुकला, एसीबीईओ महेंद्र कुमार,आर पी रवि जोशी,दिनेश कुमार सहित अनेकों उपस्थित रहे।

ई-रवाना को जमा करवाने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2024

सीकर 27 दिसम्बर। अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी विरेन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि विभागीय अधिसूचना 8 फरवरी 2024 एवं परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग जयपुर के राजकाज 16 जुलाई 2024 के द्वारा ई-रवाना के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर 30 जून 2024 तक एवं उसके पूर्व बने चालानों के प्रशमन के लिए एमनेस्टी योजना के अन्तर्गत एक लाख रूपये तक की राशि पर 25 प्रतिशत व एक लाख रूपये से अधिक राशि पर 10 प्रतिशत एवं अधिकतम एक लाख रूपये की जुर्माना राशि है।

     उन्होंने बताया कि कृषि ट्रैक्टर-ट्रोली के लिए अधिकतम प्रशमन राशि 7500 रूपये है। सभी वाहन स्वामी अपने वाहन पर बकाया ई-रवाना के चालानों को जमा करवाकर एमनेस्टी योजना में देय छूट का लाभ उठा सकते है, जिसकी अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2024 है।

मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अब 7 जनवरी को होगा

सीकर 27 दिसम्बर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिला कलेक्टर रतन कुमार ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम.) जिला सीकर, नीमकाथाना को निर्देशित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी 2025 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर ने राज्य सरकार द्वारा 6 जनवरी 2025 को गुरू गोविन्द सिंह जंयती के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के कारण विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन की तिथि 6 जनवरी 2025 (सोमवार) के स्थान पर 7 जनवरी 2025 (मंगलवार) को किये जाने के  निर्देश प्रदान किये है।