कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

व्यक्ति की सोच में निहित है समस्याओं का समाधान ः सुराणा



जिला कलेक्टर ने मंडल स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट-गाइड अनुशंषा शिविर का किया निरीक्षण

चूरू, 27 दिसंबर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, राज्य मुख्यालय, जयपुर के तत्वावधान में चल रहे  मण्डल स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड अनुशंषा शिविर का निरीक्षण शुक्रवार को जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने किया।

जिला कलेक्टर सुराणा ने शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये सन्तोष व्यक्त किया और कहा कि स्काउट-गाइड विश्व के सबसे बड़े एनजीओ के रूप में हमारे बालक-बालिकाओं को सुनागरिकता की शिक्षा प्रदान करता है। उन्होंने जन साधारण से झण्डा दिवस पर सहयोग का आह्वान करते हुए जिले के प्रत्येक विद्यालय-महाविद्यालय में स्काउट-गाइड गतिविधि को अनिवार्य रूप से संचालित करने के निर्देश दिये। स्काउट-गाइड को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि सफलता के लिये सर्वप्रथम लक्ष्य निर्धारित करें और योजना बनाकर कड़ी मेहनत द्वारा सफलता अर्जित करें। उन्होंने स्काउट-गाइड का आह्वान किया कि आप संस्कारवान बनें एवं समाज को बेहतर बनाने में मदद करें। समस्याएं व्यक्ति की सोच से जन्म लेती है और समाधान भी सोच में ही छुपा रहता है। व्यक्तिगत विकास, स्मार्टनेस एवं गुड ऑर्डर का ध्यान रखे। शिविर में अपना व्यवहार बेहतर रखें,  कार्यशील बने रहें और सप्ताह में कम से कम एक पुस्तक का आवश्यक रूप से अध्ययन करें। शिविर में मेसेंजर ऑॅफ पीस के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। साथ ही स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत श्रमदान कर सार्वजनिक स्थान पर सफाई की गई।


स्काउट सीओ महिपाल सिंह ने बताया कि शिविर में स्काउट-गाइड के विभिन्न कौशल जैसे पायोनियरिंग, फस्र्ट एड, मैपिंग, एस्टीमेशन, सिग्नेलिंग, स्काउट आन्दोलन का इतिहास, परिभाषा, उद्देश्य, सिद्धान्त आदि विषयों की जांच के साथ ही साथ स्काउट द्वारा अपने क्षेत्र में किये गये समाज सेवा व सामुदायिक विकास परियोजनाओं के अन्तर्गत किये गये कार्यों का मूल्यांकन किया जायेगा। सफल संभागियों को राज्यपाल 22 फरवरी 2025 में अपने हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र एवं अवॉर्ड प्रदान करेंगे। शिविर में जिले के 127 स्काउट-गाइड भाग ले रहे हैं। शिविर में संचालक महिपाल सिंह तँवर एवं सन्तोष के नेतृत्व में नरेश कुमार राय, सत्यनारायण स्वामी, ओम प्रकाश मेघवाल, ओम प्रकाश, गोपाल लाल बैरवा, मनीराम स्वामी, सुरेश कुमार घोटड़, विजय कुमार स्वामी, मोहन लाल, नरपत सिंह, किशोर कुमार ढ़ाका और बबीता स्काउट-गाइड्स की जाँच व मूल्याकंन कर रहे हैं।



चूरू जिले में चिन्हित कर ढके जा रहे खुले बोरवेल

जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देश पर जिले में शुरू हुआ खुले बोरवेल ढकने का काम

चूरू, 27 दिसंबर। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार जिले के खुले पड़े बोरवेलों को ढकने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को रतनगढ़ में खुले पड़े बोरवेलों को ढकने की कार्यवाही की गई है।

रतनगढ़ एसडीएम रामकुमार वर्मा ने बताया कि रतनगढ़ उपखंड क्षेत्र में कुल 72 बोरवेल खुले आइडेंटिफाई किए गए हैं। खुले बोरवेलों को पीएचईडी के माध्यम से बंद करवाया जा रहा है। इसी प्रकार शुक्रवार को जिले के सांडवा में भी खुले बोरवेल ढकने की कार्यवाही की गई।

गौरतलब है कि जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियोंविकास अधिकारियों व पीएचईडी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके क्षेत्राधिकार में खुले बोरवेलों को आइडेंटिफाई करें तथा उन्हें बंद करवाएं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिले में कहीं भी बोरवेल खुला मिलने की सूचना संबंधित विकास अधिकारी व उपखंड अधिकारी कार्यालय में दें ताकि उन्हें बंद करवाया जा सके।



झुंझूनूं के रहने वाले बॉलीवुड ऐक्टर सलीम दिवान एक बार फिर बड़े पर्दे पर 
तुम सुनो तो म्यूजिक विडियो में नजर आयें

झुंझुनूं। झुंझुनूं जिला हर भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में क्षेत्रा में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता हैं, बड़े-बडे़ व्यवसायिकों से लेकर बॉलीवुड की दुनिया तक हर जगह अपनी छाप रखता है।
 
ऐसी ही छाप झुंझुनूं के लाड़ले ऐक्टर कहे जाने वाले अभिनेता सलीम दिवान एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आ रहे है। तुम सुनो तो सही म्यूजिक विडियो में अभिनेत्राी लवीना ईसरानी के साथ भूमिका निभाते हुये दिखाई दे रहे है।
उल्लेखनीय हैं, कि शुक्रवार को अभिनेता सलीम दिवान का गाना तुम सुनो तो सही रिलिज हुआ हैं, जिसमें वे रोमांस और एक प्रेमी की भूमिका में नजर आ रहे है।
 
इस गाने की खास बात ये हैं, कि ये गाना अभिनेता सलीम दिवान ने अपने ही गृह जिले झुंझुनूं में शूट किया हैं, इस गाने की शुटिंग झुंझुनूं के अलसीसर हवेली फॉर्ट में शुट हुआ हैं, इसमें वे अलग-अलग कॉस्टियूम में अपने हर किरदार में नजर आ रहे है।
 
सलीम दिवान ने बताया कि उनके दो गाने झुंझुनूं में शूट किये गये हैं, जिसमें तुम सुनो तो सही को रिहैब पिक्चर्स के यूटयूब चैनल पर पब्लिश किया गया हैं, इसके साथ ही साल के अंतिम दिनों में जो प्यार करने वाले लोग और वो अपनी प्रेमिका से ईजहार नहीं कर पायें हैं, खासकर ये गाना उन लोगांे के लिये हैं, इस गाने की कहानी में दो प्रेमियों की कुछ बात को लेकर मिस अंड्रस्टेंडिंग होती हैं, बाद में एक दूसरे की कैयर करते हुये उनमें सुलह हो जाती हैं, जो कि एक साधारण जीवन का हिस्सा है।
 
सलीम दिवान ने बताया कि इस गाने में खास बात ये हैं, कि इसमें हमारी हवेलियों को दर्शाया गया हैं, जो कि हमारे शेखावाटी की धरोहर है। उल्लेखनीय हैं, सलीम दिवान इससे पहले भी कई फिचर फिल्मों, म्यूजिक विडियो, शॉर्ट फिल्मों सहित बड़े पर्दे पर देखा गया है। सलीम ने आगे कहा, यह गाना एक प्रेम कहानी है और इसमें रोमांस भरा हुआ है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे एंजॉय करेंगे और इस गाने को प्यार देंगे। मैंने इस प्रोजेक्ट में अपना दिल और आत्मा लगा दी है। मैं हर साल केवल एक गाना करता हूं, और यह गाना मेरे लिए खास है। लंबे समय के बाद मैं रोमांटिक जॉनर में वापस आया हूं और मुझे उम्मीद है कि आने वाला साल 2025 नए अभिनय के अवसरों को तलाशने का होगा।


सलीम ने अपने शूटिंग अनुभव को साझा करते हुए कहा, लवीना के साथ काम करके मुझे बहुत खुशी हुई। वह बेहद प्रतिभाशाली और प्रोफेशनल हैं। मुझे यकीन है कि उनका भविष्य शोबिज इंडस्ट्री में बहुत उज्जवल है। मुझे लगता है कि हमारी केमिस्ट्री स्क्रीन पर काम करेगी। मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा हूं क्योंकि हमने इसे असली और मजेदार बनाने के लिए अपनी पूरी मेहनत और ऊर्जा लगाई है।